Shayari on Jhumka: झुमका औरत का वो गहना होता है, जिसे पहने के बाद वो और भी खूबसूरत लगती है। झुमके को कानों में पहना जाता है। झुमके चाहे जैसे भी हो लेकिन उसे पहनने के बाद आवर्त की खूबसूरती में चार चांद लग जाता है।
अगर आपको भी झुमके पहनी हुई लड़कियां पसंद है और आप उसे शायरी के जरिये अपनी बात बताना चाहते हो तो यह आर्टिकल आपके लिए मददगार साबित हो सकता है।
इस आर्टिकल में हम आपके लिए झुमके पर शायरी (Shayari on Jhumka) का बेहतरीन कलेक्शन लेकर आये है, जो आप अपनी झुमके वाली गर्ल को सोशल मीडिया जैसे Whatsapp, Instagram, Facebook, Twitter आदि पर शेयर कर सकते हैं।
झुमके पर शायरी | Shayari on Jhumka
तेरे कान के यह झुमके मुझे बहुत जलाते हैं क्योंकि हर दफा तेरे गले को चूम कर चले जाते हैं
झुमके से कह दो गालों को चूमना छोड़ दे, इश्क रुस्वा हुआ तो कत्ल हजार होंगे।
आप हमारे दिल में जगह बनाते हो जब यह झुमका पहन के चले आते हो
गिले शिकवों का हिसाब लगाकर बैठे थे वो झुमका पहन कर आये और हम सब भूल गए
खूबसूरत झुमका डाल कर वो मेरे सामने आई थी, जब वो पहली बार मेरे दिल मे समाई थी।
jhumka shayari
में कहीं भी रहूं , तेरी बालियों की खनक हमेशा मेरी जहन में रहती है।
मुझे तो तुम्हारे झुमके तक से प्यार हैं तुम्हे यह जिस्म की गलतफहमियाँ मिटानी होगी।
मुझे तुम्हारे झुमके भी, अपनी तरफ आकर्षित करते हैं, हम उन लोगों में से नहीं, जो सिर्फ जिस्म पर मरते हैं।
तुम्हे हथियार रखने की जरुरत नहीं हैं तुम झुमके से अपने कत्लेआम कर देती हो।
तुम्हार झुमका तुमसे ज्यादा खूबसूरत है।
आपका झुमका गालों में झूम रहा है हमारे दिल की धड़कनों को बढ़ा रहा है
पीने के लिए चाय हो तो होनी चाहिए अदरक वाली प्यार करने के लिए लड़की हो तो होनी चाहिए झुमके वाली
jhumka quotes in hindi
मुसीबत है जो तेरा ये झुमका गालों पे झूल गया, कहने आया था मैं दिल की बात और भूल गया।
आप हमारे दिल की रानी हो हम सबको बताते हैं जब देखते हैं आपके झुमकों को तो खो जाते हैं
हमारे प्यार का दीवानापन तो देखो, तुम्हारे झुमके की तलास में बरेली तलक आ गए।
हवाओं को भी इजाजत न दी जिसे छूने की कमबख्त झुमके उसके गालों को सरेआम चुमते रहे।
आंखों से गुफ्तगू का जवाब वो इस तरह देती है, कभी पलके झुका तो, कभी झुमके हिला देती है।
जलन सी होती है झुमके से, बेवजह तुम्हारे गालों को चूमती रहती है।
ये झुमके उसे पसंद हैं यह Smile उसे पसंद हैं लोग पूछते हैं सबक मेरी अदाओं का मैं कहती हूँ उसे पसंद हैं।
हम जा रहे थे किसी लंबे सफर पे पर हमारे पांव तुम्हें देख रुक गए जैसे आप हो इस दिल की मालिक हम देखते ही आपको झुक गए
Shayari on Jhumka
हलका हलका झुमता तेरा झुमका… दिल को ललचाता तेरा झुमका… इन झुल्फो के घेरे में चुप कर मदहोश करता तेरा झुमका।
तेरे दिल को मेरे दिल से जोड़ लेना चाहता हूँ जैसे तेरा झुमका है तेरे कानों के सहारे वैसे मैं अपना दिल तेरे सहारे छोड़ देना चाहता हूँ
तुम आई तो आया एक हवा का झोंका ऐसा लगा जैसे किसी ने हम को टोका हम फिद्दा हो गए तेरे इस झुमके को देख किसी ने यह गुना ए इश्क़ करने ना रोका
पूरा दिन तेरी ही सूरत आँखों के सामने आती है जिस दिन तुम पहन कर झुमका मेरे सामने आती है
कान के झुमके पर शायरी
ऐसा लगता है तुम ही दोगी मेरा हर पल साथ कुछ तो कहते हैं झुमके तेरे हमसे बात शायद तुम भी करती हो मुझसे बहुत ज्यादा प्यार तेरे झुमके जो हमें बताना चाहते हैं बात
तेरे कानो का झुमका मेरे बगीचे में क्या गिरा बगीचे की मिट्टी भी तेरी जुल्फों की खुशबू से महक उठी।
दिल तो तुम्हारा चुरा ना पाए, चुराए हुए झुमके से ही ज़िंदगी काट लेंगे, अगर मोहब्बत तुमको हो जाए कभी हमसे, तो इन्ही झुमकों का तुम्हे उपहार देंगे।
सामने से मेरे बचता हुआ जाये कोई हाय इस झुमके ने मेरी आँखों में झाक लिया।
में वो समाने लगता है, उसका झुमका मुझे जलाने लगता है, गालों को चूमता है उसके कानों में रहकर, और दूर से हमें चिढ़ाने लगता है।
राहुल सिंह तंवर पिछले 7 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। इनको SEO और ब्लॉगिंग का अच्छा अनुभव है। इन्होने एंटरटेनमेंट, जीवनी, शिक्षा, टुटोरिअल, टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन अर्निंग, ट्रेवलिंग, निबंध, करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान जैसे विविध विषयों पर कई बेहतरीन लेख लिखे हैं। इनके लेख बेहतरीन गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं।