Home > Status > शनि देव स्टेटस

शनि देव स्टेटस

Shani Dev Status in Hindi

Shani Dev Status in Hindi
Images :-Shani Dev Status in Hindi

शनि देव स्टेटस |Shani Dev Status in Hindi

भले ही मूर्ति बनकर बैठे है पर मेरे साथ खड़े है,
आये संकट जब भी मुझ पर,
मुझ से पहले मेरे Shani Dev लड़े है..!!

आज शनिवार है
शनि देव का वार है और आप लोगों
पर शनि महाराज का
आशीर्वाद सदा बना रहे !!

“दो टाइम की रोटी”
जिसने खाई है वही बहुत किस्मत वाला है |

शनि वो हस्ती है जिससे मिलने
के लिए यह पूरा संसार तरसता है
और हम उससे उसी महफिल्म
रोज उनके दिल में बिठा के रखते हैं |

दुनिया कहती है कि मैं पागल हूं,
लेकिन वह क्या जाने मैं
शनि महाराज का दीवाना हूँ..!!

शनिदेव और मैं दोनों ही बड़े दिलवाले हैं
वह मेरी गलतियों को माफ करता है
और मैं उनकी सेवा करता हूं
शुभ शनिवार..

Read Also: कट्टर हिन्दू स्टेटस

मैंने सारे काम शनि महाराज
का नाम लेकर ही करता हूं,
और लोग समझते हैं
कि यह लड़का बहुत भाग्यशाली है..!!

ये शनि देव जिंदगी भले ही छोटी देना,
लेकिन वर्षों तक दुनिया वालों के दिलों में राज करूं
और अच्छे कर्म कर सकू ..
जय हो शनि देव की..

****

माया को चाहने वाला हमेशा बिखर जाता है,
और Shani Dev
को चाहने वाला हमेशा निखर जाता है..!!

Shani Dev Status in Hindi

आँधी तूफान से वो डरते है,
जिनके मन में प्राण बसते है ।
वो मौत देखकर भी हँसते है,
जिनके मन में shani dev बसते है ।

आज की हालत में यह सच है
की शनि देव किसी
भी इंसान को नहीं छोड़ते ..
चाहे वो गरीब हो या अमीर..|

बाबा शनि देव मुझे अपने
आप में यूं ही संभालो ~ कि
मैं ना रहूं तुम बिना और
अपने आप से खुद का हो जाऊं..!

” माया को चाहने वाला हमेेशा
बिखर जाता है,
और shani dev
को चाहने वाला हमेेशा निखर जाता है ।”

कैसे बोल दूं कि मेरी हर मन्नत बेअसर हो गई,
मेरे ऊपर जब भी कष्ट आया तो
मेरे शनि महाराज को खबर हो गई..!!

माया को चाहने वाला बिखर जाता है,
और shanidev
को चाहने वाला निखर जाता है ।

Read Also: गोपाष्टमी पर स्टेटस और शायरी

कैसे बोल दूं ..कि मेरी हर
मन्नत बेअसर हो गया.. मेरे ऊपर
जब भी कष्ट आया.. तो
मेरे शनि महाराज को खबर हो गई |

दुनिया वालों के दिखावे के
इश्क और प्यार से दूर रहता हूं,
इसीलिए में शनि महाराज की
भक्ति के नशे में चूर रहता हूं..!!

दुनिया वालों की दिखावे की
इश्क और प्यार से दूर रहता हूं
इसीलिए हमें शनि महाराज
के भक्ति के नशे में रहता हूं

” Shanidev के दरबार में, Duniya बदल जाती है
रहमत से हाथ की Lakeer बदल जाती है लेता है
जो भी Dil से, Shanidev का नाम एक पल में उसकी,
Takdeer बदल जाती है।
Happy shani jayanti.”

शनि देव महाराज का आशीर्वाद
बना रहे ~ आप पर और बदल दे ~
आपका भाग्य जो आप की
जिंदगी में अभी तक न पाया हो

” जैसे बिना तपे सोने में चमक नहीं आती,
और बिना छेनी हथौड़ी की मार के एक पत्थर मूरत नहीं बन सकती,
उसी तरह बिना संघर्ष के एक व्यक्ति के व्यक्तित्व में निखार नहीं आता,
और वह निखार मनुष्य के जीवन में शनिदेव लाते हैं।”

******

जब तक तो शनि देव की महिमा है
जब तक दुनिया
में तरक्की करता रहूंगा
~ जय हो शनि महाराज की..

Shani Dev Status in Hindi

” शनि से जुड़े दोष दूर करने या फिर
उनकी कृपा पाने के लिए शनिदेव का
यह मंत्र काफी प्रभावी है।
इस मंत्र का जाप करने से
शनिदेव का प्रकोप शांत हो जाता है,
और उनकी कृपा प्राप्त होती है।
सूर्य पुत्रो दीर्घ देहो विशालाक्ष: शिव प्रिय:।
मंदाचार: प्रसन्नात्मा पीड़ां दहतु में शनि:।।
इसी तरह ॐ प्रां प्रीं प्रौं स: शनिश्चराय नम: मंत्र का
तीन माला जप करने से भी शनिदेव की कृपा प्राप्त होती है।

गरीबों को शनि महाराज की
न्याय की आशा रहती है,
और शनि महाराज का गरीबों
पर हमेशा आशीर्वाद बना रहता है..!!

“दुश्मन बनकर मुझसे जीतने चला था नादान
मेरे शनिदेव से मोहब्बत कर लेता
तो मै खुद हार जाता!”

हे शनि देव..! जिंदगी भले ही छोटी देना,
लेकिन वर्षों तक दुनिया वालों के दिलों में राज करूं
और अच्छे कर्म कर सकू ..
जय हो शनि देव की..

शनि देव के मंदिर मैं खड़ा
होकर भक्त लोग शनि महाराज
कहते हैं बेसक बोलिए पाप
करके भी तुम परेशान हो गए होंगे |

शनि वो हस्ती है जिस से मिलने के
लिए यह पूरा संसार तरसता है,
और हम उन्हें उन्ही की महफिल में
रोज उनको दिल में बिठा के रखते हैं..!!

बदलता तो हर जीव है
और जो ना बदले वाही तो शनिदेव है
जय श्री शनिदेव

प्यार में पागल लड़के और लड़कियां
“रोज डे“ के दिन गुलाब के बिना नहीं रह सकते
और हम तो शनि के दीवाने हैं
जो शनिवार के दिन गिनते रहते हैं

दुनिया वालों ने मुझे सबक सिखाया है,
लेकिन एक शनि बाबा ही है
जो मुझे कभी ताना नहीं मारते..!!

फिदा हो जाऊं तेरी अदाओं पर तेरी
करोड़ों अदाओं पर बेताब दिल है
मेरा जो तुमसे मिलने के लिए तड़पता रहता है

चलता हूं शनि बाबा कि छाया में,
और उनका ही आशीर्वाद है
बाकी तो धन दौलत का जंजाल है..!!

दिखावे की मोहब्बत से दूर रहता हूँ,
इसलिये मैं shanidev के नशे में चूर रहता हूँ ।

Read also: काली पूजा स्टेटस और शायरी

धन दौलत को चाहने वाला
फकीरों हो जाता है ~ और
शनि महाराज को चाहने वाला अमीर हो जाता है

दौलत छोड़ी, दुनिया छोड़ी,
सारा खजाना छोड़ दिया,
Shani Dev के प्यार में
दिवानों ने राज घराना छोड़ दिया..!!

मौत का डर उनको लगता है,
जिनके कर्मों मे दाग है ।
हम तो shanidev के भक्त है,
हमारे तो खून में ही आग है ।

क्यों तुम दूसरे को नसीब को
क्यों चुराते हो ~ यह मार्ग केवल
आपका ही है ~ उसी का नहीं ..
जय हो शनि महाराज की

फिदा हो जाऊं तेरी करोड़ों अदाओं अदाओं पर,
बेताब दिल है मेरा जो तुमसे
मिलने के लिए तड़पता रहता है..!!

******

सत्य बात अच्छा काम
करने वालों की इज्जत करो ..
बिगाड़ने वालों की नहीं और
आपका यह दिन शुभ हो

न्याय के देवता सिर्फ शनि देव है जो हर इंसान के
कर्मों का हिसाब रखता है
और अपनी जिंदगी को खुशहाल बनाओ
ताकि फिर बाद में पछताना ना पड़े चाहे
करोड़ों अंधेरों में तुम अपने कर्मों को छुपा नहीं सकते..!!

Shani Dev Status in Hindi

चल रहा हूं शनि बाबा
कि छाया ~ और तेरा ही
आशीर्वाद है
बाकी तो धन दौलत का जंजाल है

धन दौलत छोड़ी, मोह-माया
छोड़ा और सारा धंधा छोड़ दिया,
और शनि देव के प्रेम में
ही राज घराने छोड़ दिया है..!!

सिर्फ तेरा ही जिंदगी
“शनि महाराज” ने लिखी है और
तेरे दुख ~ दर्द और
मृत्यु तेरा करम निश्चित करता है

पीपल के पेड़ के नीचे कितना भी दीपक जला लो,
अगर गरीब आदमी का पेट खाली है ऐसे कर्म का क्या फायदा..!!
जय हो शनि महाराज की

दुनिया कहती है कि मैं पागल हूं लेकिन
वह क्या जाने मैं शनि महाराज की लाडली है ?

आग लगे उस जवानी कों,
ज़िसमे शनिदेव नाम की दिवानगी न है..!!

लोग-भाग कहते हैं कि तुम कौन
सी दुनिया में जीते हो मैंने भी बोल दिया
मैं शनि महाराज का भक्त हूं
भक्ति में दुनिया नजर नहीं आती

सिर्फ तेरी ही जिंदगी शनि महाराज ने लिखी है,
जो तेरे दुख दर्द और मृत्यु तेरा करम निश्चित करते है..!!

एक शनि देव ही है
जो हमें आगे बढ़ने के लिए उत्साह देते है,
और जब दुनिया वाले हमारा साथ छोड़ देते हैं
तब शनि देव ही काम आते है..!!

मुझसे पंगा लेना और शनि
बाबा के दरबार में दंगा करना,
भूल कर भी मत करना नहीं मैं
चौराहा पे नंगा करके भेज दूंगा..!!

भले ही हम मंदिर में मूर्ति बनकर
बैठे हैं लेकिन तेरे साथ खड़े हैं
जब भी मुझ पर आए.. संकट तुम
मुझसे पहले शनि महाराज लड़े हैं

सजा दे या माफी तू ~ ही
सबका मालिक है तुम हमारी
सरकार हो ~ ये शनि महाराज
सबसे बड़ा दरबार तेरा ही है

तूफानों से वो डरते हैं जिसके
दिल में प्राण बसते हैं हम तो मौत को
देखकर भी मुस्कुराते हैं
क्योंकि दिल में शनि देव बसते हैं |

औकात मेरी एक छोटी सी है % लेकिन दिल
मेरा शनि महाराज वाला है & अच्छे कर्म
तो मैं करता हूं, क्योंकि शनि
महाराज मेरे साथ हैं ..जय हो ..शनि देव..

जो मेरे पास नहीं है वो शनि के पास है बस
कुछ यादें हैं आपकी वह मेरे लिए ला जवाब है..|

Read Also

Rahul Singh Tanwar
Rahul Singh Tanwar
राहुल सिंह तंवर पिछले 7 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। इनको SEO और ब्लॉगिंग का अच्छा अनुभव है। इन्होने एंटरटेनमेंट, जीवनी, शिक्षा, टुटोरिअल, टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन अर्निंग, ट्रेवलिंग, निबंध, करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान जैसे विविध विषयों पर कई बेहतरीन लेख लिखे हैं। इनके लेख बेहतरीन गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं।

Related Posts

Leave a Comment