Home > Shayari > छठ पूजा पर बधाई सन्देश

छठ पूजा पर बधाई सन्देश

Chhath Pooja Wishes in Hindi

Chhath Pooja Wishes in Hindi

Chhath Puja Wishes in Hindi | छठ पूजा पर बधाई सन्देश

पूरे साल के बाद
छठ पूजा का दिन आया है
सूर्य देव को नमन कर
हमने इसे धूमधाम से मनाया है

छठ का पूजा जो करता है,
सकुन दिल को मिलता है,
सुबह -सुबह जो जाते घाट पे,
हर्ष भी उल्लाश देखने को मिलता है,
कितने भक्त है छठी मईया के,
देख के मन खुश हो जाता है !

छठ पूजा का पावन पर्व
करो मिलकर सूर्य देव को प्रणाम,
आपको मिले सुख-शांति अपार!
शुभ छठ पूजा

छठ पूजा का पावन पर्व है,
सूर्य देव की पूजा का पर्व करो मिल के
सूर्य देव को प्रणाम, और बोलो
सुख शांति दे अपार हैपी छठ पूजा।

Chhath Pooja Wishes in Hindi

छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं संस्कृत में (chhath puja wishes in sanskrit)

षष्ठी पूजा पर्वप्रसंगे शुभकामना:

कोई दुःख ना हो,
कोई ग़म ना हो,
कोई आँख भी नाम ना हो,
कोई दिल किसी के तोड़े ना,
कोई साथ किसी के छोड़े ना,
बस प्यार के दरिया बैठा हो,
काश छठ पूजा ऐसा हो,

छठ पूजा का सुंदर त्योहार, त्योहार है आनंद का,
त्योहार है प्रार्थना का, त्योहार है
अपने हिंदुस्तान का, हैपी छठ पूजा।

पुरे हो आपके सारे एम,
सदा बढ़ती रहे आपकी फेम,
मिलते रहे सबसे प्यार और दोस्ती,
और मिले ये लोट ऑफ़ फन & मस्ती,

छठ पूजा की शुभकामनाएं (chhath puja wishes in hindi)

सुनहरे रथ पर होके सवार, सूर्य देव आएं हैं
आपके द्वार, छठ पर्व की शुभकामनांए,
मेरी ओर से करें स्वीकार, हैपी छठ पूजा।

जॉन है संसार के तारण हार,
सात घोडा के है जाकर सवारी,
ना काबू रुकेला ना काबू देर करेला,
यी है हमार सूर्य देवता,
आ जइयो मिल के सब कोई करि ई छठ पर उकर पूजा,
सबके हमार तरफ से हैप्पी छठ पूजा

छठ का आज है पावन त्‍योहार, सूरज की लाली माँ का हैं
उपवास जल्दी से आओ अब करो न विचार
छठ पूजा का खाने तुम प्रसाद छठ पूजा की शुभकामनाएं…

छठ पूजा आये बनकर उजाला,
खुल जाई आप की किस्मत का ताला,
हमेशा आप पर रहे मेहरबान ऊपर वाला,
एहि दुआ करता है आपका ये चाहने वाला,
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाये,

Read Also: छठ पूजा शायरी और स्टेटस

आया है भगवान सूर्य का रथ,
आज हे मनभावन सुनहरी छठ,
और मिले आपको सुख संपति अपार….
छठ की शुभकामनाये करे स्वीकार…..

सात घोड़ों के रथ पर सवार,
भगवान सूर्य आएं आपके द्वार
किरणों से भरे आपका घर संसार,
छठ आपके लिए बन जाए समृद्धि का त्योहार
छठ पूजा की बधाई

Chhath Pooja Wishes in Hindi

छठ पूजा आए बनके उजाला, खुल जाये
आप की किस्मत का टला, हमेशा आप मपैर
रहे मेहरबान ऊपर वाला,
यही दुआ करता है आपका ये चाहने वाला

Chhath Pooja Wishes in Hindi

छठ का है आजुक पावन दिन,
मिलिके मनाइब प्यारा यी पर्व,
आजुक करि सूर्य देवता के पूजा,
हैप्पी छठ पूजा

छठ पूजा आए बनकर उजाला
खुल जाए आपकी किस्मत का ताला
हमेशा आप पर रहे मेहरबान ऊपर वाला,
यही दुआ करता है आपका ये चाहने वाला
छठ पूजा की बहुत शुभकामनाएं

मंदिर की घंटी, आरती की थाली,
नदी के किनारे, सूरज की लाली,
जिंदगी में आए खुशियों की लहार,
आपको मुबारक हो छठ का त्यौहार !!

कुमकुम भरे कदमों से सूर्य देव आएं आपके द्वार
सुख संपति मिले आपको अपार,
छठ की बधाई करें स्वीकार

Read Also: छठ पूजा पर कविता

छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं (chhath wishes in hindi)

गेहूं का ठेकुआ, चावल के लड्डू,
खीर,अनारसर, निम्बू, और कद्दू,
छठी मैया करे, हर मुराद पूरी,
बाटे घर-घर लड्डू …
जय हो छठी मैया शुभ छठ पूजा !!!

खुशियों का त्योहार आया है, सूर्य देव से सब जगमगाया है,
खेत खलिहान धन और धान,
यूँ ही बनी रहे हमारी शान, छठ पूजा की शुभकामनाएँ

आया है, भगवान सूर्य का रथ,
आज है, मनभावन सुनहरा छठ,
और मिले आपको धन सुख संपति अपार,
हम भेजे है छठ की शुभकामनाये करे स्वीकार!!

छठ पूजा आए बाके उजाला,
खुल जाए आपकी किस्मत का ताला,
हमेशा आप पर रहे मेहरबान ऊपरवाला,
यही दुआ करता है आपका चाहने वाला……
Wish you a very very Happy Chhath Puja!!

अन्ना डेलु
धन डेलु…
डेलुन तू समंगवा,
छथि मइया एहु बरसिया करब हम वरतिअन्न,
बास निभाई तू संघा…
छठ पूजा की बधाईयां

******

chhat puja wishes in hindi

सबके दिलो मे हो सबके लिए प्यार,
हर दिन लाये खुशियो का त्योहार,
इस उम्मीद के साथ आ ओ भुला कर सारे ग़म,
छठ पूजा का हम सब करे वेलकम,
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाये !!

Chhath Pooja Wishes in Hindi

सदा दूर रहो गम की परछाईयों से,
सामना न हो कभी तन्हाइयों से,
हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो आपका,
यही दुआ है दिल की गहराइयों,
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएँ…

Chhath Pooja Wishes in Hindi

छठ का मतलब है सूर्य की पूजा,
हम इसके ज़रिये भगवान सूर्य का
शुक्रिया मानते है,
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएँ…..

छठ का हैं आज पावन दिन,
मिल कर मनाओ प्यारा त्यौहार,
आज करो सूर्य देव की पूजा,
Happy Chhath Puja

chhath puja hindi wishes

इस छठ पूजा में आपको प्यार मिले जहाँ का
ख़ुशी मिले संसार की,
और बादशाहत मिले ज़मीं के साथ साथ आसमान
की,
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएँ…

छठ पूजा आए बनके उजाले खुल जाए आप की
किस्मत का ताला हमेशा आप पर रहे मेहरबान
ऊपर वाला यही दुआ करता है आपका ये चाहने वाला

छठ का आज हैं पावन त्यौहार,
सूरज की लाली माँ का हैं उपवास,
जल्दी से आओ अब करो न विचार,
छठ पूजा का खाने तुम प्रसाद,
छठ पूजा की शुभकामनाए…!

कोई दुःख न हो,
कोई ग़म न हो,
कोई आंख भी नम न हो,
कोई दिल किसी का तोड़े न,
कोई साथ किसी का छोड़े,
बस प्यार का दरिया बैठा हो,
काश छठपूजा ऐसा हो….

Read Also: तुलसी विवाह पर स्टेटस और शायरी

छठ पूजा के महापर्व पर
छठ माँ की जय हो,
धन-धन, समृद्धि से भरा रहे घर,
हर कार्य में आपकी विजय हो,
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएँ….

सात घोड़ों की है जिनकी सवारी न कभी रूके,
न कभी देर करें ऐसे ही हमारे सूर्य देव आओ मिलकर
करें इस छठ पर उनकी पूजा सबको
हमारी तरफ से छठ पर्व की शुभकामनाएं

छठ पूजा का सुन्दर त्यौहार,
त्यौहार है आनंद का,
त्यौहार है प्रार्थना का,
त्यौहार है अपने हिंदुस्तान का,
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएँ…

*****

निसर्ग को वंदन करें,
मन में श्रद्धा और स्नेह भरे,
छठ पूजा के शुभ अवसर पर,
आओ दिल से एक दुसरे को याद करे,
छठ पूजा की शुभकामनाएँ…

छठ पूजा आये बनके उजाला,
खुल जाये आपकी किस्मत का ताला,
हमेशा आप पर रहे मेहरबान ऊपर वाला,
यही दुआ करता है आपका ये चाहने वाला,
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएँ!!!

Chhath Pooja Wishes in Hindi

गेंहू का ठेकुए, चावल के लड्डू खीर, अन्नानास,
नींबू और कद्दू छठी मैया करे हर मुराद पूरी
बांटे घर-घर लड्डू जय छठी मैया

मंदिर की घंटी , आरती की थाली,
नदी के किनारे सूरज की लाली,
जिंदगी में आए खुशियों की बहार,
आपको मुबारक हो छठ का त्यौहार,
हैप्पी छठ पूजा..

सद्विचार ,सदाचार, प्रेम और भक्ति, यही है
सूर्य देव को, प्रसन्न करने की शक्ति,
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएँ…

जो है जगत का पालनहार,
सात घोड़ों की है जिनकी सवारी,
न कभी रुके, न कभी देर करे,
ऐसे है हमारे सूर्य देव,
आओ मिलकर करे इस छठ पर उनकी पूजा.
हैप्पी छठ पूजा

एक खूबसूरती…!
“एक ताजगी…!
एक सपना….!
“एक सचाई…!
“एक कल्पना…!
एक अहसास…!
“एक” आस्था…!
एक विश्वास…!
यही है छठ की शुरुआत.
शुभ रहे आपका छठ का पर्व.
हैप्पी छठ पूजा

आपकी आँखों में सजे है जो भी सपने और दिल में
छुपी है जो भी अभिलाषाए.
यह छठ पूजा उन्हें सच कर जाए आपके लिए यही
है हमारी शुभकामनाएं !!!!

इस छठ पूजा में.. जो तू चाहे वो तेरा हो
हर दिन ख़ूबसूरत और रातें रोशन हो
कामयाबी चुमते रहे कदम हमेशा
छठ पूजा मुबारक हो तुजे मेरे यार!!
हैप्पी छठ पूजा

निसर्ग को वंदन करें मन में श्रद्धा और स्नेह भरें छठ
पूजा के शुभ अवसर पर आओ दिल से एक
दुसरे को याद करें छठ पूजा की शुभकामनाएँ

Read Also

भाई दूज पर बधाई सन्देश

दीपावली पर बधाई सन्देश

धनतेरस पर शायरी

दिवाली पर अनमोल विचार

Rahul Singh Tanwar
Rahul Singh Tanwar
राहुल सिंह तंवर पिछले 7 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। इनको SEO और ब्लॉगिंग का अच्छा अनुभव है। इन्होने एंटरटेनमेंट, जीवनी, शिक्षा, टुटोरिअल, टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन अर्निंग, ट्रेवलिंग, निबंध, करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान जैसे विविध विषयों पर कई बेहतरीन लेख लिखे हैं। इनके लेख बेहतरीन गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं।

Related Posts