चाहे जितना भी आज़मा लो दुनिया को माँ बाप के सिवा सारी दुनिया कोरी है चाहे जितना भी संगीत सुन लो सबसे सुरीली माँ की लोरी है..
हँसकर मेरा हर गम भुलाती है माँ, मैं रोता हूँ तो सीने से लगाती है माँ, बहुत दर्द दिया है जमाने ने मुझको, सबकुछ झेलकर जीना सिखाती है माँ।
याद रखना – माँ बाप उमर से नहीं, फिकर से बूड़े होते हैं, कड़वा हैं मगर सच हैं।
मां के पास पैसा ना हो पर वह आपको इतनी दुआ दे देगी की उसके सामने पैसा कुछ भी नहीं
कभी फुर्सत में अपने घर की तलाशी लेकर देखना माता पिता सारे गम छिपा कर कहाँ रखते हैं..
*****
रब ने माँ को ये अज़मत-ए-कमाल दी, उसकी दुआओं पर, आयी हर बला टाल दी, क़ुरान ने माँ के प्यार की कुछ यूँ मिसाल दी, के जन्नत उठा कर माँ के क़दमों में डाल दी।
हर इंसान अपनी चाहत को चाहता हैं, पत्नी को प्यार करता हैं, लेकिन माँ-बाप को पूजता हैं।
दुनिया का सबसे गरीब व्यक्ति वह है जिसके पास मां-बाप नहीं उसके पास कुछ नहीं
करो सेवा अपने माता पिता की फिर नहीं जरूरत किसी पूजा पाठ की..
Maa Baap Status in Hindi
मेरी खातिर तेरा रोटी पकाना याद आता है, अपने हाथों को जुल्हे में जलाना याद आता है, वो डांट-डांट कर खाना खिलाना याद आता है, मेरे वास्ते तेरा पैसा बचाना याद आता हैं।
मेरे बच्चे तुझे और क्या चाहिए, बूढ़े माँ बाप ने तुझको अपनी जवानी दी हैं।
आज थोड़ा दिलमें दर्द है कि कैसी होगी उन बच्चों की जिंदगी जिनके पास मां-बाप नहीं
जब भी बालाएं आयी जीवन में तूफ़ान बनकर माता पिता की दुआएं ही सामने आयी ढाल बनकर..
मेरी एक छोटी सी ख्वाहिश है, के मेरे mom और dad की, कोई भी ख्वाहिश अधूरी ना रह जाये।
औलाद को इंसान बनाने की फिक्र में, माँ बाप को मरने की भी फुर्सत नहीं मिली।
जब तक माता पिता के हाथ पकड़कर रखोगे लोगों के पैर पकड़ने की नौबत नहीं आएगी..
अपनो के दरमियान सियासत बेकार है, मक़सद न हो कोई, तो विद्रोह बेकार है, रोजा, नमाज, सदक़ा-ऐ-ख़ैरात या हो हज, माँ बाप खुश ना हो तो, सारी इबादत बेकार हैं।
वो माता-पिता ही हैं, जिनसे आपने मुस्कुराना सीखा।
ए मेरे दोस्त ये रिश्ते बड़े नाजुक होते हैं जोड़ने में सारी उम्र निकल जाती है और तोड़ने में एक पल नहीं लगता
मैंने एक माता पिता को रोते देखा अकेले में मिटटी के खिलोने भी सस्ते नहीं थे मेले में..
गरीब हूँ किसी ज़रदार से नहीं मिलता, जमीर बेच कर किसी मक्कार से नहीं मिलता, जो हो सके तो इसको संभाल कर रखना, ये माँ का प्यार है बाजार में नहीं मिलता।
किसी का दिल तोड़ना आज तक नही आया मुझे, प्यार करना जो अपने माता-पिता से सीखा हैं मैंने।
मां और बाप प्यार के ऐसे दो प्रतीक है जिन्हें कोई भुला नहीं सकता
दो चीज़ों का अंदाजा आप कभी नहीं लगा सकते माँ की ममता और पिता की क्षमता..
जिंदगी में खुदा से इतना माँगना, माँ-बाप के बिना कोई घर ने हो, और कोई माँ-बाप बेघर ने हो।
कोई कहता है अच्छे कर्म करोगे तो मरने के बाद स्वर्ग मिलेगा, मैं कहता हूँ, माँ बाप की सेवा करोगे तो जीते जी स्वर्ग मिलेगा।
ए मेरे दोस्त बड़े खुशनसीब होते हैं वह लोग जिनके पास मां-बाप होते इसलिए अपने मां बाप का कभी दिल मत दुखाना
ये बात कड़वी जरूर है लेकिन सच है माँ बाप उम्र से नहीं बच्चों की फ़िक्र से बूढ़े होते हैं..
बहुत ख़ूबसूरत सा रिश्ता है माँ, फ़लक से जो उतरा फ़रिश्ता है माँ, वो बच्चों की धुन में है ऐसी मगन, ज़रा सी नहीं होती उस को थकन, है कोई रिश्ता माँ जैसा तो बता दो, कहाँ से इतना प्यार माँ लाई ये बता दो।
******
इस दुनिया में बिना स्वार्थ के सिर्फ माता पिता ही प्यार कर सकते हैं।
ए मेरे दोस्त मां का दिल जीत लो पूरी दुनिया जीत जाओगे वरना सारी दुनिया जीत कर भी हार जाओगे
जिन लम्हों में मेरे माँ-बाप हंस रहे हो, वह लम्हे और वह समय कभी खत्म ना हो।
जैसे जैसे उम्र गुजरती हैं, एहसास होने लगता हैं माँ बाप हर चीज के बारे में सही कहते थे
माता-पिता ही हैं जो बिना शर्त प्यार दिखाते हैं।
Maa Baap Status in Hindi
माँ-बाप का दिल जीत लो, कामयाब हो जाओगे, वरना सारी दुनिया जीतकर भी, तुम हार जाओगे।
जब मां छोड़कर जाती है, तब दुनिया में कोई दुआ देने वाला नहीं होता… और जब पिता छोड़कर जाता है, तब कोई हौसला देने वाला नहीं होता…
माता पिता हमारे हर विकास में हमारी मदद करते हैं चाहे वो मानसिक हो, शारीरिक हो, सामाजिक हो या फिर हमारे करियर का विकास हो।
ठोकर ना मार मुझे पत्थर नहीं हूँ मैं, हैरत से ना देख मुझे मंज़र नहीं हूँ मैं, तेरी नज़रों में मेरी क़दर कुछ भी नहीं, मगर मेरी माँ से पूछ, उसके लिए क्या नहीं हूँ मैं।
हे भगवान! बस इतना काबिल बनाना मुझे की जिस तरह मेरे माँ-बाप ने मुझे खुश रखा, मैं भी उनके बुढ़ापे में उनको खुश रख सकूँ
माता पिता ही हैं जो हमें भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार करने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं।
रूह के रिश्तों की ये, गहराइयाँ तो देखिये, चोट लगती है हमें, और चिल्लाती है माँ, हम खुशियों में माँ को, भले ही भूल जाए, पर जब मुसीबत आ जाए, तो याद आती है माँ।
मुझे कोई और जन्नत का नहीं पता… क्योंकि हम माँ के कदमों को ही जन्नत कहते हैं।
जब हम गलती करते हैं तो माता पिता ही हमारे शिक्षक होते हैं।
माँ अगर धुप से बचाने वाली छाँव है, तो पिता ठंडी हवा का वह झोका है, जो चेहरे से शिकवा, की बूंदों को सोख लेता हैं।
पूछा था मैंने भगवान से स्वर्ग का पता, तो अपनी गोद से उतारकर भगवान ने माँ की बाहों में सुला दिया……
माता-पिता हमारे लिए जीते हैं। जब हम खुश होते हैं तो वे खुश होते हैं।
इस तरह मेरे गुनाहों को, धो देती है माँ, जब बहुत गुस्से में होती है, तो रो देती है माँ, लफ्जों पर इसके कभी, बद्दुआ नहीं होती, बस एक माँ ही है जो, कभी खफा नहीं होती।
कमा के इतनी दौलत भी मैं अपनी ”माँ” को दे ना पाया, उतने सिक्के भी जितने सिक्कों से ”माँ” मेरी नज़र उतार कर फेक दिया करती !
हम माता-पिता के प्यार और त्याग को तब तक नहीं जानते जब तक हम खुद माता-पिता नहीं बन जाते।
******
माँ तो जन्नत का फूल है, प्यार करना उसका उसूल है, दुनिया की मोहब्बत फिजूल है, माँ की हर दुआ कबूल है, माँ नाराज करना इंसान तेरी भूल है, माँ के क़दमों की मिट्टी जन्नत की धुल हैं।
माँ-बाप की जिंदगी गुजर जाती है, बेटे की लाईफ बनाने में, और बेटा Status लिखता है।
जब आप अपनी माँ की आँखों में देखते हैं, तो आप जानते हैं कि इस धरती पर आपको मिलने वाला सबसे सच्चा प्रेम है।
बच्चों को खिलाकर जब सुला देती है माँ, तब जाकर थोडा सा सुकून पाती है माँ, प्यार किसे कहते है? और ममता क्या चीज है, उन बच्चों से पूछो जिनकी गुजर जाती है माँ।
Maa Baap Status in Hindi
जिंदगी में जादू बहुत देखे, पर यकीन बीमार होने पर मा के ‘‘नजर उतारने’’वाले जादू पर सबसे ज्यादा हुआ!
अगर आपके माता पिता आपके लिए समय निकालते हैं तो वो आपके लिए किसी विरासत से कम नहीं।
कौन सी है वो चीज जो यहाँ नहीं मिलती, सब कुछ मिल जाता है लेकिन माँ नहीं मिलती, माँ-बाप ऐसे होते है दोस्तों, जो जिंदगी में फिर नहीं मिलते, खुश रखा करो उनको, फिर देखो जन्नत कहाँ नहीं मिलती।
आपको पता हैं, प्रेम अंधा क्यों होता है? क्योंकि आपकी माता ने आपका चेहरा देखने से पहले ही आपको प्रेम करना शुरू कर दिया था!!
पहले हमारे माता पिता हमें जीवन देते हैं और फिर वो अपना जीवन भी हमें देने की कोशिश करते हैं।
आँख खोलूं तो चेहरा मेरी माँ का हो, आँख बंद हो सपना मेरी माँ का हो, मैं मर भी जाऊं तो कोई गम नहीं, लेकिन कफन मिले तो दुपट्टा मेरी माँ का हो।
रिश्ते निभा कर ये जान लिया हमने, माॅं बाप के सिवा कोई अपना नहीं होता!
अपने माता-पिता के प्यार को समझने के लिए आपको बच्चों को खुद पालना होगा।
ए मेरे मालिक, तूने गुल को गुलशन में जगह दी, पानी को दरिया में जगह दी, पंछियो को आसमान में जगह दी, उस शख्स को जन्नत में जगह देना, जिसने मुझे 9 महीने अपने पेट में जगह दी।
माॅं के बिना दुनिया की हर चीज कोरी है, दुनिया का सबसे सुंदर संगीत माॅं की लोरी है
हर युवा जो अपने आप पर विश्वास करता है, उसके पीछे उसके माता पिता हैं जिन्होंने उसे विश्वास दिलाया।
उसके आँचल में ही मेरी हिफाजत होती है, मैं कामयाब हो जाऊं, हर पल खुदा से उसकी ये मन्नत होती है दुनिया की हर ख़ुशी उसके बिन अधूरी है, सच ही कहा है खुदा ने के “माँ के कदमो में ही जन्नत होती हैं।
एक अच्छा पिता प्रेरणा और आत्म-संयम का स्रोत होता है। एक अच्छी माँ दयालुता और विनम्रता का मूल है।
Maa Baap Status in Hindi
हर पल जो होंसला बढ़ाये वो है माँ, हर पल जो प्यार बरसाए है वो है माँ, हर लम्हा अपने बच्चो की फ़िक्र करती, इस दुनिया में सबसे प्यारी हस्ती वो है माँ।
वो माता पिता ही हैं जो अगली पीढियों का मार्ग दर्शन करते हैं।
चट्टानो जैसी हिम्मत और, जज्बातो की सुनामी लिए चलता है, पूरा करने की हठ से “पिता”, दिल मे बच्चों के अरमान लिए फिरता हैं।
माता पिता का काम जीवन भर का है चाहे बच्चा कितना भी बड़ा क्यों न हो जाए।
तेरा चेहरा देखकर ही मेरी आंख खुले, तू मुस्कुराए तो मेरे सब गम छू हो चले, मां बाबा का दुलार कुछ ऐसा है मुझ पर, सौ बार भी जन्म लूं तो भी मुझको ये कम लगे।
अपने माता-पिता से प्यार करो। जब हम बड़े हो रहे होते हैं तो हम अक्सर भूल जाते हैं कि वे भी बूढ़े हो रहे हैं।
जब तक जिन्दा हूँ में, माँ का आँचल सुना ना होने दूंगा, दिन-रात काम कर लूँगा, पर अपनी माँ को भूखा नहीं सोने दूंगा।
जहाँ माँ-बाप खुश रहते है, वहां खुशहाली रहती है, जहाँ बहने लगे उनकी आँखों से आंसू, वहां काली घटा झा जाती हैं।
सच्चा बदनसीब है वो, जिसने ठुकराए माँ-बाप।
जमाने की धुप सर पर पड़ी तो समझ आया, कितना जरूरी है सर पे माँ-बाप का साया।
माँ-बाप की खुशियों की कदर करना, वो कुछ बोल भी दे, तो जरा सब्र करना।
अपाहिज बाप को बेटा अकेला छोड़ देता है, मुसीबत में तो अक्सर साथ साया छोड़ जाता है, घनेरा हो शजर कितना नहीं शादाब गर शाखें, तो इन शाखों पे फिर आना परिंदा छोड़ देता है, उठा पाता नहीं खाली शिकम जब बोझ बसते का, मिटाने भूख बचपन की वो बस्ता छोड़ जाता हैं।
कुछ लोगों का प्यार कभी नहीं बदलता, और दुनिया में उन्हें “माँ-बाप” कहते हैं।
जिंदगी में कभी माँ के पहनावे पर शर्म नहीं करनी चाहिए, और जिंदगी में कभी बाप की गरीबी पर शर्म नहीं करनी चाहिए।