Thank You For Anniversary Wishes In Hindi: शादी एक ऐसा रिश्ता होता है जो दो जनों को आपस में प्रेम के बंधन में बांधने का काम करता है। शादी की सालगिरह का दिन हर किसी के जीवन में एक विशेष दिन होता है।
यहां पर हमने शादी की सालगिरह पर आभार संदेश शेयर किये है। यदि आप धन्यवाद संदेश शादी की सालगिरह खोज रहे है तो आप बिलकुल सही जगह पर आये है। यहाँ पर आपको सबसे अलग, बेहतरीन और बेस्ट शादी की सालगिरह पर धन्यवाद संदेश मिलेंगे।

इन Anniversary Wishes Reply से आप बधाई देने वाले लोगों को बहुत ही प्रेम से धन्यवाद से सकेंगे। आप इन्हें आगे शेयर जरूर करें। हम उम्मीद करते हैं कि आपको यह धन्यवाद सन्देश पसंद आयेंगे।
Read Also: शादी की सालगिरह के लिए शुभकामना संदेश
शादी की सालगिरह पर धन्यवाद संदेश – Thank You For Anniversary Wishes In Hindi
Thank You Message for Anniversary Wishes in Hindi
हमारी सालगिरह पर सुंदर और प्यारी शुभकामनाओं,
उपहार और कार्ड के लिए आप सभी को धन्यवाद!
शादी की सालगिरह की बधाई देने के लिए धन्यवाद
मेरी शादी की दूसरी सालगिरह की बधाई के लिए आप सबका शुक्रिया! आभार!
शुक्रिया हमारी सालगिरह को याद रखने के लिए
शुक्रिया फिर से रिश्तों में नया उत्साह भरने के लिए!
Thank You for your Anniversary Wishes
हमारी वेडिंग एनिवर्सरी पर आपके द्वारा भेजी गई शुभकामनाओं ने
हमारे दिन को और भी ज्यादा खुबसूरत बना दिया।
इसके लिए आप सभी का अभिनंदन।
सालगिरह के दिन मुद्दतों बाद आपसे बात जो हुई
ऐसा लगा सूखे दिल में जमाने बाद बरसात फिर हुई
सारे शिकवे दूर हो गए, खुशियों की सौगात जो मिली!
Thanks for wishes
आज आपकी वजह से मेरा हृदय आनंद से भर गया,
Anniversary की शुभकामनाएं देने के लिए शुक्रिया!
Thank You For Anniversary Wishes in Hindi
आप जैसे अद्भुत दोस्तों को पाकर बहुत अच्छा लगता है,
आप सभी ने मेरी शादी की सालगिरह को याद रखकर
जो शुभकामनाएं भेजी उसके लिए धन्यवाद!

हमारी सालगिरह की पार्टी में शामिल होने
और इसे इतना खास बनाने में हमारी
मदद करने के लिए धन्यवाद।
किस तरह से शुक्रिया कहें आपको,
जमीन से उठा कर दिल में बिठा लिया,
नजरों में समां कर, पलकों पर सजा दिया,
इतना प्यार दिया आपने हमको हमारी सालगिरह
कि मेरे बिखरे शब्दों को कविता बना दिया!
Thanks For Your Anniversary Wishes Dear
आपने मेरी विवाह की वर्षगांठ पर शुभकामनाएं प्रेषित की।
इसके लिए आपका दिल से स्नेह और आभार!
Thanks You For Anniversary Wishes in Hindi
मेरी marriage anniversary के अवसर पर आप सभी मित्रों का स्नेह आशीष , दुलार और अपनापन से ओत प्रोत शुभकामनाएं – बधाई सन्देश बड़ी संख्या में प्राप्त हुए है मै बहुत खुशी और आदर के साथ आप सब के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करता हू . आशा करता हू कि आपका इसी तरह स्नेह, सहयोग, मार्गदर्शन और आशीर्वाद सदैव मुझे मिलता रहेगा
शादी की सालगिरह पर धन्यवाद संदेश तस्वीरें
बहुत दिनों के बाद आपसे Anniversary के बहाने बात हो पायी,
आपसे आमने-सामने ना सही मगर फोन पर ही मुलाक़ात हो पायी!
तू ज़िंदगी का एक अहम् हिस्सा है मेरा..
मेरी मोहब्बत तुझसे, सिर्फ़ लफ्जों की नहीं है,
तेरी रूह से रूह तक का रिश्ता है मेरा
Marriage Anniversary Thank You Messages in Hindi
मैं अपनी शादी की सालगिरह पर
आप सभी से मिलने वाली बधाइयों के
लिए आपको धन्यवाद देता हूँ!
मैं आपका सदैव आभारी रहूँगा!

हर सालगिरह पर आपका बधाई संदेश आता है
मानो या न मानो, आँखों में यह चमक बिखेर जाता है।
तुम्हारे जैसा ना कोई है ना कोई होगा मेरे यार!

हमारी विवाह की वर्षगांठ की पार्टी आपके बिना अधूरी ही रह जाती।
आपका बहुत-बहुत धन्यवाद हमें अपना समय देने के लिए।
Dhanyawad for Anniversary Wishes In Hindi
अपनों के बिना जिंदगी की चमक खो जाती है,
कुछ खास लोगों के बिना महफिल नहीं जम पाती है।
आज आपके इस Surprise ने हमें चौका दिया
मेरी शादी की सालगिरह को यादगार बना दिया।
मैं आपका किस तरह से शुक्रिया करूं मुझे समझ नहीं आ रहा है।
आप मेरे लिए बहुत खास है। आपने मुझे मेरी शादी की सालगिरह पर बधाई दी।
उसके लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।
Thank You my husband for anniversary wishes
आपकी शुभकामना ने हमारा दिन बना दिया
हमारी महफिल में चार चाँद लगा दिया!
Dhanyawad Sandesh Marriage Anniversary in Hindi
हम आपको हमारी सालगिरह पर
ऐसी प्यारी और हार्दिक शुभकामनाएँ
भेजने के लिए धन्यवाद देते हैं।
यह हमें बहुत आनंदित महसूस कराता है!

धन्यवाद मेसेज हिंदी शादी की सालगिरह
आपकी दुआओं ने दिन को खुशनुमा बना दिया
खुल के जीने का उमंग दिल में जगा दिया
आपकी बधाई के लिए आपका शुक्रिया!
मेरी मोहब्बत है वो कोई मज़बूरी तो नही,
वो मुझे चाहे या मिल जाये, जरूरी तो नही,
ये कुछ कम है कि बसा है मेरी साँसों में वो,
सामने हो मेरी आँखों के जरूरी तो नही!
आप मेरे लिए सिर्फ एक दोस्त नहीं हैं,
आप हमारे परिवार का हिस्सा बन गए हैं।
हमारे साथ इस विशेष अवसर को मनाने के लिए धन्यवाद।

Anniversary Dhanyawad Message In Hindi
हम अपनी शादी की सालगिरह पर शामिल होने
और इस दिन को मेरी और मेरी प्यारी पत्नी के
लिए यादगार बनाने के लिए अपने दिल की
गहराई से सभी का धन्यवाद करते हैं।
आप जैसा दोस्त पाकर हमे अच्छा लगता है
अपनी बधाइयों से सालगिरह पर खुशियों
के रंग बिखेरने के लिए धन्यवाद।

इस दिन पर केवल शुभकामना देने से काम नहीं चलेगा,
आप दोनों को रात के खाने पर आना होगा और
अपने साथ ढेर सारा प्यार लाना होगा।
धन्यवाद संदेश सालगिरह
सालगिरह की मिठास बढ़ जाती है
जब शुभकामना किसी खास की आती है।
बहुत-बहुत शुक्रिया आपकी बधाई के लिए!
मेरी शादी की सालगिरह मनाने का यह अनूठा विचार
प्रदान करने और अपनी प्यार भरी बधाइयों के लिए आपका धन्यवाद।
हमने इसकी उम्मीद भी नहीं की थी! धन्यवाद!
दिल की खुशियों को शब्दों में व्यक्त करना मुश्किल है
आपकी शुभकामना के धन्यवाद के लिए शब्द ढूँढना मुश्किल है।
शादी की सालगिरह पर बधाई संदेश
हमारी शादी की सालगिरह पर शामिल होकर
हमारे चेहरे पर एक उज्ज्वल मुस्कान लाने के लिए धन्यवाद।
हमने एक शादीशुदा जोड़े के रूप में अपनी जीवन की
यात्रा शुरू की थी,
हमारी पहली सालगिरह को इतना खास बनाने के लिए
आपका धन्यवाद!
हम बहुत से लोगों से हमारी सालगिरह की
शुभकामनाएं मिली,
जो हमे बहुत अच्छा महसूस कराती हैं। इस विशेष अवसर को याद करने के लिए
हम आप सभी के आभारी हैं!
शादी की सालगिरह पर धन्यवाद संदेश
हमे तो लगा था की आप तो भूल ही गए हमे,
लेकिन आपकी इन शुभकामनाओ ने बता दिया
कि हम आपके लिए कितने खास है!

आप नहीं आए मेरे एनिवरसरी में तो क्या हुआ
आपकी शुभकामनाए तो आई!
आपकी बेहतरी शुभकामनाओ के लिए धन्यवाद मेरा Anniversary शानदार था।
मैं वास्तव में अपने दोस्तों और परिवार के प्रति अपनी प्रशंसा व्यक्त करना चाहता हूं।
धन्यवाद आप सभी का
थैंक्स मैसेज फॉर एनीवर्सरी इन हिंदी
उदास नहीं होना, क्योंकि मैं साथ हूँ,
सामने न सही पर आस-पास हूँ,
पल्को को बंद कर जब भी दिल में देखोगे,
मैं हर पल तुम्हारे साथ हूँ!

आपके कॉल से दिन की शुरुआत,
क्या हो सकती है इससे अच्छी बात
बधाइयों के लिए शुक्रिया!
आप मेरे घर से बहुत दूर रहते हैं लेकिन फिर भी,
आप हर साल मेरी शादी की सालगिरह की पार्टी में शामिल होते हैं।
मैं आपके इस प्यार और आपसे मिले इस सम्मान के लिए आपको धन्यवाद देता हूं!
Thanks For Anniversary Wishes in Hindi
भगवान ने अगर यह रिश्ता बनाया ना होता,
एक दोस्त को दूसरे से मिलाया ना होता,
कैसे करूँ शुक्रिया मैं उस भगवान का
मेरी तो ज़िंदगी हो जाती बेजान
अगर मैंने तेरे जैसा दोस्त पाया ना होता!

मुझे लगता है कि हमारी सालगिरह की पार्टी
आपकी भागीदारी के बिना अधूरी रह जाती,
आपकी उपस्थिति के साथ हमारे इस विशेष अवसर में
शामिल होने के लिए धन्यवाद!
शादी की सालगिरह पर बधाई के लिए धन्यवाद!
स्वयं की शादी की सालगिरह
आज सालगिरह के दिन मुद्दतों बाद आपसे बात हुई
ऐसा लगा जैसे सूखे दिल में जमाने बाद बरसात हुई
सारे शिकवे दूर हो गए हमारे,
हमने आपसे ये खुशियों की सौगात जो पायी!

और कुछ करें ना करें, हम आपकी शुभकामनायों को दिल में रखेंगे
आपने जितना प्यार दिया है, हम आपसे हमेशा उतने ही प्यार से मिलेंगे।
यह समारोह मजेदार था,
आप लोगों के साथ हमारी सालगिरह का
जश्न मना कर हमे बहुत अच्छा लगा।
आपकी शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद!
Marriage Anniversary Wishes Reply Messages
किसी खास दिन की मिठास और बढ़ जाती है
जब शुभकामना किसी खास की ओर से आती है।
आपकी बधाई के लिए शुक्रिया!

हर एक मुस्कुराहट के लिए और जिन्दगी में बितायें
हर ख़ुशी भरे पल के लिए अपने आप को धन्यवाद जरूर दे,
क्योकि हर ख़ुशी और हर मुस्कुराहट आपकी सोच पर निर्भर करती हैं कि
आप कैसा सोचते हैं!
आपके उपहार एवं बधाई के लिए आपका बहुत बहुत शुक्रिया!
Marriage Anniversary Thank You Messages in Hindi
आज रात पार्टी में मेरे घर आना है,
अपने साथ पूरे परिवार को भी लाना है।
मुझे लगता है कि आप जैसे मित्र हर किसी के पास होने चाहिए,
आपने मेरे इस सबसे खास दिन को याद किया,
इसके लिए आपको बहुत-बहुत धन्यवाद!
शादी की सालगिरह पर धन्यवाद संदेश
आज की सुबह को आपने और सुहाना बना दिया
हम पर फिर अपनेपन का खजाना लूटा दिया।
खास दिन में खास व्यक्ति का संदेश
इससे अच्छी कोई बात नहीं हो सकती
रिश्ते सच्चे हो तो रिश्तों में गांठ कभी नहीं पड़ती न!
Thank You Message For Wedding Anniversary
आप खुद नहीं जानती आप कितनी प्यारी हो,
जान हो हमारी पर जान से प्यारी हो,
दूरियों क होने से कोई फर्क नही पड़ता
आप कल भी हमारी थी और आज बी हमारी हो!
मैं आप जैसे दोस्तों को पाकर खुद को
खुशकिस्मत समझता हूं जो मुझे
हर साल एक खुशहाल सालगिरह की शुभकामनाएं देते हैं,
आप लोगों को धन्यवाद!
शादी की सालगिरह पर बधाई देने के लिए धन्यवाद
आपके प्रेम और स्नेह के लिए आभार,
आपकी वजह से मेरा यह विशेष दिन बहुत ही शानदार रहा,
मेरे पास आपके प्रति आभार व्यक्त करने के लिए शब्द नहीं हैं।
धन्यवाद! Thank You
मुझको फिर वो सुनहरा नज़ारा मिल गया,
नज़रों को जो दीदार तुम्हारा मिल गया,
और किसी चीज़ की तमन्ना क्यों करूँ,
जब मुझे तेरी बाहों में सहारा मिल गया…धन्यवाद!
मैं वास्तव में आपके उदार स्वभाव की सराहना करता हूं।
इस अवसर अपनी शुकमनाओं से विशेष बनाने के लिए मैं आपका आभारी हूं।
थैंक्स फॉर एनिवर्सरी विशेष
ईश्वर ने अगर ये रिश्ता बनाया ना होता,
तो एक दोस्त को दूसरे दोस्त से कैसे मिलाया होता,
कैसे करूँ शुक्रिया मैं उस भगवान का
मेरी तो ज़िंदगी ही बेरंग रह जाती, अगर
तुम्हारे जैसा दोस्त मैंने पाया न होता…
आपके बधाई संदेश ने माहौल को और खुशगवार कर दिया
इस हसीन दिन को ढेर सारी रौशनी से भर दिया।
25 वीं शादी की सालगिरह पर धन्यवाद सन्देश
किस कदर शुक्रिया अदा करूँ,
उस ख़ुदा का, अल्फाज़ नही मिलते
ज़िन्दगी इतनी खुबसूरत ना होती
जो आप जैसे दोस्त नहीं मिलते!
आपके भेजे फूलों ने दिन को रंगीन बना दिया
दिल की बगिया को इसने फिर से महका दिया।
Thanks for Anniversary Wishes
Marriage Anniversary Wishes in Hindi
हम इस यादगार अवसर पर अपनी
खुशी और आनंद को साझा करने के लिए सभी को धन्यवाद देते हैं!
हम और कुछ याद रखे न रखे,
पर आपकी शुभकामनाओं को हमेशा अपने दिल में रखेंगे,
आपने जितना प्यार दिया हमे,
उससे कही अधिक प्यार आपको देने की कोशिश करेंगे।
शादी की सालगिरह पर धन्यवाद संदेश हिंदी
मुझे अब तक इतने लोगों से कभी भी सालगिरह की शुभकामनाएं नहीं मिली थी,
मुझे यह बताने के लिए धन्यवाद कि मेरे बहुत सारे शुभचिंतक हैं।
भले ही शादी की सालगिरह केवल एक दिन का Event हैं
मगर आपकी सभी की शुभकामनायें हमेशा हमारे साथ रहेंगी।
Anniversary की पार्टी आपके साथ
इससे अच्छी और क्या हो सकती थी बात।
शादी की सालगिरह मुबारक
हमें बहुत अच्छा लगा कि इतने सारे लोगों ने हमें शादी की सालगिरह
की शुभकामनाएं देते हुए हमारे लिए अपना प्यार व्यक्त किया।
आप में से हर एक के लिए धन्यवाद!
मेरे पास अपनी सालगिरह पर मिलने वाली
बधाइयों एवं शुभकामनाओं का आभार
व्यक्त करने के लिए कोई शब्द नहीं है।
बस इतना ही कहूंगा मैं आप सभी का आभारी हूँ, धन्यवाद्!
यदि मुझे कभी मौका मिला भगवान को धन्यवाद देने का तो सिर्फ एक ही बात के लिए धन्यवाद दूंगा कि आपने मुझे इतने अद्भुत और अच्छे दोस्त दिए। आप सभी दोस्तों ने मिलकर मेरी शादी के सालगिरह को इतना खूबसूरत और मजेदार बना दिया।
Thanks for Anniversary Wishes in Hindi
मुझे अपने प्रियजनों के साथ
मेरी सालगिरह के इस अवसर को बिताने में बहुत अच्छा लगा,
आपके प्यार और शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद!

हम शादी की सालगिरह पर प्राप्त आप सभी के आशीर्वाद
और शुभकामनाओं को दिल से स्वीकार करते हैं।
अगले साल भी हमे आपसे इसी प्यार की उम्मीद रहेगी,
धन्यवाद!
हमारी शादी की एनिवर्सरी पर हमने आप सभी का
स्नेह और प्रेम पाकर खुशियों से अभिभूत हो गये।
आप सभी का हृदय की गहराइयों से धन्यवाद।
शादी की शुभकामनाएं
उपहारों की कहाँ जरूरत होती है
शादी की सालगिरह पर हर किसी को
सभी के बधाई संदेश आ जाएँ
यहीं कहाँ रहमत से कम होता है।
सभी के विश के लिए थैंक्स!

मैरिज एनिवर्सरी विशेष
आपका धन्यवाद मेरे दोस्त,
मुझे अपने विचारों में याद करने के लिए
और मेरी सालगिरह पर अपना बधाई सन्देश भेजने के लिए।
धन्यवाद संदेश वैवाहिक सालगिरह
धन्यवाद आपका, जब भी मुझे सहायता की आवश्यकता थी,
तब आपने मुझे समर्थन दिया
और मुझे मेरे Anniversary की बधाई देने के लिए धन्यवाद
आपने अपने संदेश और उपहारों के माध्यम से
हमारी सालगिरह को बहुत ही खुशनुमा और शानदार बना दिया,
उसके लिये आपका धन्यवाद!

हैप्पी मैरिज एनिवर्सरी
बहुत दिनों बाद आपसे Anniversary के बहाने बात हुई
आपने-सामने ना सही, फोन पर ही मुलाक़ात हुई!
इस खास दिन पर खास व्यक्ति का बधाई संदेश
इससे अच्छी बात और कुछ नहीं हो सकती हमारे लिए।
Marriage Anniversary Thanks You Messages in Hindi
दिलों से रिश्ते निभाना कोई तुमसे सीखे
व्यस्तता से समय निकालना कोई तुमसे सीखे!
मेरे पास अपनी सालगिरह पर मिलने वाली बधाइयों
एवं शुभकामनाओं का आभार व्यक्त करने के लिए कोई शब्द नहीं है।
बस इतना ही कहूंगा मैं आप सभी का आभारी हूँ,
धन्यवाद्!
Happy Anniversary Wishes in Hindi
आपके बधाई संदेश ने इस ख़ुशी के माहौल को और भी यादगार बना दिया
शादी की सालगिरह पर बधाई देने के लिए आपका धन्यवाद।
सिर्फ इशारों में होती मौहब्बत अगर,
इन अलफाजों को खुबसूरती कौन देता
बस पत्थर बन के रह जाता ‘ताज महल’
अगर इश्क इसे अपनी पहचान ना देता।

शादी की सालगिरह पर अनमोल वचन
मुझे तो लगा था, तुम भूल गए मुझे
लेकिन तुम्हारे wish ने बता दिया
कि अब तुम्हारे सबसे पास हूँ मैं!
Thanks you for your lovely wishes
आप जैसे इतने अच्छे, प्यारे और शुभचिंतक दोस्त होना
मेरे लिए बहुत बड़ी बात है।
Thank you For sending us anniversary Wishes
मेरे दोस्तों का मेरी सालगिरह को
इतना शानदार बनाने के लिए और पार्टी में
शामिल होने के लिए आप सभी को एक बड़ा धन्यवाद!
Anniversary Quotes in Hindi
आज मेरा हृदय आपकी वजह से आनंद से भर गया है।
मुझे Anniversary की शुभकामनाएं देने के लिए धन्यवाद!
हमारी शादी की सालगिरह पर हमे इतना प्यार
और शुभकामनाएं देने के लिए मैं वास्तव में आप सभी का आभारी हूँ।
शादी की सालगिरह एवं शुभकामनएं के धन्यवाद सन्देश
हमारी Anniversary की पार्टी आपके साथ
इससे अच्छी और क्या हो सकती थी बात।
इस उज्ज्वल बधाई संदेश के लिए आपको
धन्यवाद देता हूं।
आपकी बधाइयों ने मेरे दिल को छू लिया!
हम आपको आपके प्रेम से भरी बधाइयों
और इस खास दिन को यादगार बना देने के लिए धन्यवाद देते हैं।
*********
हम उम्मीद करते हैं कि आपको यह “शादी की सालगिरह पर धन्यवाद संदेश (Thank You For Anniversary Wishes In Hindi)” पसंद आये होंगे। इसे आगे शेयर जरूर करें और हमें कमेंट बॉक्स में यह जरूर बताएं कि आपको यह कैसे लगे।
Read Also
- [50+ Best] Birthday Shayari For Lover
- जीजा साली पर शायरी
- बहन के लिए जन्मदिन की बधाई सन्देश
- जन्मदिन की शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद संदेश
- मारवाड़ी में जन्मदिन की बधाई संदेश