कभी कभी हम किसी के लिए उतने जरुरी भी नहीं होते जितना हम सोच लेते है !!
तुमसे आज भी हमको प्यार है तुम्हे कैसे समझाऊँ, दिल जब तुम्हे याद करता है तो आँखों को कैसे समझाऊँ !
वो चाँद भी तेरा तलबगार है, मेरे दिल को भी तेरा इंतज़ार है।
नजरों में दोस्तों की जो इतना खराब है, उसका कसूर ये है कि वो कामयाब है।
हर बात पर उंगली ना उठाओ इतने दिल के साफ हो तो चुल्लू भर पानी में डूब मरो !!
दर्द समझना हो मेरा तो कभी मेरे भी दिल में झांक लेना, वक़्त मिले कभी तो दिल से दिल को बदल कर देख लेना !
क्यूँ डरते हो इतना किसी के दूर जाने से, कोई मर तो नहीं जाता किसी के दिल तोड़ जाने से,
आप की खातिर अगर हम लूट भी लें आसमाँ, क्या मिलेगा चंद चमकीले से शीशे तोड़ के।
हम इतने बिगड़े हुए नहीं हैं कि लोग हमें पैर पर समझ ले आज आपका दिन है आ रहा हूं कल मेरा दिन भी आएगा !!
बढ़ चुके हैं आगे ज़िन्दगी में जो उन्हें याद कहाँ मैं,पर दिल टूटा था जहाँ मेरा आज भी हूँ वहाँ मैं !
जो तुम्हारा है वो तुम्हें मिलकर ही रहेगा ज़िन्दगी ख़तम तो नहीं होती किसी एक के छोड़ जाने से।
इन्ही पत्थरों पे चल कर अगर आ सको तो आओ, मेरे घर के रास्ते में कोई कहकशाँ नहीं है।
वो जो तक़दीर में लिखे नहीं होते उनकी आरजू को इश्क़ कहते है !!
नहीं पता मुझे तेरे भविष्य में कहीं मेरा पता होगा, पर देखना मेरे भविष्य में सिर्फ तेरा ही वर्त्तमान होगा !
ज़िन्दगी बेवफा है ये जानते हैं हम, फिर भी कल की सोच कर हम इसका ऐतबार करते हैं, कभी ना कभी समझेंगे वो मेरी मोहब्बत को, बस यही सोच कर हम आज भी उससे बहुत प्यार करते हैं।
बिछड़ कर आप से हमको ख़ुशी अच्छी नहीं लगती, लबों पर ये बनावट की हँसी अच्छी नहीं लगती, कभी तो खूब लगती थी मगर ये सोचते हैं हम, कि मुझको क्यों मेरी ये ज़िन्दगी अच्छी नहीं लगती।
आँखों में बसा रखा है तो लकीरों में बसाने की क्या जरूरत !!
उदासी है चेहरे पर फिर भी मुस्कान लेकर बैठे हैं, दिल तोड़ दिया जिन्होंने उन्हें जान बनाकर बैठे हैं !
हम उनसे दीवानों की तरह मोहब्बत करते रहे और वो हमें औरों की तरह गलत समझते रहे, उसने गैरों की बातों में आकर तो बुरा कह दिया हमको मुझे उनसे कितना प्यार है ये बताने के लिए हम आज भी तरसते रहे ।
बहुत जुदा है औरों से मेरे दर्द की कैफियत, ज़ख्म का कोई पता नहीं और तकलीफ की इन्तेहाँ नहीं।
करता वही हूँ जो मुझे पसंद है माना की उम्र कम है लेकिन हौसला बुलंद है !!
प्यार में मेरे जितनी सचाई थी तुम्हारे लिए, तुमने उतना ही मुझे गैर समझा किसी और के लिए !
उसे मुझे मोहब्बत नहीं है मगर मैं अपनी मोहब्बत आज भी निभाता हूँ, वो मेरी है मैं बस ये बात अब नहीं कहता मगर मैं उसका हूँ ये बात मैं सब को बताता हूँ ।
कौन सा वो ज़ख्मे-दिल था जो तर-ओ-ताज़ा न था, ज़िन्दगी में इतने ग़म थे जिनका अंदाज़ा न था, ‘अर्श’ उनकी झील सी आँखों का उसमें क्या क़ुसूर, डूबने वालों को ही गहराई का अंदाज़ा न था।
मुझे इतना याद आकर बेचैन न करों तुम एक यही सितम काफ़ी है कि साथ नही हो तुम !!
तुमसे प्यार करता हूँ मैं तुम्हारे साथ समय नहीं बिता रहा, तुमको नहीं है यकीं फिर भी तो मैं कोई सफाई नहीं दे रहा !
कुछ अरमान को दिल में दफन किया और कुछ को आंसुओं में वफ़ा दिया हमें इतनी मोहब्बत है उससे की उसकी ख़ुशी के लिए उसे ही भला दिया।
परखा बहुत गया है मुझे लेकिन समझा नहीं गया..!
आंसू पोंछना भी सीखो जनाब इसके लिए भी अब सौदे होने लगे है !!
तुम नहीं मिले तो अब किसी को पाने की ख्वाइश नहीं रही, ज़िन्दगी है पर ज़िन्दगी में दिल्लगी नहीं रही !
जिस जिस पर हमें नाज़ था उन सब ने सबक सिखाया है, जो कहते थे हम तुम्हे भूल नहीं पाएंगे सबसे पहले ही हमें उसी ने भुलाया है।
जो कुछ भी था, सब कुछ खो चुका हूं मैं. करके सबका भला… अब बुरा बन चुका हूं मैं.
माना की मै बुरा हूँ पर दुसरो की तरह किसी पर कीचड़ नहीं उछालता !!
आखिर इतना डरते क्यों हो दिल के टूट जाने से, प्यार में मिला दर्द भी बड़े प्यार का होता है !
दौरे इश्क़ चल रहा था हम भी दिल लगा बैठे एक अनजान को अपना सब कुछ बना बैठे, जब उसने मुझे छोड़ दिया तब अहसास हुआ किसी को अपनाने के लिए कितना कुछ गवा बैठे ।
पहले चुभा बहुत अब आदत सी है, यह दर्द पहले था अब इबादत सी है!
मेरी जिंदगी में एक ऐसा शख्स आया जिसने मुझे प्यार करना सिखाया और आज वो खुद ही प्यार करना भूल गया !!
ये ज़ख्म भी मुझे बहुत प्यारा है, आखिर मुझे ये प्यार उनसे जो मिला है !
कभी उसे याद करके मुस्कुराता तो कभी खुद से ही खफा होता है अक्सर ये दिल क्यूँ दिल तोड़ने वालों पर ही फ़िदा होता है।
धोखा देने के लिए शुक्रिया तुम ना मिलते तो दुनिया समझ में ना आती!
राहुल सिंह तंवर पिछले 7 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। इनको SEO और ब्लॉगिंग का अच्छा अनुभव है। इन्होने एंटरटेनमेंट, जीवनी, शिक्षा, टुटोरिअल, टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन अर्निंग, ट्रेवलिंग, निबंध, करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान जैसे विविध विषयों पर कई बेहतरीन लेख लिखे हैं। इनके लेख बेहतरीन गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं।