Home > Shayari > सोर्री शायरी

सोर्री शायरी

आपने गलती की और इसके लिए खेद महसूस कर रहे हैं और आप माफी मांगना चाहते हैं? लेकिन आपको शब्द नहीं मिल रहे कि आप उनसे क्या है? और कैसे जताएं कि आपको उनकी परवाह है? तो आपको मायूस होने की कोई जरूरत नहीं है।

इस आर्टिकल में हम आपके लिए सॉरी शायरी (Sorry Shayari in Hindi) का सबसे बेहतरीन कलेक्शन लेकर आये है।

Sorry Shayari in Hindi

सोर्री शायरी के इस कलेक्शन के जरिये आप अपने प्रियजनों के साथ कोई भी शायरी सोशल मीडिया पर शेयर करके आसानी के साथ सॉरी बोल सकते हैं। आपका एक “सॉरी” आपके रिश्ते को बचा सकता है।

सोर्री शायरी (Sorry Shayari in Hindi)

Sorry Status in Hindi

रिश्तों में दूरियां तो आती-जाती रहती हैं,
फिर भी दोस्ती दिलो को मिला देती है,
वो दोस्ती ही क्या जिसमे नाराजगी न हो,
पर सच्ची दोस्ती दोस्तों को मना ही लेती है।।

पलभर में.टूट जाये वो.कसम नहीं,
तुम्हे भूल.जाये वो हम नहीं,
तुम रूठी.रहो.हमसे इस.बात में दम नहीं.।

अंजने मेरे मन तुझको बहोत दरिया है …
गलति तो हो गई है,
अब क्या मार डालोगे?
मफ भि कर दो ए सनम,
ये गलफफाइम कब तक पहलग।।

दर्द किया होता है बतायेंगे एक रोज़
प्यार की गजल सुनायेंगे किसी रोज़
थी उनकी जिद की में जाऊ उनको मानाने
मुजको ये वेहम था वो बुलायेंगे किसी रोज़।

हमसे कोई खता हो जाये तो माफ़ करना,
हम याद न कर पाएं तो माफ़ करना,
दिल से तो हम आपको कभी भूलते नहीं,
पर ये दिल ही रुक जाये तो माफ़ करना।।

आज मैंने खुद से एक वादा किया है,
माफ़ी मांगूंगा तुझसे तुझे रुसवा किया है,
हर मोड़ पर रहूँगा मैं तेरे साथ साथ,
अनजाने में मैंने तुझको बहुत दर्द दिया है।।

तुम नफरतों के धरने कयामत तक जारी रखो ऐ सनम,
हम मोहब्बत से इस्तीफा मरते दम तक नहीं देंगे।।

मोहब्बत हम.तुमसे.करके.सनाम,
न जाने.किस दुनिया में खो गए,।

आज मेरा इक वदा है तुमसे,
मेरे लीए अब कोई भी हो जाए,
मफ कर दो जो रसवा क्या तूको
गलति हमरी थी जो खुद से जुदा किआ तुमको।।

तुम हँसते हो मुझे हँसाने के लिए,
तुम रोते हो तो मुझे रुलाने के लिए,
तुम एक बार रूठ कर तो देखो,
मर जायेंगे तुम्हें मनाने के लिए।

Sorry Shayari in Hindi

ले चला जान मेरी रूठ के जाना तेरा
ऐसे आने से तो बहेतर था न आना तेरा।

नाराज क्यूँ होते हो किस बात पे हो रूठे,
अच्छा चलो ये माना तुम सच्चे हम ही झूठे,
कब तक छुपाओगे तुम हमसे हो प्यार करते,
गुस्से का है बहाना दिल में हो हम पे मरते।।

Read also: हमसफर शायरी

Hindi Sorry Shayari

धड़कन बनके जो दिल में समा गए हैं,
हर एक पल उनकी याद में बिताते हैं,
आंसू निकल आये जब वो याद आ गए,
जान निकल जाती है जब वो रूठ जाते हैं।।

सॉरी कहने का मतलब है,
कि आपके लिए दिल में प्यार है,
अब जल्दी से हमे माफ़ कर दो ऐ सनम,
सुना है आप बहुत समझदार हैं।।

हमने सिर्फ छेड़ा.दिल की चाह से,
बे वजह तुम.हमसे खफा हो गए.।

गलति होइ हमस मन लाइआ
गलत हम जान लिआ
अब न करगें अइसा काम जो बूरा लागे आपको
अब तू दिल मेरा है हमन लिया ।।
मैं माफी चाहता हूँ प्रिय।

वो शख्स जिसे तूने छोड़ने की जल्दी की
तेरे मिज़ाज के सोंच में ढाल भी सकता था
वो जल्दबाजी में खफा हो के चल दिया वरना
नतीजे का कोई हल निकल भी सकता था
तमाम उम्र तेरा मुताज़िर रहा मोहसिन
ये और बात थी के वो रास्ता बदल भी सकता था।

खता हो गयी तो फिर सज़ा सुना दो,
दिल में इतना दर्द क्यूँ है वजह बता दो,
देर हो गयी याद करने में जरूर,
लेकिन तुमको भुला देंगे ये ख्याल मिटा दो।।

तुम खफा हो गए तो कोई ख़ुशी न रहेगी,
तुम्हारे बिना चिरागों में रौशनी न रहेगी,
क्या कहें क्या गुजरेगी दिल पर ऐ दोस्त,
जिंदा तो रहेंगे लेकिन ज़िंदगी न रहेगी।

बहुत उदास है कोई शख्स तेरे जाने से,
हो सके तो लौट के आजा किसी बहाने से,
तू लाख खफा हो पर एक बार तो देख ले,
कोई बिखर गया है तेरे रूठ जाने से।।

तेरी दोस्ती हम.इस तरह.निभाएंगे,
तुम रोज़.खफा.होना.हम रोज़.मनायेंगे,।

Sorry Shayari in Hindi

sorry babu shayari

दिल से अपना दिल की बात सुनलो,
दिल से मांगते हैं माफ़ी माफ़ करते हैं,
फेर न करबें कोइ गलति
बस आलाप भुला के घुसे को प्यार कर लो।।

बस एक माफ़ी तौबा कभी जो इससे सताए तुम को
लो हाथ जुड़े लो कान पकडे अब और कैसे मनाये तुमको
तुम्हारे आते ही इस नगर से हमें तानाफत सी हो गई
में शरारत भी कैसे सह लो के छोड़ रही है हवाएँ भी तुमको।

हो सकता है हमने आपको कभी रुला दिया,
आपने तो दुनिया के कहने पे हमें भुला दिया,
हम तो वैसे भी अकेले थे इस दुनिया में,
क्या हुआ अगर आपने एहसास दिला दिया।।

दर्द गैरों को सुनाने की ज़रूरत क्या है,
अपने साथ औरों को रुलाने की ज़रूरत क्या है,
वक्त यूँही कम है मोहब्बत के लिए,
रूठकर वक्त गंवाने की ज़रूरत क्या है।।

दिल से तेरी.याद को जुदा तो.नहीं किया,
रखा जो तुझे.याद कुछ.बुरा तो नहीं किया,।

तुम दुआ हो मेरी सदा के लिए,
मैं जिंदा हूँ तुम्हारी दुआ के लिए,
कर लेना लाख शिकवे हमसे,
मगर कभी खफा न होना खुदा के लिए।।

Sorry Shayari In Hindi For Girlfriend

माफ़ी मांगने का ये मतलब नहीं होता के हम गलत और सही है
बलके असल मतलब ये है
के हम रिश्ता निभाने की सलायियत इस से जायदा है।

हम रूठे भी तो किसके भरोसे रूठें,
कौन है जो आयेगा हमें मनाने के लिए,
हो सकता है तरस आ भी जाये आपको,
पर दिल कहाँ से लायें आपसे रूठ जाने के लिये।।

आबाद रहेगी ये दुनिया हमारे बाद भी
हम नहीं होंगे तो कोई और हम सा होगा

दुश्मनो में.भी दोस्त.मिला.करते है,
जन्नतो.में भी.फूल.खिला करते है,

कहा सुना जो भी हो माफ़ करना
कुछ वादे किये ना निभाए हों तो माफ़ करना
कुछ बातें जो हम दोनों के बिच हवी
उन में कुछ भला बुरा हुवा हो तो माफ़ करना

Sorry Shayari

Read Also: गुस्सा शायरी

बड़े दिनों बाद ये
मुकाम आया है बहुत दिनों के
बाद ये दिल किसी को
देख कर मुस्कुराया है।

आज कुछ और नही बस ये सुनो आज
मौसम बहुत हसीन है पर तुम जैसे नही।

गुनगुनाते हो छुप कर मेरा नाम
सुनो सोक तो तुम
भी लाजबाब रखते हो।

अब मोहब्बत करने की बात नही करेंगे अब
तुम्हरे शहर जरूर आएंगे
पर मुलाकात नही करेंगे।

सुंदरता की कमी तो
स्वभाव पूरा कर सकता है
पर स्वभाव की कमी
सुंदरता पूरी नही कर सकता है।

किसी के दिल में बसना कुछ बुरा तो नहीं,
किसी को दिल में बसाना कोई खता तो नहीं,
गुनाह हो यह ज़माने की नज़र में तो क्या,
ज़माने वाले कोई खुदा तो नहीं. sorry babu.

दुआ.मांगी थी.आशियाने की,
चल.पड़ी आंधियां.ज़माने की

कर देना माफ़ हम को दिल से अगर तोडा हो कभी दिल
ज़िन्दगी किया भरोशा कल कफ़न में लिपटा मिले तुम को ये दोस्त तुम्हारा

मेरा दर्द कोई नहीं समझ पाया,
क्यूंकि मेरी आदत थी मुस्कुराने की
नज़र से मिलने को,
तो फिर क्यों नही प्यार जताती हो

भूल से कोई भूल हो गई तो,
भूल समझ कर भूल जाना,
अरे भूलना सिर्फ़ भूल को
भूल से हमें ना भूल जाना।

Sorry Shayari

sorry babu shayari

इश्क की नगरी में माफ़ी नहीं किसी को भी
इश्क उमर नहीं देखता बस उजाड़ देता है

सच कहूँ तो हर पल आप मुझे याद आते है,
जान निकल जाती है जब आप रूठ जाते है।

अगर तुम को हम पे गुस्सा है तो
घंटाघर तोड़ दो
रिंग रोड मोड़ दो
शहीद गेट फोड़ दो

दर्द हो दिल में तो दुवा कीजिये दिल ही जब दर्द हो तो क्या कीजिये
हम को फ़रियाद करनी आती है आप सुनते ही नही तो क्या कीजिये

Best Sorry Shayari In Hindi

न तेरी शान कम होती
न रुतबा ही घटा होता,
जो गुस्से में कहा तुमने
वही हँस के कहा होता।

गलती तो हो गयी है,
अब क्या मार डालोगे?
माफ़ भी कर दो ऐ सनम,
ये गलफहमी कब तक पालोगे?

Sorry Shayari hindi

एक जरा सी भूल खता बन गयी,
मेरी वफा ही मेरी सजा बन गयी,
दिल लिया और खेल कर तोड़ दिया उसने
हमारी जान गयी और उनकी अदा बन गयी।

मुड़के देखोगे तो तन्हाई होगी,
अगर महसूस करोगे तो हमें पाओगे

उससे ज़रूर माफ़ी मांगो जिससे तुम चाहते हो
उसे मत छोड़ो जो तुम्हें चाहता है
उस से कुछ न छुपाओ जो तुम पे ऐतबार करे

देखा है आज मुझे भी गुस्से की नजर से,
मालूम नहीं आज वह किस किस से लदे हैं

होंटों से दुआ के लिए जसने नहीं होती
अब इससे जायदा तेरी खुवासिश नहीं होती
है प्यार का सहेर यहाँ बदल नहीं आती
अगर बदल भी आ जाये तो बारिश नहीं होती

गलती होई हमेस मान हमने लिया
गलत हम थे जान हमने लिया

मेरे खुवाबों में वो तीर चला कर काली गई
में सोया थ मुझ को जगह कर चली गई
मैंने पूछा चाँद कैसे निकलता है
वो अपने चहेरे से जुल्फें हटा कर चली गई

काश इस दर्द को ज़ुबान होती तो बता देते,
पर वो जख्म के निशान कैसे बताये जो दीखते नहीं.

सॉरी शायरी हिंदी

सदीयो से जागी आँखो को, एक बार सुलाने आ जाओ,
माना की तुमको प्यार नहीं, नफरत ही जताने आ जाऔ
जिस मोङ पे हमको छोङ गये, हम बैठे अब तक सोच रहे
क्या भुल हुई क्यो जुदा हुए, बस यह समझाने आ जाओ!

आज सारे गमों को भुला कर आया हुऐ
जिंदगी आज में अपने
दोस्तों के साथ चाय पी कर आया हु।

Read Also: इग्नोर स्टेटस

अहंकार दिखाके किसी
रिश्ते को तोड़ने से अच्छा है,
कि माफ़ी मांगकर
वो रिश्ता निभाया जाये।

Sorry Shayari in hindi

मेरी आँखों ने पकड़ा है
उनको कई बार रंगे
हाथ बो इश्क़ करना तो चाहते है
पर घबराते बहुत है।

जरूरी नही है कि हर
मोहब्बत बाहों के सहारे हो कुछ में
मन भरके महसूस करना भी मोहब्बत है।

तुम्हारे बाद किसी
और को नही सोचा
है
बड़े ख्याल से रखा है तुम्हे ख्यालों में।

सुंचते है हम भी लिखदे तेरी मसोमियत को इन किताबन में सनम
पर दर लगता है कोई तुझे पाने की कोशिश ना करे

दूर जब चालू किसी के साथ तो फिर
तनहा लौट के आना कितना मुश्किल होता है

कभी पागल तो कभी दीवाना कहती है,
कभी दोस्ती कभी दुश्मन कहती है,
कैसै माफ़ कर दू मैं तुमई जान-बुझकर
गलती करति हो और फ़िर माफ़ करना केहती हो।

सोर्री शायरी हिंदी में

सॉरी बोलना मुश्किल नहीं होता मुश्किल अगर कुछ होता है
तो सोचे अपनी गलती को इस बात को
समझना कि आपकी वजह से सामने वाले को कितनी तकलीफ हुई है
कितना दर्द हुआ आज के टाइम में कोई भी सॉरी नहीं

मेरी गुस्ताखी को तुम माफ करना तुम्हारी
इजाजत के बिना भी ये दिल याद करता है

गलती यां हजारो माफ है बेवफाई एक भी नहीं माफ़ी छता
हूं गौहने गर हु तेरा ये दिल
तुझे उसके हवाले किया जिसे तेरी कदर नहीं

पढ़ न ले एक दूसरे की
उदासी इसीलिए हम
मिलते है अभी भी तो
नजर नही मिलते है।

इतने तो यकीन है
हमे खुद पर की
लोग हमें छोड़ तो सकते है
पर भुला नही सकते है।

उसके प्यार में कुछ इस तरह गिड़गिड़ाता रहा,,
मैं माफ़ी मांगता रहा,, वो मेरा मज़ाक उड़ाता रहा

Sorry Shayari

सॉरी शायरी हिंदी

जिन्दगी जिनके सिर्फ दो ही रास्ते हैं
उलजाओ ओने जिन्हें माफ नहीं कर
सकते या माफ कर दो ओने
भुला नहीं सकते तो

दिल से तेरी यादों को जुदा तो नहीं किया रखा जो
तुझे याद बुरा तो नहीं किया हमसे तू नाराज है की
सलिए बता जरा हमने कभी तुझे खफा तो नहीं किया

मैं हद से गुजर जाऊं तो मुझे माफ करना अगर मैं
हद से गुजर जाऊं तो मुझे माफ करना तेरे दिल में
उतर जाऊं तो मुझे माफ करना

दिल से तेरी याद को जुदा तो नहीं किया,
रखा जो तुझे याद कुछ बुरा तो नहीं किया,
हम से तू नाराज़ हैं किस लिये बता जरा,
हमने कभी तुझे खफा तो नहीं किया।

उदास है कोई खास तेरे जाने से
हो सके तो लौट के आजा किसी बहाने से

मैंने खुद से वादा किया है माफी
मांग लूंगा तुझसे तुझे रुसवा किया है

हर वक्त तुमको याद करता हूं हद
से ज्यादा तुझे प्यार करता हूं

कब तक छुपाओगी तुम हमसे प्यार करते
गुस्से का है बहाना दिल में हो हम पे मर ते

कब तक रह पाओगे आखिर यूँ दूर हमसे,
मिलना पड़ेगा कभी न कभी जरुर हमसे,
नजरें चुराने वाले ये बेरुखी है कैसी,
कह दो अगर हुआ है कोई कसूर हमसे।

कर दो माफ़ गर हुई
कोई खता हमसे
अलग तुमसे होकर
और अब रहा नहीं जाता हमसे।

mafi shayari

वक्त कभी दिखाई नहीं देता
पर वक्त
बहुत कुछ दिखा जाता है।

मुझे अपनी मोहब्बत में उलझाओ यारो
किसी का मोहब्बत
से मुकर जाना याद आ रहा है।

हम से कोई खता हो जाए तो माफ करना हम याद ना कर
पाएं तो माफ़ करना दिल से तो हम आपको कभी भूलते
नहीं पर यह दिल ही रुक जाए तो माफ़ करना

Sorry Shayari hindi

Read Also: सॉरी शायरी फॉर गर्लफ्रेंड

तू लाक खफा हो पर एक बार तो देख
ले कोई बिखर गया है तेरे रुठ जाने से

माफ कर दो आगर हो गई हो हमसे कोई
खता पर याद ना करके हमें सजा तो न दीजिए

हो सकता हमने आपको कभी रुला दिया हो सकता है
हमने आपको कभी रुला दिया आपने तो दुनिया के
कहने पर हमें भुला दिया हम तो वैसे भी अकेले
थे इस दुनिया में क्या हुआ अगर आपने एहसास दिला दिया

देर हो गई याद करने में जरूर लेकिन
तुमको भुला देंगे यह ख्याल मिटा दो

Sorry Shayari For Friend

इस कदर मेरे प्यार का इंतिहान ना लीजिए
हवा होकर मुझसे यह बता तो कर
अगर हो गई हो हमसे कोई खता
याद ना करके हमें सजा तो न दीजिए
होगई है भूल तो दिल से माफ कर देना

खता हो गयी तो फिर सजा सुना दो
दिल में इतना दर्द क्यों है वजह बता दो
देर हो गयी है याद करने में जरूर
लेकिन तुमको भुला देंगे ये ख्याल दिल से मिटा दो

अब न.करेंगे कुछ.ऐसा जो.बुरा लगे आपको
अब ये.दिल में था हमने लिया..
इ ऍम.सॉरी डिअर

रूठ कर कुछ और भी हसीन लगते हो,
बस यही सोच कर तुम को ख़फ़ा रखा है

दिल का दर्द छुपाना कितना मुश्किल होता है,
टूट के फिर मुस्कुराना कितना मुश्किल होता है,

mafi shayari

जब याद आती है आपकी मुस्कुरा लेते हैं,
कुछ पल हर ग़म भुला देते है,

आपने इश्क किया इतना काफ़ी है,,
फ़िलहाल की गलती पर आपसे माफ़ी है
मत होना, हमसे कभी ख़फ़ा,
बर्दास्त की हदें पार करना इतना काफ़ी है

ख्वाबों में समिट कर रह गई है ज़िंदगी,
आप अभी भी माफ़ी पर अटके हुए हैं

Sorry Sms In Hindi For Wife

हमारे लफ्जों को
थोड़ा ध्यान से पढ़ करना
हमने सच मे अपनी
जिंदगी बर्बाद की है।

ना मिटा सकोगे मेरी
यादों को तेरे दिल के
किसी कोने में आज भी हु में।

जब भी कोई हद से
ज्यादा याद आता है
तो मन बच्चे की
तरह रोने का करता है।

हम तो हस्ते है दुसरो को हसाने के लिए
साहब बरना जखम तो इतने है कि ठीक से
रोया भी नही जाता है हमसे।

नजर अंदाजी का बड़ा सोक था उनको
हमने तोफे में उनको भी बही दे दिया।

नशा हुआ इश्क़ का कुछ ऐसा,
यादें दिमाग से भी साफ़ कर दो,,
दिल पर पत्थर रखा,
हमेशा कहा अब हमें माफ़ कर दो

मोहब्बत हुई कुछ ऐसी, उसके चर्चे बेमिसाल है,,
आप इश्क़ की बात करते हैं, हम माफी के लिए हलाल हैं

सॉरी शायरी

चलो अब हम भी मोहब्बत करें,
गलती आप करना, माफ़ी हम मांग लेंगे

मेरी गलती का कुछ इस तरह एहसास दिलाना
मैं माफी मांगता रहूं,, तुम इग्नोर करके चले जाना

क्या आप भी बात बात पर रूठ जाते हो,,
क्या आप भी कांच की तरह टूट जाते हो
तेरी गलती पर भी मांगी है माफी मैंने,
क्यूं तन्हा करके हमें लूट रही हो

यह कैसा दौर है, अहंकार का,,
खील से टूट कर गिरे आईने टूट गए
उसने माफ़ी नहीं मांगी तो सारे रिश्ते टूट गए.

Sorry Sms For Lover

अक्सर नफ़रत हो जाती है, उस गुरूर में,
की गलती भी हो पर माफ़ी नहीं मांगेंगे

एक सपना था,
हम ख़फ़ा हुए कुछ इस तरह उनसे ,,
उन्होंने sorry बोलकर गले से लगा लिया

हम धरती नहीं जो, हम पर बरसते हो,,
कभी नहीं लगता, तुम हमारे लिए तरसते हो,
नाचीज़ था आपका प्यार,
हम तरसते रहे – वो बरसते रहे

फिर चुपके से याद आ गया कोई,
इन हस्ति आँखों को रुला गया कोई

चाहे मर्जी जितनी तुम रूठे रहो पर ये न भूलना,
साथ एक साया तुम हरदम पाओगे,

हर मोड़ पे रहूँगा तेरे साथ
अंजाने में मैं ने तुझ को दर्द दिया है

इस आर्टिकल में हमने सॉरी शायरी का सबसे बेहतरीन कलेक्शन आपके साथ शेयर किया है। उम्मीद है आपको हमारा यह सॉरी शायरी का आर्टिकल पसंद आया होगा।

आपको हमारा यह कलेक्शन कैसा लगा यह हमें नीचे कमेंट करके जरुर बताएं। आप इस शायरी के जरिये अपनी इस भावना को व्हाट्सएप, फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लॅटफॉर्म पर शेयर जरुर करें।

Read Also

नाराजगी शायरी

सॉरी कोट्स इन हिंदी

अलोन स्टेटस

वफ़ा शायरी

Rahul Singh Tanwar
Rahul Singh Tanwar
राहुल सिंह तंवर पिछले 7 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। इनको SEO और ब्लॉगिंग का अच्छा अनुभव है। इन्होने एंटरटेनमेंट, जीवनी, शिक्षा, टुटोरिअल, टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन अर्निंग, ट्रेवलिंग, निबंध, करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान जैसे विविध विषयों पर कई बेहतरीन लेख लिखे हैं। इनके लेख बेहतरीन गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं।

Related Posts

Leave a Comment