Home > Status > हरियाली तीज स्टेटस और शायरी

हरियाली तीज स्टेटस और शायरी

Teej Status in Hindi: भारत एक त्योहारों का देश है। यहां हर त्यौहार का एक अलग ही महत्व और पहचान होती है। इन त्योहारों में हरियाली तीज का विशेष महत्व होता है।

पूरे भारत में हरतालिका तीज बहुत ही बड़े उत्साह से मनाई जाती है। यह त्यौहार श्रावन मास की शुल्क पक्ष की तृतीया को मनाया जाता है। हरतालिका को हरियाली तीज या श्रावणी तीज के नाम से भी जाना जाता है।

भारत में पौराणिक कथाओं और मान्यताओं के अनुसार इस दिन देवी पार्वती और भगवान शिव का पुर्नमिलन हुआ था। हरियाली तीज को संकल्प शक्ति का प्रतीक और अखंड सौभाग्य की कामना का परम और पावन व्रत माना जाता है।

Teej Status in Hindi

इस पोस्ट में हम आपके लिए कुछ विशेष और चुनिंदा तीज स्टेटस और शायरी लेकर आये है। इन हरियाली तीज स्टेटस को आप अपने सोशल मीडिया पर भेजकर अपने दोस्तों और परिवारजनों को तीज की बधाई दे सकते हैं।

तीज स्टेटस इन हिंदी (Teej Status in Hindi)

सावन लाया है
तीज का त्यौहार
बुला रही है आपको
खुशियों की बहार।

आज का दिन माँ पृथ्वी तुझे
शक्ति और भक्ति दे
ज्ञान और बुद्धि दे,
रूप और रंग दे,
पिया का संग दे।

झूम उठते हैं दिल सभी के,
इसके गीतों के तराने से,
जुड़ जाते हैं टूटे सम्पर्क,
बस झूलने के बहाने से।
हरियाली तीज की शुभकामनाएं।

हरियाली तीज शायरी इन हिंदी (shayari on teej festival in hindi)

हल्की-हल्की फुहार है,
ये सावन की बहार है।
संग सहेलियों के झूलें आओ,
आज तीज का त्योहार है।
Happy Hariyali Teej

Teej Status in Hindi

मेहंदी से सजे हाथ, सुहागनों की खनकती
चूड़ियों और घेवर की मिठास, ये है
हरियाली तीज का त्‍योहार।
बहुत बहुत शुभकामनाएं।

मेरा मन झूम-झूम नाचे
गाये तीज के हरियाले गीत
आज पिया संग झूलेंगे
संग में मनाएंगे हरियाली तीज
हरियाली तीज की शुभकामनाएं।

तीज है उमंग का त्योहार,
फूल खिले हैं बागों में,
बारिश की है फुहार,
दिल से आपको हो मुबारक,
प्यारा ये तीज का त्यौहार।

विष्णु जी की कृपा होगी, मिलेगा आशीर्वाद,
जब मनाएं मिलकर हरियाली तीज,
आपको मिल जाए खुशियों की सौगात
सभी को हरियाली तीज की शुभकामनाएं।

आया रे आया तीज का त्योहार,
मिलकर गाएं गीतों की मल्हार,
सबको मिले खुशियां अपार,
फैलता रहे बस प्यार ही प्यार,
मुबारक हो आपको कजरी तीज का त्योहार,
सावन की घटा बीत गई,
अब भादो की बारी, आओ बहनों गीत गाओ,
करो तीज की तैयारी,
कजरी तीज की शुभकामनाएं।

तीज पर शायरी (teej shayari in hindi)

चंदन की खूशबू
बादलों की फुहार
आप सभी को मुबारक हो
हरतालिका तीज का त्योहार
Happy Hartalika Teej

Teej Status in Hindi

बारिश की बूंदें इस सावन में
फैलाय चारों ओर हरियाली
ये हरतालिका का त्यौहार ले जाए
हर के आपकी सब परेशानी
हरतालिका तीज की बधाई

मदहोश कर देती है
हरियाली तीज की बहार
गाता है ये दिल झूम कर
जब झुलु में सखियों के साथ
तीज की हार्दिक शुभकामनाएं

हरियाली तीज का त्योहार है
फूलों की बहार है पेड़ों पर पड़े हैं
झूले दिलों में सब के प्यार में
हरियाली तीज की हार्दिक बधाई

आया रे आया हरयाली तीज का त्यौहार है आया
संग में खुशियां और प्यार है लाया
हरियाली तीज की ढेर सारी शुभकामनाएं

teej par shayari

सावन का महीना
पवन करे शोर
जीया करे शोर
जैसे मन में नाचे मोर

माँ पार्वती आप पर अपनी कृपा हमेशा बनाए रखे
आपको तीज की हार्दिक शुभकामनाएं

हरियाली तीज का त्योहार है,
गुजियों की बहार है
पेड़ों पर पड़े हैं झूले,
दिलो में सबके प्यार है।
हरियाली तीज की हार्दिक बधाई

Teej Status in Hindi

यह भी पढ़े: सावन स्टेटस और शायरी

कच्ची पक्की नीम की निम्बोली,
सावन के बाद भादो आयो रे,
मेरा दिल धड़का जाए,
सावन के बाद भादो आयो रे।
संग अपने कजरी तीज का त्योहार लायो रे,
कजरी तीज की सभी को शुभकामनाएं।

पेड़ों पर झूले
सावन की फुहार
मुबारक हो तीज का त्यौहार
Happy Teej

आया तीज का त्योहार
सखियों हो जाओ तैयार
मेहंदी हाथों में रचा के
कर लो सोलह श्रृंगार
Happy Hartalika Teej

व्रत तीज का है बहुत ही प्यार का,
दिल की श्रद्धा और सच्चे विश्वास का,
बिछिया पैरों में, हो माथे पर बिंदिया,
हर जन्म में मिलन हो, हमारे पिया।
हरियाली तीज की बहुत-बहुत शुभकामनाएं

तीज शायरी (teej shayari)

बारिश की बूंदें इस सावन में,
फैलाए चारों ओर हरियाली
ये तीज का त्योहार ले जाए
हर कर आपकी सब परेशानी
हरियाली तीज की बधाई।

मेहंदी से सजे हाथ,
नव-विवाहितों की खनकती चूड़ियों और घेवर की मिठास,
इन सब के बीच हरियाली तीज की अनेकानेक शुभकामनाएं।

हरियाली तीज
हल्की-हल्की फुहार है
ये सावन की बहार है
संग यारो के झूले
आओ आज तीज का त्यौहार है।

हरियाली तीज का त्योहार है,
घेवर की बहार है,
पेड़ों पर पड़ें हैं झूले,
दिलों में सब के प्यार है।
Happy Hariyali Teej

तीज का त्योहार है उमंगों का,
फूल खिले हैं बागों में,
बारिश की है फुहार,
दिल से आप सब को हो मुबारक,
प्यार भरा तीज का त्योहार।

Teej Status in Hindi

आपका तप रंग लाए
मां अपना आर्शीवाद बरसाए
आप के घर खुशहाली आए
और आप पिया का ढेर सारा प्यार पाएं
Happy Hartalika Teej

भादों के गीत झूलों की सौगात सभी को मुबारक हो तीज का त्यौहार Happy Teej

सावन जल्दी आयो रे,
मारो दिल धड़का जाये,
सावन जल्दी आयो रे,
हरियाली तीज की शुभ कामनाएं।

happy teej status

मिलकर झूला झूले आओ
एक दूजे के सहयोग से आसमान को छूले आओ।
गुजियाँ खाओ, घेवर खाओ

सावन की बहार में भगवान की कृपा हो अपरंपार,
मुबारक हो आपको तीज का त्यौहार।
तीज की शुभ कामनायें।

यहां पर हरियाली तीज शायरी व स्टेटस किये है। उम्मीद करते हैं आपको यह पसंद आये होंगे, इन्हें आगे शेयर जरुर करें। आपको यह स्टेटस और शायरी कैसे लगे, हमें कमेंट बॉक्स में जरुर बताएं।

यह भी पढ़े

सावन शायरी

महादेव पर शायरी

महादेव स्टेटस और शायरी

Rahul Singh Tanwar
Rahul Singh Tanwar
राहुल सिंह तंवर पिछले 7 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। इनको SEO और ब्लॉगिंग का अच्छा अनुभव है। इन्होने एंटरटेनमेंट, जीवनी, शिक्षा, टुटोरिअल, टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन अर्निंग, ट्रेवलिंग, निबंध, करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान जैसे विविध विषयों पर कई बेहतरीन लेख लिखे हैं। इनके लेख बेहतरीन गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं।

Related Posts

Leave a Comment