Home > Hindi Quotes > पुस्तकालय पर सुविचार

पुस्तकालय पर सुविचार

Library Quotes in Hindi

Library Quotes in Hindi
Images :-Library Quotes in Hindi

Library Quotes in Hindi | पुस्तकालय पर सुविचार

लाइब्रेरी का तुम महत्व जानों, यहाँ
आना सबकुछ सिख के जाओ

किताबें आपको मानसिक और
भावनात्मक रूप से
बढ़ने में मदद करती हैं।

अच्छी किताबें में सच लिखा
होता हैं की जिस इन्सान
को सुनने-समझने के लिए
विशाल हृदय होना चाहिए.

पुस्तकें आपके आसपास की दुनिया की समझ देती हैं।
एक अच्छी किताब में चीजों को सोचने,
बात करने और विश्लेषण करने के
तरीके को बदलने की शक्ति होती है।

लाइब्रेरी में ही सारे संसार का
सम्पूर्ण सत्य ज्ञान भरा रहता हैं

पुस्तकें आत्मविश्वास
का निर्माण करती हैं।

Read Also: मुस्कान पर अनमोल विचार

किताब, कलम,
बच्चा और शिक्षक इस संसार को
बदल सकते हैं,
बस हौसला बुलंद होना चाहिए

पुस्तकें आपकी कल्पना
को बढ़ाती करती हैं।

लाइब्रेरी ज्ञान की शाळा हैं
यहाँ आते रहो ज्ञान
पाते रहो और अच्छी-अच्छी
सरकारी नौकरी पाते रहो

किताबें एक अच्छे दोस्त की तरह हमारे दिमाग को
ज्ञान से समृद्ध करती हैं। हम किताबों से
बहुत कुछ सीख सकते हैं और वे हमारी
असफलताओं पर काबू पाने में मदद कर सकती हैं
और साथ ही हमारे दिमाग को आकार दे सकती हैं।

*****

एक अच्छी किताब एक अच्छे बैंक की
तुलना में ज्यादा दौलत रखती है।

अच्छी पुस्तकें अपना सारा
राज एक बार में नहीं बताती..
राज जानने के लिए मेहनत करना पड़ता है

बिना किताबों का कमरा
बिना आत्मा वाली देह की तरह है।

गुरू और स्वयं के परिश्रम के द्वारा किताबों
से प्राप्त ज्ञान इन्सान को सफलता दिलाता हैं

अनेकों बार किसी एक किताब
ने किसी का भविष्य संवारा है।

लाइब्रेरी में बोलने से पहले सोचों,
सोचने से पहले पढ़ो.. गणेश लाइब्रेरी

वाक्य नुकीली कीलों की तरह है
जो हमारी याददाश्त पर
सच की परत चढ़ा देते है।

किताबें ही इन्सान को
बहुत बड़ा ज्ञानी बनाती हैं
और ज्ञानी इंसान ही
तरक्की में अपना योगदान देते हैं

पढ़ना किसी दूसरे व्यक्ति के मन के
ज़रिये सोचने का एक साधन है:
यह आपको अपने सोच को
विस्तृत करने के लिए बाध्य करता है।

Library Quotes in Hindi

धूप में निकले तब घंटो
धुप में बैठकर तो देखो ज़िंदगी
क्या ? है एक बार
किताबों को उठा कर तो देखो

मनुष्य जाति ने अब तक जो भी किया है,
सोचा है और हासिल किया है,
वह सब पुस्तकों के पन्नों में समाया है।

लाइब्रेरी जाना अच्छा लगता है, अब तो
मुझे सच में किताब से भी प्रेम हो गया है.

किताबें विचारों की
प्राथमिक वाहक है।

लाइब्रेरी एक मोहब्बत ही तो है
लोग भूल जाते हैं दिल लगा के बड़े
आराम से,अक्सर हमने देखा है
सूखे गुलाब को गिरते हुए किताब से..

भविष्य उन्हीं का है जो यह सीख जाते है
कि उन्हें क्या सीखने की जरूरत है
ताकि वे वही कर सकें जो उन्हें करने की जरूरत है।

मैं अभी भी अपनी
लाइब्रेरी का रास्ता भटक जाता हूँ,
किताब के उस पहले पन्ने पर ही
अटक जाता हूँ..

पढ़ना मात्र मस्तिष्क को ज्ञान की सामग्री देता है;
हमारी सोच है जो उसे अपना बना लेती है।

Read Also: हंसी पर अनमोल विचार

लाइब्रेरी में आज कल
लड़कियाँ अंग्रेजी की किताब हो जाती है,
पसंद तो बहुत आती है, पर समझ में नहीं आती है

जो भी कोई पढ़ सकता है,
वह गहराई से पढ़ना सीख सकता है
ओर अधिक सम्पूर्णता हासिल कर सकता है

लाइब्रेरी में जिंदगी मेरी
किताबों सी हो गई है
पढ़ हर कोई रहा है,
मेरी जिंदगी की किताबों को..

पढ़ने की कला एक हुनर है किसी भी तरह
के संचार और बातचीत को समझने का।
जितना बेहतर तरीके से हो सके।

लाइब्रेरी में पढ़ने का शौकीन हूँ,
मुझे शोर पसंद नहीं,
लाइब्रेरी के अलावा हमे
कोई और पसंद नहीं..

अच्छा लेखन एक शिल्प विद्या है,
अन्त:स्थ चित्रण नहीं।

*****

आँखों वफ़ा नजर नहीं
आती कहीं ज़माने में,
वफा के जिक्र
लाइब्रेरी नजर आती हैं.

एक व्यक्ति जो अच्छी किताबें नहीं पढ़ता,
उस व्यक्ति से किसी मायने में
बेहतर नहीं है जो कि अनपढ़ है।

लफ़्ज, अल्फ़ाज,
कागज या किताब, कहाँ-कहाँ रखे
हम यादों का हिसाब..लाइब्रेरी में है

जो लोग पढ़ सकते है,
वे दुगने रूप में बेहतर देख सकते है।

लाइब्रेरी भी बिल्कुल मेरी तरह हैं
अल्फ़ाज़ से भरपूर मगर ख़ामोश

जो भी व्यक्ति पढ़ना जानता है,
वह खुद को बड़ा बना सकता है,
अपने व्यक्तित्व को और विकसित कर सकता है,
जीवन को अधिक सम्पूर्णता,
महत्व और दिलचस्पी से जी सकता है।

लाइब्रेरी में काग़ज़ में दब
के मर गए कीड़े किताब के
दीवाना बे पढ़े, लिखे मशहूर हो गया

ज्ञान प्राप्त करने में इनवेस्ट
करना सर्वाधिक लाभप्रद होता है।

मैं भी हो गया हूँ, एक दम किताबों सी अब,
शब्दों से भरा पडा है अब में एकदम ख़ामोश

Library Quotes in Hindi

एक प्रतिस्पर्धा पूर्ण दुनिया में दो ही बातें सम्भव हैं।
आप परास्त हो सकते हैं, या अगर जीतना
चाहते हैं, तो आपको बदलना होगा।

लाइब्रेरी की किताब का
अलग ही ऊसूल है शाहब,
मुड़ कर देखोगे,
तो लाइब्रेरी की मोहब्बत मानी जायेगी

पुस्तकों का जीवन में वही महत्व है
जो महत्व सूर्य का पृथ्वी के लिए है।

लाइब्रेरी में पढ़ने वालों की कमी हो गयी है
आज इस ज़माने में नहीं तो
गिरता हुआ एक-एक आँख का आँसू
पूरी किताब को खराब कर सकता है

अपने समय का सुदपयोग कीजिए दूसरों के
लिखे हुए से खुद को बेहतर बनाने में, ताकि
आपको वह सब आसानी से प्राप्त हो
जिसके लिए औरों ने मेहनत की है।

बारूद के बदले हाथों में आ जाए
लाइब्रेरी की किताब तो अच्छा हो
ऐ काश हमारी आँखों
का इक्कीसवाँ ख़्वाब तो अच्छा हो

समझदार लोग मुश्किल वक्त में
किताबों से ही सांत्वाना प्राप्त करते हैं।

लाइब्रेरी में जमा कीजिए
अब अपने आप को
काग़ज़ बिखर रहे हैं
पुरानी किताब के..

आप कितनी मुश्किलों का सामना करते हैं,
खुद को इससे मत आँकिए, बल्कि इससे
कि कितनी मुश्किलें आपके रास्ते में आती है।

Read Also: नेल्सन मंडेला के अनमोल विचार

कुछ लोगों की लाइब्रेरी में
मोहब्बत भी सरकारी होती है,
न तो फाइल आगे बढती है,
न ही मामला बंद होता है.

श्रेष्ठ पुस्तकों में, महान लोग हमसे बात करते हैं।
हमें देते हैं सबसे मूल्यवान विचार,
और अपनी आत्माएं उंडेल देते हैं
हमारी आत्माओं में।

लाइब्रेरी = किताब और
समाज में ज्यादा फर्क नहीं,
किताब बताती है,
समाज सिखाता है.लाइब्रेरी ज्ञान देती है

स्याही की एक बूँद कितने ही
लोगों को सोचने को मजबूर कर देती है।

किस्मत की किताब
लाइब्रेरी में खूब लिखी है खुदा ने,
बस वही पन्ना गम था
जिसमें किताबो का जिक्र था

जीवन को खुशहाल बनाने के लिए तीन
चीजें जरूरी है भगवान की कृपा,
किताबें और एक दोस्त।

लाइब्रेरी में जिंदगी की
किताब कई पन्नों से पूरी है,
पर कुछ कहानियाँ है,
जो लफ्जों में भी अधूरी है.

सबसे लाभदायक पुस्तकें वह होती है
जो कि आपको सबसे
अधिक सोचने को मजबूर करें।

लाइब्रेरी में वो खुली किताब थी
मैंने उसे पूरे मन-तन से पढ़ा था,
पर जब वो बेवफ़ाई निकली तो
लगा बहती हुई ज्ञान की धारा है
किताब, जिज्ञासा की तृप्ति का सहारा है लाइब्रेरी..

अगर एक किताब पढ़ने से हमारा मानस,
क्रांतिकारी रूप से नहीं हिल जाता,
तो उसे पढने में समय व्यर्थ न करें।

*****

गैरों के दस्तावेज पलटते-पलटते,
अपनी लाइब्रेरी में किताब
अधूरी रह गयी, किसी अनजान की बातों में वक्त जाया
कर, खुद से करनी थी जो बातें अधूरी रह गयी.

शब्द सही मायनों में मानव द्वारा इस्तेमाल किया
जाने वाले सबसे शक्तिशाली शस्त्र है।

यकीन ना हो तो पूछ लो
मेरे लाइब्रेरी की दीवारों से,
लाइब्रेरी की किताबों मैं
बस तेरा ही जिक्र करता हूँ..

पुस्तक हमारे भीतर जमे हुए समुद्र के
लिए निश्चय ही एक कुल्हाड़ी है।

लाइब्रेरी में बेठे-बेठे जिंदगी भी
किताबों की तरह हो गई है
पढ़ में रहा हूँ, समझ कोई नहीं रहा..

किसी भी अन्य आविष्कार से भिन्न,
लेखक ने मानव चेतना को
बदल कर रख दिया है।

Library Quotes in Hindi

कलम है किताब है,
हाथ में एक कप चाय है,
माना कि तू नहीं,
तेरी याद में लाइब्रेरी है.

पढ़ना मस्तिष्क के लिए कैसा है,
जैसी कसरत शरीर के लिए।

हिफाज़त लाइब्रेरी में तस्वीरों की
कुछ पुरानी किताबों ने की थी,
और रद्दी वाला इनके भाव लगा रहा थे

किताबों का असली मकसद होता है
मस्तिष्क को सोचने के लिए मजबूर करना।

तेरी यादें अब उस बंद
लाइब्रेरी में रखे सूखे फूल सी है,
जो न फेंक सकता हूँ
आर न सँभाल कर रख सकता हूँ..

पानी ऐसा करघा है जिस पर हमारी अन्दरूनी
पोशाक बुनी जाती हैं। घटिया पढ़ाई हमारे
दिल और दिमाग को घटिया
पोशाक पहना देती है।

खुद ही पलट लेता हूँ,
लाइब्रेरी में किताबे-जिंदगी के पन्ने
वो लोग अब कहाँ जो मुझ में,
मुझे तलाशते थे

किताबों का चयन, मित्रो के चयन की ही
तरह महत्वपूर्ण है। हम जो पढते है
उसके लिए हम उतने ही जिम्मेदार है
जितना कि जो हम करते हैं उसके लिए।

आज भी हमने लाइब्रेरी में
किताबों की यादों से घर सजा रखा है,
तेरे दिए हुए उन फूलों को
आज भी लाइब्रेरी में किताबों में छुपा रखा है.

किताबें टेलीविजन के विपरीत होती है।
वे धीरे से आपसे घुलकर, प्रोत्साहित करके,
बुद्धि को जागृत करके,
आपकी उत्पादक क्षमता को बढ़ती है।

भविष्य का निरक्षर वह व्यक्ति नहीं होगा
जो पढ़ नहीं सकता।
वह ऐसा व्यक्ति होगा जो
यह नहीं जानता कि कैसे सीखें।

ब्रह्माण्ड का सिर्फ एक कोना ऐसा है
जिसे आप निश्चित रूप से सुधार
सकते हैं और वह है आप खुद।

ताकत का नया स्रोत कुछ लोगों के हाथ
में धन होना नहीं है,
बल्कि कई लोगों के हाथ में सूचना होना है।

Read Also

Rahul Singh Tanwar
Rahul Singh Tanwar
राहुल सिंह तंवर पिछले 7 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। इनको SEO और ब्लॉगिंग का अच्छा अनुभव है। इन्होने एंटरटेनमेंट, जीवनी, शिक्षा, टुटोरिअल, टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन अर्निंग, ट्रेवलिंग, निबंध, करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान जैसे विविध विषयों पर कई बेहतरीन लेख लिखे हैं। इनके लेख बेहतरीन गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं।

Related Posts

Leave a Comment