Home > Biography > आईएएस सृष्टि जयंत देशमुख का जीवन परिचय

आईएएस सृष्टि जयंत देशमुख का जीवन परिचय

IAS Srushti Jayant Deshmukh Biography in Hindi: UPSC की परीक्षा भारत की सबसे कठिन परीक्षा मानी जाती है। लेकिन इस परीक्षा को दृढ़ता और कड़ी मेहनत के द्वारा आसानी से पास किया जा सकता है और जिन कैंडिडेट्स ने इस एग्जाम को प्रथम प्रयास में ही पास कर लिए हो वो सबके लिए एक मिसाल बन जाता है।

आज हम इस आर्टिकल में बात करने वाले है IAS सृष्टि जयंत देशमुख के बारे में। सृष्टि जयंत देशमुख एक आईएएस ऑफिस है, जिन्होंने महज 23 साल की उम्र में भारत की सबसे कठिन परीक्षा UPSC एग्जाम में AIR 5वीं रैंक हसिल की थी।

IAS Srushti Jayant Deshmukh Biography in Hindi
Image: IAS Srushti Jayant Deshmukh Biography in Hindi

साल 2018 में सृष्टि देशमुख ने अपनी कड़ी मेहनत और रणनीति से 8 लाख से अधिक उम्मीदवार को हराकर यह पद प्राप्त किया था।

उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर उनके 2 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। अगर आप सृष्टि देशमुख आईएएस ऑफिसर के बारे में जानना चाहते हैं तो आप बिलकुल सही जगह पर हैं।

यहां पर हम सृष्टि देशमुख बायोग्राफी में सृष्टि देशमुख कौन है, शिक्षा, मार्कशीट, नेटवर्थ, सृष्टि देशमुख कहां की कलेक्टर है आदि के बारे में विस्तार से जानेंगे।

आईएएस सृष्टि जयंत देशमुख का जीवन परिचय (IAS Srushti Jayant Deshmukh Biography in Hindi)

नामसृष्टि जयंत देशमुख
पेशाआईएएस ऑफिसर
जन्म और जन्मस्थान28 मार्च 1995, कस्तूरबा नगर, भोपाल (मध्यप्रदेश)
पिता का नामजयंत देशमुख
माता का नामसुनीता देशमुख
पति का नामनागार्जुन बी गोडवा
यूपीएससी बैच और रैंक2018, 5वीं रैंक
शिक्षाबीटेक (केमिकल इंजीनियरिंग)
स्कूलकारमेल कान्वेंट स्कूल, भोपाल
कॉलेजलक्ष्मी नारायण कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी, भोपाल
धर्महिंदू
कास्टब्राह्मण

सृष्टि जयंत देशमुख का जन्म और परिवार

सृष्टि जयंत देशमुख का जन्म एक मध्यमवर्गीय ब्राह्मण परिवार में 28 मार्च 1995 को कस्तूरबा नगर, भोपाल, मध्यप्रदेश में हुआ था।

सृष्टि जयंत देशमुख के पिता का नाम जयंत देशमुख है, जो एक प्राइवेट कंपनी में इंजीनियर है। उनकी माता का नाम सुनीता देशमुख है, जो एक प्राइमरी स्कूल में शिक्षक है। इसके अलावा इनका एक छोटा भाई भी है।

सृष्टि जयंत देशमुख की शिक्षा

बचपन से ही सृष्टि जयंत देशमुख पढ़ने में तेजस्वी और मेहनती लड़की थी। सृष्टि ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा कारमेल कान्वेंट स्कूल, भोपाल से हासिल की है।

सृष्टि जयंत देशमुख ने दसवीं की परीक्षा में 10 CGPA मार्क्स प्राप्त किये थे और 12वीं की परीक्षा 93.4% अंको के साथ उत्तीर्ण की। लक्ष्मी नारायण कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी, भोपाल से उन्होंने केमिकल इंजीनियरिंग में बीटेक की डिग्री हांसिल की।

बचपन से ही सृष्टि जयंत देशमुख का सपना आईएएस ऑफिसर बनने का था, इसलिए उन्होंने कॉलेज की पढाई के साथ साथ UPSC की तैयारी भी शुरू कर दी थी। उचित और रणनीतिक रणनीति अपनाकर सृष्टि ने साल 2018 में यूपीएससी परीक्षा में 5वीं रैंक हासिल की।

उन्होंने अपने प्रथम प्रयास में ही यूपीएससी परीक्षा पास कर दी और वह फीमेल कैंडिडेट्स (UPSC Exam Topper) में टॉपर रही थी। पढाई के साथ साथ स्कूल और कॉलेज के दिनों में वह स्काउट और गाइड का हिस्सा भी थी। इनके पास NCC A सर्टिफिकेट है।

सृष्टि जयंत देशमुख की IAS मार्कशीट

सृष्टि जयंत देशमुख ने UPSC परीक्षा में कुल 2025 अंकों में से 1068 अंकों को प्राप्त किया और उन्होंने देश में 5वीं रैंक हासिल की। उन्होंने समाजशास्त्र को ऑप्शनल पेपर के रूप में चुना था।

हम यहां पर सृष्टि जयंत देशमुख की IAS मार्कशीट शेयर कर रहे है ताकि UPSC की एग्जाम देने वाले विद्यार्थियों को प्रेरणा मिल सके।

Subjects Marks
Essay Paper I113
General Studies I (Paper II)120
General Studies II (Paper III)111
General Studies III (Paper IV)115
General Studies IV (Paper V)124
Optional Subject I (Sociology) (Paper VI)162
Optional Subject II (Sociology) (Paper VII)150
Written Test895
Personality Test173
Final Marks1068

आईएएस टीना डाबी का जीवन परिचय विस्तार से जानने के लिए यहां क्लिक करें।

सृष्टि जयंत देशमुख की टिप्स

सृष्टि जयंत देशमुख सोशल मीडिया पर UPSC एग्जाम देने वालों के लिए कई बार टिप्स शेयर करती रहती है। एक इंटरव्यू में सृष्टि ने बताया था कि अखबार पढ़ने और टीवी देखने से एग्जाम की तैयारी में काफी मदद मिलती है।

सृष्टि हर दिन द हिन्दू और द इंडियन एक्सप्रेस जैसे न्यूज़ पेपर पढ़ा करती थी और पीआईबी और राज्य सभा टीवी देखा करती थी।

सृष्टि जयंत देशमुख ने आईएएस के एग्जाम में समाजशास्त्र को वैकल्पिक विषय के रूप में चुना था। सृष्टि जयंत देशमुख ने एनसीईआरटी के छह से 12वीं तक की सामाजिक विज्ञान की पुस्तकों का अध्ययन किया था।

इसके अलावा ऑनलाइन स्टडी मटेरियल का भी अध्ययन किया था। उन्होंने योजना और कुरुक्षेत्र जैसी पत्रिकाएँ भी पढ़ी थी।

सृष्टि हर रोज लगभग 8 से 9 घंटे लगातार पढ़ती रहती थी। साथ साथ वह रोजाना प्रिलिम, मेंस और इंटरव्यू की तैयारी करती थी।

उन्होंने मोबाइल और सोशल मीडिया जैसे व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम से दुरी बना ली थी। उन्होंने दृष्टि आईएएस कोचिंग सेंटर ज्वाइन किया था, जहां पूर्व आईएएस अधिकारी डॉ विकास दिव्यकीर्ति सर पढ़ाते हैं।

पूर्व आईएएस अधिकारी डॉ विकास दिव्यकीर्ति के बारे में विस्तार से जानने के लिए यहां क्लिक करें।

सृष्टि जयंत देशमुख का करियर

UPSC का एग्जाम और इंटरव्यू पास करने के बाद सृष्टि की पहली पोस्टिंग मध्यप्रदेश के डिंडोरी में सहायक कलेक्टर के रूप में हुई।

वर्तमान समय में सृष्टि देशमुख मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले के गाडरवारा के अनुमंडल पदाधिकारी की पोस्ट कर कार्य कर रही है।

सृष्टि जयंत देशमुख की नेटवर्थ

सृष्टि जयंत देशमुख एक IAS Officer है। एक IAS Officer की सैलरी ₹56,000/- से ₹2,50,000/- तक सैलरी मिलती होगी।

एक रिपोर्ट के अनुसार सृष्टि जयंत देशमुख की नेटवर्थ लगभग 30 से 35 लाख रुपये (अप्रैल 2023) है।

सृष्टि जयंत देशमुख की शादी

जब सृष्टि UPSC एग्जाम की तैयारी कर रही थी तब उनकी मुलाकात नागार्जुन बी गोडवा से हुई और धीरे धीरे दोनों की मुलाकाते प्रेम में बदल गई।

आखिर में दोनों ने शादी करने का फैसल किया और मां-बाप की मंजूरी लेकर 23 अप्रैल 2022 में दोनों शादी के बंधन में बंध गए। आज दोनों अपने वैवाहिक जीवन में एक दूसरे से काफी खुश भी हैं।

सृष्टि जयंत देशमुख के पति नागार्जुन बी गौंडा भी एक आईएएस ऑफिसर है। उन्होंने यूपीएससी में 418वीं रैंक प्राप्त की थी। IAS नागार्जुन बी गौंडा कर्नाटक के एक गांव के रहने वाले हैं।

नागार्जुन साल 2016 में एमबीबीएस की डिग्री प्राप्त की और डॉक्टर बनने के जगह यूपीएससी के तैयारी में लग गए थे।

निष्कर्ष

यहां पर हमने आईएएस सृष्टि जयंत देशमुख का जीवन परिचय (IAS Srushti Jayant Deshmukh Biography in Hindi) के बारे में विस्तार से जाना।

हम उम्मीद करते हैं कि आपको यह लेख पसंद आया होगा, इसे आगे शेयर जरुर करें। यदि इससे जुड़ा कोई सवाल या सुझाव है तो कमेंट बॉक्स में जरुर करें।

यह भी पढ़े

आईपीएस प्रभाकर चौधरी का जीवन परिचय

सचिन अतुलकर (IPS) का जीवन परिचय

मंगेश कश्यप (IPS) का जीवन परिचय

आईएएस स्मिता सभरवाल का जीवन परिचय

Rahul Singh Tanwar
Rahul Singh Tanwar
राहुल सिंह तंवर पिछले 7 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। इनको SEO और ब्लॉगिंग का अच्छा अनुभव है। इन्होने एंटरटेनमेंट, जीवनी, शिक्षा, टुटोरिअल, टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन अर्निंग, ट्रेवलिंग, निबंध, करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान जैसे विविध विषयों पर कई बेहतरीन लेख लिखे हैं। इनके लेख बेहतरीन गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं।

Related Posts

Leave a Comment