Home > Status > तुलसी विवाह पर स्टेटस और शायरी

तुलसी विवाह पर स्टेटस और शायरी

Tulsi Vivah Status in Hindi

Tulsi Vivah Status in Hindi

तुलसी विवाह पर स्टेटस और शायरी | Tulsi Vivah Status in Hindi

उठो देव हमारे, उठो इष्ट हमारे
खुशियों से आंगन भर दो
जितने मित्र-गण रहे सुख-दुख में सहारे
सभी को देवउठनी एकादशी की हार्दिक शुभकामनाएं

Tulsi Vivah Status in Hindi

तुलसी संग शालिग्राम ब्याहे
सज गई उनकी जोड़ी
तुलसी विवाह संग लगन शुरू हुए
जल्दी ले के आओ पिया डोली
शुभ तुलसी विवाह

देवउठनी एकादशी के शुभ अवसर पर
भगवान विष्णु आपकी सभी मनोकामनायें पूरी करें।
देवउठनी एकादशी की हार्दिक शुभकामनाएं।

Tulsi Vivah Status in Hindi

Read Also: दुर्गा अष्टमी पर अनमोल विचार

गन्ने के मंडप सजायेंगे हम
विष्णु- तुलसी का विवाह रचाएंगे हम
आप भी होना खुशियों में शामिल
तुलसी का विवाह मिलकर कराएंगे हम
तुलसी विवाह की शुभकामनाएं

सबसे सुन्दर वो नज़ारा होगा
दीवारों पर दीयों की माला होगी
हर आँगन में तुलसी माँ विराजेगी
और माँ तुलसी का विवाह होगा
शुभ तुलसी विवाह

******

“नारायण से मांग रही
एक यही वरदान।
वरण करें मेरा प्रभु
जीवन संगिनी समान।”
तुलसी के यह वचन सुन
बिहसि गए भगवान।
लक्ष्मी के अतिरिक्त नहीं
विष्णु के कोई वाम।
क्रुद्ध वृंदा ने दिया
पत्थर होने का शाप।
रूप बन गया विष्णु का
शालिग्राम हुए नाथ।
यही श्री शालिग्राम जी
तुलसी के हुए नाथ।
जहां विराजे तुलसी जी
वहां रहें ये साथ।

मंडप सजा है, अब तुलसी विवाह रचाएंगे,
आप भी होना शामिल, हम सब मिलकर
तुलसी का विवाह कराएंगे.
तुलसी विवाह की शुभकामनाएं!

Tulsi Vivah Status in Hindi

सभी को देव उठनी एकादशी
की हार्दिक शुभकामनाएं

हर घर के आँगन में तुलसी
तुलसी बड़ी महान है
जिस घर में ये तुलसी रहती
वो घर स्वर्ग सामान है
तुलसी विवाह की शुभकामना

तुलसी एक औरत थी
पतिव्रता नारी की मूरत थी
तप का था उसे इतना ज्ञान
भगवान को देना पड़ा वरदान
घर -घर पूजी जाती है
बिन तुलसी ना कोई पूजा होती है ।।

Read Also: 20+ Beautiful Diwali Rangoli Design & Images

!! देवों के उठने की सभी
भक्तों को शुभकामनाएं !!

तुलसी विवाह के पावन
अवसर पर आपको हार्दिक बधाइयां।
हैप्पी तुलसी विवाह!

आप सदा तुलसी की भांति पवित्र और लाभकारी रहें।
तुलसी विवाह की बधाइयां और शुभकामनाएं।
शुभ तुलसी विवाह!

Tulsi Vivah Status in Hindi

*****

देव उठानी एकादशी के शुभ अवसर पर
भगवान विष्णु आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी करें!
देव उठनी एकादशी की हार्दिक शुभकामनाएं…

Tulsi Vivah Status in Hindi

भेजी है हमने आपको शुभकामनायें,
आओ सब मिलकर तुलसी विवाह करायें।
तुलसी विवाह की शुभकामनाएं!

जिस घर में मां तुलसी रहती,
वो घर स्वर्ग समान है।
तुलसी विवाह की शुभकामनाएं!

Tulsi Vivah Status in Hindi

तुलसी विवाह की हार्दिक शुभकामनाएं

तुलसी विवाह का सीधा अर्थ है,
तुलसी के माध्यम से भगवान का आवाहन!
तो आइए राष्ट्रहित की कामना
करते हुए ईश्वर का आवाहन करें!
तुलसी विवाह की शुभकामनाएं!!

सबसे सुंदर वह नजारा होगा,
दीवारों पर दीयों की माला होगी,
हर आंगन में तुलसी मां
विराजेंगी और मां तुलसी का विवाह होगा!
शुभ तुलसी विवाह!!

Read Also

भाई दूज पर बधाई सन्देश

छठ पूजा पर बधाई सन्देश

देव दीपावली पर स्टेटस और शायरी

Rahul Singh Tanwar
Rahul Singh Tanwar
राहुल सिंह तंवर पिछले 7 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। इनको SEO और ब्लॉगिंग का अच्छा अनुभव है। इन्होने एंटरटेनमेंट, जीवनी, शिक्षा, टुटोरिअल, टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन अर्निंग, ट्रेवलिंग, निबंध, करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान जैसे विविध विषयों पर कई बेहतरीन लेख लिखे हैं। इनके लेख बेहतरीन गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं।

Related Posts

Leave a Comment