Home > Hindi Quotes > नेल्सन मंडेला के अनमोल विचार

नेल्सन मंडेला के अनमोल विचार

यहां पर नेल्सन मंडेला कोट्स (Nelson Mandela Quotes) शेयर किये हैं। उम्मीद करते हैं कि आपको यह प्रेरणादायक विचार पसंद आयेंगे। कमेंट बॉक्स में आपको यह कैसे लगे हमें जरूर बताएं।

नेल्सन मंडेला के अनमोल विचार | Nelson Mandela Quotes in Hindi

Quotes on Nelson Mandela in Hindi

Nelson Mandela Quotes in Hindi

सबसे बड़े गर्व की बात कभी ना गिरने में नहीं है
बल्कि हर बार गिर कर उठने में है।

जब तक काम खत्म ना हो जाये,
उसे करना असंभव लगता है।

नेल्सन मंडेला कोट्स (Nelson Mandela Quotes in Hindi)

खुद पीछे रहना और दूसरों को आगे कर नेत्रित्व करना बेहतर होता है,
खासतौर पर तब जब आप आप कुछ अच्छा होने पर जीत का जश्न मना रहे हों।
आप तब आगे आइये जब खतरा हो। तब लोग आपके नेत्रित्व की प्रशंशा करेंगे।

शत्रु के साथ अगर आपको शांति चाहिए,
तो आपको अपने शत्रु के साथ काम करना होगा।
फिर वह आपका साथी बन जाएगा।

आप किसी व्यक्ति से जिस भाषा को वह समझता हो,
उसमें बात करें तो बात उसकी समझ में आती है।
लेकिन आप अगर उससे उसकी मातृभाषा में बात करें
तो वह उसके दिल में जाती है।

Nelson Mandela Quotes on Education

जेल सिर्फ आपसे आपकी आजादी ही नहीं छीनती
बल्कि आपनी पहचान भी छीन लेती है।

Nelson Mandela Quotes in Hindi

मेरे देश में लोग पहले जेल जाते हैं
और फिर राष्ट्रपति बन जाते हैं।

हर व्यक्ति के लिए रोटी, कपडा,
मकान के साथ काम भी होना चाहिए।

अगर हम कभी किसी बड़े पहाड़ पर चढ़ते है,
उसके बाद ही हमे पता चलता है कि
अभी तो ऐसे कई और पहाड़ चढ़ने को बाकी हैं।

नेल्सन मंडेला कोट्स इन हिंदी (Quotes on Nelson Mandela in Hindi)

हमारे देश के हर एक समुदाय को
डर से आजादी पाने का अधिकार है।

मुझे सफलताओं से मत आंकिए।
बल्कि जितनी बार गिरा हूं और गिरकर उठा हूं,
उस बल पर आंकिए।

ऐसे बच्चे जो सड़क पर सोते हैं और
जिंदगी जीने के लिए भीख मांगते है।
वे कभी न खत्म होने वाले जॉब के गवाह है।

गरीबी कभी गुलामी और रंगभेद निति की तरह आकस्मिक नहीं आती।
बल्कि यह इंसान द्वारा ही बनाई जाती है और इंसानों की सहायता और
क्रियाओं से ही इसे हटाया जा सकता है।

Nelson Mandela’s best Quotes in Hindi

शिक्षा सबसे शशक्त हथियार है,
जिससे दुनिया को बदला जा सकता है।

Nelson Mandela Quotes in Hindi

मैं एक मसीहा नहीं था।
लेकिन एक साधारण व्यक्ति जो
असाधारण परिस्थितियों के कारण नेता बन गया।

सभी बंधनों से मुक्त होकर जीना जिंदगी नहीं है
बल्कि जिंदगी को उस रस्ते पर जीना, जिस पर दूसरों को आजादी दी जाए
और उनकी इज्जत की जाए, वही जिंदगी है।

Awesome Quotes by Nelson Mandela

इस दुनिया में आदमी और महिलाएं सालों से आते-जाते रहे हैं।
लेकिन कुछ लोग जाने के बाद अपने पीछे कुछ नहीं छोड़ जाते,
बल्कि अपना नाम भी नहीं छोड़ते।

मैंने ये जाना है कि डर का ना होना साहस नही है,
बल्कि डर पर विजय पाना साहस है।
बहादुर वह नहीं है जो भयभीत नहीं होता,
बल्कि वह है जो इस भय को परास्त करता है।

जब आप कुछ करने की ठान लेते हैं
तो आप किसी भी चीज पर काबू पा सकते हैं।

Nelson Mandela Quotes in Hindi

Nelson Mandela’s Best Quotes in Hindi

स्वतंत्र होना, अपनी जंजीर को उतार देना मात्र नहीं है,
बल्कि इस तरह जीवन जीना है कि औरों का सम्मान और स्वतंत्रता बढे।

किसी भी इंसान की मृत्यु
उसके जीवन का सबसे दुखदायक पल होता है।

व्यक्ति की अच्छाई एक ऐसी ज्वाला है,
जो छुप तो सकती है पर कभी बुझ नहीं सकती।

Nelson Mandela Thoughts in Hindi

मैं जातिवाद से घृणा करता हूं, मुझे यह बर्बरता लगती है।
फिर चाहे वह अश्वेत व्यक्ति से आ रही हो या श्वेत व्यक्ति से।

इंसानों को किसी भी परिस्थिति में
सामंजस्य करने की आदत होती है।

आज़ाद होने के लिए पूरी दुनिया में
कोई भी आसान रास्ता नहीं है।

Nelson Mandela Quotes on Peace

जब कभी भी मैं जेल से बाहर आऊंगा तो
मेरा मिशन यही होगा-उत्पीड़ितों और अत्याचारियों से मुक्त कराना।

एक अच्छा नेता स्पष्ट रूप से और अच्छी तरह से एक बहस में शामिल होता है।
क्योंकि वो जनता है कि अंत में वह और दूसरा पक्ष करीब होंगे और
इस तरह मजबूती से उभरता हैं। आपको ऐसा विचार नहीं आएगा।
जब तक आप अभिमानी, सतही, और बेख़बर हैं।

अगर संपत्ति एक चुंबक है तो गरीबी उसका निरोधक है।
गरीबी से ही दूसरों के मान में उदारता का निर्माण होता है।

Read Also: बाबा आमटे के अनमोल विचार

Nelson Mandela Quotes Forgiveness

जैसे मैं अपने आप को जानता हूं वैसे ही मैं अत्याचारियों के बारे में
भी सब कुछ जानता हूं कि कैसे वे दलित से अत्याचारी बनते हैं।

एक अच्छा दिमाग और एक अच्छा दिल
हमेशा से एक श्रेष्ठ सयोंजन हैं।

छोटा काम करना या छोटी सोच वालो के साथरहने से कोई फायदा नहीं है।
आप जिस तरह का जीवन व्यतीत कर सकते है,
उससे कम स्तर की ज़िन्दगी जीना गलत है।

Nelson Mandela Quotes on Freedom

ऐसी कोई चीज़ मुझे नहीं दिख रही,
जो इस स्वतंत्रता का हिस्सा बन सके।

कोई भी देश वास्तव में तब तक विकसित नहीं हो सकता
जब तक उसके नागरिक शिक्षित नहीं हो जाते।

Nelson Mandela Quotes About Life

मेरी अपनी जिंदगी का ज्यादातर समय इस बात को लेकर गवा दिया
कि जिंदगी कठिनाईयों और मुश्किलों से भरी हुई है।

यह आपका चुनाव है की आप अपनी
आशाओं को देखते हैं या अपने डर को।

किसी बड़ी संस्था का लीडर बनने के बाद सबसे पहले
आपको लोगों की बातों को सुनने की आदत डालनी होगी।

Nelson Mandela Quotes About Love

क्या कभी किसी ने सोचा है कि वे जो चाहता था वो उन्हें इसलिए नहीं मिला
क्योंकि उनके पास प्रतिभा नहीं थी या शक्ति नहीं थी या धीरज नही था
या प्रतिबद्धता नहीं थी?

बनावटी जिंदगी जीने में कभी नीचे न गिरना वैभव की बात नहीं है।
बल्कि जिंदगी में गिरकर भी वापिस उठ खड़ा होना वैभव की बात है।

Nelson Mandela Quotes On Leadership

अगर आप अपने काम के लिए समर्पित और उत्साही हैं
तो सफलता आपके कदम चूमेगी।

एक अच्छा दिमाग और एक अच्छा ह्रदय हमेशा अजेय समीकरण होता है।
लेकिन अगर आप इस समीकरण में थोड़ी शिक्षा या कलम कि ताकत मिला दें
तो यह कुछ बेहद खास हो जाता है।

क्रोध एवं आक्रोश के जहर को पीने यह उम्मीद करने के समान है
कि आपके शत्रु ख़त्म हो जायेंगे।

Inspirational Quotes By Nelson Mandela In Hindi

हमेशा के लिए चले जाने वाले दिन वे होते हैं,
जिसमें हम शांति से सालो तक निर्दयी
और दुष्कर्मी अत्याचारियों के साथ रहते हैं।

छोटे खेल खेलने के लिये कोई जूनून नहीं पाया जाता है
क्योंकि एक जीवन को व्यवस्थित करने लिये यह जीवन कम है,
जिसे आप जीने में सक्षम हैं।

गरीबी को काबू कर लेना कोई समाजकल्याण का काम नहीं है
बल्कि ये तो इंसाफ है।

Nelson Mandela Quotes In Hindi On Courrage & Success

छोटा काम करना या छोटी सोच वालों के साथ रहने से कोई फायदा नहीं है,
आप जिस तरह का जीवन व्यतीत कर सकते हैं,
उससे कम स्तर की जिंदगी जीना गलत है।

धन सफल नहीं बनाएगा यह आज़ादी को पैदा करेगा।

मुसीबतों के समय आपको सबसे आगे की लाइन में रहना चाहिए।
तभी आपके नेतृत्व की लोग सराहना और प्रशंसा करेंगे।

नेल्सन मंडेला के अनमोल विचार विद्यार्थियों और बच्चों के लिए
जब पानी उबलने लगे तो आंच धीमी करने से कोई फायदा नहीं होगा।
इसका मतलब है की जब समस्या बढ़ जाए तो
उसे शांत करने से अच्छे नतीजे नहीं मिलेंगे।

शिक्षा दुनिया का सबसे शक्तिशाली हथियार है,
जिससे आप दुनिया को बदल सकते हो।

साहसी लोग शांति की खातिर,
क्षमा करने से घबराते नहीं है।

आजादी पाने की मेरी भूख को लोगों की भूख बनाने के लिए
मुझे काफी साल लग गए।

नेल्सन मंडेला के विचार

पैसों से सफलता नहीं मिलती।
पैसे कमाने की स्वतंत्रता से सफलती मिलती है।

जब एक व्यक्ति निश्चय कर लेता है
तब वह किसी भी मुसीबत से ऊबर सकता है।

बुद्धिमानी इसी में होगी कि हम लोगों को वो काम करने के लिए मना ले
और बाद में उनको यही लगने दे कि ये करने का विचार उन्ही का था।

अपने अपराध के लिए जेल जाना और आपका जिसपर विश्वास है,
उसके लिए कुछ भी सहन करना आपके लिए लाभदायी हो सकता है।

Read Also: चेतन भगत के प्रेरणादायक विचार

Nelson Mandela Hindi Quotes

सिर्फ स्वतंत्र लोग ही समझौता कर सकते हैं।
कैदी लोग समझौता नहीं कर सकते।
आपकी और मेरी आजादी अलग नहीं है।

दूसरों के काम और ज़िन्दगी में तभी दखल दीजिए
जब वे लोग शांति पसंद करते हों।

जीवन में कभी न गिरना उसकी सुंदरता नहीं।
लेकिन गिरकर उठना और अपने सपनो को हासिल करना
ज़िन्दगी की खूबसूरती है।

हम सभी को साथ मिलकर भूतकाल
की हार को सही करना चाहिए।

Nelson Mandela ke Vichar

एक विजेता सपने देखने वाला होता है
जो कभी अपने लक्ष्य को छोड़ता नहीं बल्कि पूरा करता है।

छोटे-छोटे कामों को और छोटी-छोटी बातों को अपनाने की
आदत ही आपके अच्छे चरित्र का सबूत है।

हमें समय का उपयोग बुद्धिमानी से करना चाहिए
और इस बात को याद रखना चाहिए कि कोई भी
काम करने का कोई गलत समय नहीं होता।
समय पर सब काम कर देना चाहिए।

लोगों को उनके मानव अधिकारों से वंचित करना,
उनकी असल मानवता को चुनौती देना है।

पूरी दुनिया में आधी-अधूरी
आज़ादी जैसी कोई बात नहीं है।

विशेष रूप से जब आप जीत का जश्न मनाते हो और
जब कभी अच्छी बातें होती है। तब आपको दूसरों को आगे रखकर
पीछे से नेतृत्व करना चाहिए और जब भी खतरा हो आपको
आगे की लाइन में आना चाहिए। तब लोग आपके नेतृत्व की सराहना करेंगे।

नेल्सन मंडेला अनमोल वचन

रोज़ाना व्यायाम करने से शरीर चुस्त रहता है।
साथ ही दिमाग को भी शान्ति मिलती है।

जीवन को ऐसे जियो जैसे कोई देख नहीं रहा हो
और अपने आप को व्यक्त करें जैसे कि हर कोई सुन रहा है।

गरीबी कोई दुर्घटना नहीं है। गुलामी और रंगभेद की तरह
यह मानव निर्मित है और इसे मानव के कार्यों द्वार हटाया जा सकता है।

मुसीबतें किसी को तोड़ती हैं तो किसी को मजबूत भी बनाती हैं।
कोई भी कुल्हाड़ी इतनी तेज नहीं होती कि वो लगातार
प्रयास करने वाले के हौसले को तोड़ सके।

मैं उन लोगों के साथ आंतरिक रूप से जुड़ा हुआ हूं,
जिन्होंने मेरा विपरीत परिस्थितियों में साथ दिया।

Nelson Mandela Quotes on Education in Hindi

जिंदगी को जीने के लिए जज्बे और जूनून की जरुरत होती है
फिर ये कोई मायने नहीं रखता कि आप कोई छोटा काम कर रहे हो या बड़ा।

सबसे कठिन चीज़ समाज का बदलाव नहीं हैं
बल्कि खुद का बदलाव है।

जब हमें कोई बड़ी चोट आ जाती है तो हम तबतक दोबारा उठ नहीं सकते
जब तक हम उसे भूल नहीं जाते।

मैं कभी असफल नहीं होता।
मैं या तो जीतता हूं या सीखता हूं।

मेरी त्वचा का रंग काफी सुंदर है।
जैसे अफ्रीका की मिट्टी का रंग हो।

Nelson Mandela Motivational Quotes in Hindi

बदले में कुछ भी उम्मीद किए बिना दूसरों की मदद करने के लिए
एक समय और ऊर्जा देने से बड़ा कोई उपहार नहीं हो सकता है।

कोई भी इंसान जन्म से ही रंग, हालात और उसके धर्म के प्रति
नफरत लेकर पैदा नहीं होता।

गुस्सा जहर को उस आशा से पीने के बराबर है कि बाद में
वह आपके सारे दुश्मनों को मान देगा।

जीवन बदलने वाले विचार लोग इस बात की प्रतिक्रिया देते हैं
कि आप उनके साथ कैसा व्यवहार करते हैं।

हम उम्मीद करते हैं कि आपको यह “नेल्सन मंडेला के प्रेरणादायक विचार (Nelson Mandela Quotes In Hindi)” पसंद आये होंगे। यदि आपको इसमें कोई सुझाव या त्रुटी दिखे तो हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

Read Also

Rahul Singh Tanwar
Rahul Singh Tanwar
राहुल सिंह तंवर पिछले 7 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। इनको SEO और ब्लॉगिंग का अच्छा अनुभव है। इन्होने एंटरटेनमेंट, जीवनी, शिक्षा, टुटोरिअल, टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन अर्निंग, ट्रेवलिंग, निबंध, करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान जैसे विविध विषयों पर कई बेहतरीन लेख लिखे हैं। इनके लेख बेहतरीन गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं।

Related Posts

Comment (1)

Leave a Comment