अभी सूरज नहीं डूबा जरा सी शाम होने दो मैं खुद लौट जाऊंगा मुझे नाकाम तो होने दो, मुझे बदनाम करने का बहाना ढूँढ़ते क्यों हो मैं खुद हो जाऊंगा बदनाम पहले नाम होने दो।
जिस समय भी आप यह सोचना शुरू कर देते है कि ‘अगर आप लक्ष्य को प्राप्त नहीं कर पाए, तो क्या करेंगे’, उसी पल आप हार जाते है Ego और Attitude की दुनिया से बहार निकले।।
ज़िन्दगी पल-पल ढलती है, जैसे रेत मुठ्ठी से फिसलती है.. शिकवे कितने भी हो हर पल, फिर भी हँसते रहना क्योंकि ये ज़िंन्दगी जैसी भी है बस एक ही बार मिलती है।
ज़िन्दगी हो या व्हाट्सप्प, देखने वाले तो सिर्फ और सिर्फ स्टेटस देखते है।
जिन्दगी एक हसीन ख्वाब है जिसमें जीने की चाहत होनी चाहिए, गम ख़ुद ही ख़ुशी में बदल जायेंगे सिर्फ मुस्कुराने की आदत होनी चाहिए।
मुझको पढ़ पाना हर किसी के लिए मुमकिन नहीं मै वो किताब हूँ जिसमे शब्दों की जगह जज्बात लिखे है।।
Positive Shayari in Hindi
यदी आप सच कहते हैं, तो आपको कुछ याद रखने की जरूरत नहीं रहती..
इंसान की जिम्मेदारियां एक कठिन इम्तेहान होती है, जो शख्स शिद्दत से निभाता है न, उसी को ये परेशान करती हैं।
अपने हौसलों के बल पर हम अपनी प्रतिभा दिखा देंगे, भले कोई मंच ना दे हमको हम मंच अपना बना लेंगे।
मैंने जिन्दगी से पूछा सबको इतना दर्द क्यों देती हो ? जिन्दगी ने हंसकर जवाब दिया.. मैं तो सबको ख़ुशी ही देती हु, पर एक की ख़ुशी दुसरे का दर्द बन जाती है।।
बहुत वक्त के बाद आया है ये वक्त।
अगर किस्मत आज़माते-आज़माते थक गये हो, तो कभी खुद को आज़माईये नतीजे बेहतर होंगे।
भूलकर हमें अगर तुम रहते हो सलामत तो भूलके तुमको संभलना हमें भी आता है, मेरी फ़ितरत में ये आदत नहीं है वरना तेरी तरह बदल जाना हमें भी आता है।
तुम ज़िन्दगी में आ तो गये हो मगर याद रखना, हम जान दें देते हैं मगर जाने नहीं देते।
समय के एक तमाचे की देर है प्यारे, मेरी फ़क़ीरी भी क्या, तेरी बादशाही भी क्या।।
****
सिर्फ कुछ चाहने से कुछ नहीं होता अगर वाकई कुछ चाहना है तो मेहनत और सब्र को चाहना होगा
यूं ही नही होती हात कि लकिरों के आगे ऊँगलियां, रब ने भी किस्मत से पहले मेहनत लिखी है।
शीशे, यादें, सपने, रिश्ते कब कहाँ कैसे टूट जाए किसी को कुछ पता नहीं।
तू जिंदगी को जी, उसे समझने की कोशिश न कर, सुन्दर सपनो के ताने बाने बुन, उसमे उलझने की कोशिश न कर।।
मेरी फितरत में नहीं है किसी से नाराज होना, नाराज वो होते है जिन्हें खुद पर गुरूर होता है।
चर्चाए ख़ास हो तो किस्से भी जरुर होते है, उँगलियाँ भी उन पर ही उठती है जो मशहूर होते है।।
मैं न अन्दर से समंदर हूँ न बाहर आसमान, बस मुझे उतना समझ जितना नजर आता हूँ मैं।
उस जगह पर हमेशा खामोश रहना, जहाँ दो कोड़ी के लोग अपनी हैसियत के गुण गाते है।
Positive Shayari in Hindi
ख्वाइशो का कैदी हूँ, मुझे हकीक़ते सज़ा देती है, आसान चीजो का शौंक नहीं मुझे मुश्किलें मज़ा देती है।।
हाथ में खंजर ही नहीं आँखों में पानी भी चाहिए, हमें दुश्मन भी थोड़ा खानदानी चाहिए।
कुछ पास आयेंगे कुछ दूर जायेंगे, बहुत कम लोग है जो निस्वार्थ संबंध निभायेंगे।।
रहो हमेशा मौत से बेखबर, हसते हुए चलो ये हैं ज़िन्दगी का सफर।।
ज़िन्दगी है जीने का नाम ज़िन्दगी है मुस्कुराने का नाम, आज में जीते हुए ज़िन्दगी है ये कडवी यादो को भूल जाने का नाम।
जिसे आज मुजमे हजार एब नजर आते हे , कभी वही लोग हमारी गलती पे भी ताली बजाते।।
ठोकर ना लगा मुझे पत्थर नहीं हूँ मैं, हैरत से ना देख कोई मंज़र नहीं हूँ मैं, तेरी नज़र में मेरी कदर कुछ भी नही, मगर उनसे पूछ जिन्हें हासिल नही हूँ मैं।।
ये मत समझ कि तेरे काबिल नहीं हैं हम, तड़प रहे हैं वो जिसे हासिल नहीं हैं हम।
भले ही हमने बड़े घराने में जन्म न लिया हो, लेकिन मेरी माँ ने मुझे नवाब बना रखा है।
ख्वाहिशे भले “पिद्दी” सी हो पर उसे पूरा करने के लिए दिल “जिद्दी ” होना चाहिए।
भूलकर हमें अगर तुम रहते हो सलामत, तो भूलके तुमको संभालना हमें भी आता है, मेरी फ़ितरत में ये आदत नहीं है वरना, तेरी तरह बदल जाना मुझे भी आता है।।
रहो हमेशा मौत से बेखबर, हसते हुए चलो ये है ज़िन्दगी का सफर।
अगर फक्र से जीना हैं तो? किसी की ज़िन्दगी में रोड़ा नहीं “स्पीड ब्रेकर” बनो।
मेरे करेक्टर पर शक मत कर पगली, ये तो तेरे चेहरें से भी ज्यादा साफ है।।
सही मानसिक दृष्टिकोण से काम कर रहे व्यक्ति को लक्ष्य प्राप्त करने से कोई रोक नहीं सकता, गलत मानसिक दृष्टिकोण से काम कर रहे व्यक्ति की इस दुनिया में कोई मदद नहीं कर सकता।
इंसान दूसरों को बदलने से अच्छा है पहले अपने आप को बदले।
किसी पर नाराज़ होने की फितरत नहीं हमारी, नाराज़ तो वो लोग होते हैं जिन्हे अपने आप पर गुरुर होता हैं।।
एक चाहत होती है दोस्तों के साथ जीने की जनाब, वरना पता तो हमें भी है कि मरना अकेले है।
अपनी शख्सियत का भाला मैं क्या मिसाल दू यारो, ना जाने कितने लोग मशहूर हो गए, मुझे बदनाम करते-करते।
वो बुलंदियाँ भी किस काम की जनाब, जहाँ इंसान चढ़े और इंसानियत उतर जाये।।
****
अगर लोग आपको नीचे गिराना चाहते हैं, तो इसका मतलब आप उनसे ऊपर हैं।
मंजिले भी जिद्दी है, रास्ते भी जिद्दी है। देखते है कल क्या होगा, इरादे भी जिद्दी है।
इंसान हमेशा दूसरों को अपने बुरे कर्मों से नुकसान पहुंचाता है और खुद को अपनी नकारात्मक सोच से।।
अकेले ही लड़नी पड़ती है जिंदगी की लड़ाई, लोग बस तसल्ली देते है साथ नहीं।
आप हर जंग जीत सकते है मगर जंग जीतेने के लिए पहले आपको जंग लड़नी पड़ेगी
Positive Shayari in Hindi
बड़ी से बड़ी कामयाबी आपके हांथों में हैं लेकिन वो हाथ अपने इरादों के पक्के और मजबूत होने चाहिए।।
हक़ से अगर दो तो नफ़रत भी क़ुबूल है हमें, ख़ैरात में तो हम तेरी मोहब्बत भी न लें।
किसकी मजाल थी जो हमको खरीद सकता था, हम तो खुद ही बिक गए हैं खरीदार देख कर।
हमे मत सिखाओ जिंदगी जीने के तरीके, तुम जिंदगी पैसा कमाने के लिए जीते हो और मै खुश रहने के लिए।।
अच्छी सोच का अच्छा फल मिलता है हर मुश्किल का समय पर हल मिलता है, तकलीफें तो आती-जाती है ज़िन्दगी में, मगर सच्चा इंसान हर स्थिति में खिलता है।
अच्छे वक़्त की एक खराबी हे, अच्छा वक़्त ख़तम हो जाता हैं, लेकिन बुरे वक़्त की एक अच्छाई हे, के वो भी ख़तम हो जाता हैं।।
कोई प्यार करे ना करे तुमसे, तुम प्यार करो अपने आप से, चाहे कोई कितना भी दुःख पहुचाये, तुम बस खुश रहो अपने आप से।
कुछ बात तो हैं अच्छाई में जो अकेले भी लड़ती हैं, अन्धकार जितना गहरा हो एक बाती भारी पड़ती हैं।
Positive Shayari in Hindi
लोगों में थोडा सा ही अंतर होता है लेकिन वो छोटा सा अंतर बड़े अंतर डालता है, वो थोडा अंतर दृष्टिकोण का होता है बड़ा अंतर है कि वो सकारात्मक है या नकारात्मक।
चर्चायें खास हो तो किस्से भी जरूर होते हैं, उंगलिया उन पर ही उठती हे जो मशहूर होते हैं।
शेर के पाँव में अगर काँटा लग जाए, तो इसका मतलब ये नहीं कि अब कुत्ते राज करेंगे।
जब खोने के लिए कुछ भी ना हो तब, पाने के लिए बहुत कुछ होता है।
लोग अच्छे भी हैं यहाँ पर, गले लगाने की ज़रूरत है। प्यार भी है और तकरार भी, सिर्फ़ मुस्कराने की ज़रूरत है।
जब महसूस हो सारा शहर तुमसे जलने लगा, समझ लेना तुम्हारा नाम चलने लगा।
उजालों में तो मिल ही जाएगा कोई ना कोई, तलाश करनी है तो उसकी करो जो अंधेरों में तुम्हारा साथ दे।
लड़कों की दोस्ती पे कभी शक मत करना, कमीने होते हैं लेकिन धोखेबाज़ नहीं।
आधी पौनी बातों को मैं नहीं मानता, चुप हूँ, क्योंकि सच नहीं जानता।
अगर जिंदगी में कुछ बुरा हो तो सब्र रखना क्योकि, रोने के बाद हंसने का मज़ा ही कुछ और आता है।
ठोकर लगने के बाद भी अगर इंसान को चलना ना आये, तो इसमें सिर्फ और सिर्फ इंसान का दोष है।
बहुत खुश रहता हूँ आज कल मै, क्युँकि अब उम्मीद खुद से रखता हूँ, औरों से नहीं।
सही को सही और गलत को गलत कहने की हिम्मत रखता हूँ, ……….. इसीलिए आज कल रिश्ते कम रखता हूँ।
दुसरों की शर्तों पर सुल्तान बनने से, कई गुणा ज्यादा बेहतर है, अपनी ही मौज का फकीर बने रहना।
हर किसी की नज़र में आप बेदागी नहीं हो सकते, कोशिश कीजिये कि बस खुद की नज़रों में आप पर दाग ना हो।
लैला नहीं थामती अब, किसी बे-रोज़गार का हाथ, मजनू को ग़र मोहब्बत है तो, कमाने लग जाए।
नादान हू साहब खुबसुरत चेहरे के पीछे , बनावटी चेहरा देखने का हुनर ना सीख सके।
सिर्फ कुछ चाहने से कुछ नहीं होता अगर वाकई कुछ चाहना है, तो मेहनत और सब्र को चाहना होगा।
राहुल सिंह तंवर पिछले 7 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। इनको SEO और ब्लॉगिंग का अच्छा अनुभव है। इन्होने एंटरटेनमेंट, जीवनी, शिक्षा, टुटोरिअल, टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन अर्निंग, ट्रेवलिंग, निबंध, करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान जैसे विविध विषयों पर कई बेहतरीन लेख लिखे हैं। इनके लेख बेहतरीन गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं।