Home > Hindi Quotes > अन्ना हजारे के अनमोल विचार

अन्ना हजारे के अनमोल विचार

Anna Hazare Quotes: हजारे का पूरा नाम किसन बाबूराव हजारे है। अन्ना हजारे का जन्म 15 जून 1937 को रालेगढ़ सिद्धि गांव, अहमदनगर (महाराष्ट्र) में हुआ। ये एक सामाजिक कार्यकर्ता है, जिन्हें लोग अन्ना हजारे के नाम से जानते हैं।

अन्ना हजारे के पिताजी का नाम बाबूराव हजारे और माता जी का नाम लक्ष्मी बाई हजारे है। इनके द्वारा भ्रष्टाचार के खिलाफ जो क्रांति लाई गई, वो आज के युवाओं के लिए बहुत ही प्रेरणादायक है। आजादी के बाद भ्रष्टाचार के खिलाफ इन्होंने सबसे बड़ा आन्दोलन किया।

Anna Hazare Quotes in Hindi

भारत में लोग अन्ना हजारे को आज का महात्मा गांधी भी कहते हैं। इनके पिताजी किसान थे, जिसके कारण इनका जीवन गरीबी में निकला। इन्होंने सूचना के अधिकार और जन लोकपाल विधेयक के लिए आमरण अनसन किया था। जिसके कारण इनको भारत में बहुत प्रसिद्धी मिली थी।

सामाजिक कार्यों में सहयोग के लिए 1990 में पद्मश्री और भारत सरकार द्वारा 1992 में पद्मभूषण से सम्मानित किया गया था।

उनके भाषण बहुत ही ऊर्जावान होते हैं। अन्ना हजारे के भाषण में से कुछ अन्ना हजारे के विचार (Anna Hajare ke Vichar) हम यहां पर शेयर कर रहे हैं।

अन्ना हजारे के अनमोल विचार | Anna Hazare Quotes in Hindi

स्वतंत्रता के लिए लाखों लोगों ने अपना जीवन बलिदान कर दिया
लेकिन कुछ स्वार्थी लोगों के कारण हमें सही स्वतंत्रता नहीं मिली।

जो लोग सिर्फ अपने लिए जीते हैं, वह मर जाते हैं
लेकिन वह लोग जो समाज के लिए मरते हैं वह हमेशा जिंदा रहते है।

इस सरकार के पास एक प्रभावी
लोकपाल स्थापित करने की इच्छा नहीं है।

देश को वास्तविक स्वतंत्रता आज़ादी के 64 साल बाद भी नहीं मिली
और केवल एक बदलाव आया गोरों की जगह काले आ गए।

कल मेरा रक्त चाप कम था।
लेकिन आज यह फिर से नियंत्रण में है।
क्योंकि देश की ताकत मेरे पीछे है।

वही लूट, वही भ्रष्टाचार,
वही उपद्रवता अभी भी मौजूद है।

मेरा वज़न साढ़े पांच किलो कम हुआ है।
कुछ ज्यादा नही, मैं ठीक हूं।

मेरा इस देश के लोगों से अनुरोध है
जो यह क्रांति हमने शुरू कि है
इसे लगतार जारी रखें चाहें में रहूं या ना रहूं।

मैं नहीं कहता कि पूरा भ्रष्टाचार खत्म हो जायेगा।
लेकिन कम से कम यह 40 से 50 प्रतिशत घट जायेगा…
गरीब को फायदा होगा।

मेरी मांगें बदलेंगी नहीं। आप मेरा सर काट सकते हैं।
लेकिन मुझे सर झुकाने के लिए मजबूर नहीं कर सकते।

सरकार का पैसा लोगों का पैसा है।
लोगों के भले के लिए प्रभावी नीतियां बनाएं।

क्या यह लोकतंत्र है? सभी एक साथ पैसा बनाने आये हैं।
मैं खुद को सौभाग्यशाली समझूंगा अगर मैं अपने समाज,
अपने देशवासियों के लिए मरता हूं।

हम सरकार के साथ काम करने को तैयार हैं,
लेकिन उनकी तरफ से कोई संवाद नहीं है,
हम बात करने कहां जाएं और हम किससे बात करें?

मैं इस देश के लोगों से अनुरोध करता हूं कि
इस क्रांति को जारी रखें। मैं ना हूं तो भी
लोगों को संघर्ष जारी रखना चाहिए।

मुझे मेरे देश पर पूरा भरोसा है। इस सरकार ने देश को लूटा है,
हम अब शांति से तभी बैठेंगे जब देश से भ्रष्टाचार खत्म हो जायेगा।

खजाने को चोरों से नहीं देश के पहरेधारों से खतरा है।

मैं चिंतित हूं कि कुछ असंवेदनशील लोगों द्वारा शाशित इस देश का क्या होगा।
लेकिन हम उन्हें जनशक्ति द्वारा बदल सकते हैं।

अन्ना हजारे के अनमोल विचार (Anna Hazare Quotes in Hindi)

हमें कैमरे से दूर रहना चाहिये, तभी हम देश के लिये कुछ कर पायेंगे।
वो लोग जो हर वक्त मीडिया की चकाचौंध में रहना चाहते हैं
वो कभी देश के लिये कुछ भी नहीं कर सकते।

सरकार जमीन कम्पनियों को दे रही जो मजदूरों को लगाती है
और उनका खून चूसती है। वे मजदूरों से कहती है,
तुम उत्पादन सुनिश्चित करो नहीं तो तुम जॉब खो दोगे।

मैं इस देश के युवाओं से कहना चाहता हूं
कि यह लड़ाई लोकपाल के साथ ख़तम नही होनी चाहिए।
हमें मौजूदा चुनावी सुधारों में मौजूद खामियों को दूर करने के लिए लड़ना है।
क्योंकि चुनाव प्रणाली में दोष के कारण 150 अपराधी संसद तक पहुच चुके हैं।

हम उम्मीद करते हैं कि आपको यह “अन्ना हजारे के अनमोल विचार (Anna Hazare Quotes in Hindi)” पसंद आये होंगे। इन्हें आगे शेयर जरूर करें। इन्हें हिन्दी से इंग्लिश में करने में त्रुटी हो सकती है। आपको इसमें कोई सुझाव दिखे तो हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

Read Also

Rahul Singh Tanwar
Rahul Singh Tanwar
राहुल सिंह तंवर पिछले 7 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। इनको SEO और ब्लॉगिंग का अच्छा अनुभव है। इन्होने एंटरटेनमेंट, जीवनी, शिक्षा, टुटोरिअल, टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन अर्निंग, ट्रेवलिंग, निबंध, करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान जैसे विविध विषयों पर कई बेहतरीन लेख लिखे हैं। इनके लेख बेहतरीन गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं।

Related Posts

Leave a Comment