Home > Shayari > लाइफ शायरी

लाइफ शायरी

जीवन एक खूबसूरत यात्रा है, जिसे हर दिन पूरी तरह से गले लगाने के लिए बनाया गया है। अपने तमाम उतार-चढ़ावों के साथ, जीवन की यात्रा ऐसी है, जिसे आसानी से शब्दों में अभिव्यक्त नहीं किया जा सकता है।

क्या आप भी इंटरनेट पर लाइफ शायरी (Life Shayari) ढूँढ रहे है, जिसके जरिये जीवन के मायने को आप भी समझ सके और दूसरों को भी समझा सके? तो आपको हमारा यह आर्टिकल मददगार साबित होगा।

Shayari on Life in Hindi

इस आर्टिकल में हमने यहाँ पर सबसे बहेतरीन लाइफ शायरी (Life Shayari) आपके लिए शेयर किये है।

आप अपने व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, फेसबुक आदि सोशल मीडिया नेटवर्क के माध्यम से इस लाइफ शायरी के बारे में अपनी भावनाओं को अपने दोस्तों और अपने प्यार को व्यक्त कर सकते हैं।

लाइफ शायरी | Shayari on Life in Hindi

हर किसी को जिंदगी दो तरीके से जीना चाहिये,
पहला जो हासिल है उसे पसन्द करना सीख लो,
और दूसरा पसन्द है उसे हासिल करना सीख लो।

“अक्सर अपनो की ख़ुशी के चलते,
लोग ख्वाबों की खुद
ख़ुशी कर देते है I”

समंदर न सही पर एक नदी तो होनी चाहिए,
तेरे शहर में ज़िंदगी कहीं तो होनी चाहिए।

बड़े ही अजीब हैं ये ज़िन्दगी के रास्ते,
अनजाने मोड़ पर कुछ लोग अपने बन जाते हैं,
मिलने की खुशी दें या न दें,
मगर बिछड़ने का गम ज़रूर दे जाते हैं।

जो आपकी किस्मत में लिखा है
वो भाग कर आयेगा,
और जो किस्मत में नही लिखा है
वो आकर भी भाग जायेगा।

अजीब तरह से गुजर गयी
मेरी भी ज़िन्दगी,
सोचा कुछ, किया कुछ,
हुआ कुछ, मिला कुछ।

Shayari on Life in Hindi

“जिसने भी मेरी किस्मत लिखी है
अधूरी लिखी है,
आजकल उसी को पूरा
करने में लगा हुआ हूँ II”

इक टूटी-सी ज़िंदगी को समेटने की चाहत थी,
न खबर थी उन टुकड़ों को ही बिखेर बैठेंगे हम।

जिक्र उसी की होती है
जिसकी फ़िक्र होती हैI

बहुत थक गया हूँ
लाइफ में परवाह करते करते
जब से लापरवाह हुआ हूँ
आराम से हूँ

Life Shayari

हर एक चेहरे को
ज़ख़्मों का आईना न कहो,
ये ज़िन्दगी तो है
रहमत इसे सज़ा न कहो।

कल मैं उसके गली से गुजर रहा था
क्या बताऊँ मेरे ऊपर क्या गुजर रहा थीI

जीवन हमें हमेशा
दूसरा मौका जरूर देता है
जिसे कल कहते हैं।

Shayari on Life in Hindi

Shayari on Life in Hindi

जब फैसला आसमान
वाले का होता है,
तब कोई बकालत
जमीन वाले की नही होती है।

“इस दुनिया में खुद की
मर्ज़ी से भी जीने के लिए,
पता नहीं कितनों को
अर्ज़ी देनी पड़ती है II”

फिक्र है सबको खुद
को सही साबित करने की,
जैसे ये ज़िंदगी,
ज़िंदगी नहीं, कोई इल्जाम है।

जीने का हौसला कभी मरने की आरज़ू,
दिन यूँ ही धूप-छाँव में अपने भी कट गए।

ले दे के अपने पास फ़क़त एक नजर तो है,
क्यूँ देखें ज़िंदगी को किसी की नजर से हम।

Read Also: आई हेट माय लाइफ शायरी

दिन दूसरों के कामों में बीत जाती है,
और रात आपकी यादों में बीत जाती है।

देर लगेगी मगर सही होगा,
हमे जो चाहिए वही होगा।
दिन बुरे हैं ज़िन्दगी नहं।

सड़क कितनी भी साफ क्यों न हो,
लेकिन धूल हो ही जाती है।
और इंसान चाहे कितना भी अच्छा क्यों न हो,
भूल हो ही जाती है।

Shayari on Life in Hindi

Life Shayari

नजरिया बदल के देख,
हर तरफ नजराने मिलेंगे,
ऐ ज़िन्दगी यहाँ तेरी
तकलीफों के भी दीवाने मिलेंगे।

बहुत दिनों से नजर में थी,
पता नहीं किसकी नजर लगी,
आज कल नजर नहीं आती।

उड़ा भी दो सारी रंजिशें इन हवाओं में यारों।
छोटी सी जिंदगी है नफरत कबतक करोगे।
घमंड न करना जिंदगी में तक़दीर बदलती रहती है।
शीशा वही रहता है बस तस्वीर बदलती रहती है।

कुछ इस तरह से गुज़ारी है
ज़िन्दगी जैसे,
तमाम उम्र किसी दूसरे के घर में रहा।

“गिरे हुए पैसों को तो सब उठाते है,
पता नहीं ये लोग अपना
ईमान कब उठाएंगे II”

ज़िन्दगी सिर्फ मोहब्बत नहीं कुछ और भी है,
ज़ुल्फ़-ओ-रुखसार की जन्नत नहीं कुछ और भी है,
भूख और प्यास की मारी हुई इस दुनिया में,
इश्क ही इक हकीकत नहीं कुछ और भी है।

हम तो रोज़ खुद को पड़ते हैं,
और रोज़ छोड़ देते हैं,
हमतो हर रोज़ जिंदगी का एक
पन्ना मोड़ देते हैं।

“खेलने की उम्र में, मैंने काम करना सीख लिया I
लगता है ज़िंदगी जीने का हुनर सीख गया II “

नफरत सी होने लगी है
इस सफ़र से अब,
ज़िंदगी कहीं तो पहुँचा दे
खत्म होने से पहले।

ज़िन्दगी उस अजनबी मोड़ पर ले आई है,
तुम चुप हो मुझसे और मैं चुप हूँ सबसे।

Hindi Shayari on Life

“ज़िंदगी भी किताब सी होती है,
सब कुछ कह देती है
खामोश रह के भी II”

ज़िंदगी जिसका बड़ा नाम सुना है हमने,
एक कमजोर सी हिचकी के सिवा कुछ भी नहीं।

कितना मुश्किल है ज़िन्दगी का ये सफ़र,
खुदा ने मरना हराम किया लोगों ने जीना।

Shayari on Life in Hindi

जुर्म का पता नहीं,
बस सजा दिये जा रही है
ज़िंदगी।

हिज्र की पहली फजर
का हाल मत पूछिए साहब
मैं खुदा के सामने और
दिल मेरे सामने रोता है।

जो तेरी चाह में गुजरी
वही ज़िन्दगी थी बस,
उसके बाद तो बस
ज़िन्दगी ने गुजारा है मुझे।

वक्त बहुत कुछ छीन लेती है
खैर मैं तो किसी का आशिक था।

छोड़ कर हाथ नरमी ये कहती है
सब के सामने
अभिक तक गैर
मरहूम तुम्हारी कुछ नहीं लगती।

हम तो अक्सर सारे गमो को
हँस कर गले लगा लेते है,
क्योंकि जिंदगी हमारी ही है
इसे हम खुल कर जी लेते है।

“आजकल मैं ज़िंदगी के
बताये रास्तों पर चल रहा हूँ I”

सरे-आम ​मुझे ​ये शिकायत है ज़िन्दगी से​,​
क्यूँ मिलता नहीं मिजाज़ मेरा किसी से।

रिश्तो के बाजार में रिश्तो को कुछ
इस तरह सजाया जाता है,
ऊपर से तो बहुत अच्छा दिखाया जाता है,
पर अंदर न जाने क्या क्या मिलाया जाता है।

Read Also: महफ़िल शायरी

“कुछ तो आरज़ू रख, थोड़ा हौसला रख,
ज़िंदगी जीने का अपना तरीका रख II”

Shayari on Life

Shayari on Life Hindi

हर बात मानी है
तेरी सिर झुका कर ऐ ज़िंदगी,
हिसाब बराबर कर तू
भी तो कुछ शर्तें मान मेरी।

आराम से तन्हा कट रही थी तो अच्छी थी,
ज़िन्दगी तू कहाँ दिल की बातों में आ गयी।

जहाँ-जहाँ कोई ठोकर है
मेरी किस्मत में,
वहीं-वहीं लिए फिरती है
मेरी ज़िन्दगी मुझको।

जवाब तो उन्हें चाहिए
जो सवाल करते है
मैंने तो इजाजत मांगी है।

वो कहती है
करो वडा मेरी आँखों में रेहना का
मैं कहता हूँ
मुझे समुन्दर से यूँ ही मुहब्बत है।

सबक वो हमको पढ़ाए हैं
ज़िन्दगी ने कि हम,
हुआ था
जो इल्म किताबों से वो भी भूल गए।

मेरा बस चले तो मैं
आपको काजल लगा के देखूं,
कही आपको मेरी
नजर ना लग जाय।

माँ वो नोट बुक है,
जिसमे औेलाद सब कुछ लिख सकती है,
लेकिन माँ सिर्फ प्यार लिखती है।

“सोचता हूँ मेहनत की कलम से,
ज़िंदगी की कहानी फिर से लिखूं II”

जुगनुओं की रोशनी से तीरगी हटती नहीं,
आइने की सादगी से झूठ की पटती नहीं,
ज़िन्दगी में गम नहीं फिर इसमें क्या मजा,
सिर्फ खुशियों के सहारे ज़िन्दगी कटती नहीं।

समय जीवन में सब कुछ सिखा देता है,
और जो समय सिखा देता है,
वह जीवन में कोई नही सिखाता है।

Shayari on Life Hindi

Shayari for Life in Hindi

“जो अपने आप को सरल रखता है,
वही सर्वोत्तम होता है II”

मुझे ज़िंदगी का इतना तजुर्बा तो नहीं है दोस्तों,
पर लोग कहते हैं यहाँ सादगी से कटती नहीं।

Shayari on Life in Hindi

इतनी भी बदसलूकी ना कर
ऐ ज़िन्दगी,
हम कौन सा यहाँ
बार-बार आने वाले हैं।

कभी कभी लोग कुछ ऐसा कह जाते है
हमें आपकी याद दिला जाते है।

कैसे कह दूँ कि अब थक गया हूँ मैं
न जाने घर में कितनों का हौसला हूँ मैं।

ज़िन्दगी वो जो ख्वाबों-ख्यालों में है,
वो तो शायद मयस्सर न होगी कभी,
ये जो लिखी हुई इन लकीरों में है,
अब इसी ज़िन्दगानी के हो जाएँ क्या।

एक बेनाम सी मुहब्बत,
मैंने किसी गुमनाम के
नाम कर दी।

बेहतर यही था के मर जाते या मार देते
तुम ने बिछड कर किस
इनायात में डाल दिया है मुझे।

मुझ से नाराज़ है
तो छोड़ दे तन्हा मुझको,
ऐ ज़िन्दगी मुझे
रोज़-रोज़ तमाशा न बनाया कर।

Shayari on Life Hindi

Best Shayari on Life

जाने कब आ के दबे पाँव गुजर जाती है,
मेरी हर साँस मेरा जिस्म पुराना करके।

आज कल नज़रो से भी
चोट लगा करती है,
जब नज़रे देख कर भी
अनदेखा कर दिया करती है।

“आपकी पसंद ही आपकी
मंज़िल तय करती है II”

मंजिलें मुझे छोड़ गयी
रास्तों ने संभाल लिया,
जिंदगी तेरी जरूरत नहीं
मुझे हादसों ने पाल लिया।

पहचानूं कैसे तुझको मेरी ज़िन्दगी बता,
गुजरी है तू करीब से लेकिन नकाब में।

”दुनियां के रैन बसेरे में..
पता नही कितने दिन रहना है,
”जीत लें सबके दिलों को..
बस यही जीवन का गहना है..!!”

“बुरे समय में सही शख्स मिलना
बहुत मुश्किल होता है I”

कभी खोले तो कभी ज़ुल्फ़ को बिखराए है,
ज़िंदगी शाम है और शाम ढली जाए है।

फुरसत अगर मिले तो मुझे पढ़ना जरूर,
नाकाम ज़िंदगी की मुकम्मल किताब हूँ मैं।

किसी जंगली जानवर की अपेक्षा
एक कपटी और दुष्ट मित्र से ज्यादा डरना चाहिए,
जानवर तो बस आपके शरीर को नुकसान पहुंचा सकता है,
पर एक बुरा मित्र आपकी बुद्धि को चोटिल कर सकता है.

“चमत्कार तभी होगा जब
आप ‘आप’ होते है I”

पहले से उन कदमों की आहट जान लेते हैं,
तुझे ऐ ज़िंदगी हम दूर से पहचान लेते हैं।

रोज़ दिल में हसरतों को जलता देखकर,
थक चुका हूँ ज़िन्दगी का ये रवैया देखकर।

Read Also: दीदार पर शायरी

कुछ आग आरज़ू की
उम्मीद का धुआँ कुछ,
हाँ राख ही तो ठहरा
अंजाम ज़िन्दगी का।

इन सब में सबसे ज्यादा मशरूफ लगी आपI
ज्यादा कुछ नहीं TV
का Cartoon लगी आपI

यही तो खासियत है,
ज़िन्दगी के वो भी
कर्ज चुकाने पड़ते हैं
जो कभी लिए ही नहीं

Shayari on Life in Hindi

Shayari on Life in Hindi

हद-ए-शहर से निकली तो गाँव गाँव चली,
कुछ यादें मेरे संग पाँव पाँव चली,
सफ़र जो धूप का किया तो तजुर्बा हुआ,
वो ज़िन्दगी ही क्या जो छाँव-छाँव चली।

दुनिया का दस्तूर है ये,
जिसे टूट कर चाहोगे,
वही तोड़ कर जाएगाI

ज़िन्दगी आपको वो
नहीं देगी जो तुम्हे चाहिए,
ज़िंदगी आपको वो देगी
जिसके तुम काबिल हो।

हाथ में टच फ़ोन,
बस स्टेटस के लिये अच्छा है,
सबके टच में रहो,
ज़िन्दगी के लिये ज्यादा अच्छा है.

“किसी से भीख मांग लेना,
पर इंसान से मुहब्बत नहीं II”

थोड़ी मस्ती थोड़ा सा ईमान बचा पाया हूँ,
ये क्या कम है मैं अपनी पहचान बचा पाया हूँ,
कुछ उम्मीदें, कुछ सपने, कुछ महकती यादें,
जीने का मैं इतना ही सामान बचा पाया हूँ।

बख्शा है ठोकरों ने सँभलने का हौसला,
हर हादसा ख्याल को गहराई दे गया।

मिलो किसी से ऐसे कि
ज़िन्दगी भर की
पहचान बन जाये,
पड़े कदम जमीं पर ऐसे कि
लोगों के दिल पर
निशान बन जाये..
जीने को तो ज़िन्दगी
यहां हर कोई जी लेता है,
लेकिन…..
जीयो ज़िन्दगी ऐसे कि
औरों के लब की मुस्कान
बन जाये …
Have nice day

“एक हादसा जरूर चाहिए ज़िंदगी में,
सिर्फ बातों से आज तक
कोई नहीं सीखा है II”

है अजीब शहर की ज़िंदगी
न सफर रहा न क़याम है
कहीं कारोबार सी दोपहर
कहीं बदमिजाज़ सी शाम है।

आंखों में गर हो गुरूर…
तो इंसान को इंसान नही दिखता…
जैसे छत पर चढ जाओ…
तो अपना ही मकान नही दिखता..

“इंसान सबसे ज्यादा ज़लील अपनी
पसंद के लोगों के साथ ही होता है II”

Shayari on Life in Hindi

तु कितनी भी खुबसुरत
क्यूँ ना हो ऐ जिंदगी
खुशमिजाज दोस्तों के
बगैर अच्छी नहीं लगती।

एक उम्र गुस्ताखियों
के लिये भी नसीब हो,
ये ज़िन्दगी तो
बस अदब में ही गुजर गई।

आशिकों के Insurance होते तो
इतने लोग इश्क में नहीं मरते।

उदास मत रहा करो
हमसे बर्दास्त नहीं होता
हम अपने गम भूल जाते है
तुहे खुश देख कर।

अब तो अपनी तबियत भी जुदा लगती है,
साँस लेता हूँ तो ज़ख्मों को हवा लगती है,
कभी राजी तो कभी मुझसे खफा लगती है,
ज़िन्दगी तू ही बता तू मेरी क्या लगती है।

छोड़ ये बात कि मिले ज़ख़्म कहाँ से मुझको,
ज़िंदगी इतना बता कितना सफर बाकी है।

कितना और बदलूं खुद को
ज़िन्दगी जीने के लिए,
ऐ ज़िन्दगी, मुझको थोड़ा सा
मुझमें बाकी रहने दे।

क्यूँकि रिश्तों में विश्वास,
और मोबाईल में नेटवर्क ना हो,
तो लोग Game
खेलना शुरू कर देते हैं !!

“किसी को समझो या ना समझो,
पर किसी को गलत मत समझो I”

देखा है ज़िंदगी को कुछ इतना करीब से,
चेहरे तमाम लगने लगे हैं अब तो अजीब से।

हासिल-ए-ज़िन्दगी हसरतों
के सिवा और कुछ भी नहीं,
ये किया नहीं, वो हुआ नहीं,
ये मिला नहीं, वो रहा नहीं।

फ़िज़ा में ज़हर भरा है जरा संभल कर चलो,
मुखालिफ आज हवा है जरा संभल कर चलो,
कोई देखे न देखे बुराइयां अपनी..
खुदा तो देख रहा है जरा संभल कर चलो।

ज़िन्दगी से पूछिये ये क्या चाहती है,
बस एक आपकी वफ़ा चाहती है,
कितनी मासूम और नादान है ये,
खुद बेवफा है और वफ़ा चाहती है।

पढ़ने वालों की कमी हो गयी है
आज इस ज़माने में,
वरना मेरी ज़िन्दगी का
हर पन्ना मुकम्मल किताब है।

ज़िन्दगी लहर थी आप साहिल हुए,
न जाने कैसे हम आपकी दोस्ती के काबिल हुए,
न भूलेंगे हम उस हसीं पल को,
जब आप हमारी छोटी सी ज़िन्दगी में शामिल हुए.

“ज़्यादा अच्छा इंसान ज़्यादा
इस्तेमाल होता है यहाँ II”

शतरंज‬ खेल रही है
मेरी ‪जिंदगी‬ कुछ इस तरह,
कभी तेरी मोहब्बत मात देती है
कभी मेरी ‪किस्मत‬।

न कर शुमार कि हर शय गिनी नहीं जाती,
ये ज़िन्दगी है हिसाबों से जी नहीं जाती।

Read Also: ख्याल शायरी

हँसी आपकी कोई चुरा ना पाये,
आपको कभी कोई रुला ना पाये,
खुशियों का दीप ऐसे जले ज़िंदगी में..
कि कोई तूफ़ान भी उसे बुझा ना पाये।

“ज़िंदगी में कुछ भी
एकतरफा नहीं होता।”

जाने क्या मुझसे ज़माना चाहता है,
मेरा दिल तोड़कर मुझे ही हसाना चाहता है,
जाने क्या बात झलकती है मेरे इस चेहरे से,
हर शख्स मुझे आज़माना चाहता है! ??

जब भी देखता हूँ ..
किसी गरीब को हँसते हुए ..
तो यकीन आ जाता है ..
की खुशियो का ताल्लुक दौलत से नहीं होता..

जब भी करीब आता हूँ बताने के लिये,
जिंदगी दूर रखती हैं सताने के लिये,
महफ़िलों की शान न समझना मुझे,
मैं तो अक्सर हँसता हूँ गम छुपाने के लिये।

ज़मीं पर रह कर आसमां
को छूने की फितरत है मेरी,
पर गिरा कर किसी को,
ऊपर उठने का शौक़ नहीं मुझे

छोटे से दिल में गम बहुत है,
जिन्दगी में मिले जख्म बहुत हैं,
मार ही डालती कब की ये दुनियाँ हमें,
कम्बखत दोस्तों की दुआओं में दम बहुत है.

चलते रहे कदम.. किनारा जरुर मिलेगा,
अन्धकार से लड़ते रहे सवेरा जरुर खिलेगा,
जब ठान लिया मंजिल पर जाना रास्ता जरुर मिलेगा,
ए राही न थक चल.. एक दिन समय जरुर फिरेगा।

खामोश बैठें तो लोग कहते हैं
उदासी अच्छी नहीं,
ज़रा सा हँस लें तो
मुस्कुराने की वजह पूछ लेते हैं !

अधूरे आशिक के बाद ही
लोग पुरे शायर बनते है।

आराम से जिंदगी जीना चाहते हो तो
अपने दिल से लालच निकल दो।

ज़िन्दगी लोग जिसे
मरहम-ए-ग़म जानते हैं,
जिस तरह हम ने गुज़ारी है
वो हम जानते हैं।

कभी कभी कुछ लोग ऐसा काम करते है
की उनके Face पर देने का मन करता है
बहुत Hard बहुत Hard।

खुशी में भी आँख आँसू बहाती रही,
जरा सी बात हमें देर तलक रुलाती रही,
कोई खो के मिल गया तो कोई मिल के खो गया,
ज़िन्दगी हम को बस ऐसे ही आज़माती रही।

आज कल लोग दूरियों का फ़ायदा
उठा कर मजबूरियां बता जाते है।

जी रहे हैं लोग जिन्दगी लेकिन
कोई जिंदा नजर नहीं आता।

रोज पूछते थे मुझसे मेरा हाल,
आज कल किसी और से पूछ रही है।

ख़त्म करो मायुशि और सब नफरतें
दिल रब का घर कोई
असतं या कोई इब्लीस नहीं।

कुछ घंटों की मुलाक़ात
सालों बया कर गई।

जान रोह में उतर जाता है
बे-पनाह इइश्क
लोग जिन्दा तो रहते है
पर किसी और के नदर।

कितनी जल्दी ज़िन्दगी गुज़र जाती है,
प्यास भुझ्ती नहीं बरसात चली जाती है,
तेरी याद कुछ इस तरह आती है,
नींद आती नहीं मगर रात गुज़र जाती है।

कहीं बेहतर है तेरी अमीरी से मुफलिसी मेरी,
चंद सिक्कों के लिए तुने क्या नहीं खोया है,
माना नहीं है मखमल का बिछोना मेरे पास,
पर तु ये बता, कितनी राते चैन से सोया है।

किसी ने क्या खूब लिखा है:
कल न हम होंगे न गिला होगा,
सिर्फ सिमटी हुई यादों का सिललिसा होगा,
जो लम्हे हैं चलो हंसकर बिता लें,
जाने कल जिंदगी का क्या फैसला होगा।

कागज़ की कश्ती से पार जाने की ना सोच,
चलते हुए तुफानो को हाथ में लाने की ना सोच,
दुनिया बड़ी बेदर्द है, इस से खिलवाड़ ना कर,
जहाँ तक मुनासिब हो, दिल बचाने की सोच।

कहने वालों का कुछ नहीं जाता,
सहने वाले कमाल करते हैं,
कौन ढूंढें जवाब दर्दों के,
लोग तो बस सवाल करते हैं.

Shayari on Life in Hindi

एक पहचान हज़ारो दोस्त बना देती हैं,
एक मुस्कान हज़ारो गम भुला देती हैं,
ज़िंदगी के सफ़र मे संभाल कर चलना,
एक ग़लती हज़ारो सपने जला कर राख बना देती है

इस बनावटी दुनिया में कुछ सीधा सच्चा रहने दो,
तन वयस्क हो जाए चाहे, दिल तो बच्चा रहने दो,
नियम कायदो की भट्टी में पकी तो जल्दी चटकेगी,
मन की मिट्टी को थोडा सा तो गीला, कच्चा रहने दो|

कल के नौसखिए..सिकंदर हो गए..!
हल्की हवा के झोंके..बवंडर हो गए..!
मै लड़ता रहा..उसूलों की पतवार थामें..!
मै कतरा ही रहा..लोग समन्दर हो गए..!

इस दिल को किसी की आस रहती है,
निगाहों को किसी सूरत की प्यास रहती है,
तेरे बिना किसी चीज़ की कमी तो नही,
पर तेरे बेगैर जिन्दगी बड़ी उदास रहती है..

अपनी जिंदगी के अलग असूल हैं,
यार की खातिर तो कांटे भी कबूल हैं,
हंस कर चल दूं कांच के टुकड़ों पर भी,
अगर यार कहे, यह मेरे बिछाए हुए फूल हैं.

इस उम्मीद से मत फिसलो,
कि तुम्हें कोई उठा लेगा,
सोच कर मत डूबो दरिया में,
कि तुम्हें कोई बचा लेगा
ये दुनिया तो एक अड्डा है,
तमाशबीनों का दोस्तों
गर देखा तुम्हें मुसीबत में तो,
यहां हर कोई मज़ा लेगा

अपनी कमजोरियां उन्ही लोगों को बताइये,
जो हर हाल में आपके साथ
मजबूती से खड़े होना जानते है”

Read Also: खफा शायरी

अगर बिकने पे आ जाओ तो
घट जाते हैं दाम अक़सर,
न बिकने का इरादा हो
तो क़ीमत और बढ़ती है|

बहुत कमाल के होते है
कुछ लोग भी हमारी ज़िन्दगी में
जिनके साथ हम दुनिया भूल जाते है

में कल को तलाशता रहा दिनभर
और शाम होते होते
मेरा आज डूब गया

उदास नहीं हूँ….
बस मरम्मतें चल रहीं हैं ज़िंदगी की
इसलिए जरा ख़ामोश हूँ

ज़िन्दगी में लोगों से एक ही सबक मिला
जिनको जितना ख़ास करते गए
उनके लिए उतने ही आम होते गए

हर आदमी अपनी ज़िन्दगी में हीरो होता है
बस कुछ लोगो की फिल्म चलती नहीं है

ज़िन्दगी एक हसीन ख़्वाब है,
जिसमें जीने की चाहत होनी चाहिये,
ग़म खुद ही ख़ुशी में बदल जायेंगे,
सिर्फ मुस्कुराने की आदत होनी चाहिये !.

Shayari on Life in Hindi

अब समझ लेता हूँ
मीठे लफ़्ज़ों
की कड़वाहट,हो गया है
ज़िन्दगी का तजुर्बा थोड़ा थोड़ा।.

हम उनसे तो लड़ लेंगे,
जो खुले आम दुश्मनी करते हैं,
लेकिन उनका क्या करे,
जो लोग मुस्कुरा के दर्द देते हैं

लहरों को शांत देख कर ये न
समझना की समंदर में रवानी नहीं है.
जब भी उठेंगे तूफान बन के उठेंगे..
अभी उठने की ठानी नहीं है ..

वक़्त नूर को वे नूर कर देता है
छोटे से जख्म को नासुर कर देता है
कौन चाहता है अपनो से जुदा होना
पर वक़्त सब को मजबूर कर देता है

मत पूछो हवाओं से
कि उन्हें जाना कहाँ है…
पूछना ही है तो ये पूछो
की उनका ठिकाना कहाँ है।

जिंदगी को हमेशा
एक ही बार पलट कर देखना
जो बार बार जिंदगी को
पलट कर देखते हैं
वो कभी इतिहास नहीं बना पाते

सादगी अगर हो
लफ्जो में यकीन मानो,
प्यार बेपनाह,
और दोस्त बेमिसाल
मिल ही जाते हैं ।

रिश्तो में निखार सिर्फ
हाथ मिलाने से नहीं आता,
विपरीत हालातो में भी
हाथ थामे रहने से आता हैं

ज़िन्दगी शायद इसी का नाम है
दूरियां, मजबूरियां
तन्हाईयाँ

तूफ़ान में ताश के महल नहीं बनते ,
रोने से बिगड़े मुकद्दर नहीं बनते ,
सारी दुनिया को जीतने का दम रख ऐ बन्दे !!
क्यूंकि एक हार से लोग फ़कीर
और एक जीत से सिकंदर नहीं बनते

जो भूल चुका है तुम्हे
वो भी याद करेगा
बस उसके मतलब के दिन आने दो

एक धागे की बात रखने को
मोम का रोम रोम जलता है

तू छोड़ दे कोशिशे इंसानो के पहचानने की
यहाँ ज़रूरतों के हिसाब से सब बदलते नकाब है
अपने गुनाहो पर सौ परदे डालकर
हर सख्श कहता है
ज़माना बड़ा ख़राब है

रिश्ता दिल में होना चाहिए
शब्दों में नहीं और
नाराज़गी शब्दों में होनी चाहिए
दिल में नहीं

शेर खुद अपनी ताकत
से राजा कहलाता है
जंगल में चुनाव नहीं होते

ऐ ज़िन्दगी, तोड़ कर
हमको ऐसे बिखेर दे इस बार,
न फिर से टूट पायें हम,
और न फिर से जुड़ पाए तू।

हमने यहाँ पर सबसे बेहतरीन लाइफ शायरी शेयर किये है। हमें उम्मीद है कि आपको हमारा यह कलेक्शन पसंद आया होगा।

आप उसे सोशल मीडिया पर शेयर करें और अपनी भावनाओं को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें। हमारा यह कलेक्शन आपको कैसा लगा? यह हमें कमेंट बॉक्स में जरुर बताएं।

Read Also

खता शायरी

मौत शायरी

जिंदगी शायरी

सवाल शायरी

Rahul Singh Tanwar
Rahul Singh Tanwar
राहुल सिंह तंवर पिछले 7 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। इनको SEO और ब्लॉगिंग का अच्छा अनुभव है। इन्होने एंटरटेनमेंट, जीवनी, शिक्षा, टुटोरिअल, टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन अर्निंग, ट्रेवलिंग, निबंध, करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान जैसे विविध विषयों पर कई बेहतरीन लेख लिखे हैं। इनके लेख बेहतरीन गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं।

Related Posts

Leave a Comment