Home > Shayari > नए साल पर शायरी

नए साल पर शायरी

नमस्कार दोस्तों, आज हम यहां पर नये साल 2023 के लिए Happy New Year Shayari in Hindi शेयर कर रहे हैं। जिसे आप अपने WhatsApp, Facebook पर अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को नए साल की बधाई दे सकते हैं।

हम उम्मीद करते हैं कि आपको यह शायरी पसंद आएगी। हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं कि आपको यह New Year Shayari कैसी लगी।

नये साल की शायरी | Happy New Year Shayari in Hindi

New Year Shayari Hindi

शेर कभी छुप कर शिकार नहीं करते
बुज़दिल कभी खुलकर वार नहीं करते
हम तो वो है जो नया साल विश करने के लिए
एक जनवरी का इंतज़ार नहीं करते!

new year shayari in hindi

******

नए रंग हों नयी उमंगें आँखों में उल्लास नया
नए गगन को छू लेने का मन में हो विश्वास नया
नए वर्ष में चलो पुराने मौसम का हम बदलें रंग
नयी बहारें लेकर आये जीवन में मधुमास नया
नए वर्ष हार्दिक बधाई

******

खुशियाँ रहें आपके पास, ग़म नही,
कामयाबी रहें आपके पास, नाकामयाबी नही,
सब कुछ अच्छा हो आपके साथ, बुरा कुछ भी नही, दुआ करते हैं
इस नया साल में आपकी हर दुआ पूरी हो…
नया साल मुबारक हो

******

मुबारक हो आपकोे नए वर्ष का महिना,
चमको तुम जैसे तारो का नगीना,
पतझड़ न आये आपकी जिन्दगी में,
यही है बस दोस्त अपने दिल तम्मना

******

Read Also: नए साल के लिए बेहतरीन संकल्प

New Year Shayari

नया साल आया बनकर उजाला;
खुल जाए आपकी किस्मत का ताला;
हमेशा आप पर मेहरबान रहे ऊपर वाला;
यही दुआ करता है आपका ये चाहने वाला।
नया साल मुबारक।

******

फूल खिलते रहे जीवन की राह में,
ख़ुशी चमकती रहे आपकी निगाह में,
हर कदम पर मिले खूशी की बहार आपको,
ये दोस्त देता है नए साल की शुभकामनाये आपको !

******

आपके सारे गम खुशियों में तोल दूँ,
अपने सारे राज़ आपके सामने खोल दूँ
कोई मुझसे पहले न बोल दे,
इसलिए सोचा क्यों न आज ही,
आपको हैप्पी न्यू इयर बोल दूँ!

new year shayari in hindi

******

नए साल की शायरी New Year Shayari 2023

मैं दिसंबर और तू जनवरी रिश्ता काफी
नजदीक का और दूरी साल भर की।

बीते साल को विदा इस कदर करते हैं,
ज़ो नहीं किया अब तक वो भी कर गुज़रते हैं,
नया साल आने की खुशियाँ तो सब मनाते हैं,
चलो हम, इस बार बीते साल की यादो का जश्न मनाते हैं!!

******

आप जहाँ जायें वहां से करें सभी के आंसू उड़ान
सब लोग आपको ही माने अपना प्यार
आपकी हर राह हो हमेशा साफ़
और खुदा दे आपको एक नया झकास नया साल!

******

new year shayari

सूरज की तरह चमकती रहें आपकी ज़िन्दगी
और सितारों की तरह झिलमिलायें आपका आँगन…
इन ही दुआओं के साथ,
आपको नया साल की ढेर सारी शुभकामनाएं…

******

आपकी आँखों में सजे जो भी सपने,
दिल में छुपी जो भी तमन्ना,
नया वर्ष उन्हें सच करे,
यही है हमारी आपके लिए शुभकामनायें!

******

Read Also: नए साल के लिए बधाई संदेश

New Year Shayari in Hindi

नया साल मुबारक हो आपको
नया साल आने से पहले आओ कुछ गम पुराने भुला दे
ना रखे हम नफरत दिलो में
प्यार ही प्यार दिल में बसा ले
क्या खोया है हमने क्या पाया है
यह तो बीता हुआ कल हो गया
अपनों से बड़ो का आदर हम करले
अपनों से छोटो को प्यार का सबक याद दिला दे
रिश्तों को अपने हम संभल कर रख ले माला की तरह
न बीकर ने दे हम उनको मोतियो की तरह पिरो ले
खुशिया ही खुशिया लेकर नववर्ष में प्रवेश करे
ताकि आने वाला वर्ष हो खुशियो भरा

******

दुआ है कि कामयाबी के हर शिखर पर आप का नाम होगा,
आपके हर कदम पर दुनिया का सलाम होगा,
हिमत से मुश्किलों का सामना करना
हमारी दुआ है कि वक़्त भी एक दिन आपका गुलाम होगा
Happy New Year 2023

******

नये साल की शायरी New Year ki Shayari

हर किसी के दिल में हो, सबके लिए प्यार
पूरी हो अधूरी कहानी, नए साल में
करते हैं हम ये दुआ, सिर को झुकाकर
मिले गरीब को रोटी और पानी, नए साल में
पुराना साल हो रहा हैं, अब सबसे दूर
ख़त्म हो नफरतो की कहानी, नए साल में
आपको तहे दिल से नववर्ष की शुभकामना

******

हर नया साल आएगा,
हर पुराना साल जाएगा,
पर तेरा यह यार तुझको,
कभी भुला ना पाएगा,
नए साल की शुभकामनाएं।

******

New Year Shayari in Hindi 2023

कभी हसती है तो कभी रूलाती है
ये जिंन्दगी भी न जाने कितने रंग दिखाती है।
हसते हैं तो भी आंखों में नमी आ जाती है
ना जाने ये कैसी यादें है जो दिल में बस जाती है
दुआ करते हैं इन नये साल के अवसर पर
मेरे दोस्तो के लवों पर सदा मुस्कान रहे
क्योंकि उन की हर मुस्कुराहट हमे खुशी दे जाती है.
Happy New Year in Advanced
Happy New Year 2023…!!

******

सदा दूर रहो ग़म की परछाइयों से
सामना न हो कभी तन्हाईओं से!
हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो आपका
यही दुआ है दिल की गहराइयों से!
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें!

new year shayari in hindi

******

2023 का नया साल का शायरी

अभी कुछ दूरियां तो कुछ फांसले बाकी हैं,
पल-पल सिमटती शाम से कुछ रौशनी बाकी है,
हमें यकीन है कि कुछ ढूंढ़ता हुआ वो आयेगा ज़रूर
अभी वो हौंसले और वो उम्मीदें बाकी हैं।

हम दुआ करते हैं कि इस नए साल की हर सुबह आपकी उम्मीद जगाएं,
हर दोपहर विश्वास दिलाएं, हर शाम खुशियाँ लायें,
और हर रात सुकून से भरी हो.
नया साल की हार्दिक शुभकामनाएं…

******

हर साल आता है, हर साल जाता है,
इस नये साल में आपको वो सब मिले,
जो आपका दिल चाहता है।
नया साल मुबारक।

******

एक – सच्चाई!
एक – कल्पना!
एक – अहसास!
एक – खूबसूरती!
एक – ताजगी!
एक – सपना!
एक – आस्था!
एक – विश्वास!
यही है एक अच्छे साल की शुरुआत!
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें

******

Read Also: न्यू ईयर स्टेटस

दिन बीत अँधेरा हुआ, घडी की सुइया सरकने लगी,
नया साल आते ही, आपके घर खुसिया बरसने लगी,
नए वर्ष के शुभ अवसर पर, दिल से दुआ हजार मिले,
तुम मुझे मिलो, मुझको तुम्हारा प्यार मिले

new year shayari in hindi

******

ज़िन्दगी हो जाये सुहानी, नए साल में
बात हो दिल की ज़ुबानी, नए साल में
हर दिन हसीं और रातें रोशन हो
खुशियों की हो रवानी, नए साल में

******

new year shayari in hindi

बीत गया जो साल भूल जाये
इस नए साल को गले लगाये
करते है दुआ हम रब से सर झुका के
इस साल आपके सारे सपने पुरे हो जाये
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाये!

******

फूल खिलेंगे गुलशन में खूबसूरती नज़र आएगी,
बीते साल की खट्टी मीठी यादें संग रह जाएगी,
आओ मिलकर जश्न मनाएं नए साल का हँसी ख़ुशी से,
नए साल की पहली सुबह ख़ुशियाँ अनगिनत लाएगी!!

new year shayari in hindi

******

सुनहरे सपनों की झंकार लाया है नववर्ष,
खुशियों के अनमोल उपहार लाया है नववर्ष,
आपकी राहों में फूलों को बिखराकर लाया है नववर्ष,
महकी हुई बहारों की खुशबू लाया है नववर्ष!
Happy New Year

naye sal per shayari

ये फूल ये खुशबू ये बहार!
तुमको मिले ये सब उपहार!!
आसमा के चाँद और सितारे!
इन सब से तुम करो सृंगार!!
तुम खुश रहों आवाद रहों..
खुशियों का हो ऐसी फुहार!
हमारी ऐसी दुआ हैं हजार!!
दामन तुम्हारा छोटा पर जाए!
जीवन में मिले तुम्हे इतना प्यार!!

new year shayari in hindi

******

2023 के नए साल की शायरी new year shayari in hindi 2023

मेरी चाह हैं नया साल हो कुछ ऐसा,
ना हो जिसमे कोई किसी का दिल दुखाने वाला
दुनिया में नहीं हैं जिनका कोई,
नया साल में हो उनको कोई गले लगाने वाला…
उजड़ी हुयी आँखे जिनकी ज़िन्दगी में हे अँधेरा
नया साल हो उन्हें दुबारा सपने दिखाने वाला
तनहा और उदास लोगो के आशियानों में,
नया साल हो खुशियों की बारिश करने वाला
दुःख, दर्द, दुश्मनी सब को मिटाकर
नया साल हो सबसे दोस्ती कराने वाला…!!

******

नए साल पर शायरी

अगर, आनार कली डिस्को जा सकती है
मुन्नी बदनाम हो सकती है
पप्पू पास हो सकता है
शीला जवान हो सकती है
20 खून माफ़ हो सकते हैं
तो फिर मैं 3 दिन पहले शुभकामनाएं नहीं दे सकता क्या?
नया साल एडवांस में मुबारक हो।

******

Read Also: नूतन वर्षाभिनंदन संदेश संस्कृत

New Year Shayari 2023 in Hindi

“नया सवेरा नयी किरण के साथ;
नया दिन एक प्यारी सी मुस्कान के साथ;
आपको नया साल मुबारक हो ढेर सारी दुआओं के साथ।
हैप्पी न्यू ईयर! Friend

******

हम आपके दिल मैं रहते हैं!
सारे दर्द आप के सहते हैं
कोई हम से पहले “Wish” न कर दे आपको !
इस लिए सब से पहले “Happy New Year” कहते हैं।

******

happy new year shayari

है एक रंग नया सा, रूप नया सा
दिल में है आज एहसास नया सा
नयी चाहते हैं और नयी उमंगें
मन में है एक ख्वाब नया सा
नयी है साल, नया हैं दिन
रखो अंदाज़ ऐसे जीने का प्यारा सा
नया साल मुबारक हो

******

नए साल के लिए शायरी (naye sal ki shayari)

मिजाज मस्ती का खुशहाल नया लाया है
सुहाने ख्वाब का कमाल नया लाया है!
दिलो को ख्वाहिशों को और हवा दे देना
तुम्हारे वास्ते यह साल नया आया है!

गुल को गुलशन मुबारक
चाँद को चांदनी मुबारक
शायर को शायरी मुबारक
आपको हमारी तरफ से नया साल मुबारक

******

नया साल शायरी 2023 New Year Shayari 2023

कोई दुःख ना हो कोई गम न हो,
कोई आंख कभी भी किसी की नम न हो!
कोई दिल किसी का न तोड़े,
कोई साथ किसी का ना छोड़े!
बस प्यार का दरिया बहता हो,
ये काश 2023 ऐसा हो..!!
Happy New Year wishes To All…!!

******

आपकी आँखों में सजे है जो भी सपने,
और दिल में छुपी है जो भी अभिलाषाएं!
यह नया वर्ष उन्हें सच कर जाए;
आप के लिए यही है हमारी शुभकामनायें!

******

नये साल की शायरी

कभी हस्ती हैं तो कभी रुलाती हैं,
ये ज़िन्दगी भी ना जाने कितने रंग देखती हैं…
हस्ते है तो भी आँखों में नमी आ जाती है,
न जाने ये केसी यादे है जो दिल में बस जाती है,,
करते हैं दुआ इस नए साल के अवसर पर…
मेरे दोस्तों के लबों पर सदा मुस्कान रहे
क्यूंकि उनकी हर मुस्कराहट हमे ख़ुशी दे जाती है..
।। हैप्पी न्यू ईयर ।।

******

New Year Best Shayari

ये SMS नहीं एक प्यार भरा पन्ना है….
आपको नया साल मुबारक हो ये मेरी तमना है।

******

हजारों दुआएँ,
बेशुमार वफाओ,
अनगिनत महुब्बते,
और खुशियो के लाजवाब ख़ज़ाने के साथ,
आपको नए साल की शुभकामनाएं।

******

नया साल की शायरी (naye varsh ki shayari)

इस रिश्ते को यूँ ही बनाये रखना,
दिल में यादों के चिराग जलाये रखना,
बहुत प्यारा सफर रहा 2022 का…
बस ऐसा ही साथ 2023 में भी बनाये रखना।
नव वर्ष की शुभ कामनाएं

******

नए साल की शायरी 2023

इस नए साल में खुशियों की बरसाते हो
प्यार के दिन और मोहब्बत भरी राते हो
रंजिशे नफरते मिट जाए सदा के लिए
सभी के दिलो में सिर्फ ऐसी चाहतें हो।

new year shayari in hindi

******

हैप्पी न्यू ईयर शायरी Happy New Year Shayari in Hindi

******

जनवरी गयी, फरवरी गयी,
गये सारे त्यौहार…!
नये साल की बेला पर झूं रहा संसार
अब जिसका आपको था बेसब्री से इन्तजार,
मंगलमय हो आपके लिए 2023 का साल…!!

******

भूल जाओ बीते हुए कल को
दिल में बसा लो आने वाले कल को
मुस्कुराओ चाहे जो भी हो पल
खुशियाँ लेकर आयेगा आने वाला कल।
नए साल की शुभकामनाये।

नए साल पर शायरी (naya sal ka shayari)

बीत गया जो साल, भूल जाए
बीत गया जो साल, भूल जाए
इस नए साल को गले लगाये!
करते है दुआ हम रब से सर झुका के
इस साल के सारे सपने पूरे हो आपके!
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें!

******

मुबारक हो तुम्हे नववर्ष का महिना !
चमको तुम जैसे फागुन का महिना !!
पतझर न आये तेरी जिन्दगी में !
यही हैं दोस्त अपनी तम्मना !!

******

नया साल पर शायरी

आप हमारी खरीब न सही पर दिल मे रहते है,
इसलिए हर दर्द सकते है,
कही कोई और आपको पहले विश न करदे,
इसलिए पहले से विश करते है,
नए वर्ष की शुभकामाएं।

******

लमहा-लमहा वक़्त गुजर जाएगा,
एक दिन बाद नया साल आएगा,
आज ही आपको ‘हैप्पी न्यू इयर’ की विश कर दू,
वरना बाज़ी कोई और मार जायेगा।

******

Read Also: नए साल पर कविता

हैप्पी न्यू ईयर मैसेज इन हिंदी hindi New Year Shayari

#तुझको? लेकर मेरा #ख्याल? नहीं बदलेगा..
#साल? बदलेगा,
मगर #दिल?
का #हाल? नहीं बदलेगा?

******

happy new year shayari in hindi

ख़ुदा करे के नया साल आपको रास आ जाये,
जिसे आप चाहते हो वो आपके पास आ जाये।
आप इस साल कुंवारे न रहे,
आपका रिश्ता लेकर आपकी सास आ जाये।
नए साल की शुभकामनाएं।

******

कुछ इस तरह से नव वर्ष 2023 की शुरुआत होगी,
चाहत अपनों की सबके साथ होगी,
न फिर गम की कोई बात होगी,
न फिर गम की कोई बात होगी,
क्योंकि नये साल में खुशियों की बरसात होगी.

******

नया साल शायरी

बीते साल को भूल जाएँ
आने वाले साल को गले लगाएँ
करते हैं हम प्रार्थना ईश्वर से
इस साल सारे सपने पूरे हों जाए
आपके नव वर्ष की बहुत बहुत शुभकामनाएं

दस्तक दी, किसी ने कहा सपने लाया हूँ;
खुश रहो आप हमेशा, इतनी दुआ लाया हूँ!
नाम है मेरा एस सम एस,
आपको “हैप्पी न्यू इयर” विश करने आया हूँ
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें 2023

पापा को आज नए साल पर क्या उपहार दूँ?
तोहफे दूँ फूलों के या गुलाबो का हार दूँ?
मेरी जिंदगी में जो है सबसे प्यारा..
आप पर तो मैं अपनी जिंदगी ही वार दूँ
हैप्पी न्यू ईयर, पापा..

******

नए वर्ष की शायरी (happy new year ki shayari)

क्योंकि कविराज कबीर जी ने कहा है,
कल करे सो आज कर, आज करे सो अब,
नेटवर्क बिझी हो जायेगा तो विश करेगा कब?
“हैप्पी न्यू ईयर इन एडवांस.!”

******

सोचा किसी अपने से बात करें,
अपने किसी को याद करें,
किया जो फैसला नए साल की शुभकामनाएं देने का,
दिल ने कहा क्यो न शुरुआत आपसे करें,
नए वर्ष साल 2023 की शुभकामनाएं।

******

Shayari in Hindi for New Year

*सुनो??* *ना जान??*
*आज रात से नया साल भी आ जायेगा
लेकिन तुम कब माँ की बहु बनकर आओगी?

******

किसी को फूल मुबारक किसी को हार मुबारक,
मेरे प्रिय दोस्त तुम्हें नया साल मुबारक।।

new year shayari in hindi

naya sal ka shayari

आपकी आँखों में सजे हैं जो भी सपने,
और दिल में छुपी हैं जो भी अभिलाषाएं,
यह नया वर्ष उन्हें सच कर जाए,
आपके लिए यही है हमारी शुभकामनाएं!
नव वर्ष की शुभकामनाएं…

******

मुझे तेरे ख्वाबों से प्यार इतना हैं,
की खुदको उनके लिए निसार करदू
करू बस तुझसे मैं मोहब्बत इतनी
और अपना ये साल तेरे नाम कर दू.

******

new year sms in hindi

पुराना साल सबसे अब हो रहा हैं दूर,
क्या करे यही हैं,. कुदरत का दस्तूर,
बीती यादें सोचकर उदास ना हो तुम,
करो खुशियों के साथ नए साल को मंजूर
नया साल तहे दिल से मुबारक हो

******

मुबारक हो तुम्हे नववर्ष का महिना,
चमको तुम जैसे फागुन का महिना,
पतझर न आये तेरी जिन्दगी में,
यही हैं दोस्त अपनी तम्मना !!

******

जीवन आपका महके जैसे फूल,
आये ना आपके सपनों पर धुल,
करें आपकी हर दुआ खुदा कबूल,
हर दुआ पूरी करना खुदा ना जाना भूल.

******

naye saal ki shayari

आये नया साल बन के उजाला
खुले आपकी किस्मत का ताला
हमेशा रहे मेहरबान ऊपर वाला
यही दुआ करते है ये आपका चाहने वाला।

2021 तो अब कुछ ही पलों में गुजर ही जायेगा,
यकीन है हमे नया साल खुशिया ही लाएगा,
करिये तोहफे कबूल आप भी नए साल के,
वरना मौका ये फिर एक साल बाद ही आएगा,
हैप्पी न्यू ईयर 2023

******

Read Also

नव वर्ष पर अनमोल विचार

लोहड़ी पर शायरी व स्टेटस

[5+ Best] मकर संक्रांति पर कविता

Rahul Singh Tanwar
Rahul Singh Tanwar
राहुल सिंह तंवर पिछले 7 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। इनको SEO और ब्लॉगिंग का अच्छा अनुभव है। इन्होने एंटरटेनमेंट, जीवनी, शिक्षा, टुटोरिअल, टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन अर्निंग, ट्रेवलिंग, निबंध, करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान जैसे विविध विषयों पर कई बेहतरीन लेख लिखे हैं। इनके लेख बेहतरीन गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं।

Related Posts

Leave a Comment