Home > Shayari > हनुमान शायरी

हनुमान शायरी

Hanuman Shayari in Hindi

Hanuman Shayari in Hindi
Hanuman Shayari in Hindi

हनुमान शायरी | Hanuman Shayari in Hindi

हनुमानजी राम को सबसे प्यारे है
वो तो भक्तों में सबसे न्यारे है
पल-भर में तुमने लंका को जलाया है
श्री राम को माता सीता से मिलाया है

हनुमान के भक्तों से पंगा,
और भरी महेफिल में दंगा मत करना वर्ना
करूँगा चौराहे पे नंगा और भेजूँगा तेरी
अस्थियों को गंगा..!!

जिंदगी में कितना भी
बड़ा मुकाम हासिल क्यों न कर लूं,
और मैं तो मेरे महावीर
के चरणों की धूल हूं..!!!

ये दुनिया जो रचे वो भगवान है
संकट जो दूर करे वो हनुमान है
जिससे रूठे ये सारा संसार है
बजरंगी करते उससे प्यार है.

जिनके सीने में श्री राम है,
जिनके चरणों में धाम है,
जिनके लिए सब कुछ दान है,
अंजनी पुत्र वो हनुमान है
जानते है सभी राम सेवक हूँ,
नाम मेरा हनुमान है,
बैर करे जो मेरे प्रभु से,
मेरी मुट्ठी में उस दुष्ट के प्राण है,
जिनके नाम से जल में पत्थर तैरे,
तू भी तर जाये,
रे बन्दे कहा तेरा ध्यान है.

सबके दुःख को दूर करे वो बजरंगबली
देते सुख, करते सब भक्तों की भली
राम-राम हरपल वो करते जाप हैं
सकल सृष्टि के कर्ता प्रभु आप हैं

हाथ जोड़ कर करूँ विनीति,
प्रभु राखियो मेरी लाज,
इस डोर को बांधे रखो,
मेरे पालनहार..

कण कण में विष्णु
बसें जन जन में श्रीराम
प्राणों में माँ
जानकी मन में बसे हनुमान।

****

प्रेम प्रतिताही कापी भजे,
सदा धरे उर ध्यान,
तेहि के कारज सकल शुभ,
सिघ करे हनुमान.
**जय श्री हनुमान जय श्री राम **

स्वर्ग में देवता भी उनका अभिनंदन करते हैं,
जो हर पल हनुमान जी का वंदन करते हैं।
जय बजरंगबली

जिनके मन में है श्री राम,
जिनके तन में हैं श्री राम,
जग में सबसे हैं वो बलवान,
ऐसे प्यारे न्यारे मेरे हनुमान.

बजरंग जिनका नाम हैं,
सत्संग जिनका काम हैं,
ऐसे हनमंत लाल को
मेरा बारम्बार प्रणाम हैं ।।

Hanuman Shayari in Hindi

निराश मन में आशा की किरण तुम जगाते हो
श्री राम जी के नाम को सबको सुनाते हो
पर्वत जैसी निश्चलता है अंदर तुम्हारे
नर्म धूप की कोमलता है अंदर तुम्हारे.

लाल रंग है तन में
श्री राम बसे उनके मन में
प्रेम गीत गाय जो नाम राम का
है हनुमान वो जो झुके राम के चरण में

बोले-बोले हैं हमसे हनुमान
बोलो भक्तों मिलकर जय-सिया राम
दुनिया रचने वाला भगवान है
संकट हरने वाला हनुमान है

Read Also: जय श्री राम शायरी

भीड़ पड़ी तेरे भक्तों पर बजरंगी,
सुन लो अर्ज़ अब तो दाता मेरी,
हे महावीर अब तो दर्शन दे दो,
पूरी कर दो तुम कामना मेरी.

चरण शरण में आयें के,
धरु तिहारो ध्यान,
संकट से रक्षा करो,
हे महा वीर हनुमान.

पवन पुत्र जिनका नाम हैं,
तिरुपति जिनका धाम हैं,
स्वामी जिनके राम हैं,
बड़े वो भक्त महान हैं..।।।

जहाँ होता है हुनमान का जाप
वहाँ न रहता जीवन भर संताप

शेरो वाली दहाड़ फ़िर सुनाने आए हैं,
आग उगलने को फ़िर परवाने आये हैं,
रास्ता भी छोड़ दिया स्वयं काल ने,
जब देखा उसने “महावीर” के दीवाने आए हैं..!!

हनुमान तुम बिन राम हैं अधूरे
करते तुमभक्तों के सपने पूरे
माँ अंजनी के तुम हो राजदुलारे
राम-सीता को लगते सबसे प्यारे

ले दो अक्षर का नाम
सफल तेरे काम भी होंगे,
जहां #राम की चर्चा
होगी वहां #हनुमान भी होंगे।

मेरे तन मन में राम हैं,
मेरे रोम-रोम में राम हैं,
मेरे मन में भी
राम का ही नाम हैं.

सुबह-सुबह ले हनुमान जी का नाम
सिद्ध करेंगे तुम्हारे सब काम

****

हे हनुमान तुम हो सबसे बेमिसाल
तुमसे आँख मिलाये किसकी है मजाल
सूरज को पल में निगला अंजनी के लाल
मूरत तेरी देखकर भाग जाये काल.

भूत-पिशाच निकट नही आवै
महावीर जब नाम सुनावै
नासै रोग हरै सब पीरा
जपत निरंतर हनुमत बीरा

जसकी गर्जना से गरज उठे गगन सारा समुद्र
छोड़ें चले अपना किनारा,हिल जाए संसार
सारा जब गूंजे जय श्रीराम वीर हनुमान का नारा |
जय श्री राम जय हनुमान

Read Also: सकारात्मक सोच पर शायरी

पहने लाल लंगोट, हाथ में हैं सोटा,
दुश्मन का करते हैं नाश,
भक्तों को नहीं करते निराश।

जय हनुमान ज्ञान गुन सागर
जय कपीस तिहूँ लोक उजागर
राम दूर अतुलित बल धामा
अंजनिपुत्र पवन सूत नाम

Hanuman Shayari in Hindi

जिनके मन में बसते है श्री राम
जिनके तन में बसते हैं श्री राम
जग में सबसे हैं वो महा बलवान
ऐसे प्यारे है मेरे वीर हनुमान ||

आया जन्म दिवस राम भक्त हनुमान का ,
अंजनीके लाल का, पवन पुत्र हनुमान का ,
बोलो सब मिलकर जयकार हनुमान की ,
सबको बधाई हो जन्म दिवस हनुमान की.

जो लेता हैं नाम बजरंग बलि का,
सब दिन होते उसके एक समान
जय बजरंग बलि, जय श्री हनुमान।

मेरे दुश्मन केहते हैं तेरे पास ऐसा क्या है ,
जिससे तेरे नाम का ईतना आतंक है???? ,
मैनेे कहा भाई मेरादिल नरम है ,
दिमाग गरम है बस्स..बाकी सब .. ,
मेरे बजरंगबली का करम है …..

पवनतनय संकट हरन,
मंगल मूरति रूप
राम लखन सीता सहित,
हृदय बसहु सुर भूप

अर्ज़ मेरी सुनो अंजनी के लाल,
काट दो मेरे घोर दुखों का जाल,
तुम हो मारुती-नन्दन, दुःख-भंजन,
करूँ मैं आपको दिन रात वन्दन।

हनुमान है नाम महान
हनुमान करे बेडा पार
जो जपता हैं नाम हनुमान
होते सब दिन एक समान

राम का हूँ भक्त मैं, रूद्र का अवतार हूँ
अंजनी का लाल हूँ मैं, दुर्जनों का काल हूँ
साधुजन के साथ हूँ मैं, निर्बलो की आस हूँ
सद्गुणों का मान हूँ मैं, हां मैं हनुमान हूँ

लाल देह लाली लसे,
अरु धरि लाल लँगूर
बज्र देह दानव दलन,
जय जय जय कपि सूर

अंजनी के लाल मैं पानी, तुम हो चन्दन,
हे महाबीर तुमको कहते दुःख-भंजन,
इस जग के नर-नारी सब शीश झुकाते हैं,
नाम बड़ा है तेरा सब गुण तेरे गाते हैं।

प्रभु मुझ पर दया करना
मैं तो आया हूँ शरण तिहारी
तेरी प्यारी सी मनभावन मूरत
जब-जब देखूं मैं जाऊं बलिहारी

सब के राम तपस्वी राजा,
तिनके काज सकल तुम साजा,
और मनोरथ जो कोई लावै,
सोई अमित जीवन फल पावै.

दुनिया वालो ने तो बहुत
कोशिश की हमें रुलाने की..
मगर श्री राम ने जिम्मेदारी
उठा राखी है हमें हँसाने की !!

हनुमान लिपट जाए राम के चरण में,
जब कष्ट हो तब हम आए आप की शरण में,
सीने में आपने राम को छुपा रखा है,
हमने अपना पूरा जीवन आप को दे रखा है ।

निराश मन में आशा तुम जागते हो,
राम जी के नाम को सबको सुनाते हो
पर्वत जैसी निश्चलता है अंदर तुम्हारे,
नर्म धूप की कोमलता है अंदर तुम्हारे।

जन्म दिवस है राम भक्त हनुमान का
अंजनी के लाल, पवन पुत्र हनुमान का
जय-जय जयकार बोलों बजरंगबली की
सबको बधाई हो जन्म दिवस हनुमान की

हनुमान लिपट जाये राम के चरण में
जब कष्ट हो तब हम आये आपकी शरण में
सीने में अपने राम को छुपा रखा है
हमने अपना पूरा जीवन आपको दे रखा है.

आया जन्मदिवस राम भक्त हनुमान का,
अंजनी के लाल का पवन पुत्र हनुमान का ।
लगाओ सब मिलकर जयकारा हनुमान का,
सबके लिए शुभ हो जन्म दिवस भगवान का ।

जोड़े हाथ हम खड़े हैं बनके भिखारी,
करो करुणा बजरंगी आये शरण तिहारी
तुमको सब कहते बाबा संकटमोचन
क्यू कि तुम हो बजरंगी दुखभंजन।

Read Also: रोटी शायरी

पूरी करना मेरी हर एक आस,
हनुमान बाबा मुझे ना करना निराश ।
तेरी भक्ति से आत्मा को मिलता है आराम,
इस जग में सबसे बड़ा मंत्र जय हनुमान जय श्री राम ।

करो कृपा मुझपर हनुमान,
जीवन भर करूं मैं तुम्हे प्रणाम
जग में सब तेरे ही गुण गाते हैं,
हरदम चरणों में तेरे शीश नवाते हैं।

स्वर्ग में देवता भी उनका,
अभिनंदन करते हैं ।
जो हर पल हनुमान जी
का वंदन करते हैं ।

मुझे नाम नहीं चाहिए मुझे बेनाम
रहने दो मुझे मेरे राम का गुलाम रहने दो
जय श्री राम।

राम का भक्त हूं, रूद्र का अवतार हूं,
अंजनी का लाल हूं मैं, दुर्जनों हूंका काल हूं मैं ।
साधु जन के साथ हूं मैं, निर्बलों की आस हूं मैं,
सद्गुणों का मान हूं मैं, हां मैं हनुमान हूं ।

हनुमान का जहाँ पल पल गुणगान हैं,
चढाने से सिन्दूर उनको हर काम होता हैं
हैं भरोसा जिनको अंजनी दुलारे
का वो करते भजन हनुमान प्यारे का..!!

जिनको श्रीराम का वरदान है,
गदा धारी जिन की शान है ।
बजरंगी जिनकी पहचान है,
संकट मोचन वह हनुमान है।

मेरे बजरंगी अब तो कर दो मेरा पार,
तुम हो दुख-हर्ता कहता ये सारा संसार,
सीता मैया की लंका से खबर तुम लाये,
तभी तो तुम श्री राम के मन को भाये।

प्रेमी का सन्देश यही प्रिय अनंता राम
मधुर मेल तेरा मिले पूर्ण बनें सब काम।

****

लंका जला माता सीता कुछ उठाया,
यूं ही नहीं महाबली
बजरंग हनुमान कहलाया ।
जय जय श्री राम

बजरंगी तेरी पूजा से हर काम होता हैं,
दर पर तेरे आते ही दूर अज्ञान होता हैं,
राम जी के चरणों में ध्यान होता हैं,
इनके दर्शन से बिगड़ा हर काम होता हैं।

राम राम बोल प्यारे राम राम बोल
हनुमान जी को पाना है तो राम बोल.

जब लत लग गई हनुमान तेरे नाम की,
तो फिर यह दुनिया मेरे किस काम की।
जय श्री हनुमान

हनुमान जी राम को सबसे प्यारे हैं,
वह भक्तों में सबसे न्यारे हैं।
पल भर में तू ने लंका को जलाया है,
श्री राम को माता सीता से मिलाया है।
जय श्री राम जय हनुमान

बीते कल के लिए ईश्वर का शुक्रिया
आने वाले कल के लिए ईश्वर पर
विश्वास सबका सुन्दर हो हे
ईश्वर तुमसे बस यही अरदास।

पानी लाल लंगोट,
हाथ में है सोटा,
दुश्मन का करते हैं नाश,
भक्तों को नहीं करते निराश।

पैरों में बांधे घुँघरू नाचे हनुमान, कहते हैं
सब लोग इनको श्री राम का दीवाना,
जहाँ भी होता है कीर्तन प्रभु श्री राम का,
वहीँ लगता है पहरा हमारे वीर हनुमान का।

मत करना अभिमान खुद पर
ऐ इंसान तेरे और मेरे जैसे कितनो
ईश्वर ने माटी से बनाकर माटी में मिला दिया।
जय श्री राम।

चरण शरण में आई के,
धरू तिहारे ध्यान,
संकट से रक्षा करो,
हे महावीर हनुमान।

कोई आपका साथ ना दे तो निराश मत होना
क्योंकि प्रभु से बड़ा हम सफर कोई नहीं है
जय बजरंग बली।

Hanuman Shayari in Hindi

करो कृपा मुझ पर है हनुमान,
जीवन भर करो मैं तुम्हें प्रणाम।
जग में सब तेरे ही गुण गाते हैं,
हरदम चरणों में तेरे सिर नवाते हैं।
हनुमान जयंती की शुभकामनाएं

आया जन्म दिवस राम भक्त हनुमान का,
अंजनी के लाल का, पवन पुत्र हनुमान का
बोलो सब मिलकर जयकार हनुमान की,
सबको बधाई हो जन्म दिवस हनुमान की।

Read Also: तुलसी विवाह पर स्टेटस और शायरी

कण-कण में विष्णु बसे जन-जन में श्री राम,
पुराणों में मां जानकी, मन में बसे हनुमान।
सुप्रभात जय श्री हनुमान

मेरे दुश्मन कहते हैं तेरे पास ऐसा क्या हैं,
जिससे तेरे नाम का इतना आतंक हैं,
मैंने कहा भाई मेरा दिल नरम हैं,
दिमाग गरम हैं बस बाकी सब,
मेरे बजरंगबली का करम हैं।

दिल पर भगवा प्रेम छाया हैं,
राम राज फिर आया हैं,
देख ताक़त हिन्दू की
पूरा संसार घबराया हैं।

चिंगारियों को हवा देकर,
हम दामन नहीं जलाते
हमारे मजबूत इरादे ही,
जिहादियों में आग लगा देते हैं

जब कदम थक जाते हैं,
तो हौसला साथ देता है।
जब मुंह फेर लेते हैं,
तो भगवान साथ देता है।

जला दी लंका रावण की, मैया सीता को लाये तुम,
पड़ी जब मुश्किल राम में, लक्ष्मण को बचाए तुम,
अब आ भी जाओ पवन पुत्र हम तुम्हे बुलाते हैं,
अब तो दे दो दर्शन भगवन, ज्योत हम जलाते हैं।

जो भवसागर से पार लगा है,
उसे भगवान कहते हैं ।
जो दुखों से छुटकारा दिलाए,
उसे मेरे हनुमान कहते हैं।

समुद्र छोड़ें चले अपना
किनारा,हिल जाए संसार
सारा जब गूंजे
जय श्रीराम वीर हनुमान का नारा |

हे #प्रभुश्रीराम!
ना लोगो से भरी बस्ती चाहिए
ना #ऊँची हस्ती चाहिए..
मुझे तो #प्रभुश्रीराम आपके
दिवानेपन की मस्ती चाहिए !!

दुनिया रचने वाले
को भगवान कहते हैं,
और संकट को हरने
वाले को हनुमान कहते हैं।

सारा जहाँ है जिसकी शरण में…
नमन है उस शिव के चरण में…
बने उस शिव के चरणों की धूल…
आओ मिलकर चढ़ायें हम श्रद्धा के फूल…

Read Also

Rahul Singh Tanwar
Rahul Singh Tanwar
राहुल सिंह तंवर पिछले 7 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। इनको SEO और ब्लॉगिंग का अच्छा अनुभव है। इन्होने एंटरटेनमेंट, जीवनी, शिक्षा, टुटोरिअल, टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन अर्निंग, ट्रेवलिंग, निबंध, करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान जैसे विविध विषयों पर कई बेहतरीन लेख लिखे हैं। इनके लेख बेहतरीन गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं।

Related Posts

Leave a Comment