Home > Hindi Quotes > विंस्टन चर्चिल के अनमोल विचार

विंस्टन चर्चिल के अनमोल विचार

Winston Churchill Quotes in Hindi

Winston Churchill Quotes in Hindi
Winston Churchill Quotes in Hindi

Winston Churchill Quotes in Hindi | विंस्टन चर्चिल के अनमोल विचार

“अपने जोश में बिना किसी कमी के
असफलताओं का सामना
करना ही सफलता है।”

आपके दुश्मन हैं, अच्छा है, इसका मतलब है
कि आप अपने जीवन में कभी
किसी चीज के लिए खड़े हुए होंगे।

” कभी नहीं ,कभी नहीं ,
हार कभी मत मानो .”

“पतंगें हवा के विपरीत
दिशा में ऊपर उठती हैं,
हवा के साथ नहीं।”

खड़े होकर बोलने के लिए साहस चाहिए होता है ,
बैठ कर सुनने के लिए भी साहस चाहिए होता है

विनम्र होने में आपका क्या जाता है,
जब आपको किसी
को मारना ही है तो।

****

Winston Churchill Quotes in Hindi

” यदि आप नर्क से गुजर रहेंं हैं ,
तो चलते जाइए रुकिये मत .”

“मेरी नजर में, मैं एक आशावादी हूँ
कुछ और होने से ऐसा नहीं
लगता कुछ फर्क पड़ेगा।”

सभी के दिन आते हैं और कुछ
दिन औरों से ज्यादा लम्बे होते हैं .

” नजरिया एक छोटी चीज़ है ,
लेकिन इसका गम्भीर प्रभाव पड़ता है .”

“महान बनने के लिए
जिम्मेदारी भी उठानी होगी।”

महान और अच्छा कभी –
कभार ही एक ही आदमी होता है .

” नकारात्मक व्यक्ति प्रत्येक
अवसर में कठिनाई को देखता है ,
एक सकारात्मक प्रत्येक
कठिनाई में अवसर को देखता है .”

“नजरिया एक छोटी सी चीज़ है
जिससे बहुत फर्क पड़ता है।”

Read Also : शैख सादी के अनमोल विचार

श्रेष्ठ बनने कि धृष्टता करना
से बड़ा कोई अपराध नहीं है।

” ये समय भी नदी में बहते हुए
पानी की तरह गुजर जाएगा .”

“हम सब कीड़े हैं और मेरा ये
मानना है कि मैं एक जुगनू हूँ।”

जब आपको किसी को मारना ही है
तो विनम्र होने में क्या जाता है .

युद्ध में आप एक ही
बार मारे जा सकते हैं,
लेकिन राजनीति में कई बार।

” अपने आत्म विश्वास और उत्सह में कमी लाए बिना ,
असफलताओ का सामना करना ही सफलता है . “

“जब बाज शांत होते हैं,
तोते बोलना शुरु कर देते हैं।”

इस दस्तावेज़ की लम्बाई इस पढ़े
जाने के जोखिम से बचाती है

.

अपने शब्द वापस लेने से
मुझे कभी बदहज़मी नहीं हुई

****

” स्वस्थ्य नागरिक ही
किसी भी देश के लिए
सबसे बड़ी संपत्ति होते हैं .”

“भविष्य में आने वाले सभी बड़े साम्राज्य
दिमाग से काम लेने वाले होंगे।”

” जब बाज शांत होता हैं ,
तब तोते बोलना शुरू कर देते हैं .”

कल,अगले हफ्ते, अगले महीने,और अगले साल
क्या होने वाला है एक राजनीतिज्ञ में ये क़ाबिलियत होनी चाहिए
की वो पहले से यह बता सके,
और उसमे ये क्षमता होनी चाहिए
की बाद में वो बता सके कि ऐसा क्यों नहीं हुआ ।

” कठिनाइयोंं को हल करना ही ,
अवसरों को जीतना है .”

Read Also : वॉरेन बफे के अनमोल विचार

“श्री मान चर्चिल आप अपनी सफलता का श्रेय किसे दोगे?
ऊर्जा संरक्षण को, अगर आप बैठ सकते हो
तो कभी खड़े मत रहो,
अगर आप लेट सकते हो तो कभी बैठो मत।”

आपके दुश्मन हैं ? अच्छा है. इसका मतलब है
कि आप अपने जीवन में कभी किसी
चीज के लिए खड़े हुए होंगे

Winston Churchill Quotes in Hindi

हर अवसर में एक निराशावादी
को कठिनाई दिखाई देती है;
ओर हर कठिनाई में एक
आशावादी को अवसर दिखाई देता है।

” खड़े होकर बोलना और बैठ कर सुनना ,
दोनों में ही साहस की आवश्यकता होती है .”

“परिवार कब शुरु होता है? तब शुरु होता है
जब एक नौजवान को एक लड़की से प्यार हो जाता है,
इसका कोई और अच्छा विकल्प
अभी तक पता नहीं लगाया जा सका।”

स्वस्थ्य नागरिक किसी देश के लिए
सबसे बड़ी संपत्ति होते हैं

मज़ाक एक बहुत ही
गंभीर चीज होती है।

” सभी के दिन आते हैं ,
कुछ के दिन औरों से
अधिक लंबे होते हैं .”

“अगर आप कोई गलती करते हो और
उसमें कोई सुधार नहीं करते,
उसे गलती कहा जाएगा।”

कट्टरपंथी वो होता है
जो अपना दिमाग बदल नहीं
सकता और विषय वो बदलता नहीं है।

” इतिहास सदैव जीतने वालों के
द्वारा ही लिखा जाता है .”

“जीवन वास्तव में बहुत सरल है,
लेकिन हम इसे मुश्किल
बनाने में लगे रहते हैं।”

अभी ये अंत नहीं है . यहाँ तक की ये
अंत की शुरआत भी नहीं है ,
बल्कि शायद ये शुरआत का अंत है .

हालांकि मैं शहीद होने को तैयार हूँ
पर मैं चाहूँगा कि वो स्थगित हो जाये।

” मुझे वह व्यक्ति पसंद है
जो झगड़ते समय भी मुस्कुराता है .”

Read Also :-महान दार्शनिक सुकरात के अनमोल विचार

“चट्टान को हिला देने
वाला भी पहले छोटे
पत्थरों से शुरुआत करता है।”

सभी महान चीजें सरल होती हैं,
और कईयों को एक शब्द में
व्यक्त किया जा सकता है :
स्वतंत्रता,न्याय, सम्मान,कर्तव्य,दया, आशा।

” युद्ध में आप केवल एक बार मरते हैं
लेकिन राजनीति में बार – बार .”

*****

“कोई भी काम करो पुरे
दिल से करो।”

साहस मानवीय गुणों में प्रमुख है क्योंकि,
ये वो गुण है जो बाकी
सभी गुणों की गारंटी देता है।

” बार – बार असफल होने पर भी
आत्म विश्वास बनाए रखना सफलता है .”

“बिना कुछ सीखे आप कोई
भी किताब नहीं खोल सकते।

बहुत आगे देखना एक गलती है .
एक वक़्त में किस्मत की जनजीर
की एक ही कड़ी संभाली जा सकती है .

नजरिया भले ही एक छोटी सी चीज होती है
लेकिन यह बड़ा फ़रक डालती है।

” जब आप कोई गलती करते हो
और उसे सुधारने की कोशिश नही करते ,
तो इसको गलती ही माना जाएगा .”

“केवल सबसे बुद्धिमान और
सबसे मुर्ख लोग कभी नहीं बदलते।

पतंगें हवा के विपरीत सबसे अधिक
ऊँचाई छूती हैं – उसके साथ नहीं .

यदि आप नरक से गुज़र
रहे हों तो चलते जाइये।

” जीवन वास्तव में बहुत सुगम है ,
हम ही इसे उलझाने में लगे हैं .”

“किसी आदमी को एक कटोरी चावल देके
उसको एक दिन खाना खिला सकते हो,
उसको अपने लिए चावल पैदा करना सीखा
के तुम उसका जीवन बचा सकते हो।

Read Also : लाओत्से के अनमोल विचार

Winston Churchill Quotes in Hindi

युद्ध मुख्या रूप से
भूलों की एक सूची है .

हम पायेंगे कि हमने भविष्य खो दिया है
यदि हम भविष्य और भूत
के विवाद में फंसते हैं तो।

” कुछ भी करो ,
पूरे मन से करो . “

“सबसे मुश्किल काम एक अँधेरे कमरे में
काली बिल्ली ढूंढ़ना है,
खासकर जब वहाँ कोई बिल्ली ना हो।”

हम अनकहे शब्दों के मालिक हैं ,
पर जिन शब्दों को हम मुंह
से निकलने देते हैं उनके ग़ुलाम .

किस्मत की जनजीर की एक वक्त में
एक ही कड़ी संभाली जा सकती है।

” अगर श्रेष्ठ बनना है ,
तो जिमेंदारी भी उठानी होगी . “

“दोस्तों से धोखा खाने की अपेक्षा उन
पर संदेह करना ज्यादा शर्मनाक है।”

हमें जो मिलता है उससे हम जीवन चलाते हैं ,
पर हम जो देते हैं उससे हम जीवन बनाते हैं .

” युद्ध मुख्य रूप से मानव
भूलो की एक सूची है . “

“चोटें भूल जाओ,
दया कभी मत भूलो।”

फ्रैंकलिन रूजवेल्ट से मिलना शैम्पेन की
अपनी पहली बोतल खोलने जैसा था ;
उन्हें जानना उसे पीने के समान था .

शैम्पेन की अपनी पहली बोतल खोलने जैसा था
फ्रैंकलिन रूजवेल्ट से मिलना,
उसे पीने के समान था उन्हें जानना।

” यह अंत नहीं है.
यह अंत की भी शुरूआत नहीं है.
लेकिन यह शायद शुरूआत का अंत है.”

*****

“नदी में बहते हुए पानी की
तरह वक्त भी गुजर जाता है।”

एक निराशावादी को हर अवसर
में कठिनाई दिखाई देती है ;
एक आशावादी को हर
कठिनाई में अवसर दिखाई देता है .

Read Also : जूलियस सीजर के अनमोल विचार

हवा के विपरीत पतंगें सबसे अधिक
ऊँचाई छूती हैं – उसके साथ नहीं।

” हमें जो मिलता है उससे हम
अपना जीवन यापन करते हैं,
लेकिन हम जो देते हैं
उससे हम अपना जीवन बनाते है.”

“शिक्षा से आत्मविश्वास पैदा होता है,
आत्मविश्वास से उम्मीद पैदा होती है,
उम्मीद से शांति आती है।”

अच्छी चीजों का बराबर से ना बंटना यह पूंजीवाद
की बुराई है समाजवाद की अच्छाई है
बुरी चीजों का बराबर से बंटना।

Winston Churchill Quotes in Hindi

” आपके दुश्मन हैं ? अच्छा . इसका मतलब है
कि आप अपने जीवन में कभी न कभी
किसी के लिए संघर्ष में खड़े हुए हैं.”

“आदमी जो कहता है वो कर सकता है
और जो आदमी कहता है
वो नहीं कर सकता दोनों सही हैं।”

” आपका रवैया एक छोटी सी चीज़ है
जिससे बहुत फर्क पड़ता है .”

“जब हवा चलती है
तो घास झुक जाती है।”

इतिहास पढ़िए, इतिहास पढ़िए .
राज्य चलाने के सारे
रहस्य इतिहास में ही छिपे हैं।

” सुधारना है बदलना है ;
परिपूर्ण होना अक्सर बदलना है.”

“जो किफायत से खर्च नहीं करेगा
उसे चिंतित होना पड़ेगा।”

नजरिया एक छोटी सी चीज होती है
जो बड़ा फ़रक डालती है .

सफलता घातक नहीं है
सफलता अंत नही है :
साहस ही मायने रखता है
किसी भी काम मे लगे रहने में।

“अगर आपमें बुराइयाँ हैं
तो उनका त्याग करने से डरो मत।”

हमें दया दिखानी चाहिए,
पर माँगना नहीं चाहिए।

दिक्कतों को पार पाना
अवसरों को जीतना है .

Read Also :-खलील जिब्रान के अनमोल विचार

*****

अच्छे कर जैसी
कोई चीज नहीं होती।

“एक चुटकुला बहुत ही
गंभीर चीज़ है।”

मैं हमेशा पहले से भविष्यवाणी करने से बचता हूँ ,
क्योंकि घटना घट जाने के बाद
भविष्यवाणी करना काफी बेहतर होता है .

रात के खाने के बाद भाषण देने से अधिक
कठिन ऐसी दो चीजें हैं : आपके ओर झूकी हो
एक ऐसी दीवार चढ़ना और ऐसी किसी
ऐसी लड़की को चूमना जो आपसे दूर झूकी हो।

हम जीवन उस से चलते है जो हमे मिलता है,
उससे हम जीवन बनाते हैं जो हम देते हैं।

Winston Churchill Quotes in Hindi

“एक युद्ध्बन्धी वो व्यकी होता है
जो तुम्हे मारना चाहता है , पर मार नहीं पता ,
और फिर तुमसे कहता है कि उसे मत मारो ।”

“सभी महान चीजें सरल होती हैं ,
और कईयों को एक शब्द में व्यक्त
किया जा सकता है
स्वतंत्रता ,न्याय , सम्मान ,कर्तव्य ,दया , आशा ।”

मैं हमेशा सीखने के लिए तैयार हूँ,
पर मैं हमेशा सीखाया
जाना पसंद नहीं करता।

मैं नशे में हूँ मोहतरमा ,
पर सुबह मेरा नशा
उतर जायेगा और तुम तब
भी बदसूरत ही रहोगी .

हमेशा पहले भविष्यवाणी करने से मैं बचता हूँ,
क्योंकि घटना घट जाने के बाद
भविष्यवाणी करना काफी बेहतर होता है।

पढ़े जाने के जोखिम से बचाती है
किसी दस्तावेज की लंबाई।

Read Also : महाराणा प्रताप के अनमोल विचार

“साहस मानवीय गुणों में प्रमुख है क्योंकि ….
ये वो गुण है जो बाकी
सभी गुणों की गारंटी देता है ।”

मैं बस अचानक दी जाने वाली
तिपादी के लिए तैयारी कर रहा हूँ

.

हम उन शब्दों के गुलाम हैं जिनको मुह
से निकलने देते हैं
हम अनकहे शब्दों के मालिक हैं।

भूलों की एक सूची है
युद्ध मुख्य रूप से।

महानता का
मूल्य जिम्मेदारी है।

“खड़े होकर बोलने के लिए
साहस चाहिए होता है ,
बैठ कर सुनने के लिए
भी साहस चाहिए होता है ।”

लोकतंत्र सरकार का सबसे खराब रूप है
सिवाय उन सरकारों के जिन्हें
इससे पहले आजमाया जा चुका है .

रूस किसी रहस्य के अन्दर
छिपे ऱाज में लिपटी पहेली है .

सबसे बड़ी संपत्ति स्वस्थ नागरिक हैं
किसी भी देश के लिए।

इतिहास पढ़िए ,इतिहास पढ़िए .
इतिहास में ही राज्य चलाने
के सारे रहस्य छिपे हैं .

“इतिहास जीतेने वालों
द्वारा लिखा जाता है ।”

Read Also

Rahul Singh Tanwar
Rahul Singh Tanwar
राहुल सिंह तंवर पिछले 7 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। इनको SEO और ब्लॉगिंग का अच्छा अनुभव है। इन्होने एंटरटेनमेंट, जीवनी, शिक्षा, टुटोरिअल, टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन अर्निंग, ट्रेवलिंग, निबंध, करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान जैसे विविध विषयों पर कई बेहतरीन लेख लिखे हैं। इनके लेख बेहतरीन गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं।

Related Posts

Leave a Comment