Diwali Wishes in Hindi

दीपावली पर बधाई सन्देश |Diwali Wishes in Hindi
“दीपक का प्रकाश हर पल आपके जीवन
में नई रोशनी लाए, बस यही शुभकामना है
आपके लिए इस दीपावली में। शुभ दीपावली! ”
खूब मीठे मीठे पकवान खाएं,
सेहत मैं चार चाँद लगायें,
लोग तो सिर्फ चाँद तक गए हैं ,
आप उस से भी ऊपर जाएँ ,
दीवाली की शुभकामनायें
रोशन हो दीपक और सारा जग जगमगाये,
लिए साथ सीता मैय्या को राम जी हैं
आये हर शहर यु लगे मनो अयोध्या हो आओ
हर द्वार हर गली हर मोड़ पे हम दीप जलाये,
दिवाली की शुभकामनाएं
सुख समृधि आपको मिले इस दीवाली पर,
दुख से मुक्ति मिले इस दीवाली पर,
माँ लक्ष्मी का आशीर्वाद हो आपके साथ
और लाखों खुशिया मिले इस दीवाली पर.
! शुभ दीवाली !
इस दिवाली, आओ साथ चलें
सुंदर शुरुआत, ताजा उम्मीदें,
उज्ज्वल दिन, नए सपने
और आपकी जिंदगी
सुख से भर जाए
आपको दीपावली की शुभकामनाएं … !!
“इस दिवाली में यही कामना है कि सफलता
आपके कदम चूमे और खुशी आपके आसपास हो।
माता लक्ष्मी की कृपा आप पर बनी रहे। ”
Read Also: दीपावली क्यों मनाई जाती है? कारण और महत्व
लक्ष्मी आएगी इतनी की सब जगह नाम होगा,
दिन रात व्यपार बड़े इतना अधिक काम होगा,
घर परिवार समाज मैं बनोगे सरताज,
ये ही कामना है हमारी आप के लिए
दीवाली की ढेरो शुभकामनाएं
देवी लक्ष्मी और भगवान गणेश
का आशीर्वाद आप पर बरसे ,
आपका जीवन समृद्धि, सफलता, बुद्धि और धन से पूर्ण हो जाए
आपको दीपावली की शुभकामनाएं … !!
“झिलमिलाते दीपों की रोशनी से प्रकाशित ये
दीपावली आपके घर में सुख समृद्धि और
आशीर्वाद ले कर आए शुभ दीपावली! ”
दीये से दीये को जला कर दीप माला बनाओ ,
अपने घर आंगन को रौशनी से जगमगाओ,
आप और आप के परिवार की
दीवाली शुभ और मंगलमय हो ,
** शुभ दीवाली **
दीपावली आए तो रंगी रंगोली, दीप जलाए,
धूम धड़ाका, छोड़ा पटाखा,
जली फुलझडि़यां सबको भाए..
आप सबको दीपावली की शुभकामनाएं!
“ये दिवाली आपके जीवन में खुशियों की बरसात लाए,
धन और शौहरत की बौछार करे,
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं! ”
Read Also: दिवाली के बेहतरीन स्टेटस
दीपक का पर्काश हर पल आपके जीवन मैं एक नयी रौशनी दे,
बस यही शुभकामना है
हमारी आपके लिए दीवाली के इस पवन अवसर पर ..
** शुभ दीवाली **
दीपक की रोशनी, पटाखों की आवाज,
सूरज की किरणे, खुशियों की बौछार,
चन्दन की खुशबू, अपनों का प्यार,
मुबारक हो आप को दीवाली का त्यौहार।
*****
happy diwali wishes in hindi
इस दिवाली जलाना हज़ारो दिये
खूब करना उजाला ख़ुशी के लिये
एक कोने में एक दिया जलाना जरूर
जो जले उम्र भर हमारी दोस्ती के लिये
Happy Diwali Dosto
“दीयों की रोशनी से झिलमिलाता आँगन हो पटाखों
की गूंजों से आसमान रोशन हो ऐसी आये झूम के
यह दिवाली आपकी हर तरफ खुशियों का
ही मौसम हो दिवाली की शुभकामनाएं ”
दीपक की रौशनी, पटाखों की आवाज,
सूरज की किरणे,खुशियों की बोछार,
चन्दन की खुशबु, अपनों का प्यार,
मुबारक हो आप को दीवाली का त्यौहार..
Diwali Wishes in Hindi
गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है
सितारों ने गगन से सलाम भेजा है
मुबारक हो आपको ये दिवाली
हमने तहे दिल से ये पैगाम भेजा है।
तू जगमगाये, तेरा दीप जगमगाये
सारे जहांन की खुशिया तेरे भी घर को आये
गंगा और यमुना सा निर्मल हो तेरा मन
अम्बर और धरा सा स्वछ हो तेरा तन
इस नगर में तेरी ज्योति चमचमाए
तू जगमगाये तेरा दीप जगमगाये
दिवाली के त्यौहार की शुभकामनाएं
दिवाली की जगमगाती और दिव्य रोशनी
आपके जीवन के सभी रास्तों में आपका मार्गदर्शन करें
आपको दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं … !!
Read Also: दिवाली पर अनमोल विचार
हैप्पी दीपावली विशेष हिंदी में
रात को जल्दी से नींद आ गयी,
सुबह उठे तो दिवाली आ गयी,
सोचा विश करूँ आप को दिवाली
देखा तो आपकी मिस कॉल पहले से ही आ गयी
Happy Deepavali 2021
“दीप जलते जगमगाते रहे हम आपको आप हमें याद
आते रहे जब तक ज़िन्दगी है दुआ है
हमारी आप चाँद की तरह जगमगाते रहे
शुभ दीपावली ”
******
जगमग थाली सजाओ,मंगल दीपो को जलाओ,
अपने घरों और दिलों मैं आशा की किरण जगाओ ,
खुशियाँ और समृधि से भरा हों आपका जीवन,
इसी कामना के साथ शुभ दीपावली
Diwali Wishes in Hindi
ज्योति-पर्व है,ज्योति जलाएं,
मन के तम को दूर भगाएं।
दीप जलाएं सबके घर पर,
जो नम आँखें उनके घर पर।
हर मन में जब दीप जलेगा,
तभी दिवाली पर्व मनेगा।
गणपति बप्पा आपकी सारी परेशानियों को दूर कर दें
और असीम खुशी और मुस्कान के साथ आपको आशीर्वाद
आपका जीवन सकारात्मकता से भरा जाये
दिवाली पर हार्दिक शुभकामनाएँ .. !!
“बस यही शुभकामना है हमारी आपके लिए
दीवाली के इस पावन अवसर पर दीपक का
प्रकाश हर पल आपके जीवन में एक
नयी रोशनी दे दीपवाली की हार्दिक शुभकामनाएं ”
ये रोशनी का पर्व है, दीप तुम जलाना
जो हर दिल को अच्छा लगे, वो गीत तुम गाना
दुःख दर्द सारे भूलकर सबको गले लगाना
दिवाली के इस त्योहार को बस खुशियों से मनाना।
Read Also: दिवाली पर बेहतरीन शायरी
दीप जलते रहे जगमगाते रहे,
हम आपको-आप हमें याद आते रहे,
जब तक ज़िन्दगी है दुआ है हमारी,
आप फूलो की तरह मुस्कुराते रहे
विश यू हैप्पी दीपावली
इस दिवाली आपका जीवन समृद्धि,
सफलता और अच्छी किस्मत से भरा जाये
आपको और आपके परिवार को दिवाली की शुभकामनाएं … !!
****
“दीपक की ज्योति से आपको जीवन में उजाला
मिले दिवाली की मिठाईयों से ज्यादा रिश्तो में
मिठास बने इस दीपावली लक्ष्मी जी आपसे इतने खुश हो के…
हर दिन, हर पल, हर लम्हा आपका हर काम बने
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं ”
Diwali Wishes in Hindi
रोशन हो जाए घर आपका,
सज उठे आपकी पूजा की थाली ,
दिल में यही उमंग है मेरे,
खुशियाँ लाए आपके लिए ये दीवाली
एक दिया गणेश जी के नाम का
एक दिया लक्ष्मी जी के नाम का
एक दिया मेरी इस शुभकामना का
सफलता रहे तुम्हारे साथ सदा।
पल पल सुनहरे फूल खिले,
कभी ना हो कांटो का सामना,
जिंदगी आपकी खुशियो से भरी रहे,
दीपावली पर हमारी यही शुभकामना..!
दिवाली की आध्यात्मिक और दिव्य रोशनी
नई ऊर्जा और स्पार्क के साथ आपका जीवन भर दे ,
नए अवसर आपके रास्ते आएँ
आपको और आपके परिवार को
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएँ।
“ दीवाली है रौशनी का त्यौहार लाये हर चेहरे पर
मुस्कान सुख और समृधि की बहार समेट लो
सारी खुशियाँ अपनों का साथ और प्यार इस
पावन अवसर पर आप सभी को दीवाली का प्यार शुभ दीवाली”
दीवाली के इस मंगल अवसर पर,
आप सभी के मनोकामना पूरे हो,
खुशियाँ आपके कदम चूमे,
इसी कामना के साथ आप सभी को,
दीवाली की ढेरो बधाइयाँ ।
खुशियाँ हों Overflow,
मस्ती कभी न हों Low,
दोस्ती का सुरुर छाया रहे,
ऐसा आये आपके लिए दिवाली का त्यौहार।
दीपों का उजाला, पटाकों का रंग,
धुप की खुशबु, प्यार भरी उमंग,
मिठाई का स्वाद, अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको दिवाली का त्यौहार
दिवाली है रौशनी का त्यौहार, लाये हर चेहरे पर मुस्कान,
सुख और समृद्धि की बहार
समेट लो सारी खुशियाँ, अपनों का साथ और प्यार
इस पावन अवसर पर आप सभी को दीवाली का प्यार।
दीपावली की हार्दिक बधाई
“दीपों का ये पावन त्यौहार आपके लिए लाये
ख़ुशियाँ हज़ार लक्ष्मी जी विराजें आपके द्वार
हमारी शुभकामनाएं करे स्वीकार शुभ दीपवाली ”
Read Also: देव दीपावली पर स्टेटस और शायरी
happy diwali wishes in hindi
कुमकुम भरे कदमों से,
आए लक्ष्मी जी आपके द्वार,
सुख संपाति मिले आपको अपार ,
दीपावली की शुभकामनायें करे स्वीकार ।
॥ शुभ दीपावली ॥
दीप जलते रहे मन से मन मिलते रहे
गिले सिकवे सारे मन से निकलते रहे
सारे विश्व मे सुख-शांति की प्रभात ले आये
ये दीपो का त्योहार खुशी की सोंगात ले आये
Wish You A Very Happy Diwali
*******
दिवाली पर्व है खुशियों का,
उजालों का, लक्ष्मी का,
इस दिवाली आपकी जिंदगी खुशियों से भरी हो,
दुनियां उजालों से रोशन हो,
घर पर माँ लक्ष्मी का आगमन हो!
शुभ दीपावली !
जगमग जगमग दीप जले,
रोशन घर का हो हर कोना,
प्रकाश के जैसे उज्जवल तन हो,
जन जन स्वजन और निर्मल मनन हो
रोशनी का आगाज़ जहां हो
तुम वहां हो हम वहां हो,
दूर तक ना अन्धकार हो,
शुभकामनाये यही है हमारी
सतरंगी हर दिवाली हो !
Diwali Wishes in Hindi
दीप जलते जगमगाते रहें;
हम आपको आप हमें याद आते रहें;
जब तक जिंदगी है, दुआ है हमारी;
आप चाँद की तरह जगमगाते रहें!
शुभ दीपावली!
घर भर जाए अपार लक्ष्मी से
दिल में भर जाए एहसास खुशी का
मन के आंगन में जलें दिए हजार
गमों को दूर करे
दिवाली का त्योहार।
पल पल सुनहरे फूल खिले;
कभी ना हो, कांटो का सामना;
जिंदगी आपकी खुशियों से भरी रहे;
यही है, इस दीपावली,
पर हमारी दिल से ‘शुभकामना’!
शुभ दीपावली!
इस दिवाली जलाना हजारों दिए
खूब करना उजाला खुशी के लिए
एक कोने में एक दिया जलाना जरूर
जो जले उम्र भर हमारी दोस्ती के लिए।
दीप से दीप जले तो हो दीपावली
उदास चेहरे खिलें तो हो दीपावली
बाहर की सफाई तो हो चुकी बहुत
दिल से दिल मिले तो हो दीपावली
! शुभ दीवाली !
“दीपक की रौशनी मिठाइयों की मिठास
पटाखों की बौछार धन-धान की बरसात हर दिन
आपके लिए लाये दिवाली का
त्यौहार दिवाली की हार्दिक बधाई”
Read Also: गोवर्धन पूजा पर शायरी
हैपी दिवाली
पूजा की थाली, रसोंई में पकवान;
आँगन में दीया, खुशियाँ मिले तमाम;
हाथों में फुलझड़ियाँ, रोशन हो जहान;
मुबारक हो आपको, दिवाली मेरी जान!
शुभ दीपावली!
दीप जलते जगमगाते रहे,
हम आपको आप हमें याद आते रहे,
जब तक जिन्दगी है, दुआ है हमारी
आप यूँ ही दीये की तरह जगमगाते रहे।
दिवाली की हार्दिक बधाई।
दिवाली पर दीयों में रौशनी की चकाचोंध हो
दिवाली पर दिलों में प्यार की सुगंध हो
छोड़ो यारों कुछ भी हो, मगर एक वादा दो
जलाएंगे, लेकिन दिए, पटाके, मोमबत्तियां
भुजाएँगे, लेकिन जलते हुए दिलों की चिंगारियां
******
दीवाली के इस मंगल अवसर पर ,
आप सभी की मनोकामना पूरी हों,
खुशियाँ आपके कदम चूमे
,इसी कामना के साथ आप सभी को
दिवाली की ढेरों बधाई .
Diwali Wishes in Hindi
दिवाली पर तुम खुशियां खूब मनाना,
मेरी हर बुरी बात को दिल से मिटाना,
हम इंतजार करेंगे तुम्हारा,
आकर बस एक दिया मेरे साथ जलाना।
दोस्ती होगी जहाँ, वही अपनी दीपावली होंगी,
चेहरे पर हंसी और साथ में मस्तियाँ होंगी,
मिलेंगे जब यारो से सब यार
तभी तो दीपावली पर खुशियां ही खुशियां होंगी
दीपावली की शुभ बेला में
अपने मन का अन्धकार मिटायें
मिठाइयां खाएं, पटाखे चलाएं
और दीपों के इस त्यौहार को मनाएं
शुभ दिवाली 2021
हैपी दिवाली
होगी रौशनी और सजेगे घर और बाजार
मिल कर गले एक दूजे के बनायेगे खुशियों का त्यौहार,
देखो आ रही है दिवाली
हा जी आ रही है दिवाली हो जाओ तैयार..
हैप्पी दिवाली इन एडवांस
झिलमिलाते दीपों की आभा से
प्रकाशित यह दिवाली आपके घर आंगन
में धन-धान्य सुख समृद्धि और ईश्वर
का अनंत आशीर्वाद लेकर आई
शुभ दीपावली
दीप जगमगाते रहें
सबके घर झिलमिलाते रहें
साथ हों सब अपने
सब यूँही मुस्कुराते रहें
!! दिवाली के त्यौहार की शुभकामनाएं !!
Read Also: भगवान श्री राम पर बेहतरीन कविताएं
diwali shayari
मुस्कुराते हँसते दीप तुम जलाना
जीवन में नयी खुशियो को लाना
दुःख दर्द अपने भूल कर,
सबको गले लगाना
और प्यार से दिवाली मनाना..!!!
!! दिवाली की शुभकामनाएं !!
दीपावली के शुभ अवसर पर
मुफ्त मिठाइयां बांटी जा रही है,
किसी और को मत बताना यह
खबर खास कंजूसों के लिए है!
सुख आये शांति आये आपके जीवन में,
समृधि आये खुशियां आये आपके जीवन में,
रहो आप हर परेशानी से दूर
और इस दीवाली लक्ष्मी आये आपके जीवन में..
!! शुभ दीवाली !!
*******
diwali shayari
हैप्पी दिवाली विशेष हिंदी में
सोने और चाँदी की बरसात निराली हो,
घर का कोई कोना दौलत से न खाली हो,
सेहत भी रहे अच्छी चेहरे पे लाली हो,
हँसते रहे आप खुशहाली ही खुशहाली हो।
हैप्पी दीवाली… शुभ दीवाली ।
हर बच्चे के चेहरे पर दिखे रौनक,
और बड़ों के चेहरे पर लाली होनी चाहिए,
कोई भी शख्स ना रुठेइस बार
ऐसी दीवाली होनी चाहिए..
आशीर्वाद मिले बड़ों से,
सहयोग मिले अपनों से,
खुशियाँ मिले जग से,
दौलत मिले रब से,
यही दुआ करते हैं हम दिल से
– Happy Diwali 2021
श्री राम आपके घर में सुख की बारिश करें,
माता लक्ष्मी आपके धन-धान्य से परिपूर्ण करें,
और दीप की रौशनी आपके घर से दुःख-कष्ट को दूर करे –
दीपावली की शुभकामनाएं 2021
Diwali Wishes in Hindi
दीपों का यह पावन त्यौहार
आपके लिए लाए खुशियां हजार
लक्ष्मी जी विराजे आपके द्वार
हमारी शुभकामनाएं करें स्वीकार!
अँधेरा हुआ दूर रात के साथ,
नयी सुबह आई दिवाली ले कर साथ,
आँखें खोलो, एक मेसेज आया है,
दिवाली की शुभकामनाएं साथ लाया है
A Very-Very Prosperous Deepawali 2021
जगमग थाली सजाओ, मंगल दीपो को जलाओ,
अपने घरों और दिलों मैं आशा की किरण जगाओ,
खुशियाँ और समृधि से भरा हों आपका जीवन,
इसी कामना के साथ शुभ दीपावली
दीवाली है रौशनी का त्यौहार,
लाये हर चेहरे पर मुस्कान,
सुख और समृधि की बहार ,
समेट लो सारी खुशियाँ,
अपनों का साथ और प्यार
इस पावन अवसर पर
आप सभी को दीवाली का प्यार.
दीवाली की ढेरो शुभकामनाएं
दिवाली का त्यौहार बिना पठाखों के मनाना है,
सुरक्षित और अच्छे से खुशियाँ मनाना है,
स्वच्छ भारत अभियान को आगे बढ़ाना है,
नया इतिहास बनाना है.
2021 Happy Deewali !
Read Also: धनतेरस पर स्टेटस
रोशन हो दीपक और सारा जग जगमगाए,
लिए साथ सीता मैया, श्री साम आयें,
हर शहर और गाँव लगे अयोध्या हो,
और हर गली, द्वार पर हम दीप जलाएं.
दीयों की रोशनी से झिलमिला आँगन हो,
पटाखों की गुंज से आसमान रोशन हो,
ऐसी आए ये झूम के दिवाली,
हर जगह खुशियों का मौसम हो पाली-पाली
आई है दिवाली देखो,
संग लायी खुशियाँ देखो,
यहाँ वहाँ जहां देखों,
आज दीप जगमगाते देखो,
हो मुबारक ये त्यौहार आपको दीपावली का
ज़िन्दगी का हर पल मिले आपको खुशहाली का
प्यार के जुगनू जले, प्यार की हो फुलझड़िया
प्यार के फूल खिले, प्यार की हो पंखुड़िया
प्यार की बंसी बजे, प्यार की हो शहनाईया…
खुशियो के दीप जले, दुःख कभी न ले अंगड़ाईयां
आई दिवाली संग खुशियाँ हजार लेकर
मनाओं हर घर उत्सव इसकी बधाई देकर
हँसते मुसकुराते दीप आप जलाना
जीवन में अपने हजारों खुशियाँ लाना
शुभ दीपावली पर दिल सबके मिलते रहे
शिकवे गीले दिलों के सब मिटाते रहे..!’
*******
हर घर में दिवाली हो, हर घर में दिया जले
जब तक ये रहे दुनिया जब तक संसार चले
दुःख, दर्द, उदासी से हर दिल महरूम रहे
पग पग उजियालो में जीवन की ज्योति जले…
मिले आपको सब-कुछ इस जहां में
दीप आपके घर सदा जगमगाते रहें
दिवाली के दीयों का ये पावन त्योंहार
पड़ती रहे जीवन में आपके सुख की भार..!
माता तुम आ जाओ लेकर कुमकुम के कदम
नाम तुम्हारा हरदम जपते रहें हम
मिले सुख-सम्पत्ति भक्तों को अपार
हो आपके दिवाली की शुभकामना अपार”
Diwali Wishes in Hindi
लायी दिवाली रिश्तों के प्यारे अहसास
खुशियों के दिन ही तो होते हैं खास
कैसे जग-मग दिए चमके चारों और
दिवाली के दिन ख़ुशी से होती भोर..
माँ लक्ष्मी विराजे आपके द्वार
माता करे आपकी हर कामना स्वीकार
दुःख दर्द सब भूल कर सबको गले लगा लो
गीत खुशियों के तुम आज गुनगुना लो
धन-धान्य, सुख-सम्पत्ति मिले आपको
झिलमिलाते दीपक की चमक सदा चमके
ईश्वर का अनंत आशीर्वाद मिले सबको
उजालों की रौशनी हर घर जगमगाये”
हम भी खुशी में गुनगुनाया करते थे,
हँसते थे मुस्कराया करते थे,
पर उसी दिये ने जला डाला मेरे हाथों को
जिस दिये को हम हवाओं से बचाया करते थे…
ये रात है रोशन और चिराग झिलमिला रहे है
खुश है वो तो खुशियाँ हम भी मना रहे है
भूलकर कर मोहब्बत अपनी अपनी एक दूजे के लिए
दिवाली वो भी मना रहे है दिवाली हम भी मना रहे है|
अँधेरों से नहीं मुझे उजालों से डर लगता है,
सवालों से नहीं मुझे जवाबों से डर लगता है,
खुशियाँ मुझे बुरी नहीं लगती किसी की भी मगर,
नज़र ना लग जाये मेरी इस बात से डर लगता है,
खामोश रात से कोई फरक नहीं पड़ता मुझे मगर,
दिवाली की रात रोशन दीयों से मुझे डर लगता है|
तुम्हारे लौट आने की फरियाद करते हैं हम,
तन्हाइयों से बात करते हैं हम,
शायद तुम भूल गए हमें,
पर आज भी दिवाली दिया
जला कर तुम्हें याद करते हैं हम…
आसानी से दिल लगाए जाते है|
मगर मुश्किल से वादे निभाए जाते है
मोहब्बत ले आती है उन राहों पर
जहां दीयों के बदले दिल जलाए जाते है……||
Read Also
20+ Beautiful Diwali Rangoli Design & Images