Home > Hindi Quotes > अतीत पर सुविचार

अतीत पर सुविचार

Past Quotes In Hindi

Past Quotes In Hindi
Past Quotes In Hindi

Past Quotes In Hindi | अतीत पर सुविचार

आने वाले #कल से हम नहीं डरते
गुज़रा हुआ #कल हमने भी देखा है।

अतीत से सीखो, आज के लिए जिओ,
कल की आशा करो. सबसे महत्वपूर्ण
बात है कि प्रश्न पूछना बंद मत करो.

यह महत्व नहीं रखता कि तुम्हारा भूतकाल
कितना कठिन था, तुम अभी से
भी एक नई जिंदगी शुरु कर सकते हो।

अपने अतीत से मत चिपके रहिए.
अन्यथा आप आपका Past
आपको जीवन में आगे नहीं बढ़ने देगा.

गुजरे हुए कल को जाने दीजिये, भविष्य को जाने दीजिये,
वर्तमान को भी जाने दीजिये, और अपने अस्तित्व
की सीमाओं से बाहर झाँक कर देखिये| जब
आपका मन पूरी तरह आजाद होता है
तो आप जीवन-मृत्यु को उसके सही स्वरूप…

तुम कहां थे यह जरूरी नहीं,
जरूरी यह है
कि तुम कहां जाना चाहते हो।

कुछ लोगों से दूर हो जाना हीं अच्छा होता है
ताकि वे लोग आपके Past में हीं रहें,
ना कि वर्तमान पर नकारात्मक असर डालें.

Past Quotes In Hindi

अतीत, भविष्य की तरह ही अनिश्चित है
और केवल सम्भावनों के एक
स्पेक्ट्रम के रूप में मौजूद है।

तुम क्या थे उसके लिए खुद को मत कोसो,
बल्कि क्या बनना चाहते हो
उसके लिए खुद को चाहो।

जब आप Past से मुक्त होकर वर्तमान में
खुद को बदलने की कोशिश करते हैं,
तब जाकर भविष्य बदलता है.

जो वक़्त #बीत जाए वही अच्छा….
कल किसने #देखा….

Read Also: आत्म-सम्मान पर अनमोल विचार

हे अर्जुन !, मैं भूत , वर्तमान और भविष्य के
सभी प्राणियों को जानता हूँ ,
किन्तु वास्तविकता में कोई मुझे नहीं जानता .

जो जा चुका है उसके लिए समय बर्बाद
करने से अच्छा जो आने वाला है
और जो है उसके बारे में सोचो।

बीते कल से सबक सीखकर
हमें आगे बढ़ना चाहिए.

आपका अतीत चाहे कितना भी #बुरा रहा हो,
आप हमेशा एक नई #शुरुआत कर सकते है।

अतीत पे धयान मत दो, भविष्य के बारे में मत सोचो,
अपने मन को वर्तमान क्षण पे केन्द्रित करो.
– भगवान गौतम बुद्ध

****

अभी भी आसपास की चीजों को बदलने के लिए
कुछ देर नहीं हुआ अगर आप इस तरह सोचते हैं
तो एक दूसरे जगह पर जाने का
निश्चय लीजिए। एक नई शुरुआत कीजिए।

हर कोई अपने Past
को सुधारना चाहता है,
लेकिन अपने वर्तमान
को कम लोग सुधारना चाहते हैं.

समय और ज्वार किसी
के लिए #ठहरते नहीं.

Past Quotes In Hindi

कोई भी व्यक्ति इतना धनवान नहीं
कि अपना भूत खरीद सके.

एक शुरुआत को खत्म करने से
ही एक नया शुरुआत शुरू होता है।

Ex girlfriend / boyfriend
या ex life partner की याद में
किसी और को अपना साथी
नहीं बनाना सबसे बड़ी मूर्खता है.

मैनें कभी ऐसे #मजबूत व्यक्ती से कभी
मूलाकात नही की है
जिसकी #पिछली जिंदगी आसान थी

अनुभव महज़ एक नाम है
जो हम अपनी गलतियों को देते हैं. ||

Read Also : सैड कोट्स

आपका जिंदगी किस्मत से नहीं बदलता।
उसमें बदलाव करना पड़ता है।

अगर अतीत अच्छा भी रहा हो तब
भी कई बार वह
हमारी कमजोरी बन जाता है.

बिते #कल पर मलाल है
कल पर #सवाल है जीना फिलहाल है।

हम सब यहाँ किसी ख़ास वजह से हैं .
अपने अतीत के कैदी बनना छोड़िये .
अपने भविष्य के निर्माता बनिए . ||

और तुमको नहीं भूल सकते जो हो
चुका है तो तुम वह नहीं
स्वीकार कर सकते जो आने वाला है।

Past ने हमें जो सबक सिखाए हों,
उन्हें कभी नहीं भूलना चाहिए.

हमें भूत के बारे में पछतावा नहीं करना चाहिए,
ना ही भविष्य के बारे में चिंतित होना चाहिए ;
विवेकवान व्यक्ति हमेशा वर्तमान में जीते हैं.
– चाणक्य ||

जा हो चुके हैं उसे भूलने को
आगे बढ़ना नहीं कहते।
बल्कि उसमें से सीख कर
कदम उठाने को कहते हैं।

कई लोग अपने अतीत से सबक लेकर
आगे नई गलती करने से नहीं बचना चाहते हैं.

जो हो चुके हैं उसमें से सीख कर
उसे जाने दो। और आज को जियो।

कुछ लोग सारी उम्र अतीत में रहकर जीते हैं
और यही उनकी असफलता
का सबसे बड़ा कारण होता है.

बीता हुआ कल# आज की स्मृति है
और आने वाला कल# आज का स्वप्न.

Read Also :-परवाह पर कोट्स

****

भविष्य के लिए कभी चिंता मत करो।
भूत कल के लिए कभी आंसू मत निकालो।

मेरे past से मेरा आकलन मत करो
क्योंकि मैं समय के
साथ बदलने में विश्वास रखता हूँ.

अफ़वाह# है यह की
हमें उनसे अब भी प्यार है…
जो #अख़बार कल की थी…
वो आज #काग़ज़ बेकार है…

अभी कर जीने को जिंदगी कहते हैं।
इसलिए जो हो चुका है
उसके हाथ में ऐसे मत दो।

Past Quotes In Hindi

Past से जुड़े रहकर वर्तमान को महत्व नहीं देना,
कुछ ऐसा हीं है, जैसे ex के चक्कर में
वर्तमान लाइफ पार्टनर को इग्नोर करना.

हम सब यहाँ किसी #ख़ास वजह से हैं .
अपने अतीत के कैदी बनना छोड़िये .
अपने #भविष्य के निर्माता बनिए .

जो हो चुका है उसे बदल नहीं सकते,
लेकिन उसे दोबारा ना करना
तुम्हारे ही हाथ में है।

Past की सुनहरी यादों को
आप अपनी ताकत बना सकते हैं.

अतीत# से सीखो, आज के लिए जिओ,
कल की आशा करो. सबसे

एक नई शुरुआत करने के लिए
पुरानी यादों को दूर रखो,
और पुराना सबक को साथ रखो।

अगर आप अपने past को नहीं छोड़ेंगे,
तो यह आपके वर्तमान और भविष्य
को निश्चित रूप से बर्बाद कर देगा.

हम #भावनाओं को निहारते है
अतीत को नही #भावनाएँ जो
समय से परे है और #दिल से जुड़े

जो हो चुके हैं उनसे बदला नहीं जा सकता।
जिंदगी से हमेशा तुम्हारा ताकत है।

कुछ भी हो आपको अपने past
से नफरत नहीं करना चाहिए,
बल्कि उसने जो कुछ दिया उसके लिए
उसका एहसानमन्द होना चाहिए.

जब आपके# पास इसे करने के लिए
अभी #समय नहीं है, तो आपके
पास इसे पूरा करने का #समय कब होगा?

Read Also :-सपनो पर अनमोल वचन

भूतकाल से सीखो,
हमेशा भविष्य में देखो।
लेकिन हमेशा वर्तमान को जियो।

अगर आप अपने Past को अपनी ताकत नहीं
बना सकते हैं, तो आपको अपने past के दुःख
में रहकर अपनी जिंदगी
बर्बाद करने का कोई हक नहीं है.

सब #लौट गए पर मैं अब भी वहीं
पड़ा हूँ वहीं जहाँ
तुमने #झटक के मुझे गिराया था ।

अतीत की किसी घटना को
प्रतिष्टा का विषय नहीं बनाना चाहिए.

अतीत# पे धयान मत दो, भविष्य#
के बारे में मत सोचो,
अपने मन को #वर्तमान क्षण पे केन्द्रित करो.

उम्मीद# और यकीन ही
आपका #भूत, वर्तमान
और भविष्य# निर्धारित करते हैं।

****

सही #चीज को करने लिए
समय# हमेशा ही सही होता है.

यादों# का क्या है वो तो आती रहेंगी
पर हम क्यों रुक जाएं उस
वक़्त की #तलाश में जो बीत गया।

काटने# जाओ तो जिंदगी बहुत लंबी है…
और जो जीने# जाओ तो बहुत छोटी है…

जीवन# की लम्बाई नहीं
गहराई #मायने रखती है.

मैं तो इसलिए चुप हूँ कि #तमाशा ना
बन जाये और तुम ये समझ बैठे
कि मुझे तुमसे #गिला कुछ नहीं

Past Quotes In Hindi

आपको ऐसा नही लगता कि
आपकी #याददाश्त तेज़ है,
लेकिन आप वो सब #हमेशा याद रखते हैं
जो आपके लिए ज़रूरी होता है।”

Read Also : रिलेशनशिप स्टेटस

वक़्त# नही देखा मेने किसी की #समय
के आगे चलते, अगर अच्छा समय
आया भी तो कुछ #अच्छा लेकर गया भी ।

आज से #घृणा करना यह सिद्ध करता है
कि #कल को गलत समझ गया है.

भूतकाल# हमारा है, हम भूतकाल के नहीं है.
हम #वर्तमान के है और भविष्य
को बनाने वाले है, #भविष्य के नहीं.

जहाँ से आप# आये हो, वह वहां से जा चुका है,
जहाँ आप जाने के बारे में #सोचते रहते थे,
वह कभी वहां पर था ही नही,
और अभी आप जहाँ पर #मौजूद हो,
वह तब तक अच्छा नही है
जब तक कि आप इससे #दूर नही चले जाते हो।

अगर आपके #Present के होते हुए
आपको अपने #Past की बहुत याद आती हैं
तो आपका #Present आपका
Future# बनने के लायक नहीं है।

ये बीते #कल, जब भी याद आते है,
थोड़ा हँसा जाते है,तो थोड़ा #रुला जाते है।
कुछ अपनी गलतियां बतला जाते है,
तो कुछ उनकी नासमझी दिखला जाते है।।

अतीत, #भविष्य की तरह ही अनिश्चित है
और केवल #सम्भावनों के एक
स्पेक्ट्रम के रूप में #मौजूद है।

तुझे वर्तमान# में जीना है, भूत भविष्य बस एक #सपना है।
बात समझ के #चलना मेरी, यहाँ तू ही तेरा बस अपना है।
राह में नंगे #पाँव तुझे बस, दूर फलक# तक चलना है ।
अन्तिम पड़ाव# तक जीवन के, संग स्वप्न संजो# के रखना है।

हमें #भूत के बारे में पछतावा नहीं करना चाहिए,
ना ही #भविष्य के बारे में चिंतित होना चाहिए ;
विवेकवान# व्यक्ति हमेशा वर्तमान में जीते हैं

Read Also

Rahul Singh Tanwar
Rahul Singh Tanwar
राहुल सिंह तंवर पिछले 7 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। इनको SEO और ब्लॉगिंग का अच्छा अनुभव है। इन्होने एंटरटेनमेंट, जीवनी, शिक्षा, टुटोरिअल, टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन अर्निंग, ट्रेवलिंग, निबंध, करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान जैसे विविध विषयों पर कई बेहतरीन लेख लिखे हैं। इनके लेख बेहतरीन गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं।

Leave a Comment