फ़रेब-ए-साक़ी-ए-महफ़िल न पूछिए “मजरूह” शराब एक है बदले हुए हैं पैमाने मजरूह सुल्तानपुरी
इश्क़ का दर्द पलता हो जिस दिल में, चर्चा उसकी होती है हर महफ़िल में.
फुर्सत निकाल कर आओ कभी मेरी महफ़िल में, लौटते वक्त दिल नहीं पाओगे अपने सीने में।
तुम बताओ तो मुझे किस बात की सजा देते हो मंदिर में आरती और महफ़िल में शमां कहते हो मेरी किस्मत में भी क्या है लोगो जरा देख लो ,तुम या तो मुझे बुझा देते हो या फिर जला देते हो
महफ़िल में आँख मिलाने से कतराते हैं. मगर अकेले में हमारी तस्वीर निहारते हैं.
ये न जाने थे की उस महफ़िल में दिल रह जायेगा, समझे थे कि चले आयेंगे दम भर देख कर।
सम्भलकर जाना हसीनों की महफ़िल में, लौटते वक्त दिल नहीं पाओगे अपने सीने में.
चेहरे पर मुस्कराहट का नकाब लगा कर, रोता हूँ अकेले में महफ़िल में सभी को खुद को ठीक बता कर।
******
मेरी आवाज़ को महफूज कर लो,मेरे दोस्तों, मेरे बाद बहुत सन्नाटा होगा तुम्हारी महफ़िल में.
वो शमा की महफ़िल ही क्या, जिसमें दिल खाक न हो, मज़ा तो तब है चाहत का जब, दिल तो जले पर राख न हो.
यूँ भरी महफ़िल में तनहा कैसे, यूँ संवर कर बैठे हुए भी तबाह कैसे।
दुश्मन को कैसे खराब कह दूं , जो हर महफ़िल में मेरा नाम लेते है.
बने हुए हैं वो महफ़िल में सूरत-ए-तस्वीर, हर एक को यूँ गुमा है की इधर को देखते हैं.
उस से बिछड़े तो मालूम हुआ की मौत भी कोई चीज़ है फ़राज़ ज़िन्दगी वो थी जो हम उसकी महफ़िल में गुज़ार आए.
Mehfil Shayari in Hindi
तू जरा हाथ मेरा थाम के देख तो सही, लोग जल जायेगें महफ़िल मे, चिरागो की तरह.
कल लगी थी शहर में बद्दुआओं की महफ़िल मेरी बरी आई तो मैंने कहा इसे भी इश्क़ हो इसे भी इश्क़ इसे भी इश्क़ हो
जहाँ महफ़िल भर गई सारे जहाँ के लोगों से, वही मेरा जहाँ ना जाने कहाँ रह गया था।
कल लगी थी शहर में बद्दुआओं की महफ़िल मेरी बारी आई तो मैंने कहा इसे भी इश्क़ हो इसे भी इश्क़ इसे भी इश्क़ हो.
तेरे होते हुए महफ़िल में जलाते हैं चिराग़, लोग क्या सादा हैं सूरज को दिखाते हैं चिराग़. – अहमद फ़राज़
कोई बेसबब, कोई बेताब, कोई चुप, कोई हैरान है, ऐ जिंदगी, तेरी महफ़िल के तमाशे ख़त्म नहीं होते.
पीते थे शराब हम उसने छुड़ाई अपनी कसम देकर महफ़िल में गए थे हम यारों ने पिलाई उसकी कसम देकर
महफ़िल में गले मिल के वो धीरे से कह गए, ये दुनिया की रस्म है इसे मोहब्बत ना समझ लेना.
राहुल सिंह तंवर पिछले 7 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। इनको SEO और ब्लॉगिंग का अच्छा अनुभव है। इन्होने एंटरटेनमेंट, जीवनी, शिक्षा, टुटोरिअल, टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन अर्निंग, ट्रेवलिंग, निबंध, करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान जैसे विविध विषयों पर कई बेहतरीन लेख लिखे हैं। इनके लेख बेहतरीन गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं।