Home > Featured > योनो एसबीआई ऐप में लॉगइन कैसे करें?, पूरी प्रक्रिया

योनो एसबीआई ऐप में लॉगइन कैसे करें?, पूरी प्रक्रिया

आजकल सारे काम ऑनलाइन हो चुके हैं, जिसके कारण लगभग सभी बैंक भी अपने ग्राहकों को बैंकिंग की आसान सुविधा देने के लिए खुद की आधिकारिक वेबसाइट या एप्लीकेशन लॉन्च कर चुकी है।

एसबीआई भारत के प्रमुख सरकारी बैंकों में से एक है। एसबीआई ने भी अपने ग्राहकों को बैंकिंग संबंधित ऑनलाइन सुविधा देने के लिए मोबाइल एप्लीकेशन लॉन्च किया है।

एसबीआई के मोबाइल एप्लीकेशन को इस्तेमाल करके एसबीआई के ग्राहक एसबीआई बैंक से संबंधित सभी तरह की सुविधाएं घर बैठे ऑनलाइन प्राप्त कर पाएंगे।

Yono SBI Login Kaise Kare

SBI ने दो तरह के मोबाइल एप्लीकेशन को लॉन्च किकिये हैं। Yono SBI App और SBI Yono Lite App

लेकिन SBI Yono App में SBI Yono Lite App की तुलना में ज्यादा फीचर है, जिसके कारण एसबीआई के ग्राहक ज्यादातर SBI Yono App का इस्तेमाल करते हैं।

वैसे दोनों एप्लीकेशन का इंटरफेस काफी हद तक एक जैसा है और दोनों में लॉगिन करने की प्रक्रिया भी बिल्कुल समान है।

अगर आप भी एसबीआई के होल्डर हैं और एसबीआई की बैंकिंग सुविधाओं का लाभ घर बैठे लेना चाहते हैं तो आप एसबीआई के इस एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं।

इस एप्लीकेशन को इस्तेमाल करने के लिए लॉगिन करना पड़ता है, जिसकी विस्तार पूर्वक प्रक्रिया हमने आज के इस लेख में बताई हैं।

Yono SBI App क्या है?

Yono SBI App एसबीआई के द्वारा लांच किया गया एक मोबाइल बैंकिंग एप्लीकेशन है। यह मोबाइल बैंकिंग एप्लीकेशन आपको यूपीआई एप्लीकेशन की तरह सारी सुविधाएं देता है।

अगर आप एसबीआई अकाउंट होल्डर हैं तो आप इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके अपने अकाउंट में कुछ भी कर सकते हैं। इसके लिए आपको एसबीआई बैंक से परमिशन लेने की भी जरूरत नहीं पड़ती है।

इस एप्लीकेशन के जरिए आप अपने अकाउंट से किसी और के अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं, अपना बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं, पानी, बिजली इत्यादि के बिल का भुगतान सकते हैं, मोबाइल रिचार्ज कर सकते हैं।

यहां तक कि एसबीआई में अगर आपको किसी भी तरह का अकाउंट खुलवाना है, एफडी करवाना है तो आप वह भी कर सकते हैं, पैसे इन्वेस्ट भी कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त आप इस एप्लीकेशन के जरिए एसबीआई का पासबुक डाउनलोड कर सकते हैं।

इस तरीके से एसबीआई बैंक के द्वारा ग्राहकों को जितनी भी तरह के ऑफलाइन सुविधा दी जाती है, वह सभी सुविधाओं का लाभ अब घर बैठे ही ऑनलाइन प्राप्त कर पाएंगे।

इस तरह आपको किसी भी कार्य के लिए एसबीआई बैंक के शाखा में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

आपको नया अकाउंट खुलवाना हो, लोन के लिए आवेदन करना हो या कुछ भी काम हो तो आप इस एप्लीकेशन की मदद से आसानी से कर सकते हैं।

एसबीआई योनो लोगिन करने के लिए जरूरी चीजें

  • योनो एसबीआई एप्प इस्तेमाल करने के लिए आपका अकाउंट एसबीआई बैंक में होना चाहिए।
  • आपके पास एसबीआई बैंक का डेबिट कार्ड होना जरूरी है।
  • आपके पास वह नंबर अवेलेबल होना चाहिए, जो नंबर आपके एसबीआई अकाउंट के साथ रजिस्टर्ड है।
  • Yono SBI App इस्तेमाल करने के लिए एसबीआई का पासबुक आपके पास होना चाहिए।
  • एसबीआई बैंक का इंटरनेट बैंकिंग होने पर आपके पास यूजरनेम और पासवर्ड होना चाहिए।

योनो एसबीआई लॉगिन करने के तरीके

एसबीआई के योनो एप्लीकेशन का इस्तेमाल अगर आप करना चाहते हैं तो उसके लिए सबसे पहले तो आपको इस एप्लीकेशन को इंस्टॉल करना पड़ेगा, जो प्ले स्टोर पर मौजूद है।

आपको प्ले स्टोर पर जाना है और वहां पर सर्च बॉक्स में yono SBI सर्च करना है, जिसके बाद इस एप्लीकेशन को इंस्टॉल कर लेना है।

Yono SBI App इंस्टॉल होने के बाद आप इसमें लोगिन कर सकते हैं। इस एप्लीकेशन में लॉगिन करने के तीन तरीके हैं:

पहला तरीका

अगर आपके पास इंटरनेट बैंकिंग का यूजर नेम और पासवर्ड है तो आप बहुत ही आसानी से इस एप्लीकेशन में लॉगिन कर सकते हैं।

दूसरा तरीका

अगर आपका अकाउंट एसबीआई बैंक में है तो आपके पास एटीएम कार्ड और बैंक पासबुक इसके साथ ही आपके बैंक अकाउंट के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर अवेलेबल है तो आप इस एप्लीकेशन में आसानी से लॉगिन कर सकते हैं।

तीसरा तरीका

अगर आपके पास इंटरनेट बैंकिंग का यूजर नेम और पासवर्ड नहीं है, ना ही आपके पास एटीएम कार्ड है तभी आप अपने बैंक अकाउंट के डिटेल्स के जरिए एसबीआई योनो बैंक में लॉगिन कर सकते हैं।

योनो एसबीआई लॉगिन कैसे करें? (Yono SBI Login Kaise Kare)

Yono Sbi App में लॉगिन करने की प्रक्रिया स्टेप बाय स्टेप हमने यहां नीचे बताई है:

  • सबसे पहले आपको Yono Sbi App पर जाना है, जहां पर आपको दो ऑप्शन मिलेंगे पहला Existing SBI Customer और दूसरा New To SBI. यहां पर आपको पहले वाला ऑप्शन Existing SBI Customer को सिलेक्ट करना होगा।
  • Existing Customer को सिलेक्ट करने के बाद तीन ऑप्शन दिखाई देंगे:
    • Internet Banking के द्वारा
    • Atm Card के द्वारा
    • अकाउंट डिटेल के द्वारा
  • आपको इन तीनों विकल्प में से किसी एक विकल्प पर क्लिक करना होगा। अगर आप Internet Banking ऑप्शन को सिलेक्ट करेंगे तो आप User Name और Password दर्ज करना पड़ेगा।
  • यदि आप दूसरे वाले ऑप्शन Atm Card को सिलेक्ट करते हैं तो आपको अपने एसबीआई के एटीएम कार्ड से संबंधित जानकारी दर्ज करनी होगी। इसके अतिरिक्त आपको अकाउंट होल्डर के बारे में भी कुछ जानकारी दर्ज करनी होगी, जिसके बाद आपका User Name और Password बनेगा और फिर उसी यूजरनेम और पासवर्ड के जरिए आगे आपको लॉगइन करना होगा।
  • अगर आप तीसरा ऑप्शन “अकाउंट डिटेल के द्वारा” को सिलेक्ट करते हैं तो आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा, जहां पर आपको अपने बैंक अकाउंट संबंधित पूछी गई सभी जानकारी को दर्ज करनी होगी। उसके बाद आपको अपने नजदीकी एसबीआई बैंक शाखा में जाकर यूजरनेम और पासवर्ड को प्राप्त करना होगा। फिर दोबारा आपको इस एप्लीकेशन में आना होगा और फिर इस एप्लीकेशन को दोबारा खोलना होगा। यूजरनेम और पासवर्ड को दर्ज करके लॉगइन करना होगा।
  • उपरोक्त प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद आपको आगे सिम को सिलेक्ट करना है। आपको उसी सिम को सिलेक्ट करना होगा, जिसका मोबाइल नंबर आपके बैंक अकाउंट के साथ लिंक्ड है।
  • आपने जिस सिम का चुनाव किया है, उसमें बैलेंस भी होना चाहिए। क्योंकि वेरिफिकेशन के लिए एसबीआई के तरफ से एक एसएमएस सेंड किया जाएगा।
  • वेरीफिकेशन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी, उसके बाद आप Yono SBI एप्लीकेशन के लॉग इन सेक्शन में रीडायरेक्ट हो जाएंगे।
  • आगे वहां पर आपसे User Name और Password पूछा जाएगा। आपको सबसे पहले वाले सेक्शन में अपना यूजर नेम और फिर उसके नीचे दूसरे वाले सेक्शन में पासवर्ड को दर्ज करना होगा। अंत में आपको Send Opt को सिलेक्ट करना होगा।
  • सेंड ओटीपी पर क्लिक करते ही आपके मोबाइल नंबर पर 6 अंको का ओटीपी भेजा जाएगा। उस ओटीपी को यहां पर आपको दर्ज करके वेरीफाई करना है।
  • आगे आपको 6 अंकों का Mpin सेट करना है। एक बार आईपीएल सेट हो जाने के बाद अगले बार से आप इस एप्लीकेशन पर एमपीएन को डालकर बहुत ही आसानी से लॉगइन कर पाएंगे।
  • इस तरीके से उपरोक्त प्रक्रिया को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करके आप एसबीआई के योनो एप्लीकेशन में लॉगिन कर पाएंगे और एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर पाएंगे।

योनो एसबीआई ऐप से पैसे कैसे ट्रांसफर करें?

एक बार yono sbi login करने के बाद ऑफिस एप्लीकेशन के जरिए एसबीआई बैंकिंग की सभी सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं।

अगर आप इस एप्लीकेशन के जरिए किसी को पैसे ट्रांसफर करना चाहते हैं तो आप निम्नलिखित प्रक्रिया के जरिए बहुत ही आसानी से पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं:

  • सबसे पहले आपको Yono SBI App पर आना है और यहां आपको  YONO Pay पर क्लिक करना है।
  • आगे आपको पैसे ट्रांसफर करने के लिए तीन ऑप्शन दिखाई देंगे Quick Transfer, Bank Account Transfer और BHIM UPI. इनमें से किसी भी तरीके से आप पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।
  • अगर Quick Transfer पर क्लिक करते हैं तो आगे SBI में ट्रांसफर के लिए SBI, other के लिए Other Bank और MMID के लिए MMID पर क्लिक करना होगा।
  • आगे आपको अपना नाम, अकाउंट नंबर, आईएफएससी कोड, MMID, Mobile Number डालें।
  • उसके बाद आपको Amount की संख्या दर्ज करनी होगी, जितना अमाउंट आप ट्रांसफर करना चाहते हैं। उसके बाद नेक्स्ट पर क्लिक करना होगा।
  • उपरोक्त सभी जानकारी को Review करके Next पर क्लिक करना होगा।
  • आगे आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगी, उस ओटीपी को यहां पर आपको दर्ज करना है। उसके बाद अमाउंट ट्रांसफर हो जाएंगे।

Bank Account से money Transfer

  • अगर आप दूसरा विकल्प बैंक अकाउंट ट्रांसफर पर क्लिक करते हैं तो आगे आपको Pay a New Beneficiary पर क्लिक करना होगा।
  • उसके बाद आपको इंटरनेट बैंकिंग पासवर्ड दर्ज करना है और फिर आपको लॉगइन करना होगा।
  • उसके बाद आपको pay to Account number के विकल्प को सिलेक्ट करना है और फिर आगे आपको अपनी अकाउंट संबंधित कुछ जानकारी दर्ज करनी है।
  • उसके बाद जितना अमाउंट आप ट्रांसफर करना चाहते हैं, उस अमाउंट को दर्ज करना है। उसके बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगी।
  • OTP दर्ज करने के बाद Successfully पैसे transfer हो जाएंगे।

BHIM UPI के माध्यम से money transfer

  • अगर आप भीम यूपीआई के माध्यम से पैसे ट्रांसफर करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको UPI ID को सिलेक्ट करना होगा।
  • इस ऑप्शन की मदद से आप किसी अन्य के यूपीआई, कांटेक्ट नंबर या उसके बैंक अकाउंट से पैसे भेज सकते हैं।
  • आगे आपको Pay New UPI ID को सिलेक्ट करना है और उसके बाद आपको अपना यूपीआई आईडी दर्ज करके वेरीफाई पर क्लिक करना है।
  • यूपीआई आईडी डालने के बाद अकाउंट होल्डर का नाम दिखने लगेगा। उसके बाद आप जितना पैसा ट्रांसफर करना चाहते हैं, उस अमाउंट को दर्ज करके आपको नेक्स्ट पर क्लिक करना होगा।
  • सारी जानकारी को एक बार Review करने के बाद Pay पर क्लिक करना होगा, उसके बाद आपका अपना यूपीआई पिन डालना है और इस तरीके से आपका पैसा ट्रांसफर हो जाएगा।

FAQ

Yono SBI App के जरिए प्रतिदिन कितना पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं?

Yono SBI App यूजर को quicker ट्रांसफर के माध्यम से ₹25000 प्रतिदिन एवं अपना बैंक अकाउंट ऐड करके ₹1000000 तक का पेमेंट ट्रांसफर करने की सुविधा देता है।

योनो एसबीआई के जरिए एटीएम कार्ड संबंधित कौन-कौन सी सुविधा प्राप्त कर सकते हैं?

Yono SBI App पर नए एटीएम कार्ड जारी करना, पुराने एटीएम कार्ड को बंद करना, ब्लॉक करना या एटीएम कार्ड को रिप्लेस करना, स्थाई तौर पर उन्हें ब्लॉक करने जैसे कई सारे ऑप्शन मिलते हैं।

Yono SBI App के जरिए कितना पैसा निकाल सकते हैं?

एसबीआई के जो भी यूजर Yono SBI App का प्रयोग करते हैं, वह एसबीआई बैंक के एटीएम से बिना एटीएम कार्ड के प्रतिदिन अधिकतम ₹20000 निकाल सकते हैं।

Yono SBI App में कौन-कौन से फीचर्स है?

Yono SBI App एसबीआई यूजर्स को बैंकिंग संबंधित बहुत सारी सुविधाएं देता है। जैसे Cash Withdrawal Without ATM, Checking bank balance, Account Statement, Checkbook Apply, Applying for ATM, insurance apply, Fund Transfer, Transfer money from UPI, Apply for Loan, FD & RD.

एसबीआई पासवर्ड भूल जाने पर क्या करें?

Yono SBI App के इस्तेमाल के लिए यूजर नेम और पासवर्ड होना जरूरी है। अगर पासवर्ड भूल गए हैं तो एसबीआई की वेबसाइट पर जाकर पासवर्ड को रिसेट कर सकते हैं और नया पासवर्ड बना सकते हैं।

Yono SBI App के लिए क्या मोबाइल नंबर जरूरी है?

Yono SBI App में लोगिन करने के लिए मोबाइल नंबर की आवश्यकता पड़ती है। जो मोबाइल नंबर बैंक अकाउंट के साथ लिंक्ड है, उसी मोबाइल नंबर की जरूरत पड़ती है। उसके साथ ही मोबाइल नंबर में बैलेंस भी होना जरूरी है। क्योंकि उस नंबर पर वेरिफिकेशन के लिए s.m.s. भेजा जाता है।

निष्कर्ष

आज के इस लेख में आपने भारत का प्रमुख सरकारी बैंक एसबीआई बैंक के द्वारा लांच की गई एप्लीकेशन Yono Sbi में लॉगिन कैसे करें उससे संबंधित प्रक्रिया स्टेप बाय स्टेप जानी।

इसके साथ ही Yono SBI App संबंधित कुछ अन्य जानकारी भी आपको आज के इस लेख में दी।

हमें उम्मीद है कि इस लेख के माध्यम से Yono SBI App संबंधित सारी जानकारी आपको मिल गई होगी।

यदि यह लेख आपको पसंद आया हो तो इसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए अन्य लोगों के साथ भी जरूर शेयर करें।

यह भी पढ़े

नेट बैंकिंग क्या है? इसके प्रकार और कैसे चालू करें?

मोबाइल से पेटीएम अकाउंट कैसे बनाएं?

सेविंग अकाउंट और करंट अकाउंट में क्या अंतर है?

पीएनबी अकाउंट बैलेंस चेक कैसे करें?

Rahul Singh Tanwar
Rahul Singh Tanwar
राहुल सिंह तंवर पिछले 7 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। इनको SEO और ब्लॉगिंग का अच्छा अनुभव है। इन्होने एंटरटेनमेंट, जीवनी, शिक्षा, टुटोरिअल, टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन अर्निंग, ट्रेवलिंग, निबंध, करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान जैसे विविध विषयों पर कई बेहतरीन लेख लिखे हैं। इनके लेख बेहतरीन गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं।

Related Posts

Leave a Comment