सनी देओल का जीवन परिचय

Sunny Deol Biography in Hindi : सनी देओल एक भारतीय फिल्म अभिनेता है, जिन्हें संपूर्ण भारत में अभिनेता के तौर पर एक अलग ही पहचान मिली हुई है। वर्तमान समय में सनी देओल एक राजनेता भी हैं। इसके अलावा उन्होंने फिल्में भी बनाई है। फिल्म निर्देशक और निर्माता के अलावा फिल्म अभिनेता और राजनेता भी है।

पूरे देश में सनी देओल के कारणों फैन हैं, जो उनकी आगामी फिल्मों का बखूबी इंतजार कर रहे हैं। पिछले कुछ समय से सनी देओल फिल्मी दुनिया से दूरी बनाए हुए हैं। लेकिन अब वह फिर से बड़े पर्दे पर उसी पुराने अंदाज में लौट रहे हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सनी देओल अपनी बहुचर्चित फिल्म गदर का सीक्वल लेकर आ रहे हैं।

दर्शकों को सनी देओल की लोकप्रिय फिल्म गदर 2 का बेसब्री से इंतजार है। बता दें कि सनी देओल पंजाब के गुरदासपुर सीट से लोकसभा का चुनाव लड़ने के बाद जीत गए हैं। भारत में सनी देओल के करोड़ों फ्रेंड है। सनी देओल द्वारा बनाई गई फिल्में लोगों को काफी ज्यादा पसंद आती है।

Sunny Deol Biography in Hindi
Image : Sunny Deol Biography in Hindi

सनी देओल ने अब तक 100 से अधिक फिल्मों में काम किया है जिसके लिए उन्हें जाना चाहता है। सनी देओल एक्शन फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। बड़े पर्दे पर सनी देओल की एंट्री देखते ही दर्शकों में जोश भर जाता है। गदर फिल्म संपूर्ण भारत में सबसे ज्यादा पंजाब प्रांत में सुपरहिट कराई थी।

अभिनेता सनी देओल दूसरे अभिनेताओं की तरह नहीं है। वे कभी भी बॉलीवुड के फंक्शन या किसी पार्टी में नहीं जाते हैं और ना ही कभी अवॉर्ड शो में जाते हैं। उनका कहना है कि यह सब दिखाने का खेल है। बता देंगे जैसा सनी देओल को फिल्मों में देखा जाता है वैसे भी रियल लाइफ में बिल्कुल भी नहीं है रियल लाइफ में सनी देओल का काफी शांत स्वभाव के व्यक्ति हैं।

लेकिन फिल्म मेकिंग के सेट पर लोग उन्हें देखकर जरूर डर जाते हैं। जब वे अपने किरदार में घुसते हैं तो विशेष रुप से फाइट सीन इतनी खूबसूरती के साथ करते हैं कि वहां खड़े लोगों के रोंगटे खड़े हो जाते हैं। आइए सनी देओल का जीवन परिचय जानते हैं।

सनी देओल का जीवन परिचय | Sunny Deol Biography in Hindi

सनी देओल की जीवनी एक नज़र में (Sunny Deol ka Jeevan Parichay)

नामअजीत सिंह देओल (सनी देओल)
जन्म19 अक्टूबर 1956
जन्म स्थानपंजाब, भारत
माता का नामप्रकाश कौर
पिता का नामधर्मेंद्र
भाई का नामबॉबी देओल
पत्नी का नामपूजा देओल
बेटा का नामकरण देओल और राजवीर देओल
बहनों का नामअजीता और विजयता
कार्यअभिनेता, फिल्म निर्माता, निर्देशक
पुरस्कारफिल्म फेयर, राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार
पदसांसद

सनी देओल की जीवनी

सनी देओल का असली नाम अजय सिंह देओल है। सनी देओल का जन्म 19 अक्टूबर सन 1956 में हुआ था। सनी देओल प्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेता धर्मेंद्र के पुत्र हैं। सनी देओल की मां का नाम प्रकाश कौर है।

इसके अलावा मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री हेमा मालिनी धर्मेंद्र की दूसरी पत्नी और सनी देओल की सौतेली मां है। सनी देओल के छोटे भाई का नाम बॉबी देओल है वह भी एक प्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेता है। सनी देओल एक पंजाबी जाट परिवार से संबंध रखते हैं।

सनी देओल की दो बहने हैं जिसका नाम अजीता और विजयता है।‌ यह दोनों ही कैलिफोर्निया में रहती है। सनी देओल की 2 सौतेली बहनें भी है, जिनका नाम ईशा देओल और आहना देओल है।

इसके अलावा सनी देओल के चचेरे भाई अभय देओल फिल्म अभिनेता है। सनी देओल ने पूजा देओल के साथ शादी की है। इन दोनों के दो बेटे हैं जिनका नाम करण देओल और राजवीर देओल है। सनी देओल ने सेकेंड्री हार्ट बॉयज हाई स्कूल (महाराष्ट्र) से शिक्षा प्राप्त की है। बाद सनी देओल ने रामनिरंजन अनंदीलाल पोदार कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स से ग्रेजुएशन भी क्या है।

सनी देओल का कैरियर

सनी देओल के पिता धर्मेंद्र 90 के दशक के प्रसिद्ध अभिनेता रह चुके हैं।‌ इसीलिए सनी देओल ने अपने करियर की शुरुआत फिल्मी जगत से ही की, जहां पर उन्हें काफी प्रसिद्धि मिली। सनी देओल ने अपने करियर की शुरुआत वर्ष 1984 में बॉलीवुड फिल्म बेताब से की थी।

इस फिल्म में सनी देओल के साथ अभिनेत्री‌ अमृता सिंह नजर आई थी। यह सनी देओल की पहली फिल्म थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। इसी फिल्म के लिए सनी देओल को पहला फिल्मफेयर अवार्ड मिला था।

पहली फिल्म हिट होने के बाद सनी देओल को एक के बाद एक फिल्में ऑफर होती गई। सनी देओल ने सभी फिल्मों में बेहतरीन अभिनय करके उनको सुपरहिट बनाया। वर्ष 1985 में सनी देओल की अर्जुन फिल्म काफी सुपरहिट हुई थी, जिसकी वजह से उन्हें बॉलीवुड में एक नई पहचान मिली।

जिसके बाद चालबाज और सल्तनत जैसी फ़िल्में के अंतर्गत सनी देओल ने काम किया। अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करते ही 90 के दशक में सनी देओल ने कहीं सुपर और ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया और एक देश के जाने-माने फिल्म अभिनेता बन गए।

सनी देओल को उनकी फिल्मों के लिए दो फिल्म फेयर अवार्ड और दो राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिल चुका है। सनी देओल के प्रमुख फिल्मों में भारत पाकिस्तान युद्ध पर आधारित बॉर्डर, गदर- भारत-पाकिस्तान बंटवारे पर आधारित, इसके अलावा जिद्दी, सिंह साहब द ग्रेट, घातक तथा इस प्रकार की अनेक सारी सुपरहिट कथा है।

ब्लॉकबस्टर फिल्में देने के बाद सनी देओल की एक नई छवि हिंदी सिनेमा के तहत देखने को मिलेगी, जिनमें मुख्य रुप से फाइट सीन के तहत सनी देओल के अभिनय को सहारा गया।

सनी देओल की प्रसिद्धि

वैसे तो एक के बाद एक सुपरहिट फिल्मों से सनी देओल की प्रसिद्धि बढ़ती गई। लेकिन कुछ ऐसी फिल्में भी थी, जिनकी वजह से सनी देओल मीडियाओं की सुर्खियों में रह चुके हैं।

बता दें कि ग़दर एक प्रेम कथा फिल्म को भारत-पाकिस्तान के रिश्ते पर फिल्माया गया था। इस फिल्म का कहीं जगह पर विरोध हुआ था। उसके बाद इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई की कहीं रिकॉर्ड तोड़ दिए थें।

सबसे ज्यादा पंजाब में इस फिल्म को काफी ज्यादा प्यार दिया गया और यहां पर ही ज्यादा फिल्म ने कमाई की थी। इस फिल्म के गाने और डायलॉग आज भी संपूर्ण भारत में प्रसिद्ध है। इस फिल्म के बाद सनी देओल और देश के कोने कोने में पहचान मिली।

सनी देओल और अमीषा पटेल की केमिस्ट्री लोगों द्वारा काफी पसंद की गई है। इसके अलावा सनी देओल के साथ प्रीति जिंटा की जोड़ी भी सुपरहिट रही। सनी देओल एक के बाद एक सुपरहिट फिल्म दे रहे थे, जिसके अंतर्गत लगभग सभी फिल्म निर्माता निर्देशकों के साथ काम किया था।

सनी देओल ने अपने 35 साल के फिल्मी करियर में अब तक 100 से अधिक फिल्मों में काम कर चुके हैं। जिनमें से अधिकांश फिल्में सुपरहिट और ब्लॉकबस्टर रह चुकी है।

सनी देओल के कुछ लोकप्रिय फिल्मों के नाम से प्रकार है- इंडियन, घातक, यमला पगला दीवाना, यमला पगला दीवाना 2, राईट या राँग, ग़दर – एक प्रेम कथा, बिग ब्रदर, फूल एन फाइनल, तीसरी-आँख, हिम्मत, चैम्पियन, घातक, नक्‍शा, काफ़िला, फ़र्ज़, बेताब, बॉर्डर, प्यार हो गया, रास्ते हैं प्यार के, जो बोले सो निहाल, जिद्दी, दामिनी, रोक सको तो रोक लो, डकैत, सलाखें, कैसे कहूँ कि प्यार है, सल्तनत, वीरता, खेल, माँ तुझे सलाम, इमरान, जानी दुश्मन।

निष्कर्ष

सनी देओल को अब तक दो फिल्म फेयर पुरस्कार तथा दो राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिल चुके हैं। सनी देओल वर्तमान समय में भारत जनता पार्टी की तरफ से पंजाब के गुरदासपुर सीट से लोकसभा के सांसद हैं।

इसके अलावा वे एक प्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेता फिल्म निर्माता फिल्म निर्देशक भी है। सनी देओल अपने अभिनय की वजह से जाने जाते हैं। सनी देओल को पूरे देश भर में जाना जाता है।

आज के इस आर्टिकल में हम आपको विस्तार पूर्वक सनी देओल का जीवन परिचय (Sunny Deol Biography in Hindi) बता चुके हैं, जिनमें उनके जन्म से लेकर उनकी प्रारंभिक शिक्षा परिवार तथा फिल्मी करियर शामिल है। उम्मीद करते हैं यह जानकारी आपको अवश्य पसंद आई होगी। अगर आपका इस आर्टिकल से संबंधित कोई भी प्रश्न है, तो नीचे कमेंट करके बता सकते हैं।

यह भी पढ़े :