दिल्लगी हद से न गुज़रे, ये ख्याल रखियेगा, जान पे बन आती है मोहब्बत में , ये ख्याल रखियेगा.
तुम्हारी याद मेरे ख्याल से ब्याही हुई है, खुदा करे ये जोड़ी हमेशा सलामत रहे.
वो कब का भूल चुका होगा हमारी वफ़ा का किस्सा, बिछड़ के किसी को किसी का ख्याल कब रहता है.
तुम सनम वो ख्याल हो जिसे मैं हर सुबह देखना पसंद करता हूँ.
अपने महबूब को गजल के रूप में सवारूँ कैसे? वो मेरे ख्यालों से बढ़ कर खूबसूरत है.
सुबह ख़ूबसूरत है या तुम्हारा ख़याल, जो भी है ख़ुदा क़सम बस है लाजवाब.
तुम्हारे पैरो में दर्द नहीं होता क्या ? सारा दिन मेरे ख्यालों में घूमती रहती हो ?
तुम्हें सोच कर एक ख़्याल आया, तुम ख्यालो मे कितने अच्छे लगते हो.
नए रिश्ते न बने तो मलाल न करना, पुराने टुट ना जाए इतना बस ख्याल रखना.
ज़माने भर के दिलों में ख़याल मौत का है, कोई बताए कि क्या हाल-चाल मौत का है, मैं जी रहा था तो इस ज़ीस्त से गिला था मुझे, जो मर गया हूँ तो मुझको मलाल मौत का है.
मुझे इश्क़ नहीं आता, मुझे ख्याल रखना आता है.
इसमें कोई शक नही तुम ख्यालों में हो, पर तेरा मेरा मिलना अब भी सवालों में है.
क्या कहूँ, मेरा जो हाल है, रात दिन, तुम्हारा ही खयाल है.
उसका ख्याल तो छोड़ दे लेकिन बस एक छोटी सी उलझन है, सुना है दिल से धड़कन की, जुदाई पर मौत होती है.
******
दिल बहल तो जायेगा इस ख़याल से, हाल मिल गया तुम्हारा अपने हाल से, रात ये क़रार की बेक़रार है, तुम्हारा इन्तज़ार है.
अब भी चले आते हैं ख्यालों में वो, रोज़ लगती है हाज़िरी उस ग़ैर हाज़िर की.
काश कभी यूं हो , न हसरतें न जुनू हो, तेरा ख्याल हो और तू हो, दिल में बस सुकूँ हो.
तस्वीर में ख्याल होना तो लाज़मी सा है, मगर एक तस्वीर है, जो ख्यालों में बनी है.
अकेले रहने की ख़ुद ही सज़ा क़ुबूल की है ये हम ने इश्क़ किया है या कोई भूल की है, ख़याल आया है अब रास्ता बदल लेंगे अभी तलक तो बहुत ज़िंदगी फ़ुज़ूल की है.
बेरुख़ी भी इतनी की ख़ुद का ही ख़्याल नही, वो हाल पूछते रहे इधर कोई ज़बाब नही.
अब तो इन आँखों से भी जलन होती है मुझे, खुली हो तो ख्याल तेरे बंद हो तो ख़्वाब तेरे.
कभी यहाँ वहाँ भटक के रह गया, कभी ख़याल से मिला ख़याल है
Khayal Shayari in Hindi
लिख दूं वो अल्फ़ाज़ हो तुम सोच लूं वो ख्याल हो तुम,
तुम सोचो और ख़्याल पूरा हम करेंगे मोहब्बत में दो रंग और ज्यादा भरेंगे, तुझे अपनी जिंदगी माना है ऐ सनम आखरी सांस तक मोहब्बत बेपनाह करेंगे.
तेरा ख्याल, तेरा ही चेहरा, तेरी ही सदा है, इश्क कुछ और नही बस तेरी ही अदा है.
जिसे याद कर लेने से होंठों को हँसी छू जाये, एक ऐसा ही खूबसूरत मेरे दिल का खयाल हो तुम.
किसी ने पूछा हमसे कहाँ से लाते हो ये शायरी, मैं मुस्करा के बोला उसके ख्यालो मे डूब कर.
मेरी ज़िन्दगी का सबसे ख़ूबसूरत ख़्याल हो तुम, इश्क़ और इबादत दोनो में बेमिसाल हो तुम.
ख्वाब, ख्याल, मोहब्बत, हक़ीक़त, गम और तन्हाई ज़रा सी उम्र मेरी, किस-किस के साथ गुज़र गयी.
तरह-तरह से भुलाया मगर ये हाल हुआ, हर एक खयाल से पैदा तेरा खयाल हुआ.
मेरी मोहब्बत सच्ची है तुम मुझे हर हाल में मिल जाओ लगे हों लाख पहरे तो क्या तुम मुझे ख्याल में मिल जाओ.
तुझको लेकर मेरा ख्याल नहीं बदलेगा, साल बदलेगा मगर दिल का हाल नहीं बदलेगा.
अभी तो दिल कर रहा है कि बस सो जाऊं, तेरे ख्यालों के घने जंगल में खो जाऊँ.
राहुल सिंह तंवर पिछले 7 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। इनको SEO और ब्लॉगिंग का अच्छा अनुभव है। इन्होने एंटरटेनमेंट, जीवनी, शिक्षा, टुटोरिअल, टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन अर्निंग, ट्रेवलिंग, निबंध, करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान जैसे विविध विषयों पर कई बेहतरीन लेख लिखे हैं। इनके लेख बेहतरीन गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं।