Home > Status > पत्नी के लिए शादी के सालगिरह की शुभकामनाएं

पत्नी के लिए शादी के सालगिरह की शुभकामनाएं

Wedding Anniversary Wishes for Wife in Hindi: कहा जाता है कि जोडियाँ तो भगवान बनाकर भेजते हैं, उनका मिलन धरती पर होता है। शादी दो आत्माओं को आपस में जोड़े रखने का काम करता है। शादी की सालगिरह का दिन हर किसी के लिए खास दिन होता है।

इस दिन ही पति पत्नी का मिलान होता है। इस रिश्ते को प्यार से संजोना पड़ता है। यह सात जन्मों का प्यार भरा रिश्ता हैं। इस रिश्ते में हर उस बात का ध्यान रखना पड़ता जिसके कारण रिश्ते में मिठास बनी रहे।

Marriage Anniversary Wishes in Hindi

यदि आप अपनी पत्नी के लिए वेडिंग एनिवर्सरी कुछ खास करना चाहते है कि उसके लिए हर लम्हा खास बन जाएं तो हमने यहां पर शेयर किये है। आप उन्हें अपनी पत्नी को बधाई के रूप में जरूर भेजे।

पत्नी के लिए शादी के सालगिरह की शुभकामनाएं – Wedding Anniversary Wishes for Wife in Hindi

Anniversary Wishes for Partner in Hindi

मुझे उस वक़्त तुम पर बेहद प्यार आता है,
जब मेरे कहने से पहले ही
मेरे दिल की बात समझ जाती हो…
Happy Wedding Anniversary Jaan

हर मौसम में आप दोनो मिलते रहे,
हर सावन में आप दोनो का प्यार खिलता रहे,
हर जनम में आप दोनो का प्रेम यूँ ही बढ़ता रहे!!
!!सालगिरह मुबारक!!

प्यारी अर्धांगिनी को शादी के सालगिरह के विशेष अवसर पर
मेरे दिल की अनंत गहराइयों से ढेर सारी मंगलकामनाएं।

इस प्यार मोहब्बत के रिश्ते में ख़ुशियों की भरमार हो,
यूं ही जन्म जन्मांतर तक तेरा मेरा साथ हो,
बस यही है मेरी आखिरी ख़्वाहिश जब लूं
आखिरी सांस तब तू मेरे पास हो।।।

धड़कन मेरी तुमसे है,
आशिकी मेरी तुमसे है,
बताये तो कैसे बताये आपको
मेरी जिंदगी मेरी सांसें तुमसे है,
Happy Anniversary Dear!

तेरे माथे की बिंदिया चमकती रहे,
तेरे हाथो की मेहंदी महकती रहे,
तेरे जोड़े की रौनक सलामत रहे,
तेरे चूड़ी हमेशा खनकती रहे…
हैपी ऐनिवर्सरी।

जीना क्या है तुमने ही समझाया,
खामोश हमारे होंठो को तुमने हंसाया,
हम तो तन्हा चलते थे सुखी जिंदगी की उस राहों पर,
जीसे तुमने आ कर प्यार के फूलों से सजाया…
Happy Wedding Anniversary my Wife

गहरा है ये शादी का रिश्ता,
है बन्धन प्यारे दो दिलों का,
है हमारी शुभकामना आपके सालगिरह के सुअवसर पर यही,
बना रहे आप दोनो का साथ सदा यूँ हीं!!
शादी की सालगिरह मुबारक हो आपको

Wedding Anniversary SMS Messages for Wife in Hindi

तुम्हारे आने से पूरे हुए हैं
हर वो सपने जो मैंने थे सजाए,
आज शादी की सालगिरह है तो मैं
तुम्हें देता हूं बहुत-बहुत शुभकामनाएं।

हर रात के चाँद पर है नूर का क़ब्ज़ा आपसे,
हर सुबह की ओस को गुरूर है आपसे,
हम कहना तो नहीं चाहते,
पर मर जायेंगे रहकर दूर आपसे।
मेरी ज़िंदगी में आने का शुक्रिया।।

चाहतें अपनी बनी रहें,
प्‍यार अपना बना रहे,
साथ मनाएं हम हर सालगिरह,
इतना रिश्‍ता अपना अटूट बना रहे।
Happy Wedding Anniversary

मुबारक हो आपको नई यह जिंदगी,
खुशियों से भरी रहे आपकी जिंदगी,
गम का साया कभी आप पर न आए,
दुआ है यह हमारी आप सदा यूँ ही मुस्कुराएं…
सालगिरह मुबराक!!

इश्क़ है या इबादत अब कुछ समझ नही आता,
एक खूबसूरत ख्याल हो तुम,
जो दिल से नही जाता
Happy Wedding Anniversary
Love you Forever

एक दिन मैंने खुद को बेवजह मुस्कुराते हुए पाया,
तब समझ में आया के मैं आपसे प्यार करता हूँ
Happy Wedding Anniversary My Love

Read Also: पत्नी के लिए शायरी

Happy Anniversary Wishes for Wife in Hindi

दिल की गहराई से दुआ दी है आपको,
लोगों का प्यार सदा ही मिले आपको,
नज़र ना लगे कभी इस प्यार को,
चाँद-सितारों से लंबा हो यह साथ आपको!!
!!सालगिरह मुबारक!!

मेरी प्यारी पत्नी को दिल की गहराइयों से शादी की सालगिरह की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।

मेरी जिंदगी में आई तुम तभी से खो गया,
होश आया तो खुशी में रो गया,
तेरे साथ ऐसी लागी लगन कि
समय का पता ही ना चला।
शादी की शुभकामनाएं मेरी प्यारी पत्नी।।।

ये तेरी मोहब्बत का असर लगता है,
दरिया भी मुझको समंदर लगता है,
एहसास ही बहुत है तेरे होना का,
मेरा घर दुआओं से भरा लगता है।
Happy Anniversary
I Love You My Dear Wife

दिया संग बाती जैसे,
आप दोनों की जोड़ी,
जचती हैं कुछ वैसे…!!

Anniversary Images for Wife in Hindi

है जिंदगी माना दर्द भरी;
फिर भी इसमें ये राहत है;
कि मैं हूँ तेरा और तू है मेरी;
काश यूंहीं रहें हम, ये चाहत अब भी है
सालगिरह मुबारक हो

आप दोनों की जोड़ी कभी न टूटे,
ख़ुदा करे आप एक दुसरे से कभी न रूठे,
यूँ ही एक होकर आप ये जिन्दगी बिताएँ,
आप दोनों से खुशियों के एक पल भी ना छूटे!!
Happy Wedding Anniversary

तुम्हारे साथ ने मेरी जिंदगी को नया रंग दिया है।
मेरी तरफ से तुम्हें शादी सालगिरह की ढेरों बधाई।

मैं एक ऐसा दरिया हूं जो अकेला बह नहीं पाया,
अकेले बहने की सारी कोशिश भी नाकाम रही,
मैं तेरे साथ के बिना कहीं ठहर नहीं पाया,
गुजारे वक्त को लिखने में सदा मशगूल रहा हूं मैं,
यही बस एक वजह है जो ज़ुबान से कह नहीं पाया,
लो आज मैं कहता हूं आई लव यूं…

जब तक सूरज चांद रहेगा,
तब तक आपके जीवन में खुशियों का अंबार रहे,
शादी की सालगिरह पर आपको बहुत-बहुत शुभकामनाएं।
Happy Anniversary

खाओ, पिओ, खुश रहो, शादी की सालगिरह आई है,
कितनी खूबसूरत से तुम दोनों ने, अपनी हसीन दुनिया बनाई है…!!

जीवनसंगिनी को मैरिज एनिवर्सरी की बधाई

तू मेरा हमसफ़र मेरा दिलदार है,
तुम्हारे सिवा किसी से ना प्यार है
जनम -जनम तू मेरा ही बने,
बस खुदा से यही दरकार है
Happy Wedding Anniversary my Better half

बहुत बहुत मुबारक है ये समां;
बड़ा नायब लग रहा होगा जहाँ;
खुशियाँ बाटों एक दूसरे के संग;
रास आये आपको सालगिरह का हर रंग।

सच्चे प्रेम और पवित्रता की प्रतीक
मेरी प्यारी बीवी को शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं और बधाई।

आप दोनो एक साथ कितने अच्छे लगते हो,
आप दोनो यूँ ही एक दूसरे से प्यार करते रहो,
आप दोनो का प्यार पहले से भी ज्यादा गहरा हो जाए,
हम माँगते है, भगवान से यही दुआ!!
Happy Marriage Anniversary

सुनो जान मेरी एक हसरत है,
ज़रुरत थी तुम्हारी और आगे भी ज़रुरत है,
अकेले जिंदगी तुम्हारे बिना बसर नहीं हो सकती
इसी से तुम समझ जाओ मुझे तुमसे कितनी मोहब्बत है।

आपने एक दूसरे की ज़िन्दगी को कितनी ख़ूबसूरती से सवारा है;
शादी की सालगिरह धूम-धाम से मनाओ,
आपका ये रिश्ता बड़ा ही प्यारा है।
सालगिरह मुबारक।

पत्नी के लिए शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं संदेश

थामें एक-दूजे का हाथ, बना रहे आपका साथ, बधाई हो शादी की वर्षगाँठ…

अधूरा हूं मैं तुम्हारे बिना, जैसे चाँद चांदनी के बिना…
Happy Wedding Anniversary

न कोई पल सुबह, न कोई पल शाम हैं,
हर पल हर लम्हा आपके नाम हैं,
इसे सिर्फ शायरी न समझ लेना,
ये हमारी तरफ से आपको मेरे प्यार का पैगाम हैं!!
।।शादी की सालगिरह मुबारक हो आपको।।

तुम जैसा हमसफर हो तो जिंदगी में खुशियों के चार चाँद लग जाते हैं।
मेरी जीवन संगिनी को मैरिज एनिवर्सरी की हार्दिक बधाइयां।

जब जोड़ी बनी थी हमारी,
तब चाँद भी शर्माया होगा,
लोग बताते हैं चाँद को प्यारा,
पर देख कर नूर आपका चाँद भी शर्माया होगा।

मेरी हर ख़ुशी हर बात तेरी हैं,
साँसों में छुपी ये साँस तेरी हैं,
दो पल भी नही रह सकते तेरे बिन,
धड़कनों की धड़कती हर आवाज तेरी हैं.
Happy Anniversary I Love U Jaan!

ख्वायिश ऐ ज़िन्दगी बस इतनी सी है कि,
साथ तुम्हारा हो और ज़िन्दगी कभी खत्म ना हो,
सालगिरह मुबारक हो…

Read Also: सालगिरह की शायरी

Anniversary Shayari for Wife in Hindi

प्यार कुछ ऐसा नहीं है जिसे आप ढूंढ लेते है असल में प्यार आपको ढूंढ लेता है
Happy Wedding Anniversary to my Wife

आप दोनो हमारे अजीज हैं,
जो खुशियों में रंग भरते हैं,
आपकी जोड़ी हमेशा सलामत रहे,
ऊपर वाले से बस यही दुआ करते हैं!!
HAPPY MARRIAGE ANNIVERSARY

अगर जीवन में हो तुम जैसी भार्या
तो हर वक्त रहती है खुशियों की बधाइयां।
Happy Marriage Anniversary

आपके प्यार ने कुछ ऐसी ज्योती जलाई है,
अंधेरे जीवन में प्रकाश को उज्जवल किया है,
मेरे जीवन में प्यार की रोशनी बरसाने के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया।।।

इस शादी की सालगिरह पर दुआ है हमारी,
ये सात फेरों का रिश्ता सात जन्मो तक गहरा हो,
ना कभी आप रूठे ना कभी वो रूठे,
थोड़ी नोक-झोंक और ढेर सारा प्यार हो।

ना चाहा था कभी कुछ,
तुम्हें चाहने से पहले,
तुम मिल जो गए,
खवाइशें पूरी हो गई…
शादी की सालगिरह मुबारक हो।

बीवी को सालगिरह की शुभकामनाएं

आँखों में नमी तुझसे
होठों पे हंसी तुझसे
दिल में धड़कन तुझसे
साँसों में साँसे तुझसे
Happy Wedding Anniversary Better Half

दुआ करता हूँ आप दोनो के बीच में,
वैसा ही प्यार रहे जैसा शादी के पहले दिन था,
और वो प्यार आपके जीवन में हमेशा,
खुशी और स्नेह बनाए रखे!!
Happy Anniversary

जिंदगी की सारी मुश्किलों से लड़ने के लिए
मुझे बस एक चीज चाहिए,
वो तुम्हारी प्यारी-सी मुस्कान
Happy Wedding Anniversary My Wife

मेरी प्यारी धर्मपत्नी को हमारी शादी की सालगिरह पर सच्चे मन और तन से बहुत-बहुत बधाई और शुभकामना।

इक चाँद का एक चांदनी से रिश्ता जो कहलाता हैं,
ये तेरी-मेरी जोड़ी है जो सुख-दुख में साथ निभाता है।

समर्पण का दूसरा भाव हैं आपका रिश्ता,
विश्वास की अनूठी गाथा हैं आपका रिश्ता,
प्यार की मिसाल हैं आपका रिश्ता,
शादी की सालगिरह की ढेर सारी शुभकामनाएं।
I Love You Sweetheart!

Wedding Anniversary Shayari for Wife in Hindi

जीवन की बगियां हरी रहें,
जीवन में खुशियां भरी रहें,
यह जोड़ी यूं ही बनी रहें,
सौ सालों तक यूं ही सजी रहें।
HAPPY MARRIAGE ANNIVERSARY !!

बहुत मुबारक है ये समा,
बडा नायाब लग रहा होगा जहाँ,
खुशियाँ बाटो एक दुसरे के संग,
रास आये आपको सालगिरह का हर रंग…
शादी की सालगिरह मुबारक…

तुम्हारी खुशियों में ही मेरी खुशियां है,
आज शादी की सालगिरह है
तो तुम्हें ढेर सारी बधाइयां है।

तुम ही हो मेरी पहली चाहत,
तुम ही हो मेरी आखिरी चाहत,
तुम मिल जो गए,
खवाइशें पूरी हो गई….
शादी की सालगिरह मुबारक हो।

जरूर कोई खूबसूरत पल आया होगा,
जब भगवान ने आपको बनाया होगा,
और लगाने के लिए हमारी जिंदगी में चार चांद
उसने हमें आपसे मिलाया होगा
I Love You Dear
Happy Wedding Anniversary

Heart Touching Anniversary Shayari for Wife in Hindi

आप दोनों की जोड़ी कभी ना टूटे,
खुदा करे आप एक दूसरे से कभी न रूठे,
यूंही एक होकर आप ये ज़िन्दगी बिताएं की,
आप दोनों से खुशियों के एक पल भी न छूटे।

तुमने जिंदगी का नाम तो सुना सुना ही होगा,
मैंने पुकारा है तुम्हें अक्सर उस नाम से
Happy Wedding Anniversary
Love you Forever

हमसफर का जब साथ है तो फिर क्या बात है,
इस सफर के शुरुआत का ये यादगार दिन बना रहे,
और भी खुबसुरत रिश्ता आपका,
आता रहे ये पल आपकी जिन्दगी में बार-बार,
मुबारक हो आपको आपके शादी की सालगिरह बारम्बार!!

तू है बहुत वफादार
सदा मिलता रहे मुझे तेरा प्यार,
कभी ना हो खुशियों की कमी
न ही टूटे कभी हमारा करार।
Happy Marriage Anniversary My Dear Wife

कभी कम न होगा ये प्यार।
हर पल बढ़ेगी ये मोहब्बते।
शादी की सालगिरह की बहुत बहुत बधाई हो।

Read Also: शादी की सालगिरह के लिए शुभकामना संदेश

1st Wedding Anniversary Wishes to Wife in Hindi

तेरी धड़कन ही जिन्दगी का किस्सा हैं मेरा,
तू जिन्दगी का एक अहम हिस्सा है मेरा,
मेरी मोहब्बत तुझसे सिर्फ़ लफ्जों की नही हैं,
तेरी रूह से रूह तक का रिश्ता हैं मेरा.
Happy Wedding Anniversary

आप दोनों हमारे अजीज है !
जो खुशियों में रंग भरते है !
आपकी जोड़ी सलामत रहे !
ऊपर वाले से बस यही दुआ करते है !
सालगिरह मुबारक !!

तुझे रखना अपने ख्यालों में
ये मेरी आदत है ।
कोई कहता इश्क,
तो कोई कहता इबादत है…
Happy Wedding Anniversary
Love you Darling

आसमान का चाँद तेरी बाँहों में हो,
तू जो चाहे तेरी राहों में हो,
हर वो ख्वाब पूरा हो जो तेरी आँखों में हो,
खुशकिस्मती की हर लकीर तेरे हाथों में हो!!
Happy Wedding Anniversary My Love

सांसों की तरह तुम भी हो
मेरी जिंदगी में शामिल,
सदा साथ रहना मेरे,
कभी ना तोड़ना दिल।
शादी सालगिरह मुबारक हो!

लुगाई को शादी सालगिरह की बधाई

हर मुश्किल में एक-दूसरे का साथ पाएँ,
हँसते-हँसते जिंदगी सवारें दुआओं में याद रखते हैं हम,
हरदम खुश रहना हमेशा बस यही चाहते हैं हम।

बेपनाह मोहब्बत तुम से मिलकर हुई,
इस मेरे दिल को ख़ुशी तुम से मिलकर हुई,
पाया सब कुछ दुनिया में मैं,
पर जीवन में ख़ुशी तुमसे मिलकर हुई.
Happy Anniversary

ज़िन्दगी के सफर में रहना तुम हमेशा संग,
हर पल हर वक़्त खुदा भरे खुशियों के रंग,
मुस्कुराओ चाहे जो भी हो पल,
खुशियां लेकर आये आने वाला कल।
!!हैप्पी एनिवर्सरी!!

क्या मैं तेरी तारीफ करूँ अल्फाज नहीं मिलते
हुजूर आप वो गुलाब हैं जो हर शाख पे नहीं खिलते
Love you So much
Happy Marriage Anniversary

ईश्वर करे ऐसे ही आती रहे आपकी वर्षगांठ,
आपका प्यार का रिश्ता छुए नया आकाश,
आगामी जीवन भी रहे सुखमय,
घर में हो खुशियों का सदा वास,
महक उठे जीवन का हर पल, जैसे हर दिन हो त्यौहार।
सालगिरह की शुभकामनायें!!

Wedding Anniversary Status for Wife in Hindi

सारे जहां की खुशियां मिले तुम्हें
ऐसी करता हूं मैं दुआ,
बहुत खुशनसीब हूं मैं
जो मेरा विवाह तुमसे हुआ।
Happy Anniversary My Baby

जिंदगी का हर पल खुशी दे आपको,
दिन का हर लम्हा ख़ुशी दे आपको,
जहाँ गम की हवा छू के भी ना गुज़रे ख़ुदा वो जिंदगी दे आपको।
हैप्पी एनिवर्सरी “मेरी प्यारी पत्नी”

शादी की सालगिरह की ढेरों बधाई;
प्रेम ओर विश्वास की है ये कमाई;
भगवान करे आप दोनो सदा ख़ुश रहे;
आदर, सम्मान और प्रेम प्रतिष्टा जीवन में बहे!
हैपी ऐनिवर्सरी…

खुदा की फुरसत में एक पल आया होगा,
जब उसने आप जैसे प्यारे इंसान को बनाया होगा,
न जाने कौनसी दुआ कबूल हुई हमारी,
जो उसने आपको हमसे मिलाया होगा,
!!हैप्पी एनिवर्सरी माय स्वीट वाइफ!!

Read Also: शादी की सालगिरह पर कविता

शादी की सालगिरह पर पत्नी के लिए शायरी

जीवन में रहे खुशियां
कभी ना टूटे प्यार का धाग,
हजारों सालों तक चलता रहे रिश्ता
कभी ना उजड़े आपका सुहाग।
Happy Anniversary My Love

हम जब भी तुम्हें देखते है,
तब तब हमें अपनी पसंदगी पर बहुज नाज होता है…
I Love you
Happy Marriage Anniversary
Thanks for Being My Better Half

ज़िंदगी में ख़्वाहिश बस इतनी सी है कि,
साथ तुम्हारा हो और ज़िंदगी कभी खत्म ना हो,
सालगिरह मुबारक हो…

हर मुश्किल में साथ एक-दूसरे को पाएं,
मुस्कुराते हँसते-हँसते जिंदगी जिए,
दुआओं में याद रखते है हम हमेशा,
खुस रहना हरदम बस यही चाहते है हम।
!!! सालगिरह की हार्दिक शुभकामनायें !!!

एक-दूजे पर भरोसे से बना ये प्यारा रिश्ता,
उम्रभर तक सलामत रहे हमेशा,
शादी की वर्षगाँठ की आपको ढ़ेरो शुभकामना।।
Happy Anniversary

सच्चे प्यार और प्रेम की प्रतीक हो तुम,
सदा खुश रहो
कभी ना मिले गम,
ऐसी करता हूं दुआ कि
सदा सफलता पर रहे तुम्हारे कदम।
Wish You Happy Anniversary

Wedding Anniversary Wishes for Wife in Hindi

ये तेरे प्यार का असर है जो मुझपर छाया है,
हर लम्हा तेरे बिना लगता है सदियों सा,
एहसास ही बहुत है तेरे होना का,
मेरा घर दुआओं से भरा लगता है।
सालगिरह मुबारक!

तू रहे मेरे साथ रहे,
तो मेरी ना कोई और चाहत रहे,
ना ही मांगु मैं फिर कुछ भगवान से,
अगर सारी जिंदगी
मेरे हाथ में तेरा हाथ रहे…
शादी की सालगिरह मुबारक हो

अपने ही बस मे नही हूँ मै,
दिल है कही और कही हूँ मै।
तुम्हें क्या पता कहा हूँ मै,
अगर देखोगी दिल मे तो वही हूँ मै।।
Shadi Ki Salgirah Ki Badhai!

है जिंदगी माना दर्द भरी,
फिर भी इसमें ये राहत है,
कि मैं हूँ तेरा और तू है मेरी,
काश यूंहीं रहें हम, ये चाहत अब भी है।
!!सालगिरह मुबारक!!

विश्वास का यह बंधन यूं ही बना रहे,
आपके जीवन में प्रेम का सागर यूं ही बहता रहे,
दुआ है रब से सुख और समृद्धि से जीवन भरा रहे,
शादी की सालगिरह की आपको ढेरों शुभकामनाएं।

Marriage Anniversary Wishes for Wife Hindi

मेरी पत्नी मेरी जान हो तुम,
मेरा प्यार अभिमान हो तुम
तुम्हारे बिना अधूरा हूं मैं,
क्यूंकि मेरा पूरा संसार हो तुम
अपनी शादी की सालगिरह मुबारक हो…

ज़िंदगी के सफर में रहना तुम मेरी संगनी बनकर,
हर पल हर वक़्त ख़ुदा भरे ख़ुशियों के रंग,
मुस्कुराए चाहे जो भी हो पल,
ख़ुशियाँ लेकर आए आने वाला कल।
!!हैप्पी एनिवर्सरी!!

तुमने मुझे इश्क़ करना सिखाया,
ज़िन्दगी को मेरी जन्नत बनाया
मेरे कदम-से-कदम चलकर,
मुझसे सच्चा रिश्ता निभाया
हेप्पी मेरीज एन्नीवर्सरी जान

Wedding Anniversary Wishes for Wife in Hindi

रब से आपकी खुशियां मांगते है,
दुआओं में आपकी हंसी मांगते है,
यू तो कोई तोहफा कीमती नहीं लगता हमें,
पर तुमसे उम्र भर की मोहब्बत मांगते है।
शादी की सालगिरह मुबारक हो मेरे हमसफ़र!!

तुमसे जीना है
तुम्हारे लिए जीना है
और तुम्हारे साथ जीना है
Love you
Happy Marriage Anniversary
Thanks for being my better half

Anniversary Quotes for Wife in Hindi

फूल जैसे सबसे ख़ूबसूरत लगते हैं बाग़ में,
वैसे ही आप दोनों जचतें है साथ में!!
शादी की सालगिरह बहोत बहोत मुबारक||!!!!

तुम्हें देखकर मैं पिघल गया
नहीं तो मैं था बड़ा लौं**डा सख्त,
जब तुम होती हो साथ तो
खुशियां मिल जाती है हर वक्त।
शादी सालगिरह मुबारक हो!

पल-पल तरसते थे जिस पल के लिए,
वो पल भी आया कुछ पल के लिए,
सोचा उस पल को रोक लें,
पर वो पल न रुका एक पल के लिए।

सात फेरों से बंधा यह प्यार का बंधन,
जीवन भर यूं ही बंधा रहे,
किसी की नजर ना लगे आपके प्यार को
और आप यूं ही हर साल सालगिरह मनाते रहे।

Wedding Anniversary Wishes for Wife in Hindi

हसीन लोगों के हसीन पल,
हसीन पलों की रोशनियां,
आप दोनों के लिए तहे दिल से,
शादी की सालगिरह की बधाईयाँ!!
Happy Anniversary!

शादी की सालगिरह की आपको लाखो बधाई,
प्रेम और विश्वास की है ये कमाई,
भगवान करे आप दोनों सदा खुश रहें,
आदर, सम्मान, और प्रेम प्रतिष्ठा जीवन में बहे!!

हम दोनों एक-दूसरे से कभी ना रूठे,
न ही कभी हमारा साथ छूटे,
I wish you
हैप्पी एनिवर्सरी प्रिय दिलरूबे।

***********

हम उम्मीद करते हैं कि आपको यह “Wedding Anniversary Wishes for Wife in Hindi” पसंद आये होंगे, इन्हें आगे शेयर जरूर करें। आपको यह कैसे लगे, हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

Read Also

शादी की सालगिरह पर संस्कृत में बधाई संदेश

शादी की सालगिरह पर धन्यवाद संदेश

पति के लिए शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं

पत्नी पर कविता

पति के लिए लव कोट्स

Rahul Singh Tanwar
Rahul Singh Tanwar
राहुल सिंह तंवर पिछले 7 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। इनको SEO और ब्लॉगिंग का अच्छा अनुभव है। इन्होने एंटरटेनमेंट, जीवनी, शिक्षा, टुटोरिअल, टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन अर्निंग, ट्रेवलिंग, निबंध, करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान जैसे विविध विषयों पर कई बेहतरीन लेख लिखे हैं। इनके लेख बेहतरीन गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं।

Related Posts

Leave a Comment