Home > Shayari > सकारात्मक सोच पर शायरी

सकारात्मक सोच पर शायरी

Positive Shayari in Hindi

Positive Shayari in Hindi
Positive Shayari in Hindi

Positive Shayari in Hindi |सकारात्मक सोच पर शायरी

अरे मत पूछिए हद हमारी गुस्ताखियों की,
हम आईना ज़मीं पर
रखकर आसमां को कुचल देते हैं।

लैला नहीं थामती अब,
किसी बे-रोज़गार का हाथ,
मजनू को ग़र मोहब्बत है तो,
कमाने लग जाए।।

मन का झुकना भी बहुत जरुरी है,
सिर्फ सर झुकाने से भगवान नहीं मिलते..

हमारी हैसियत का
अंदाज़ा तुम ये जान के लगा लो,
हम कभी उनके नहीं होते
जो हर किसी के हो गए।

आप अपने रास्ते खुद चुनिए क्योंकि,
आपको आपसे बेहतर
और कोई नहीं जानता।

कभी – कभी कुछ बनने से पहले,
आपका अपमान होना जरूरी होता है।

आजकल ज़माने के साथ चलना है तो,
आपको चेहरे बदलने का
हुनर ज़रूर आना_चाहिए।।

मंजर बुरा हो सकता है,
मजिंल नहीं..
दौर बुरा हो सकता है,
लेकिन जिंदगी नहीं..

लोगों के रुकने मत रुको क्योंकि
जिंदगी उनके नहीं तुम्हारी पलटेगी

आपके और आपकी सफलता के बीच में,
सिर्फ और सिर्फ आपकी सोच खड़ी है।

आसमान पर ठिकाने
किसी के नहीं होते,
जो ज़मीन पर नहीं
होते वो कहीं पे नहीं होते।।

जितने का मज़ा तब आता है…
जब सभी आपके हारने
का इंतजार कर रहे हो..!

****

सफल तो मैं आज भी हूं
पर जो अंदर की खुशी है
तब वह मिल जाए मेरे लिए
वही असली सफलता है

कई ठोकरों के बाद भी
संभलता रहा हूँ मैं,
गिर-गिर कर उठ खड़ा हूँ
और चलता रहा हूँ मैं।

मुश्किल नही है कुछ दुनिया में
तू जरा हिम्मत तो कर,
ख्वाब बदलेंगे हकीकत में
तू जरा कोशिश तो कर।

इंसान की जिम्मेदारियां एक कठिन
इम्तेहान होती है, जो शख्स शिद्दत
से निभाता है न,
उसी को ये परेशान करती हैं।।

अगर आप उन बातों और परिस्थितियों
की वजह से चिंतित हो जाते हैं,
जो आपके नियंत्रण में नहीं;
तो इसका परिणाम समय की
बर्बादी और भविष्य का पछतावा हैं…

अच्छे विचारों का असर,
आज कल इसलिए नहीं होता,
क्यूंकि लिखने वाले और पढने
वाले दोनो ये समझते है
कि ये दूसरों के लिए है।।

शिकायतें तो सभी को है
जिंदगी से,
पर जो जीना जानते है
वो शिकायत नहीं करते।

ज़िंदगी में हम कितने सही
और कितने गलत हैं,
ये सिर्फ दो ही शख़्स जानते हैं,
परमात्मा और अंतरआत्मा।

Read Also : मोटिवेशनल शायरी

आग भी क्या अनमोल चीज़ है,
बातों से ही लग जाती है।

Positive Shayari in Hindi

आसमान पर ठिकाने
किसी के नहीं होते,
जो ज़मीन के नहीं
होते वो कहीं के नहीं होते।

मेरे बारे में अपनी सोच
को थोड़ा बदल के देख​
मुझसे भी बुरे हैं लोग तू
घर से निकल के देख।

साजिशें वो रचते है दुनिया में जिन्हें
कोई जंग जीतनी हो,
मेरी कोशिश तो दिल जितने की होती है।।

नकारात्मक विचारों को अपने मन में
प्रवेश करने की अनुमति ना दें
क्योंकी ये वो झंखाड़ होती हैं
जो आत्म-विश्वास कम कर देती है..

मेरी फितरत में नहीं है
किसी से नाराज होना,
नाराज वो होते है
जिन्हें खुद पर गुरूर होता है।

अगर आपके अंदर संघर्ष और धैर्य है,
तो आप बड़ी से बड़ी
मंजिल हासिल कर सकते हैं।

जब हौसला बना लिया ऊँची उड़ान का
फिर देखना फ़िजूल हैं कद आसमान का।

लड़कों की दोस्ती पे
कभी शक मत करना,
कमीने होते हैं
लेकिन धोखेबाज़ नहीं।।

कामयाबी कुछ नहीं
बस एक नाकामयाब
व्यक्ति के संघर्ष की कहानी होती है..

अगर खुदा से इतना कुछ मिला है,
वह कुछ ले भी ले तो क्या गिला है.
ज़िन्दगी तो बस चलते रहने का नाम है,
इसीमे, खूबसूरत जीवन का सिलसिला है.

हमसे मिलना हो तो
आओ गहरे पानी मे,
अनमोल ख़ज़ाने कभी
किनारे पर नहीं मिलते।

जीतेंगे हम ये ख़ुद से वादा करों
कोशिश हमेशा ज्यादा करों,
किस्मत भी रूठे पर हिम्मत न टूटे
मजबूत इतना इरादा करो।

रंजीशे है दिल में कोई
तो खुलकर गिला करो,
मेरी फिसरत ऐसी है
की मै फिर भी हंस कर मिलूँगा।।

आपके ख़िलाफ होने वाली बातों को
खामोशी से सुन लिजिए..यकिन मानिए,
वक्त उसे बेहतर जवाब देगा..!

हर किसी की नज़र में आप
बेदागी नहीं हो सकते
कोशिश कीजिये कि बस खुद
की नज़रों में आप पर दाग ना हो

अगर आप खुद से हार नहीं मानते,
तो आपको दुनिया
में कोई नहीं हरा सकता।

दिल में मोहब्बत का
होना जरूरी है
वर्ना याद तो रोज
दुश्मन भी किया करते है।

Read Also :- तकदीर शायरी

अगर आप का मूड खुशी का हैं
तो आप जरूर कुछ खूबसूरत
Whatsapp Status लगायेगें।।

दिल और दिमाग के
टकराव में हमेशा दिल की सुनो..

मेरे दुश्मन भी मेरे मुरीद हैं शायद,
वक़्त-बेवक्त मेरा नाम लिया करते हैं,
मेरी गली से गुजरते हैं छुपा के खंजर,
रुबरू होने पर सलाम किया करते हैं।

सही को सही और गलत को गलत
कहने की हिम्मत रखता हूँ,
इसीलिए मैं रिश्ते कम रखता हूँ।

भाग्य’ के दरवाजे पर सर
पीटने से बेहतर हैं
‘कर्म’ का तूफ़ान पैदा
करे सारे दरवाजे खुल जायेंगे।

*****

हर बात पर बात उसी की होती है,
क्युकि उस शख्स में
कोई बात होती है।।

जिसने अपने को वश में कर लिया है,
उसकी जीत को देवता भी
हार में नही बदल सकते।

हालात के कदमों पर समंदर नहीं झुकते,
टूटे हुए तारे कभी ज़मीन पर नहीं गिरते,
बड़े शौक से गिरती हैं लहरें समंदर में,
पर समंदर कभी लहरों में नहीं गिरते।

Positive Shayari in Hindi

कुछ बात तो हैं अच्छाई में
जो अकेले भी लड़ती हैं,
अन्धकार जितना गहरा हो
एक बाती भारी पड़ती हैं।

अगर आपको वक्त का
पता नहीं चल रहा है,
तो इसका मतलब
आपका वक्त अच्छा चल रहा है।।

सबको गिला है बहुत कम
मिला है,ज़रा सोचिए..
जितना आपको मिला है
उतना कितनों को मिला है!!

मिलने को तो रास्ते में
तुम्हें कितने कुत्ते मिलेंगे
पर उनकी बातों को
तुम कुत्तों की तरह ही लेना होगा

तुझसे मोहब्बत तेरी
औकात से ज़्यादा की थी,
अब बात नफरत की है
तो सोच तेरा क्या होगा।

खुद से ही जीतने की ज़िद है
खुद को ही हराना है,
मैं भीड़ नहीं हूँ
दुनिया की मेरे अंदर एक ज़माना है।।

जब कोई ‘हाथ’ और ‘साथ’
दोनो छोड़ देता है..
तब कुदरत कोई ना कोई
उंगली पकड़ने वाला भेज हो देता है।

जगह पर हमेशा खामोश रहना,
जहाँ दो कोड़ी के लोग
अपनी हैसियत के गुण गाते है।।

सबको गिला हैं,
बहुत कम मिला हैं
जरा सोचिये…
आप जितना कितनो को मिला हैं?

दरिया बनकर किसी को
डुबाना बहुत आसान है,
मगर जरिया बनकर
किसी को बचाए तब बात बने।।

अगर लोग आपकी अच्छाई को आपकी
कमज़ोरी समझते हैं..तो यह उनकी समस्या है
आप आईना हो आईना बने रहो
फिक्र वो करें जिनकी शक्लें खराब है…

आधी पौनी बातों को मैं नहीं मानता,
चुप हूँ, क्योंकि सच नहीं जानता।।

ध्यान केन्द्रित कर
कठिन परिश्रम करना ही
सफलता की असली चाबी हैं।

Read Also :- जिंदगी शायरी

वो इतने सस्ते हो गए थे व्यवहार में,
जैसे कच्चे तेल की कीमत
हो गयी है बाजार में।।

एक समय में एक काम करो..और ऐसा
करते समय अपनी पूरी आत्मा उसमें
ड़ाल दो और बाकि सबकुछ भूल जाओ…

ज़मीं पर रह कर आसमां को
छूने की फितरत है मेरी,
पर किसी को गिरा कर,
ऊपर उठने का शौक़ नहीं मुझे।

ये खून ज़रा अभिमानी है
क्योंकि हम बन्दे खानदानी हैं।

रिश्तों की बातें बस
दिल तक ही रखना,
दिमाग चालाक है
जो हिसाब लगायेगा।।

पैसा कमाने के लिए इतना वक़्त खर्च ना
करो कि पैसा खर्च करने के लिए
ज़िन्दगी में वक़्त ही ना मिले

हम ना बदलेंगे, वक़्त की रफ़्तार के साथ,
जब भी मिलेंगे अंदाज़ पुराना ही होगा।

*****

अभी सूरज नहीं डूबा जरा सी शाम होने दो
मैं खुद लौट जाऊंगा मुझे नाकाम तो होने दो,
मुझे बदनाम करने का बहाना ढूँढ़ते क्यों हो
मैं खुद हो जाऊंगा बदनाम पहले नाम होने दो।

जिस समय भी आप यह सोचना शुरू कर देते है
कि ‘अगर आप लक्ष्य को प्राप्त नहीं कर पाए,
तो क्या करेंगे’, उसी पल आप हार जाते है
Ego और Attitude
की दुनिया से बहार निकले।।

ज़िन्दगी पल-पल ढलती है,
जैसे रेत मुठ्ठी से फिसलती है..
शिकवे कितने भी हो हर पल,
फिर भी हँसते रहना क्योंकि ये
ज़िंन्दगी जैसी भी है बस एक ही बार मिलती है।

ज़िन्दगी हो या व्हाट्सप्प,
देखने वाले तो सिर्फ
और सिर्फ स्टेटस देखते है।

जिन्दगी एक हसीन ख्वाब है
जिसमें जीने की चाहत होनी चाहिए,
गम ख़ुद ही ख़ुशी में बदल जायेंगे
सिर्फ मुस्कुराने की आदत होनी चाहिए।

मुझको पढ़ पाना हर किसी के लिए
मुमकिन नहीं मै वो किताब हूँ
जिसमे शब्दों की जगह जज्बात लिखे है।।

Positive Shayari in Hindi

यदी आप सच कहते हैं,
तो आपको कुछ याद
रखने की जरूरत नहीं रहती..

इंसान की जिम्मेदारियां एक
कठिन इम्तेहान होती है,
जो शख्स शिद्दत से निभाता है न,
उसी को ये परेशान करती हैं।

अपने हौसलों के बल पर हम
अपनी प्रतिभा दिखा देंगे,
भले कोई मंच ना दे हमको
हम मंच अपना बना लेंगे।

मैंने जिन्दगी से पूछा सबको इतना दर्द क्यों देती हो ?
जिन्दगी ने हंसकर जवाब दिया..
मैं तो सबको ख़ुशी ही देती हु,
पर एक की ख़ुशी दुसरे का दर्द बन जाती है।।

बहुत वक्त के बाद
आया है ये वक्त।

अगर किस्मत
आज़माते-आज़माते थक गये हो,
तो कभी खुद को
आज़माईये नतीजे बेहतर होंगे।

भूलकर हमें अगर तुम रहते हो सलामत
तो भूलके तुमको संभलना हमें भी आता है,
मेरी फ़ितरत में ये आदत नहीं है वरना
तेरी तरह बदल जाना हमें भी आता है।

Read Also : ख्वाब शायरी

जब वक़्त साथ देता है तो बन्दा हर
किसी को मात देता है,
कुछ तारीखें बीतती नहीं,
तमाम साल गुज़रने के बाद भी।।

खुद के बारें में न किसी पीर से पूछो न
किसी फ़क़ीर से पूछो…
बस कुछ देर आँखें बंद
कर अपने ज़मीर से पूछो।

मेरे ठोकरे खाने से भी
कुछ लोगो को जलन है,
कहते है यूँ तो ये शख्स
तुजर्बे में आगे निकल गया।

तजुर्बे ने एक ही बात सिखाई हैं
नया दर्द ही पुराने दर्द की दवाई हैं।

कुछ बात तो हैं अच्छाई में हैं
जो अकेले ही लड़ती हैं,
अन्धकार जितना भी गहरा हो,
आगे बढ़ती हैं, और आखिर
कार सच का सवेरा लाती हैं।।

ख़ुशी के लिए काम करोगे
तो ख़ुशी नहीं मिलेगी,
लेकिन ख़ुश होकर काम
करोगे तो ख़ुशी जरूर मिलेगी।

करते रहो मेहनत, ज़रूर फल मिलेगा।
आज मिले ना मिले, पर कल मिलेगा।
ज़िन्दगी बहुत लम्बी किताब है जनाब !
पढ़ते रहो हर पन्ना, ज़रूर हल मिलेगा।

अपने हौसले को ये मत बताओ कि
तुम्हारी परेशानी कितनी बड़ी हैं,
अपनी परेशानी को ये बताओ कि
तुम्हारा हौसला कितना बड़ा हैं।

ज़िन्दगी को अपने हिसाब से जीता हूं,
लोगो को अपने अंदाज़ से मिलता हूं,
मैं अपनी ज़िन्दगी का खुद ही बादशाह हूं,
फूलो की तरह रोज कलियो के साथ खिलता हूं।।

यह चिंता छोड़िए कि लोग
आपके बारें में क्या सोच रहें हैं;
वे तो स्वयं इस चिंता में डूबे हैं
कि आप उनके बारें में क्या सोच रहे हैं!

अभी कांच हू तो सबको
चुभता हु मैं
जिस दिन आइना बन जाऊँगा
सारी दुनिया देखने आएंगी

*****

चमक सूरज की नहीं मेरे किरदार की है
खबर ये आसमाँ के अखबार की है।

सही को सही और गलत को गलत
कहने की हिम्मत रखता हूँ,
इसीलिए आजकल रिश्ते कम रखता हूँ।।

बिना झुके खाली होना लगभग नामुमकिन है;
अगर अंदर से अहंकार खाली करना है,
तो झुकना ही एकमात्र उपाय है..

महबूब का घर हो या
फरिश्तों की हो ज़मी,
जो छोड़ दिया फिर
उसे मुड़ कर नहीं देखा।

Positive Shayari in Hindi

दर्द की भी अपनी इक अदा हैं,
वो भी सहने वालों पर ही फ़िदा हैं
मैं चलूँ… तो मेरे संग कारवाँ चले,
बात गुरूर की नहीं, ऐतबार की है

इन्कार है जिन्हे आज मुझसे मेरा वक्त देखकर,
मै खूद को इतना काबील बनाउंगा,
वो मिलेंगे मूझसे वक्त लेकर।।

जहां तक दिखाई दे रहा हो वहां तक जाईए,
जब आप वहां पहुचेंगे,
आप और आगे देख पाएंगे..

जुबां पर मोहर लगाना
कोई बड़ी बात नहीं,
बदल सको तो बदल
दो मेरे खयालों को।

उम्र बिता दी औरों के वजूद में
नुक्स निकलते निकालते,
इतना ही खुद को तराशा होता
तो फ़रिश्ते बन जाते।

Read Also : किस्मत शायरी

अगर आप का नज़रियाँ बुरा हैं
तो आप कभी भी एक अच्छा दिन नहीं बिता सकते।
अगर जीवन का आनंद लेना हैं
तो अपने बुरी और नकारात्मक सोच को बदले।।

आंसू वो खामोश दुआ है
जो सिर्फ खुदा ही सुन सकता है।

तोहमतो का बाज़ार बड़ा चलने लगा है,
आदमी को आदमी अब खलने लगा हैं।।

जिन्दगी बदलने के
लिए लड़ना पड़ता हैं
आसान करने के
लिए समझना पड़ता हैं।

ये इश्क़ करना छोड दिया यारो वरना,
हम तो आज भी पलट के देख ले तो.
लडकियाँ सोमवार के व्रत शुरू कर दे।।

कितना भी पकडलो फिसलता ज़रूर है,
ये वक्त है जनाब बदलता ज़रूर है।

मुझे मेरे पर ऊँगली उठाने
वाले लोग अच्छे लगते है,
क्यूँ की वो खुद का कम
और मेरा ज्यादा सोचते है।।

कभी चाल, कभी मकसद
कभी मंसूबे यार होते हैं,
इस दौर में नमस्कार के
मतलब भी हजार होते हैं।

उजालों में तो मिल ही जाएगा कोई ना कोई,
तलाश करनी है
तो उसकी करो जो अंधेरों में तुम्हारा साथ दे।।

आगे चलकर हिसाब होना है
इसलिए बे-हिसाब जी लिजीए।

अभी मैं कुछ नहीं हूँ मैंने माना,
कल को मशहूर हो जाऊं
तो कोई रिश्ता मत निकाल लेना।।

नफरत कमाना भी आसान नहीं हैं इस दुनिया में,
बहुत सी खूबियाँ रखनी पड़ती हैं
किसी की आँखों में खटकने के लिए।

हुकूमत वहीं करता हैं
जिसका दिलों पर राज होता हैं,
वरना यूँ तो गली के मुर्गे के
सर पर भी ताज होता हैं।

हम जो है, उसके जिम्मेदार हम खुद है..
और जो हम बनना चाहते है,
वो बनने की शक्ति हम अपने अंदर रखते है।

****

थोड़ी थोड़ी “गुफ्तगू” करते रहिये
सभी दोस्तों से
“जाले” लग जाते हैं
अक्सर बंद मकानों में।

सुनो दोस्तो, रगों में ब्लड ग्रुप कोई सा भी हो,
दिल दिमाग़ में हमेशा
बी-पोजिटिव होना चाहिए।।

रहते हैं आस-पास ही लेकिन पास नहीं होते,
कुछ लोग मुझसे जलते हैं बस ख़ाक नहीं होते।

जब कोई अपना
अगला कदम पहचानने लगता है,
तो बड़े परिवर्तन का आरंभ हो जाता है।

बड़े लोगों से मिलने में
हमेशा फ़ासला रखना,
जहाँ दरिया समुंदर से
मिला दरिया नहीं रहता।।

अगर तुम किसी चीज को पसंद
नहीं करते हो तो उसे बदल दो
अगर उसे बदल नहीं सकते
तो अपना रवैया बदल दो।

Read Also : पैसे पर शायरी

Positive Shayari in Hindi

अगर अंजाम की परवाह होती मुझे,
तो मोहब्बत करना ही छोड़ देती मै,
जिद्द तो मेरे प्यार में है ,
और जिद्द की बड़ी ही पक्की हूं मै।

आप अगर ऐसा सोचते हो,
की सब कुछ अच्छा होगा,
तो जरूर वही होगा।

ज़माने में अब लोग वफादार कम,
अदाकार ज्यादा हो गए हैं।

अन्दाज़ से न देखिये किसी इंसान
की हैसियत को,
रुके हुए समंदर अक्सर गहरे हुआ करते है।।

सकारात्मक व्यक्ति सदा दूसरों में भी
अपनी सकारात्मक
ऊर्जा का संचार करता हैं..

आज-कल फ़ालतू के Ego
वाले Attitude में तो सब रहते हैं,
ज़रा लोगो के दिलो में रहने
की भी तकलीफ उठालो।

अगर आसमान वाले से
आपके रिश्ते मजबूत है
तो ज़मीन वाले आपका
कुछ नही बिगाड़ सकते…

चमड़ी के रंग पर गुरूर #ना कर,
समय के साथ रूप
को जाते देर #नहीं लगती।

वो खुद पर ग़ुरूर करते हैं
इसमें हैरत की बात नहीं,
जिन्हें हम प्यार करते हैं
वो आम हो ही नहीं सकतें।

मन अशांत है
और उसे नियंत्रित करना कठिन है
लेकिन इसे वश में किया जा सकता है।

तू मत देख कोई शक्स गुनहगार है कितना
बस यह देख वो तेरे साथ वफादार है कितना,
हो सकता हैं उसे कुछ लोगो से नफरत हो
पर ये देख उसे तुझ से प्यार हैं कितना।

दिल के लिए धड़कन जरूरी है
मेरे लिए तू जरूरी है,
और दुनिया को जलाने के लिए
हमदोनों की जोड़ी जरूरी है।।

दरिया बनकर किसी को
डुबाना बहुत आसान है,
मगर जरिया बनकर
किसी को बचाए तब बात बने।

भरोसा रखें…हम जब कहीं किसी का
अच्छा कर रहे होते हैं, तब हमारे लिए
भी कहीं कुछ अच्छा हो रहा होता है।

आजकल हर कोई
अपना बनता है,
लेकिन सिर्फ बातों से।

उस मोड़ से शुरू करनी है
फिर से जिंदगी,
जहाँ सारा शहर अपना था
और तुम अजनबी।।

मेरे ठोकरे खाने से भी
कुछ लोगो को जलन है,
कहते है यूँ तो ये शख्स
तुजर्बे में आगे निकल गया।

अगर बन नहीं रहा तुम्हारा कोई काम,
लेलो थोड़ा उस काम से विराम।
पता लगाओ कि कहाँ कमी रह गयी,
जब तक ना पता लगे, तो मत लो आराम।

Read Also : ख़ुशी शायरी

तुम ज़िन्दगी में आ
तो गये हो मगर याद रखना,
हम जान दें देते हैं
मगर जाने नहीं देते।

समय के एक तमाचे की देर है प्यारे,
मेरी फ़क़ीरी भी क्या,
तेरी बादशाही भी क्या।।

****

सिर्फ कुछ चाहने से कुछ नहीं होता
अगर वाकई कुछ चाहना है
तो मेहनत और सब्र को चाहना होगा

यूं ही नही होती हात कि लकिरों के
आगे ऊँगलियां,
रब ने भी किस्मत से पहले मेहनत लिखी है।

शीशे, यादें, सपने,
रिश्ते कब कहाँ कैसे
टूट जाए किसी
को कुछ पता नहीं।

तू जिंदगी को जी,
उसे समझने की कोशिश न कर,
सुन्दर सपनो के ताने बाने बुन,
उसमे उलझने की कोशिश न कर।।

मेरी फितरत में नहीं है
किसी से नाराज होना,
नाराज वो होते है
जिन्हें खुद पर गुरूर होता है।

चर्चाए ख़ास हो तो किस्से भी जरुर होते है,
उँगलियाँ भी उन पर ही उठती है
जो मशहूर होते है।।

मैं न अन्दर से समंदर हूँ
न बाहर आसमान,
बस मुझे उतना समझ
जितना नजर आता हूँ मैं।

उस जगह पर हमेशा खामोश रहना,
जहाँ दो कोड़ी के लोग
अपनी हैसियत के गुण गाते है।

Positive Shayari in Hindi

ख्वाइशो का कैदी हूँ,
मुझे हकीक़ते सज़ा देती है,
आसान चीजो का शौंक नहीं
मुझे मुश्किलें मज़ा देती है।।

हाथ में खंजर ही नहीं
आँखों में पानी भी चाहिए,
हमें दुश्मन भी थोड़ा खानदानी चाहिए।

कुछ पास आयेंगे कुछ दूर जायेंगे,
बहुत कम लोग है
जो निस्वार्थ संबंध निभायेंगे।।

रहो हमेशा मौत से बेखबर,
हसते हुए चलो ये हैं
ज़िन्दगी का सफर।।

ज़िन्दगी है जीने का नाम
ज़िन्दगी है मुस्कुराने का नाम,
आज में जीते हुए ज़िन्दगी
है ये कडवी यादो को भूल जाने का नाम।

जिसे आज मुजमे हजार
एब नजर आते हे ,
कभी वही लोग हमारी
गलती पे भी ताली बजाते।।

ठोकर ना लगा मुझे पत्थर नहीं हूँ मैं,
हैरत से ना देख कोई मंज़र नहीं हूँ मैं,
तेरी नज़र में मेरी कदर कुछ भी नही,
मगर उनसे पूछ जिन्हें हासिल नही हूँ मैं।।

ये मत समझ कि तेरे काबिल नहीं हैं हम,
तड़प रहे हैं वो जिसे हासिल नहीं हैं हम।

भले ही हमने बड़े
घराने में जन्म न लिया हो,
लेकिन मेरी माँ ने
मुझे नवाब बना रखा है।

ख्वाहिशे भले
“पिद्दी” सी हो पर
उसे पूरा करने के लिए दिल
“जिद्दी ” होना चाहिए।

भूलकर हमें अगर तुम रहते हो सलामत,
तो भूलके तुमको संभालना हमें भी आता है,
मेरी फ़ितरत में ये आदत नहीं है वरना,
तेरी तरह बदल जाना मुझे भी आता है।।

रहो हमेशा मौत से बेखबर,
हसते हुए चलो ये है ज़िन्दगी का सफर।

अगर फक्र से जीना हैं तो?
किसी की ज़िन्दगी में रोड़ा नहीं
“स्पीड ब्रेकर” बनो।

Read Also : सक्सेस शायरी

मेरे करेक्टर पर शक मत कर पगली,
ये तो तेरे चेहरें से भी ज्यादा साफ है।।

सही मानसिक दृष्टिकोण से काम कर रहे व्यक्ति को
लक्ष्य प्राप्त करने से कोई रोक नहीं सकता,
गलत मानसिक दृष्टिकोण से काम कर रहे व्यक्ति की
इस दुनिया में कोई मदद नहीं कर सकता।

इंसान दूसरों को बदलने से अच्छा है
पहले अपने आप को बदले।

किसी पर नाराज़ होने की
फितरत नहीं हमारी,
नाराज़ तो वो लोग होते हैं
जिन्हे अपने आप पर गुरुर होता हैं।।

एक चाहत होती है
दोस्तों के साथ जीने की जनाब,
वरना पता तो हमें भी है
कि मरना अकेले है।

अपनी शख्सियत का भाला
मैं क्या मिसाल दू यारो,
ना जाने कितने लोग मशहूर हो गए,
मुझे बदनाम करते-करते।

वो बुलंदियाँ भी किस काम की जनाब,
जहाँ इंसान चढ़े और इंसानियत उतर जाये।।

****

अगर लोग आपको नीचे गिराना चाहते हैं,
तो इसका मतलब आप उनसे ऊपर हैं।

मंजिले भी जिद्दी है,
रास्ते भी जिद्दी है।
देखते है कल क्या होगा,
इरादे भी जिद्दी है।

इंसान हमेशा दूसरों को अपने बुरे
कर्मों से नुकसान पहुंचाता है
और खुद को अपनी नकारात्मक सोच से।।

अकेले ही लड़नी पड़ती है जिंदगी की
लड़ाई, लोग बस तसल्ली देते है साथ नहीं।

आप हर जंग जीत सकते है
मगर जंग जीतेने के लिए
पहले आपको जंग लड़नी पड़ेगी

Positive Shayari in Hindi

बड़ी से बड़ी कामयाबी आपके हांथों में हैं
लेकिन वो हाथ अपने इरादों के
पक्के और मजबूत होने चाहिए।।

हक़ से अगर दो तो नफ़रत भी क़ुबूल है हमें,
ख़ैरात में तो हम तेरी मोहब्बत भी न लें।

किसकी मजाल थी जो
हमको खरीद सकता था,
हम तो खुद ही बिक गए हैं
खरीदार देख कर।

हमे मत सिखाओ जिंदगी जीने के तरीके,
तुम जिंदगी पैसा कमाने के लिए जीते हो
और मै खुश रहने के लिए।।

अच्छी सोच का अच्छा फल मिलता है
हर मुश्किल का समय पर हल मिलता है,
तकलीफें तो आती-जाती है ज़िन्दगी में,
मगर सच्चा इंसान हर स्थिति में खिलता है।

अच्छे वक़्त की एक खराबी हे,
अच्छा वक़्त ख़तम हो जाता हैं,
लेकिन बुरे वक़्त की एक अच्छाई हे,
के वो भी ख़तम हो जाता हैं।।

Read Also : योग दिवस पर स्टेटस और शायरी

हम बसा लेंगें एक दुनिया
किसी और के साथ,
तेरे आगे रोयें अब इतने
भी बेगैरत नहीं हैं हम।

मंजिले भी जिद्दी है,
रास्ते भी जिद्दी है,
देखते है कल क्या होगा,
इरादे भी जिद्दी है।

शिकवे तो सभी को है
जिंदगी से साहब..
पर जो #मौज में जीना जानते है
वो शिकायत नहीं करते।।

हवाओं से कह दो अपनी औकात में रहे
हम परों से नहीं हौसलों से उड़ते हैं।

तेरी मोहब्बत को
कभी खेल नहीं समझा हमने,
वरना खेल तो इतने
खेले कि कभी हारे नहीं।

क़ानून तो सिर्फ बुरे
लोगों के लिए होता है
अच्छे लोग तो अपने
आप शर्म से ही मर जाते हैं।

मिजाज़ में थोड़ी सख़्ती
भी होनी चाहिये साहब,
लोग पी जाते अगर
समन्दर खारा न होता।

मुसीबत में अगर मदद मांगो तो सोच कर
मागना क्योकि, मुसीबत थोड़ी देर की होती है
और एहसान जिंदगी भर का।।

सिर्फ कपडे ही नहीं सोच
भी ब्रांडेड होनी चाहिए।

तेरी मोहब्बत की तलब थी
तो हाथ फैला दिये हमने,
वरना हम तो अपनी ज़िन्दगी
के लिये भी दुआ नहीं मांगते।

बेशक तुम्हारे बिना जिन्दगी काट सकते है।
लेकिन जिन्दगी जी नहीं सकते,
ऐसा मैं बिलकुल नहीं मानता।

*****

ज़िन्दगी में तो गम आने ही आने है,
ये तो इंसान की इम्तिहान के बहाने है.
जो इंसान ढूंढ लेता इन मुश्किलों का हल,
वो ही आ पाता इन इम्तिहानों में अव्वल।

मेरी तकदीर में जलना है तो जल जाऊँगा,
मैं कोई तेरा वादा तो नहीं जो बदल जाऊँगा,
मुझको न समझाओ मेरी ज़िन्दगी के उसूल,
मैं खुद ही ठोकर खा के संभल जाऊँगा।

ये मत समझना कि तेरे
क़ाबिल नहीं हैं हम,
तड़प रहे हैं
वो आज भी जिन्हें हासिल नहीं हैं हम।

पैसे वालों की चमचागिरी करती है,
यह दुनिया साहब, वरना रिश्तेदार
तो भिखारियों के भी होते है।।

तू खुद की खोज में निकल तू
किस लिए हताश है,
तू चल तेरे वजूद की
समय को भी तलाश है।।

अपने कमाए हुए पैसों से खरीदो,
शौक अपने आप कम हो जायेंगे।

दुआ लफ़्ज़ोंसे नहीं दिल
से होनी चाहिए क्योंकि,
खुदा उनकी भी सुनते है
जो बोल नहीं पाते।।

हम न बदलेंगे वक़्त की रफ़्तार के साथ,
जब भी मिलेंगे अंदाज़ पुराना ही होगा।

हर रोता हुआ लम्हा मुस्करायेगा सबर,
रख ए-दोस्त वक़्त अपना भी आएगा।

Read Also : वक़्त पर शायरी

कोई प्यार करे ना करे तुमसे,
तुम प्यार करो अपने आप से,
चाहे कोई कितना भी दुःख पहुचाये,
तुम बस खुश रहो अपने आप से।

कुछ बात तो हैं अच्छाई में
जो अकेले भी लड़ती हैं,
अन्धकार जितना गहरा हो
एक बाती भारी पड़ती हैं।

Positive Shayari in Hindi

लोगों में थोडा सा ही अंतर होता है
लेकिन वो छोटा सा अंतर बड़े अंतर डालता है,
वो थोडा अंतर दृष्टिकोण का होता है
बड़ा अंतर है कि वो सकारात्मक है या
नकारात्मक।

चर्चायें खास हो तो
किस्से भी जरूर होते हैं,
उंगलिया उन पर ही
उठती हे जो मशहूर होते हैं।

शेर के पाँव में अगर काँटा लग जाए,
तो इसका मतलब ये नहीं
कि अब कुत्ते राज करेंगे।

जब खोने के लिए कुछ भी ना हो तब,
पाने के लिए बहुत कुछ होता है।

लोग अच्छे भी हैं यहाँ पर,
गले लगाने की ज़रूरत है।
प्यार भी है और तकरार भी,
सिर्फ़ मुस्कराने की ज़रूरत है।

जब महसूस हो सारा
शहर तुमसे जलने लगा,
समझ लेना तुम्हारा नाम चलने लगा।

उजालों में तो मिल ही जाएगा कोई ना कोई,
तलाश करनी है तो उसकी
करो जो अंधेरों में तुम्हारा साथ दे।

लड़कों की दोस्ती पे कभी शक मत करना,
कमीने होते हैं लेकिन धोखेबाज़ नहीं।

आधी पौनी बातों को मैं नहीं मानता,
चुप हूँ, क्योंकि सच नहीं जानता।

अगर जिंदगी में कुछ बुरा
हो तो सब्र रखना क्योकि,
रोने के बाद हंसने का
मज़ा ही कुछ और आता है।

ठोकर लगने के बाद भी
अगर इंसान को चलना ना आये,
तो इसमें सिर्फ और सिर्फ
इंसान का दोष है।

बहुत खुश रहता हूँ आज कल मै,
क्युँकि अब उम्मीद खुद से रखता हूँ,
औरों से नहीं।

सही को सही और गलत को
गलत कहने की हिम्मत रखता हूँ,
……….. इसीलिए आज कल
रिश्ते कम रखता हूँ।

दुसरों की शर्तों पर सुल्तान बनने से,
कई गुणा ज्यादा बेहतर है,
अपनी ही मौज का फकीर बने रहना।

हर किसी की नज़र में आप
बेदागी नहीं हो सकते,
कोशिश कीजिये कि बस खुद
की नज़रों में आप पर दाग ना हो।

लैला नहीं थामती अब,
किसी बे-रोज़गार का हाथ,
मजनू को ग़र मोहब्बत है तो,
कमाने लग जाए।

नादान हू साहब
खुबसुरत चेहरे के पीछे ,
बनावटी चेहरा देखने
का हुनर ना सीख सके।

सिर्फ कुछ चाहने से कुछ नहीं होता
अगर वाकई कुछ चाहना है,
तो मेहनत और सब्र को चाहना होगा।

Read Also:

Rahul Singh Tanwar
Rahul Singh Tanwar
राहुल सिंह तंवर पिछले 7 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। इनको SEO और ब्लॉगिंग का अच्छा अनुभव है। इन्होने एंटरटेनमेंट, जीवनी, शिक्षा, टुटोरिअल, टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन अर्निंग, ट्रेवलिंग, निबंध, करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान जैसे विविध विषयों पर कई बेहतरीन लेख लिखे हैं। इनके लेख बेहतरीन गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं।

Leave a Comment