Home > Biography > सनी देओल का जीवन परिचय

सनी देओल का जीवन परिचय

Sunny Deol Biography in Hindi: सनी देओल को कौन नहीं जानता है? यह भारतीय फ़िल्म जगत के एक जाने-माने प्रसिद्ध अभिनेता हैं। इन्होंने बेताब फिल्म से बॉलीवुड में एंट्री की थी और उसके बाद अलग-अलग फिल्मों से इन्हें पहचान मिली।

इनकी फिल्मों में इनके धमाकेदार डायलॉग के कारण इन्हें बहुत पसंद किया जाता है। कॉमेडी से लेकर एक्शन वाली हर फिल्मों में इन्होंने जबरदस्त अभिनय किया है।

इतने लंबे समय तक फिल्मी जगत से दूर रहने के बाद सनी देओल ने 2023 में फिर ग़दर 2 से बॉलीवुड में वापसी की है।

Follow TheSimpleHelp at WhatsApp Join Now
Follow TheSimpleHelp at Telegram Join Now

Sunny Deol Biography in Hindi
Image: Sunny Deol Biography in Hindi

ग़दर एक प्रेम कथा की तरह ही गदर 2 फिल्म भी सनी देओल के चहेते लोगों के बीच खूब पसंद की जा रही है।

इस लेख में सनी देओल बायोग्राफी (biography of sunny deol in hindi) के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनमें उनके परिवार, शिक्षा, फ़िल्मी करियर, राजनीतिक करियर, सम्पति आदि के बारे में बताया है।

सनी देओल का जीवन परिचय (Sunny Deol Biography in Hindi)

नामसनी देओल
असली नामअजय सिंह देओल
जन्म और जन्मस्थान19 अक्टूबर 1957, साहनेवाल, लुधियाना (पंजाब)
पेशाअभिनेता और राजनेता
माता का नामप्रकाश कौर
पिता का नामधर्मेंद्र सिंह
पत्नी का नामपूजा देओल
शिक्षास्नातक
स्कूलसेक्रेड हार्ट बॉयज हाई स्कूल, महाराष्ट्र
कॉलेजरामनिरंजन आनंदीलाल पोदार कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स, मुम्बई
जातजट्ट
धर्महिंदू
राष्ट्रीयताभारतीय
संतानकरन और राजवीर
डेब्यू फिल्मबेताब

सनी देओल की प्रारंभिक जीवन

सनी देओल पंजाब के लुधियाना के रहने वाले हैं। इनका जन्म 19 अक्टूबर 1956 को एक जट्ट परिवार में हुआ था। सनी देओल के पिता का नाम धर्मेंद्र सिंह हैं, जो खुद बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता रह चुके हैं।

सनी देओल के बचपन का नाम अजय सिंह देवल था। सनी देओल की मां का नाम प्रकाश कौर है लेकिन उनके पिता ने हेमा मालिनी से दूसरी शादी कर ली।

हेमा मालिनी सनी देओल की सौतेली मां है। सनी देओल का फैमिली बैकग्राउंड फिल्मी दुनिया से जुड़ा होने के कारण इन्हें बचपन से ही फिल्म में काम करने की रुचि थी।

सनी देओल का परिवार

सनी देओल के परिवार में उनके माता-पिता के अतिरिक्त एक सगा भाई है, जिनका नाम बॉबी देओल है और वह भी बॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेता है, जिन्होंने कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है।

इनकी दो सगी बहनें हैं अजीत और विजयता और यह कैलिफ़ोर्निया में रहती हैं। इनकी दो सौतेली बहने भी हैं, जिनका नाम ईशा देओल और आईना देओल है।

ईशा देओल भी बॉलीवुड की कई फिल्मों में कम कर चुकी हैं। इनका एक चचेरा भाई भी है, जिनका नाम अभय देओल है और वह भी हिंदी फिल्मों के एक सफल अभिनेता हैं।

सनी देओल का वैवाहिक जीवन

सनी देओल की पत्नी का नाम पूजा देओल है। पूजा देओल से सनी देओल का विवाह 1984 में हुआ था। उस समय सनी देओल मात्र 28 साल की उम्र के थे।

इनकी पत्नी पूजा देओल मीडिया व सोशल मीडिया से काफी दूर रहती हैं। यह बहुत कम ही लाइमलाइट में नजर आती है। सनी देओल के दो बेटे हैं करण देओल और अजय देओल, जिसमें करण देओल बॉलीवुड अभिनेता हैं।

सनी देओल की शिक्षा

सनी देओल ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा मुंबई के सेक्रेड हार्ट बॉयज हाई स्कूल से पूरी की है। उसके बाद स्नातक की शिक्षा हासिल करने के लिए इन्होंने मुंबई के रामनिरंजन आनंदीलाल पोदार कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स में प्रवेश लिया।

अमिताभ बच्चन का जीवन परिचय विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

सनी देओल का फिल्मी करियर

सनी देओल ने बॉलीवुड में एंट्री साल 1982 में आई फिल्म “बेताब” से की थी। इस फिल्म में इनके साथ कोस्टार के रूप में प्रसिद्ध अभिनेत्री अमृता सिंह थी।

यह फिल्म इनके पिता की अपनी फिल्म प्रोडक्शन हाउस “विजेता फिल्म” के द्वारा लांच की गई थी। फिल्म को खुद इनके पिता धर्मेंद्र सिंह ने प्रोड्यूस किया था और फिल्म सुपरहिट रही थी।

सनी देओल का फैमिली बैकग्राउंड बॉलीवुड से जुड़ा होने के कारण इन्हें बॉलीवुड में एंट्री करने में ज्यादा संघर्ष नहीं करना पड़ा। इनकी पहली फिल्म सुपरहिट रहने के बाद 1988 में इनकी दूसरी फिल्म “दिल्लगी” आई। इस फिल्म में इनके साथ इनके भाई बॉबी देओल भी थे।

1980 से लेकर 1990 तक का दशक सनी देओल का था। इस दौरान इनकी कई सारी फिल्में आई, जिन्होंने बॉलीवुड में इनकी मजबूत पकड़ बनाने में मदद की। 1984 में इनकी फिल्म मंजिल आई थी। 1986 में इनकी फिल्म “सवेरे वाली गाड़ी” आई थी। साल 1987 में डकैत फिल्म आई।

1988 में इनकी एक और फिल्म “पाप की दुनिया” आई, जिसमें इनका अभिनय सुपर हिट रहा और बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म हिट कर गई।

1989 में एक और नई फिल्म “त्रिदेव” आई थी। 1990 में इनकी फिल्म घायल बॉक्स ऑफिस पर हिट हुई थी। इस फिल्म के लिए सनी देओल को फिल्म फेयर अवार्ड से नवाजा गया था। इसके साथ ही राष्ट्रीय पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था।

उसके बाद इनकी नई फिल्म “विरता” आई। फिर इमरान, सलाखें और फर्ज जैसी एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्मों में इन्होंने काम किया। 1993 में सनी देओल की सुपरहिट फिल्म दामिनी आई थी। इस फिल्म में इन्होंने वकील का किरदार निभाया था और इनका डायलॉग “तारीख पे तारीख” आज तक फेमस है।

साल 2001 में सनी देओल की फिल्म “ग़दर एक प्रेम कथा” आई थी, जो अनिल शर्मा के द्वारा निर्मित थी। इस फिल्म में इन्होंने एक पंजाबी लॉरी ड्राइवर का किरदार निभाया था।

देश के बंटवारे के विषय को केंद्र बनाकर यह फिल्म बनाई गई थी। यह फिल्म उस साल की सबसे सुपरहिट फिल्म रही थी, जिसके लिए इन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के अवार्ड से भी सम्मानित किया गया था।

2 साल के बाद साल 2003 में सनी देओल की एक नई फिल्म प्रीति जिंटा के साथ “हीरो द स्पाई” आई थी और इस फिल्म में भी इनके किरदार को खूब पसंद किया गया।

इस साल की एक और नई फिल्म लव स्टोरी ऑफ ए जासूस आई और फिर साल 2007 में इनके पिता धर्मेंद्र सिंह और भाई बॉबी देओल के साथ “अपने” फिल्म आई।

साल 2011 में एक बार फिर इन्हें अपने पिता और भाई के साथ फिल्म यमला पगला दीवाना में काम करने को मिला। यह फिल्म कॉमेडी से भरी हुई थी और इस फिल्म में इन तीनों की कॉमेडी को इतना पसंद किया गया कि साल 2013 में फिर से यमला पगला दीवाना 2 लांच की गई।

साल 2016 में सनी देओल की एक और फिल्म “घायल वंस अगेन” आई। उसके बाद कुछ सालों तक बॉलीवुड से दूर रहे और फिर साल 2022 में इनकी नई फिल्म गदर 2 बननी शुरू हुई, जो 11 अगस्त 2023 को रिलीज हुई।

इस तरह सनी देओल ने अब तक 100 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया है, जिसमें यमला पगला दीवाना, बिग ब्रदर, राइट या रॉन्ग, नक्शा, तीसरी आंख, जो बोले सो निहाल, रोक सके तो रोक लो, कैसे कहूं कि प्यार है, चैंपियन, घातक, बेताब, जिद्दी, बॉर्डर, ग़दर एक प्रेम कथा, हिम्मत, इंडियन, फर्ज, मां तुझे सलाम, खेल, जानी दुश्मन जैसी कई प्रसिद्ध फिल्मों ने इन्हें बॉलीवुड में एक अलग पहचान दी।

सनी देओल का राजनितिक करियर

फिल्मी दुनिया में भरपूर सफलता प्राप्त करने के बाद सनी देओल ने राजनीति के क्षेत्र में भी अपनी किस्मत अजमाई।

साल 2019 में इन्होंने पंजाब के गुरदासपुर लोकसभा क्षेत्र से लोकसभा का चुनाव लड़ा और कांग्रेस के प्रत्याशी सुनील जाखड़ को 82459 मतों से हराकर वे यहां के सांसद बन गए।

सनी देओल के बारे में रोचक तथ्य

  • सनी देओल को बचपन से खेलकूद में काफी रूचि थी। वे पढ़ाई में अक्सर औसत विद्यार्थियों में रहे।
  • सनी देओल ने एक्टिंग की शिक्षा बिर्मिंगहीम इंग्लैंड से ली थी।
  • सनी देओल को लोंग ड्राइविंग काफी ज्यादा पसंद है। एक बार मात्र 12 साल की उम्र में इन्होंने घर से गाड़ी चुरा कर अपने दोस्तों के साथ शेयर सपाटे के लिए चल गए थे।
  • सनी देओल और शाहरुख खान की फिल्म डर में इस फिल्म के प्रोड्यूसर यशराज ने इस फिल्म की सफलता की पूरी क्रेडिट शाहरुख खान को दे दिया था। जिससे सनी देओल को बड़ा दुख हुआ और फिर शाहरुख खान और सनी देओल के बीच में थोड़ा मतभेद भी हुआ था। उसके बाद सनी देओल ने फिर कभी भी दोबारा यशराज फिल्म के साथ काम न करने का निर्णय लिया।
  • बॉलीवुड में आयोजित किसी भी तरह के पार्टियों में सनी देओल को जाना बिल्कुल भी पसंद नहीं। उन्हें लगता है कि यह सब केवल दिखावा है।
  • हेमा मालिनी सनी देओल की सौतेली मां है और ईशा देओल इनकी सौतेली बहन है। मीडिया में छपी खबरों के अनुसार ईशा देओल की शादी के दौरान ना सनी देओल शादी में उपस्थित थे, ना ही इनके भाई बॉबी देओल।
  • बॉलीवुड में सनी देओल के फिल्म करियर की असली शुरुआत 1997 में आई इनकी फिल्म “जिद्दी” से हुई थी, जो सुपरहिट हुई थी।
  • ऋषि कपूर की फिल्म दामिनी में सनी देओल का रोल काफी कम था। लेकिन उसके बावजूद इस फिल्म में इनका डायलॉग “तारीख पे तारीख” काफी ज्यादा प्रसिद्ध हुआ, जो आज भी लोगों के जुबान पर है।
  • साल 2001 में सनी देओल की फिल्म ग़दर एक प्रेम कथा आई थी और यह फिल्म बहुत ज्यादा सुपरहिट हुई थी। खास करके पंजाब में इस फिल्म के इतने दीवाने थे कि वहां के सिनेमाघर में सुबह 6:00 बजे ही इस फिल्म को दिखाया जाता था।

सनी देओल को मिले अवार्ड

  • सनी देओल को सबसे पहले 1991 में आई इनकी फिल्म घायल के लिए इन्हें फिल्म फेयर का सर्वश्रेष्ठ अभिनेता पुरस्कार और साथ ही साथ राष्ट्रीय पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था।
  • 1994 इन्हें दामिनी फिल्म के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।
  • साल 2001 में इनकी आई सुपरहिट फिल्म ग़दर एक प्रेम कथा में इनके सर्वश्रेष्ठ अभिनय के लिए इन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेता पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।

सनी देओल की पसंद और नापसंद

  • सनी देओल को खाने में लौकी की सब्जी और मेथी का पराठा बहुत पसंद है।
  • सफेद और नीला इनका पसंदीदा रंग है।
  • सनी देओल को कबड्डी खेल बहुत पसंद है।
  • मनाली और कनाडा इनका पसंदीदा होलीडे डेस्टिनेशन है।
  • सनी देओल को गाने सुनने का और घूमना फिरना बहुत पसंद है।
  • धर्मेंद्र और सिल्वेस्टर स्टेलोन इनके पसंदीदा एक्टर है।

सनी देओल की कुल संपत्ति

सनी देओल हर एक फिल्मों के लिए 5 से 10 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं। बात करें इनकी कुल संपत्ति की तो यह तकरीबन $50 मिलियन से भी ज्यादा है।

इसके साथ ही इनके पास ऑडी आर 8 और पोर्च कारें जैसी महंगी कारों का कलेक्शन भी है।

FAQ

साल 2023 में सनी देओल की कौन सी फिल्म आई है?

साल 2023 में सनी देओल की फिल्म ग़दर एक प्रेम कथा का सेकंड पार्ट ग़दर 2 रिलीज हुई है।

सनी देओल का जन्म कहां हुआ था?

सनी देओल का जन्म साहनेवाल, लुधियाना (पंजाब) में हुआ था।

सनी देओल के बेटे का क्या नाम है?

सनी देओल के दो बेटे हैं। एक का नाम राजीव है, दूसरे का नाम करण है। इनका बेटा करण फिल्मों में हाथ आजमा रहे हैं तो वहीं इनके छोटे बेटे राजीव डायरेक्शन में अपना करियर बना रहे हैं।

सनी देओल की पत्नी का क्या नाम है?

सनी देओल की पत्नी का नाम पूजा देओल है। यह एक एंग्लो इंडियन परिवार से आती है। इनके पिता भारतीय हैं और इनकी माता ब्रिटिश शाही परिवार से ताल्लुक रखती हैं।

21वीं सदी की सनी देओल की सबसे सुपरहिट फिल्म कौन सी है?

21वीं सदी में सनी देओल की सबसे सुपरहिट फिल्म गदर एक प्रेम कथा रही।

सनी देओल की बहन का क्या नाम है?

सनी देओल की चार बहने हैं। दो सगी बहनें हैं और उनका नाम विजेता व अजीता है। वहीं इनकी दो सौतेली बहन है, उनका नाम ईशा देओल और अहाना देओल है।

निष्कर्ष

इस लेख में आपने प्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल बायोग्राफी इन हिंदी (Sunny Deol Biography in Hindi) के बारे में जाना।

इस लेख में सनी देओल का जीवन परिचय, सनी देओल की प्रारंभिक जीवन, इनके परिवार, इनकी शिक्षा, इनका फिल्मी करियर और इनके राजनीतिक कैरियर के बारे में बताया।

हमें उम्मीद है कि इस लेख में आपको सनी देओल से जुड़े तमाम प्रश्नों का जवाब मिल गया होगा। यदि यह लेख आपको पसंद आया हो तो इसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए अन्य लोगों के साथ भी जरूर शेयर करें।

यह भी पढ़े

अक्षय कुमार का जीवन परिचय

सोनू सूद का जीवन परिचय

नवाजुद्दीन सिद्दीकी का जीवन परिचय

इरफान खान का जीवन परिचय

Follow TheSimpleHelp at WhatsApp Join Now
Follow TheSimpleHelp at Telegram Join Now

Related Posts