Paisa Shayari in Hindi
Paisa Shayari in Hindi | पैसे पर शायरी
जब जेब में रूपये हो तो,
दुनिया आपको औकात देखती हैं,
और जब जेब में रूपये न हो तो,
दुनिया अपनी औकात दिखाती हैं
जो दूर से दीखता है असल में वैसा नही होता,
जो चेहरे पर झलकता है अंदर से वैसा नही होता,
हर चीज़ की अहमियत मत आकियें पैसे से,
दुनिया में हर चीज़ की कीमत पैसा नही होता…
खुश रहने के लिए पैसा ही सब कुछ नही होता,
मोहब्बत दिल से होती हैं पैसों से प्यार नही होता,
जब दिल में हो अरमान साथ बैठ कर खाने के,
अकेले-अकेले खा कर ख़ुशी का अहसास नही होता
Read Also: दूरियों पर बेहतरीन शायरी
****
Paisa Shayari in Hindi
पागल हैं ये दीवाने…ये जानते ही नही,
सारी बुराईयों की जड़ ये पैसा हैं,
पैसा कमाने से ‘हरि’ को ऐतराज नही,
गर कमाया पैसा नाजायज नही
कोई दौलत पर नाज करते हैं,
कोई शोहरत पर नाज करते हैं,
जिसके साथ आप जैसा दोस्त हो,
वो अपनी किस्मत पर नाज करते हैं.
Read Also: दोस्ती पर शायरी
जब व्यक्ति के जेब में पैसा होता हैं,
तो वह भूल जाता हैं कि वह कौन हैं,
लेकिन जब उसके पास पैसा नही होता,
तो दुनिया भूल जाती हैं कि वह कौन हैं
*****
पैसा बिस्तर दे सकता हैं पर…नींद नही,
पैसा भोजन दे सकता हैं पर… भूख नही,
पैसा अच्छे कपडे दे सकता हैं पर… सुन्दरता नही,
पैसा ऐशो आराम के साधन दे सकता हैं… सुकून नही
Paisa Shayari in Hindi
लोग कहते है की पैसा बोलता है,
मगर हमने कभी पैसे को बोलते नहीं देखा,
हां कई लोगों को चुप करवाते देखा है…..!!
भाई ने भाई को और,
बेटे ने माँ-बाप को छोड़ दिया,
इतना बड़ा हो गया ये पैसा,
की इसके लिए सभी
अनमोल रिश्तो को तोड़ दिया
Read Also