मुझको ऐसा दर्द मिला जिसकी दवा नहीं फिर भी खुश हूँ मुझको उससे कोई गिला नहीं और कितने आसू बहाऊ उसके लिए जिसको खुदा ने मेरे नशीब में लिखा नहीं
ख्वाबो में आते हो कभी हकीकत में भी आओ ना बहुत तड़प रहा हैं दिल आपकी याद में आकर इसी की धड़कन बन जाओ ना
खुशबू बनकर तेरी साँसों में शमा जायेंगे, सुकून बनकर तेरे दिल में उतर जायेंगे, महसूस करने की कोशिश तो कीजिये एक बार, दूर रहते हुए भी पास नजर आएंगे…
मैं सो नहीं पाता रातो में लगता हैं तुम याद करती हो जज्बातों में खुद को समझाकर खुद जो जाता हु लगता हैं मैं भी आपके सपने में आता हु
यूँ तो अपनी मस्ती में वो बेहद मस्त हैं, बस एक मेरे लिए ही वो काफी व्यस्त हैं।
जब जब वो मेरी वजह से दुखी थी हमें बड़ा बुरा लगा पर जब भी मैं उसकी वजह से दुखी था उसे घंटा फर्क पड़ता था
सुबह से नासाज़ थी तबियत हमारी, उनकी एक आवाज़ में ही मस्त हो गई।
*****
सपना बनाकर मुझे अपनी रात में भर लो, एक दूजे से दूर न होंगे चलो आज ये वादा कर लो, टूट जाएंगे हम अगर जो फासले हो गए, न जाने कल न मिले चलो आज कुछ बाते कर लो
Mast Shayari In Hindi
दर्द कहता है, ज़ख्मों का समंदर बन जा, मोहब्बत कहती है, मस्त कलंदर बन जा।
जो आज मैं तकलीफ में हु तेरा दिया हुआ ही तोहफा हैं मैं तो आज भी तुझे माफ कर दू एक बार आओ तो सही मेरी जान आखिर तुम्हे किसने रोका हैं
मस्त तो हम बहुत थे पर मस्ती कर बैठे, मधु की चाह में छत्ते में उंगली कर बैठे।
Mast Shayari In Hindi
जिसका हक़ हैं उसे ही मिलेगा इश्क पानी नहीं जो सबको पिला दे
नसीब जिनके ऊंचे और मस्त होते है, इम्तिहान भी उनके जबरदस्त होते है।
क्या जबरदस्त हैं चेहरा तेरा उसे रेशम सी जुल्फों का पहरा तेरा हुसन ऐसी जैसे की कोई खवाब हो और बदन भी सुनहरा तेरा
कौन कहता है पहले प्यार को भुलाया नहीं जा सकता, बस दूसरी वाली पहली वाली से ज्यादा मस्त होनी चाहिए।
उनके हो चुके हो तो अब भी निकल जाओ खुद को गवा चुके हो तो अब भी संभल जाओ ऐसा कोई तो जरुर होगा जो तुम्हे खास मानता होगा क्या पता वो आपको आपसे जादा जनता होगा
मन मस्त हुआ इन ख़यालों में, कि बागों में फिर से बहार आएगी।
मेरी मोहब्बत मेरी ज़िन्दगी हो तुम इश्क का दूसरा नाम हो तुम जरुरत नहीं जरुरी हो तुम जिसे कभी खोया न जाये वो चीज़ हो तुम
सब हमे नजर अंदाज करने से खुश हैं, ओर हम अपने अंदाज में मस्त हैं।
राहुल सिंह तंवर पिछले 7 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। इनको SEO और ब्लॉगिंग का अच्छा अनुभव है। इन्होने एंटरटेनमेंट, जीवनी, शिक्षा, टुटोरिअल, टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन अर्निंग, ट्रेवलिंग, निबंध, करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान जैसे विविध विषयों पर कई बेहतरीन लेख लिखे हैं। इनके लेख बेहतरीन गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं।