Home > Status > सालगिरह की शायरी

सालगिरह की शायरी

Anniversary Shayari

सालगिरह की शायरी | Anniversary Shayari

Marriage Anniversary Wishes in Sanskrit

आप दोनों एक साथ कितने अच्छे लगते हो,
आप दोनों यूँही एक दूसरे से प्यार करते रहो,
आप दोनों का प्यार पहले से भी ज्यादा गहरा हो जाए,
हम माँगते है, भगवान से यही दुआ!!
Happy Marriage Anniversary

मुबारक हो आपको नई यह जिंदगी,
खुशियों से भरी रहे आपकी जिंदगी,
गम का साया कभी आप पर न आए,
दुआ है यह हमारी आप सदा यूँ ही मुस्कुराएं …
सालगिरह मुबराक!!

गहरा है ये शादी का रिश्ता,
है बन्धन प्यारे दो दिलों का,
है हमारी शुभकामना आपके सालगिरह के सुअवसर पर यही,
बना रहे आप दोनो का साथ सदा यूँ हीं!!
||शादी की सालगिरह मुबारक हो आपको ||

आप दोनों का प्रेम और भावनाएँ सदा शिव पार्वती की तरह अमर रहे
आप दोनों को दाम्पत्य जीवन के वर्षगाँठ की हार्दिक शुभकामनाएँ
Happy marriage anniversary

आप दोनों हमारे अजीज हैं!
जो खुशियों में रंग भरते हैं!
आपकी जोड़ी हमेशा सलामत रहे!
ऊपर वाले से बस यही दुआ करते हैं!!
HAPPY MARRIAGE ANNIVERSARY

आप दोनों हमारे अजीज है !
जो खुशियों में रंग भरते है !
आपकी जोड़ी सलामत रहे !
ऊपर वाले से बस यही दुआ करते है !
सालगिरह मुबारक !!

प्रेम का बंधन यूं ही बना रहे,
साथी का विश्वास बना रहे,
हर डगर हर सफर पर,
जीवन भर साथ रहो।

ज़िन्दगी के सफर में रहना तुम हमेशा संग,
हर पल हर वक़्त खुदा भरे खुशियों के रंग,
मुस्कुराओ चाहे जो भी हो पल,
खुशियां लेकर आये आने वाला कल।
!!हैप्पी एनिवर्सरी!!

जिंदगी का हर पल संतुष्टि दे आपको,
दिन का हर लम्हा ख़ुशी दे आपको,
जहाँ गम की हवा छू के भी न गुजरे,
खुदा वो जिंदगी दे आपको।
शादी की सालगिरह मुबारक हो।

आपने एक दूसरे की ज़िन्दगी को,
कितनी खूबसूरती से संवारा है,
शादी की सालगिरह दिल से मनाओ,
आपका ये रिश्ता बड़ा ही प्यारा है।

विश्वास का यह बंधन यूं ही बना रहे,
आपके जीवन में प्रेम का सागर यूं ही बहता रहे,
दुआ है रब से सुख और समृद्धि से जीवन भरा रहे,
शादी की सालगिरह की आपको ढेरों शुभकामनाएं।

रब ना करे कभी तुम्हें खुशियों की कमी हो,
तुम्हारे क़दमों के नीचे फूलों की जमीं हो,
आंसू ना हो तुम्हारी आँखों में कभी,
अगर हो तो वो खुशियों की नमी हो।
सालगिरह मुबारक हो!

इस शादी की सालगिरह पर दुआ है हमारी,
ये सात फेरों का रिश्ता सात जन्मो तक गहरा हो,
ना कभी आप रूठे ना कभी वो रूठे,
थोड़ी नोक – झोक और ढेर सारा प्यार हो।

आप दोनों की प्यारी जोड़ी ऊपर वाले की देन है,
उसे प्यार और समपर्ण से आपने सींचा है,
कभी न उतरे आप दोनों से प्यार का बुखार
बस इसी तरह बना रहे ये प्यार
Wish you a very Happiest Marriage Anniversary

हर मुश्किल में साथ एक-दूसरे को पाएं,
मुस्कुराते हँसते-हँसते जिंदगी जिए,
दुआओं में याद रखते है हम हमेशा,
खुस रहना हरदम बस यही चाहते है हम।
!!! सालगिरह की हार्दिक शुभकामनायें !!!

ये तेरी मोहब्बत का असर लगता है,
दरिया भी मुझको समंदर लगता है,
एहसास ही बहुत है तेरे होना का,
मेरा घर दुआओं से भरा लगता है।
सालगिरह मुबारक!

आप दोनों कौ शादी की सालगिरह पर
बधाई और हार्दिक शुभकामनाये
आने वाला प्रत्येक नया दिन
आपके जीवन में अनेकानेक सफलताएँ एवं अपार खुशियाँ लेकर आये…
Happy Marriage Anniversary

है जिंदगी माना दर्द भरी,
फिर भी इसमें ये राहत है,
कि मैं हूँ तेरा और तू है मेरी,
काश यूंहीं रहें हम, ये चाहत अब भी है।
!!सालगिरह मुबारक!!

दिलों के मेल से बनता है,
ये शादी का रिश्ता,
सदा बना रहे ऐसा हीं आपका रिश्ता,
यही है हमारी शुभेच्छा।
शादी की सालगिरह की लाखों बधाईयाँ।

एक – दूजे से जुड़े रहें हमेशा,
प्यार छुए आसमान की नई ऊंचाईयां,
ईश्वर का आशीर्वाद बना रहे सदा आप पर,
हमारी तरफ से सालगिरह की ढेरों बधाइयाँ।

Read Also: शादी की सालगिरह के लिए शुभकामना संदेश

Anniversary Shayari

इस अवसर पर ईश्वर से यही प्रार्थना है कि वह वैभव, ऐश्वर्य,
उन्नति, प्रगति, आदर्श, स्वास्थ्य, प्रसिद्धि और समृद्धि के साथ
आजीवन आपको जीवन पथ पर गतिमान रखे !!
Happy Marriage Anniversary

दिल की गहराई से दुआ दी है आपको,
लोगों का प्यार सदा ही मिले आपको,
नज़र ना लगे कभी इस प्यार को,
चाँद-सितारों से लंबा हो यह साथ आपको..
सालगिरह मुबारक!

एक दिन मैंने खुद को बेवजह मुस्कुराते हुए पाया,
तब समझ में आया कि,
मैं आपसे प्यार करती हूँ,
Happy Wedding Anniversary My Hubby.

आपकी जोड़ी रबने
है कुछ ऐसी बनाई,
साथ रहे आप दोनों हमेशा
हर दिल दे रहा बधाई
शादी की सालगिरह की ढेरसारी बधाईयां

खुदा की फुरसत में एक पल आया होगा,
जब उसने आप जैसे प्यारे इंसान को बनाया होगा,
न जाने कौनसी दुआ कबूल हुई हमारी,
जो उसने आपको हमसे मिलाया होगा,
!!हैप्पी एनिवर्सरी माय स्वीट वाइफ!!

आपकी जोड़ी सलामत रहे;
जीवन में बेशुमार प्यार बहे;
हर दिन आप ख़ुशी से मनाये;
आपको शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं।

रब से आपकी खुशियां मांगते है,
दुआओं में आपकी हंसी मांगते है,
यू तो कोई तोहफा कीमती नहीं लगता हमें,
पर तुमसे उम्र भर की मोहब्बत मांगते है।
शादी की सालगिरह मुबारक हो मेरे हमसफ़र !!

ईश्वर करे ऐसे ही आती रहे आपकी वर्ष गांठ,
आपका रिश्ता प्यार का छुए नया आसमान,
आगामी जीवन भी रहें सुखमय,
घर में हों खुशियों का सदा वास
महके जीवन का हर पल
जैसे हर दिन हो त्यौहार
सालगिरह की शुभकामनाएं।।

दो अलग-अलग लोगों जब,
शादी के पवित्र बंधन में जोड़ते हैं,
खुशियों के पंछी तब आसमान में उड़ते है।

आपकी जोड़ी हमेशा बनी रहे,
हर दिन ख़ुशियों से भरपूर,
आप दोनों एक दिन भी
न हो एक दूजे से दूर

आपकी जोड़ी की रौनक सलामत रहे,
आपका घर में खुशियों से आबाद रहे,
ना आए जिंदगी में कोई गम,
मुबारक हो आपको शादी की सालगिरह।

आपके जीवन में प्यार की बरसात होती रहे,
ऊपर वाले की कृपा बरसती रहे,
दोनों मिलकर जीवन की गाड़ी यूं ही चलाते रहे,
शादी की सालगिरह मुबारक हो।

थामें एक-दूजे का हाथ,
बना रहे आपका साथ,
बधाई हो शादी की वर्षगाँठ

चांद सितारों की तरह चमकता,
दमकता रहे आपका जीवन,
खुशियों से भर जाए आपका जीवन।
शादी की सालगिरह की ढेरों शुभकामनाएं !!

फूल जैसे सबसे खूबसूरत लगते हैं, बाग में,
वैसे ही आप दोनों जचते हैं साथ में,
शादी सालगिरह की शुभकामनाएं।

जीवन में साँस जितनी जरूरी है सभी के लिए,
आप दोनों भी उतने ही जरूरी है मेरे लिये।
ठाकुरजी करे आपको सारी ख़ुशियाँ मिले आप हमेशा मुस्कारते रहे…।।।।
Happy anniversary maa papa

दिया संग बाती जैसे आप दोनों,
की जोड़ी, जचती हैं कुछ वैसे।

एक दूसरे के बिना हो आप अधूरे,
एक दूसरे के संग रहते हो पूरे,
हमेशा बना रहे आपका साथ,
बस यही है मेरे रब जी से माँग।
Happy Marriage Anniversary

आपको शादी की सालगिरह की हार्दिक शुभकामनाये।
भगवान आपको और आपके परिवार को सुख समृद्धि से जोड़े रखे,
और दिन प्रतिदिन तरक्की की और ले जाए।

आसमानों से बनकर आया है आपका रिश्ता
स्वाभिमान की पहचान है आपका रिश्ता
एक दूजे का संग और विश्वास की पहचान है आपका रिश्ता
शादी की सालगिरह पर बधाई एवं ढ़ेर सारी शुभकामना

Read Also

Anniversary Shayari

एक तेरा ही तो ख्याल है मेरे पास,
वरना कौन अकेले में मुस्कुराता है।

खिलते रहो एक दूजे की आँखों में
महकते रहो एक दूजे के दिल में
बढ़ते रहो सफलताओं से साथ में
प्यार में, तकरार में, जीत में, हार में
हर पल हर लम्हा प्यार यूँ ही बढ़ता रहे…
Happy Marriage Anniversary

उदास ना होना हम आपके साथ हैं,
नज़र से दूर सही पर दिल के पास हैं,
पलकों को बंद करके दिल से याद करना,
हम हमेशा आपके लिए एक एहसास हैं।
!!शुभ सालगिरह!!

एक-दूजे पर भरोसे से बना ये
प्यारा रिश्ता उम्रभर का
सलामत रहे हमेशा
शादी की वर्षगाँठ की आपको ढ़ेरो शुभकामना

निकलता हुआ सूरज दुआ दे आपको,
खिलता हुआ फूल खुशबू दे आपको,
हम तो कुछ देने के काबिल नहीं,
खुदा हज़ार खुशियां दे आपको।
हैप्पी एनिवर्सरी !!

जीवन की बगियां हरी रहें,
जीवन में खुशियां भरी रहें,
यह जोड़ी यूं ही बनी रहें,
सौ सालों तक यूं ही सजी रहें।
शादी की सालगिरह मुबारक हो

ख्वायिश ऐ ज़िन्दगी बस इतनी सी है कि
साथ तुम्हारा हो और ज़िन्दगी कभी खत्म ना हो
शादी की सालगिरह मुबारक हो।

आप दोनो हमारे अजीज हैं,
जो खुशियों में रंग भरते हैं,
आपकी जोड़ी हमेशा सलामत रहे,
ऊपर वाले से बस यही दुआ करते हैं!!

चाहत हो ख़ुशी हो तेरे दामन में वफा हो;
महकती हुई एक शाम तेरी सालगिरह हो;
इस दिन की तस्वीर से संवर जायें नजरे;
इस दिन तेरे क़दमों में बिखर जायें सितारे
Happy Anniversary

जिंदगी की कुछ खास दुआएं लेलो हमसे,
सालगिरह पर कुछ नजराने लेलो हमसे,
भर दे रंग जो आपके जीवन के पलो में,
आज वो प्यारी मुबारक बाद ले लो हमसे ।
हैप्पी एनिवर्सरी !!

आप दोनों की जोड़ी कभी ना टूटे
खुदा करे आप एक दूसरे से कभी न रूठे
यूंही एक होकर आप ये ज़िन्दगी बिताएं
की आप दोनों से खुशियों के एक पल भी न छूटे

जन्मों जन्मों तक आपका रिश्ता यूंही बना रहे,
खुशियां आपके जीवन में हर दिन नए रंग भरे,
दुआ है रब से आपका रिश्ता यूंही सलामत रहे,
शादी की सालगिरह की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।

जियो तुम ऐसी ज़िन्दगी कि,
देखने वाले तुम्हारी जोड़ी, देखते रह जाये
Happy Marriage Anniversary Dear

दिल से दुआ देते हैं आपको,
हर खुशी मिल जाये आपको,
चाँद-सितारों से भी लंबा आपका साथ हो,
ये मेरी दुआ लग जाये आपको
Happy Marriage Anniversary

सात फेरों से बंधा यह प्यार का बंधन,
जीवन भर यूं ही बंधा रहे,
किसी की नजर ना लगे आपके प्यार को,
और आप यूं ही हर साल सालगिरह मनाते रहे।
शादी की सालगिरह की ढ़ेरों शुभकामनाएं !!

ये रिश्ता, ये खुशियां बरकरार रहे;
जिंदगी में कोई गम ना हो;
शादी की सालगिरह मुबारक हो आपको;
सपनों की बुलंदियां कम ना हो!!
सालगिरह मुबारक!!

जीवन के हर डगर पर आपलोग खुशी खुशी चलते जाओ,
हर तरफ बस मुस्कान बिखेरते जाओ,
इसी तरह बना रहे हर जन्म आप लोगों का साथ,
ताकि आप प्यार की खुशबू बिखेरते जाओ
Happy marriage anniversary

हर रात के चाँद पर है नूर आपसे,
हर सुबह की ओस को गुरूर है आपसे,
हम कहना तो नहीं चाहते,
पर मर जायेंगे रहकर दूर आपसे।
मेरी ज़िन्दगी में आने का शुक्रिया और
शादी की सालगिरह का हार्दिक अभिनन्दन..!!

आपकी शादी की सालगिरह पर ये दुआ है हमारी
आसमान में जितने भी तारे हैं उम्र हो तुम्हारी!!

जन्मो-जन्मो तक आपका रिश्ता यूं ही बना रहे,
खुशियां आपके जीवन में हर दिन नए रंग भरे,
दुआ है रब से आपका रिश्ता यूं ही सलामत रहे,
शादी की सालगिरह की बहुत-बहुत शुभकामनाएं..!!

Anniversary Shayari

दीया संग बाती जैसे
आपकी जोड़ी ज़चती है कुछ वैसे
शादी की सालगिरह की लाखों बधाईयाँ

दुआ मिले लोगो से खुशियां मिले जग से,
साथ मिले अपनों से रेहमत मिले रब से,
जिंदगी में आपको बेपनाह प्यार मिले,
खुश रहे आप दुनिया में ज्यादा सबसे।
!!हैप्पी एनिवर्सरी!!

यही दुआ है आप दोनों खुश रहें,
शादी की सालगिराह की शुभकामनाएं,
आपका प्यार यूंही बढ़ता रहे,
हर दिन नए-नए सपने दिखाए..
हैप्पी एनिवर्सरी..!!

फूल बनकर मुस्कुराना है जिंदगी
मुस्कुरा के ग़म भुलाना है जिंदगी
जीत के कोई खुश हुआ तो क्या हुआ
हार कर भी खुशियाँ मनाना है ज़िन्दगी
सालगिरह की हार्दिक शुभकामनायें

फूल खिलते रहे ज़िन्दगी की राह में,
हंसी चमकती रहे आपकी निगाह में,
कदम कदम पर मिले ख़ुशी की बहार आपको,
दिल देता है यही दुआ बार बार आपको।
हैप्पी एनिवर्सरी !!

युग-युगांतर तक बनी रहे आपकी जोड़ी,
अविरल बहती रहे आपके प्रेम की नदी
Happy Marriage Anniversary

बहुत-बहुत मुबारक है ये समां,
बड़ा नायब लग रहा होगा जहाँ,
खुशियाँ बाटों एक दूसरे के संग,
रास आये आपको सालगिरह का हर रंग।
शादी की सालगिरह की बहुत सारी बधाईयाँ।

शादी की सालगिरह की ढेरों बधाई;
प्रेम ओर विश्वास की है ये कमाई;
भगवान करे आप दोनो सदा ख़ुश रहे;
आदर, सम्मान और प्रेम प्रतिष्टा जीवन में बहे!
हैपी ऐनिवर्सरी…

समर्पण का दूसरा भाव हैं आपका रिश्ता,
विश्वास की अनूठी गाथा हैं आपका रिश्ता,
प्यार की मिसाल हैं आपका रिश्ता,
शादी की सालगिरह की ढेर सारी शुभकामनाएं।

हर खुशी से नवाजे आपको खुदा,
हर दुःख से बचाये आपको खुदा,
आप दोनों की जोड़ी बनाये रखे खुदा,
Happy Marriage Anniversary

हर तकलीफ को पार करके,
इस प्यारे से रिश्ते को प्यार से सजाया है आपने,
मुबारक हो आपको ये प्यारा दिन,
क्योंकि बड़े जतन से एक-दूजे को पाया है आपने
सालगिरह की बहुत बहुत बधाई।

Read Also

Rahul Singh Tanwar
Rahul Singh Tanwar
राहुल सिंह तंवर पिछले 7 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। इनको SEO और ब्लॉगिंग का अच्छा अनुभव है। इन्होने एंटरटेनमेंट, जीवनी, शिक्षा, टुटोरिअल, टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन अर्निंग, ट्रेवलिंग, निबंध, करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान जैसे विविध विषयों पर कई बेहतरीन लेख लिखे हैं। इनके लेख बेहतरीन गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं।

Related Posts

Leave a Comment