Home > Hindi Quotes > साईं बाबा के अनमोल वचन – Sai Baba Quotes in Hindi

साईं बाबा के अनमोल वचन – Sai Baba Quotes in Hindi

Sai Baba Quotes in Hindi: भारत देश में कई महान संत हुए जिन्होंने लोगों को मानवता का रास्ता प्रेरित किया। इन्हीं संतों में से एक संत साईं बाबा (Sai Baba) भी हुए। इन्हें शिरडी साईं बाबा (Shirdi Wale Sai Baba) भी कहा जाता है।

साईं बाबा भारतीय गुरू, योगी और फकीर थे, इन्होंने अपना पूरा जीवन एक फ़क़ीर की तरह जिया और लोगों को मानवता का रास्ता दिखाया। इन्हें कई लोग ढोंग कहते थे तो कई इनके चमत्कार से प्रभावित थे। इन्होंने अपने पूरे जीवन में कभी जात-पात नहीं किया और मानवता में विचार रखा।

sai baba quotes in hindi
Sai Baba Quotes in Hindi

Shirdi Sai Baba in Hindi: इन्हें साईं नाम महाराष्ट्र के शिरडी में आने के बाद मिला। इनका एक ध्येय और आदर्श वाक्य था “सबका मालिक एक”। साईं बाबा का जन्म 1838 में पथरी, महाराष्ट्र में हुआ और इनके गुरू का नाम वेकुंसा था।

इनके माता-पिता और इनका असली नाम से जुड़ी जानकारी किसी को पता नहीं है। साईं बाबा 15 अक्टूबर 1918 को इस दुनिया से विदा हो गये। आज भारत में साईं बाबा के लाखों भक्त है जो साईं बाबा के प्रति प्रेम रखते हैं। इनका एक प्रसिद्ध मंदिर है जो शिरडी में स्थित है। साईं बाबा का जीवन विस्तार से जानने के लिए यहां क्लिक करें Sai Baba Wikipedia

आज हम यहां पर सर्वश्रेष्ठ साईं बाबा के विचार (Sai Baba ke Vichar) शेयर कर रहे हैं। Sai Baba Suvichar हमें अपने जीवन में सच्चा रास्ता दिखाते है। इनके विचारों (Sai Baba Quotes) को हमें अपने जीवन उतरना चाहिए और इनका अनुसरण करना चाहिए। तो आइये जानते है साईं बाबा के चमत्कारी विचार (Sache Vichar):

साईं बाबा के अनमोल वचन – Sai Baba Quotes in Hindi

साईं बाबा का अनमोल वचन – Sai Baba Anmol Vachan in Hindi

सबका मालिक एक है।

श्रद्धा रख सब्र से काम ले ईश्वर भला करेगा।

Sai Baba Quotes in Hindi
Sai Baba Quotes in Hindi

मैं हर एक वस्तु में हूँ और उस वस्तु से परे भी. मैं सभी रिक्त स्थान को भरता हूँ।

अँधा वो नही जिसकी आँखे नही हैं, अँधा वो हैं जो अपनी ग़लतियों का छुपाता हैं।

आने वाला जीवन तभी शानदार हो सकता है जब तुम ईश्वर के साथ पूर्ण सद्भाव में जीना सीख जाओगे।

Sai Baba Quotes in Hindi
Sai Baba Quotes in Hindi

जिंदगी एक गाना है – गा लो। जिंदगी एक खेल है – खेल लो। जिंदगी एक चुनौती है – मिल लो। जिंदगी एक सपना है – समझ लो। जिंदगी त्याग है – प्रस्ताव दो। जिंदगी प्यार है – आनंद लो।

मै तो निराकार भी हु और हर जगह भी हूं।

मै अपनों भक्तो का दास हूं।

जैसा इंसान का चरित्र होता है, वैसे ही उसके मित्र होते हैं।

प्यार लोगों को करीब लाता है.. नफरत दूर ले जाती है।

अगर मेरा भक्त गिरने वाला होता है तो मैं अपने हाथ बढ़ा कर उसे सहारा देता हूँ।

तुम जो भी करते हो, तुम चाहे जहाँ भी हो, हमेशा इस बात को याद रखो: मुझे हमेशा इस बात का ज्ञान रहता है कि तुम क्या कर रहे हो।

मनुष्य अपने स्वाद की तृप्ति के लिए प्रकृति में उपलब्ध खाद्य पदार्थों में बदलाव चाहता है जिससे उनमें निहित जीवन के बहुत सार अंत को प्राप्त होते हैं।

साईं के अनमोल वचन – Sai Baba Anmol Vachan

अगर कोई अपना पूरा समय मुझमें लगाता है और मेरी शरण में आता है तो उसे अपने शरीर या आत्मा के लिए कोई भय नहीं होना चाहिए।

मैं किसी पर क्रोधित नहीं होता, क्या माँ अपने बच्चों से नाराज हो सकती है? क्या समुद्र अपना जल वापस नदियों में भेज सकता है?

मैं डगमगाता या हिलता नहीं हूँ।

मैं निराकार हूँ और सर्वत्र हूँ।

अपने गुरु में पूर्ण रूप से विश्वास करें, यही साधना है।

जो लोग वासना के अधीन होते है उनके लिए मुक्ति का मार्ग असम्भव है।

स्वार्थी मत बनो। मेहनत करके अपनी रोजी-रोटी कमाओ। पैसे के पीछे मत भागो।

Sai Baba Quotes in Hindi
Sai Baba Quotes in Hindi

साईं नाम में सब देव समाये,
जो जिस रूप में साईं को ध्यावे,
साईं उस रूप में दर्श दिखावे |
– “जैसा भाव रहा जिस जन का, वैसा रूप हुआ मेरे मन का”।

यदि तुम मुझे अपने विचारों और उद्देश्य की एकमात्र वस्तु रखोगे, तो तुम सर्वोच्च लक्ष्य प्राप्त करोगे।

मनुष्य के रूप में परमात्मा सदा हमारे सामने होते हैं, उनकी सेवा करो।

साईं नाम में सब देव समाए, जो जिस रूप में साईं को ध्यावे, साईं उस रूप में दर्श दिखावे, जैसा भाव रहा जिस जन का, वैसा रूप हुआ मेरे मन का।

मेरे लिए सभी एक समान है।

जिस तरह कीड़ा कपड़े को कुतरता है, उसी तरह इर्ष्या मनुष्य को।

मैं अपने भक्त का गुलाम हूँ।

आप जो कुछ भी देखते हैं उसका संग्रह हूँ मैं।

सभी कार्य विचारों के परिणाम होते हैं, इसलिए विचार मायने रखते हैं।

क्रोध मुर्खता से शुरू होता है पर पश्च्याताप पर खत्म होता है।

मेरा कार्य लोगो को आशीष और आशीर्वाद देना है।

ईश्वर को पाने की कोशिश करते रहो; भला होगा।

क्रोध मूर्खता से शुरू होता है और पश्च्याताप पर ख़त्म होता है।

मेरे रहते डर कैसा?

Read Also: आज का सुविचार – Suvichar in Hindi

Sai Baba Anmol Vachan, Suvichar Hindi Mai

यदि कोई सिर्फ और सिर्फ मुझको देखता है और मेरी लीलाओं को सुनता है और खुद को सिर्फ मुझमें समर्पित करता है तो वह भगवान तक पंहुच जायेगा।

साई नहीं कहते मुझे चांदी या सोने के सिंघासन पर बिठाओ, वो तो कहते हैं मन में श्रद्धा सबुरी रखो फिर अपने साईं को बुलाओ।

हमेसा मेरे शरण में रहो मै सभी परिस्थितिया संभाल लूँगा।

जो दूसरों को धोखा देता है, वह नहीं जानता कि उसे धोखा देने की तैयारियां शुरू हो गई हैं। यही तो मालिक का न्याय है।

मनुष्य की महत्ता उसके कपड़ो से नही बल्कि उसके आचरण से होती है।

मेरा काम तो आशीर्वाद देना है।

प्रेम मनुष्य को अपनी ओर खींचने वाला चुम्बक है।

तुम्हें अपने दिनों को गीतों में बिताना चाहिए. तुम्हारा संपूर्ण जीवन एक गीत की तरह हो।

मैं अपने भक्तों का अनिष्ट नहीं होने दूंगा।

जो मुझे चाहते है उनपर मेरी सदा कृपा बनी रहती है।

जहां विश्वास होता है ..वहीं विश्वासघात भी।

भूखे को अन्न दो, प्यासे को जल दो, नंगे को वस्त्र दो तब भगवान प्रसन्न होंगे।

मैं तुम्हे अंत तक ले जाऊंगा।

पूर्ण रूप से ईश्वर में समर्पित हो जाइये।

Sai Baba Suvichar Hindi, Sai Quotes in Hindi

तुम जो भी करते हो, तुम चाहे जहाँ भी हो, हमेशा इस बात को याद रखो-मुझे हमेशा इस बात का ज्ञान रहता है कि तुम क्या कर रहे हो।

Sai Baba Quotes in Hindi
Sai Baba Quotes in Hindi

हमारा यही कर्तव्य है लोगो के प्रति अच्छा बर्ताव करना जो की पर्याप्त है।

जो बोयेगा वही तो काटेगा इसलिए अच्छे कर्म करो, परमात्मा पर ध्यान दो, मोह माया के जाल में मत फंसो। और संमार्ग पर चलते रहो… कल्याण होगा तुम्हारा।

अगर तुम धनवान हो तो कृपालु बनो क्यूंकि जब वृक्ष पर फल लगते हैं तो वह झुक जाता है।

मैं अपने भक्तों का बुरा नहीं होने दूंगा।

हमारा कर्तव्य क्या है? ठीक से व्यवहार करना. ये काफी है।

एक बार निकले बोझ वापस नहीं आतें, अतः सोच समझ के बोलें।

माता – पिता की सेवा करना परमात्मा की सेवा करने के बराबर है।

मिलना…बिछड़ना ये तो जिंदगी का अटूट हिस्सा है। हम सब जानते हैं फिर भी इंसान जब किसी को अपने दिल में जगह देता है तो बिछड़ते समय इंसान का दिल रोता है।

एक बार निकले बोल वापस नहीं आते, अतः सोच समझ के बोलें।

Read Also: प्रेरणादायक संस्कृत श्लोक अर्थ सहित – Sanskrit Shlokas

Sai Baba Quotes in Hindi, Sai Baba Thoughts in Hindi

मैं अपने लोगों के बारे में दिन रात सोचता हूँ. मैं बार-बार उनके नाम लेता हूँ।

अगर आप प्रतिस्पर्धा और विवादों से बचते हैं तब ईश्वर आपकी रक्षा करता है।

श्रद्धा रखना और सब्र से काम करते रहना ईश्वर जरुर भला करेगा।

क्यों इंसान पैसों के लिए अपना मुंह मोड़ लेता है? जो दूसरों की आंखों को में आंसू देख कर भी उसका दिल नहीं पसीजता।

Sai Baba Quotes in Hindi
Sai Baba Quotes in Hindi

जो ऐसा सोचते हैं कि बाबा सिर्फ शिरडी में हैं वो मुझे जानने में पूरी तरह विफल हैं।

हमेसा देना सीखना चाहिए सेवा करना सबसे बड़ा धर्म है।

गुरु के वचन चाहे कितने ही कठोर क्यों ना हो? इससे इंसान का उद्धार होता है।

लेकिन इस संसार में कोई भी सुखी नहीं है.. तो फिर इंसान पैसों के पीछे इतना क्यों भागता है?

सभी परिणाम इंसान की सोच का नतीजा है इसलिए हमारी सोच मायने रखती है।

तुम जो भी करते हो या जहा भी कही रहते हो इस बात का ध्यान रखना चाहिए, मुझे इस बात का हमेसा ध्यान रहता है की तुम क्या कर रहे हो।

मेरे भक्ति में जो भी लीन रहते है वे सचमुच धन्य है।

Shirdi Sai Baba Quotes in Hindi, Sai Baba ke Vichar Hindi Me

यहां कोई किसी का नहीं है। पैसा पास होता है तो दया छोड़कर भाग जाती है। कोई नाता, कोई रिश्ता पैसे से बड़ा नहीं है। पैसा भगवान से भी बड़ा है यही तो कलयुग की माया है… महिमा है।(koi kisi ka nahi hota quotes in hindi)

जब विश्वास कमजोर पड़ने लगे मन में मुझपर विश्वास करते हुए मेरे समाधी पर आ जाना।

असल में पैसा इंसान का दुश्मन है लेकिन इंसान अपने दुश्मन को अपने शत्रु से बड़ा दोस्त समझता है।

Sai Baba Quotes in Hindi
Sai Baba Quotes in Hindi

अगर आप मेरी सहायता और मार्गदर्शन चाहते हैं, तो मैं तुरंत आपको यह दूंगा।

भले ही मै रहू या ना रहू लेकिन जब भी मेरा भक्त पुकारेगा मै दौड़ा चला आऊंगा।

पैसा साधन है सुख हासिल करने का लेकिन पैसा कभी सुख नहीं है।

ईश्वर की सेवा ही सच्ची सेवा है।

चिंता करने से बल और बुद्धि का नाश होता है।

Read Also: जिन्दगी को नई राह देने वाले भगवान बुद्ध के सुविचार

साई बाबा के उपदेश – Sai Baba ke Updesh in Hindi

साईं बाबा ने अपने जीवन कई उपदेश दिए है जिन्हें कई Shirdi Sai Baba Serial जो कि टीवी पर प्रसारित होते हैं। उनमें दिखाये जाते हैं हम यहां पर कुछ साईं राम के उपदेश शेयर कर रहे हैं।

Om Sai Ram Quotes in Hindi

दुनिया में क्या नया है? कुछ भी नहीं. दुनिया में क्या पुराना है? कुछ भी नहीं. सब कुछ हमेशा रहा है और हमेशा रहेगा।

ये बात हमेशा याद रखो! दूसरों को कभी दुख मत दो उन्हें खुशी दो.. उनकी खुशियां छिनो मत। किसी की निंदा ना करो, किसी से नफरत नहीं क्योंकि प्यार लोगों को करीब लाता है और नफरत दूर ले जाती है।

जागता है…. सिर्फ दीया (दिपक)। यह दिया नहीं योगी है, परम योगी। अपने अंत तक दूसरों के लिए जलता है और दूसरों की जिंदगी को रोशन करता है। अंधेरे में रास्ता दिखाता है और जो रात के अंधेरे में काम करता है, उसको आगाह करता है कि ये मैं देख रहा हूं।

जो आप अपने चारों तरफ देखते हैं, या आप जो देख रहे हैं उससे भ्रमित न हो। आप एक ऐसी दुनिया में रहते हैं जो भ्रम के खेल का मैदान है, झूठे मार्गों, झूठे मूल्यों और झूठे आदमियों से भरा हुआ है। लेकिन आप उस दुनिया का हिस्सा नहीं हैं।

तुम्हें एक कमल की तरह होना चाहिए, जो सूर्य प्रकाश में अपनी पंखुड़ियों को खोल देती है कीचड़ में जन्म लेने या अपने अन्दर जल की उपस्थिति से अप्रभावित जो इसे जीवित रखता है।

आप अपने चारों ओर देखते हो इससे गुमराह मत हो, या आप जो भी देखते हो, उससे प्रभावित होते हो। आप एक ऐसी दुनिया में रहते हैं जो गलत रास्ते, झूठे मूल्यों और झूठे आदर्शों से भरा भ्रम का एक खेल का मैदान है। लेकिन आप उस दुनिया का हिस्सा नहीं हो।

एक घर ठोस नींव पर बनाया जाना चाहिए यदि इसे टिकाऊ बनाना है। यही सिद्धांत आदमी पर लागू भी होता है, अन्यथा वह भी नरम जमीन में वापस धस जायेगा और भ्रम की दुनिया द्वारा निगल लिया जायेगा।

Sai Baba Quotes in Hindi
Sai Baba Quotes in Hindi

यह दुनिया प्यार के प्रवाह से शुद्ध हो. तब आदमी, उथलपुथल की स्थिति जो उसने अपने जीवन के पिछले तरीकों के द्वारा, उन सभी सामग्री, हितों और सांसारिक महत्वाकांक्षा के साथ बनाया है कि बजाय शांति से रह सके।

विश्वासघात वही करता है जिस पर इंसान विश्वास करता है और जब इंसान अपने विश्वास पर घात देखता है तो उसका अपना विश्वास भी डगमगा जाता है।
क्यों डगमगा जाता है? क्योंकि विश्वास का अर्थ ही  निश्चिंतता, निर्भयता और निर्भरता है।

Read Also: मदर टेरेसा के प्रेरणादायक विचार

Sai Baba Vachan, Sai Baba Sayings in Hindi

मनुष्य खो गया है और एक जंगल में भटक रहा है। जहां वास्तविक मूल्यों का कोई अर्थ नहीं है। वास्तविक मूल्यों का मनुष्य के लिए तभी अर्थ हो सकता है। जब वह आध्यात्मिक पथ पर कदम बढ़ाये। यह एक ऐसा पथ है जहां नकारात्मक भावनाओं का कोई उपयोग नहीं।

जिसका का चरित्र अच्छा है, उसके अच्छे मित्र होंगे और जिसका चरित्र बुरा है, उसके इर्द-गिर्द अपने आपको मित्र कहने वाले उसके शत्रु ही घूमते रहते हैं।

यह दुनिया चाहे सारे दरवाजे बंद क्यों न कर दे, इंसान का मालिक पर अटूट विश्वास रहना चाहिए। उसका विश्वास उसे सब्र करने की ताकत देता है। ऐसे समय में उसकी भक्ति ही उसकी शक्ति बन जाती है। उसकी आस्था और श्रद्धा उसे हर हाल और हालात में विश्वास दिलाती रहती है कि मालिक उसके लिए कोई ना कोई दरवाजा खोलेगा।

ब्रह्मांड की तरफ देखो और ईश्वर की महिमा का मनन करो। सितारों को देखो, उनमें से लाखों, रात को आसमान में चमकते, सब एकता के संदेश के साथ, ईश्वर के स्वभाव के अंग हैं।

मनुष्य अनुभव के माध्यम से सीखता है, और आध्यात्मिक पथ विभिन्न प्रकार के अनुभवों से भरा है। उसे कई कठिनाइयों और बाधाओं का सामना करना होगा, और वे सारे अनुभव जो उसे प्रोत्साहित करने और सफाई की प्रक्रिया पूरा करने लिए जरुरी हैं।

सच्चे और अच्छे मित्र इंसान को सदा अच्छी सलाह देते हैं। उसे बुरे रास्ते पर चलने से रोकते हैं लेकिन मित्र का चोला पहना हुआ शत्रु उसे बहकाता है, बहलाता है, भटकाता है, गलत रास्ते पर जाने की सलाह देकर काम करने के लिए उकसाता है और एक दिन इंसान अपने मित्र रुपी जाल में फंस जाता है।

साई बाबा SMS, साई बाबा स्टेटस हिंदी, Sai Baba Status

यहां पर हम कुछ साईं बाबा Status शेयर कर रहे हैं। जिन्हें आप अपने सोशल मिडिया पर शेयर कर सकते हैं।

करता हूँ फ़रियाद “साईं”
बस इतनी रहमत कर देना,
जो भी पुकारे तुझको बाबा,
खुशियों से उसकी झोली भर देना…
“ॐ श्री साईं राम”

बाबा जी बिन तेरे दिल को समझाऊँ कैसे
ये दिल तो आपके पास है बाबा
बाबा जी आना चाहूँ तेरे पास तो आंऊ कैसे
मेरी हर सांस अमानत है तेरी
इस से ज्यादा और क्या कहुं बाबा
हम किस कद्र तुमसे प्यार करते है
ये मैं कैसे बताऊ बाबा..!

शिरडी वाले साईं बाबा
तेरे दर पर आना चाहता है सवाली
लब पे दुवायें भी है
आखों में आसुं भी है
बुला लो बाबा इस सावाली को शिरडी..!!

जिस पे भी हाथ रख दे मेरा साईं फकीरा,
वो पत्थर भी बन जाये पल में नायाब हीरा!

आंसू पोंछ कर मेरे साईं ने हसाया है मुझे
मेरी हर गलती पर भी मेरे साईं ने सीने से लगाया है मुझे
विश्वास क्यों न हो मुझे अपने साईं पर
मेरे साईं ने हर हाल में जीना सिखाया है मुझे।

किसी ने पूछा कि
“उम्र” और “जिन्दगी”
में क्या फर्क है ?
बहुत सुन्दर जवाब…

जो बाबाजी के बिना बीती
वो “उम्र” और
जो बाबाजी के साथ बीती
वो “जिन्दगी”…. “

मेरे “साँई” का~ दरबार सबसे न्यारा है,
उसमें “बाबा” का दर्शन कितना प्यारा है,
सब कहते हैं के “बाबा” सिर्फ़ हमारा है,
पर “बाबा” कहते हैं के मैंने अपना,
सब कुछ तुम~ सब पर वारा है.!!
Om Sai Ram Jai Sai Ram

जो कल था उसे भूलकर तो देखो,
जो आज हे उसे जी कर तो देखो,
आने वाला पल खुद ही सवर जाएगा,
एक बार ओम साईं राम बोल कर तो देखो।

आखें सुनी मन रोता है
बाबा हमारा क्युं सोता है
खोल के आखें देख ले बाबा
तेरे बिना ~यहाँ क्या होता है
लौट के आजा साईं हमारे
अपनी आखें खोलो
साईं बाबा बोलो साईं बाबा बोलो !!!

छू जाते हो मुझे कितनी ही बार,
ख्वाब बनकर मेरे साईं राम…
ये दुनिया न जाने फिर फिर क्यों कहती है,
के तुम मेरे करीब नहीं, मेरे साईं राम!

बाबा जी मेरा भी खाता खोल दो शिरडी दरबार में,
बाबा जी आता जाता रहूँ मैं शिरडी की पवित्र भूमी पर
बाबा जी जो भी सेवा हो मेरी लगा देना
बस अपने ~चरणों का दास बना कर शिरीडी में रख लेना
जय हो बाबा जी की..!

जिन आँखों में साईं बस जायेंगे
उन आँखों में अश्क कहाँ से आयेंगे?
साईं नहीं होने देते अपने बच्चों को उदास
आ जाते हैं झट से अपने बच्चों के वो पास!

Read Also: दिवाली के अवसर पर बेहतरीन स्टेटस – Diwali Status in Hindi

Sai Baba Quotes in English

The life ahead can only be glorious if you learn to live in total harmony with the Lord.

You must pass your days in song. Let your whole life be a song.

All action results from thought, so it is thoughts that matter.

Man seeks to change the foods available in nature to suit his tastes, thereby putting an end to the very essence of life contained in them.

Man learns through experience, and the spiritual path is full of different kinds of experiences. He will encounter many difficulties and obstacles, and they are the very experiences he needs to encourage and complete the cleansing process.

You must be a lotus, unfolding its petals when the sun rises in the sky, unaffected by the slush where it is born or even the water which sustains it!

Man is lost and is wandering in a jungle where real values have no meaning. Real values can have meaning to man only when he steps on to the spiritual path, a path where negative emotions have no use.

A house must be built on solid foundations if it is to last. The same principle applies to man, otherwise he too will sink back into the soft ground and becomes swallowed up by the world of illusion.

What is new in the world? Nothing. What is old in the world? Nothing. Everything has always been and will always be.

Let love flow so that it cleanses the world. Then man can live in peace, instead of the state of turmoil he has created through his past ways of life, with all those material interests and earthly ambitions.

Look out into the universe and contemplate the glory of God. Observe the stars, millions of them, twinkling in the night sky, all with a message of unity, part of the very nature of God.

Life is a song – sing it. Life is a game – play it. Life is a challenge – meet it. Life is a dream – realize it. Life is a sacrifice – offer it. Life is love – enjoy it.

Do not be misled by what you see around you, or be influenced by what you see. You live in a world which is a playground of illusion, full of false paths, false values and false ideals. But you are not part of that world.

What matters is to live in the present, live now, for every moment is now. It is your thoughts and acts of the moment that create your future. The outline of your future path already exists, for you created its pattern by your past.

Love one another and help others to rise to the higher levels, simply by pouring out love. Love is infectious and the greatest healing energy.

Read Also: मोटिवेशनल कोट्स फॉर स्टूडेंट्स

हम उम्मीद करते हैं कि आपको यह Sai Baba Quotes in Hindi पसंद आये होंगे। इन्हें आगे शेयर जरूर करें। इससे जुड़ा कोई सवाल या फिर कोई सुझाव हो तो हमें कमेन्ट बॉक्स में जरूर बताएं।

Read Also

Rahul Singh Tanwar
Rahul Singh Tanwar
राहुल सिंह तंवर पिछले 7 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। इनको SEO और ब्लॉगिंग का अच्छा अनुभव है। इन्होने एंटरटेनमेंट, जीवनी, शिक्षा, टुटोरिअल, टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन अर्निंग, ट्रेवलिंग, निबंध, करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान जैसे विविध विषयों पर कई बेहतरीन लेख लिखे हैं। इनके लेख बेहतरीन गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं।

Related Posts

Leave a Comment