Home > Status > गणेश चतुर्थी पर स्टेटस

गणेश चतुर्थी पर स्टेटस

Ganesh Chaturthi Status in Hindi

Ganesh Chaturthi Status in Hindi

गणेश चतुर्थी पर स्टेटस | Ganesh Chaturthi Status in Hindi

शिवजी के प्यारे, लड्डु खा के मुशक सवारे..
वो है देवा गणेश हमारे..
श्री गणेशा देवा गणपति बप्पा मौर्या !!

शुभ कारज में पहले पूजा तेरी, तुम बिना काम ना सरे,
अरज सुन मेरी , रिद्धि सिद्धि को लेकर करो भवन में फेरी,
करो ऐसी कृपा नित करूँ मैं पूजा तेरी,

एक, दो ,तीन ,चार
गणपति की जय जयकार
पाँच, छे , सात, आठ
गणपति है सबके साथ
Happy Ganesh Chaturthi
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाये |

प्यार क्या है ये खुद किये बिना समझता नही..
वैसे ही मुंबई मतलब क्या ये
गणपति बप्पा के आये बिना समझता नही !!

सुखा करता जय मोरया, दुख हरता जय मोरया,
कृपा सिन्धु जय मोरया, बूढ़ी विधाता मोरया,
गणपति बप्पा मोरया, मंगल मूर्ती मोरया।
गणेश चतुर्थी की शुभ कामनाएं।।

जय गणपति सद्गुण सदन,
करि वर बदन कृपाल।
विघ्न हरण मंगल करण,
जय जय गिरिजालाल।

आज से GM मतलब
Ganpati Bappa Morya
और GN मतलब Ganeshay Namah

श्री गणेश स्टेटस इन हिंदी (ganesh ji status in hindi)

गणपती बप्पा मोरया, मंगल मुर्ती मोरया !!
श्री सिद्धियिनायक नमो नमः !!

प्यार क्या है ये खुद किये, बिना कोई समझता नही,
वैसे ही मुंबई मतलब क्या ये गणपति बप्पा?
के आये बिना समझता नही।।

हर दिल में गणेश जी बसते हैं;
हर इंसान में उनका वास है;
तभी तो यह त्योहर सबके लिए ख़ास है!
गणेश चतुर्थी की शुभ कामनाएं!

रूप बड़ा निराला, गणपति मेरा बड़ा प्यार।
जब कभी भी कोई आई मुसीबत,
मेरे बप्पा ने पल में हल कर डाला।
हैप्पी गणेश चतुर्थी।

Ganesh Chaturthi Status in Hindi

ओम गं गणपतये नमो नमः
श्री सिद्धी विनायक नमो नमः
अष्टविनायक नमो नमः गणपति बप्पा मौर्या !!

पल पल से बनता है एहसास;
एहसास से बनता है विश्वास;
विश्वास से बनते हैं रिश्ते;
और रिश्तों से बनता है कोई खास;
मुबारक हो ये गणेश चतुर्थी झकास!

आया रे आया “गणेशा” आया ,
गजानन आया और रिद्धि सिद्धि लाया..
तूने ही बांधी हम सबकी दोरिया ,
गणपती बप्पा मोरिया !!

जब भी आते हैं खुशियाँ दे जाते हैं..
जब भी आते हैं आशीर्वाद का तोहफा लाते हैं..
जब भी आते हैं सफलता का मार्ग देते हैं..
ऐसा देवो देव को प्रणाम.. जय हो..
गणपति बाप्पा की.

गणेश की ज्योति से नूर मिलता है;
सबके दिलों को सुरूर मिलता है;
जो भी जाता है ‘गणेशा जी’ के द्वार;
कुछ न कुछ ज़रूर मिलता है!
जय श्री गणेश!

Ganesh Chaturthi Status in Hindi

Read Also: गणेश चतुर्थी पर बधाई सन्देश

गणेश चतुर्थी स्टेटस (ganesh ji status)

रिद्धि-सिद्धि के तुम दाता,
दीन दुखियों के भाग्य विधाता।
जय गणपति देवा।

गर्व से ढोल बजाते है
और बप्पा को भी नचाते है..
इसलिए तो कहता हूँ,
गणपति बप्पा मोरया !!

आते बड़े धूम से गणपति जी,
जाते बड़े धूम से गणपति जी,
आखिर सबसे पहले आकर,
हमारे दिलों में बस जाते गणपति जी.
हैप्पी गणेश चतुर्थी

भक्ति गणेशाया,शक्ति गणेशाया,
आपकी ज़िंदगी मेी आए गणेशाया
खुशियाँ अपने साथ लाए गणेशाया.
Happy Ganesh Chaturthi
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाये |

भगवान गणेश जी आपको खुशियाँ सम्पूर्ण दे,
जो भी भक्ति इनकी करे उसे सुख-सम्पति भरपूर दे।
हैप्पी गणेश चतुर्थी।

बाप्पा के पप्पा की सेवा बहोत कर ली,
अब बाप्पा स्वयं आ रहे है,
गणपति का रूप निराला है,
चेहरा भी कितना भोला-भाला है,
जब भी आयी मुझे मुसीबत,
उसे गजानंद महाराज ने संभाला है..

आपका सुख गणेश के पेट जितना बड़ा हो,
आपका दुःख उदर जैसा छोटा हो,
आपका जीवन गणेश जी की सूंड जितना बड़ा हो,
आपके बोल मोदक जैसे मीठे हो।
Happy Ganesh Chaturthi
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाये |

Ganesh Chaturthi Status in Hindi

उम्मीद के कई फूल खिलें,
हर ख़ुशी आपको मिले।
कभी ना हो दुखों का सामना,
यहीं हैं मेरी गणेश चतुर्थी की शुभकामना।

गणपति बप्पा मोरिया..
अगले बरस तू जल्दी आ.

ये मेरे गणपति बाप्पा का त्योहार है ।
वक्रतुण्ड महाकाय को, अपने भक्तों से प्यार है ।
दिल से जिसने पूजा, समझो उसका बेड़ा पार है

सुखा करता जय मोरया, दुख हरता जय मोरया।
गणेश चतुर्थी की शुभ कामनाएं !!
Happy Ganesh Chaturthi

गणेश जी स्टेटस हिंदी (ganesh status)

कर दो हमारे जीवन से, दु:ख दर्दो का नाश।
चिंतामण कर दो कृपा, पुर्ण कर दो सब काज।
हैप्पी गणेश चतुर्थी।

Ganesh Chaturthi Status in Hindi

सांसे थाम कर रखो..
कुछ हलचल होने वाली है..
ढोल ताशे की आवाज़ से
^^गणपति बप्पा^^ आने वाले है !!

सुख हो आपका गणेशजी के पेट जितना बड़ा,
दुःख हो आपका चूहे जितना छोटा,
Life हो आपकी सुंड जितनी बड़ी,
बोल हो आपके मोदक जैसे मिठे,
गणेश चतुर्थी की शुभकामना

पग में फूल खिले, हर ख़ुशी आपको मिले,
कभी न हो दुखों का सामना,
यही मेरी गणेश चतुर्थी की शुभकामना।
गणपति बाप्पा मोरया।
Happy Ganesh Chaturthi

“पग में फूल खिले,
हर खुशी आपको मिले,
कभी ना हो दुखों का सामना,
यही मेरी गणेश चतुर्थी की शुभकामना।”

Read Also: गणेश चतुर्थी पर शायरी

लोग कहते है सच्चा प्यार सिर्फ एक बार होता है ?
लेकिन मुझे 2 बार कैसे हो गया ?
पहला प्यार मतलब मेरी माँ
और दूसरे मतलब मेरे गणपति बप्पा !!

गणेश जी के स्टेटस (ganesh ji ka status)

आया रे आया गणेशा आया ,
गजानन आया और रिद्धि सिद्धि लाया,
तूने ही बांधी हम सबकी दोरिया ,
गणपती बाप मोरिया।।

भक्ति गणपति, शक्ति गणपति, सिद्धि गणपति,
लक्ष्मी गणपति, महा गणपति।
सुखा करता जय मोरया, दुख हरता जय मोरया;
कृपा सिन्धु जय मोरया, बूढ़ी विधाता मोरया;
गणपति बप्पा मोरया, मंगल मूर्ती मोरया!
गणेश चतुर्थी की शुभ कामनाएं!
Happy Ganesh Chaturthi

“करके जग का दूर अंधेरा
आई सुबह लेकर खुशियां साथ,
गणपति जी की होगी कृपा,
है सब पर उनका आशीर्वाद।
गणेश चतुर्थी की शुभकामनायें!”

वक्रतुण्ड महाकाय सुर्यकोटि
समप्रभ निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा

गणेश जी की ज्योति से नूर मिलता है,
सबके दिलों को सुरुर मिलता है…
जो भी जाता है, गणेश के द्वार,
कुछ न कुछ उन्हें जरूर मिलता है..

Ganesh Chaturthi Status in Hindi

Life बहोत Beautiful है…
बस गणपती का प्रसाद उसके हाथ से मिलना चाहिए !!

शिवजी के प्यारे, लड्डु खा के मुशक सवारे…
वो है देवा गणेश हमारे,
श्री गणेशा देवा श्री गणेशा देवा।।
गणपति बाप्पा मौर्या

“सब शुभ कारज में पहले पूजा तेरी,
तुम बिना काम ना सरे, अरज सुन मेरी।
रिध सिध को लेकर करो भवन में फेरी
करो ऐसी कृपा नित करूँ मैं पूजा तेरी।
गणेश चतुर्थी की शुभकामनायें!”

एक दो तिन चार..
गणपति की जय जय कार..
पांच छे साथ आठ..
गणपति है सबके साथ !

गणेश चतुर्थी स्टेटस इन हिंदी (ganesh ji ke status)

नवभिस्तन्तुभिर्युक्तं त्रिगुणं देवतामयम् |
उपवीतं मया दत्तं गृहाण परमेश्वर ||
Happy Ganesh Chaturthi

“भगवान श्री गणेश की कृपा बनी रहे आप पर हर दम;
हर कार्य में सफलता मिले, जीवन में आपके ना आये कोई गम।
गणेश चतुर्थी की शुभकामनायें!”

चलो खुशियो का जाम हो जाए,
लेके बप्पा का नाम कुछ आचे काम हो जाए,
खुशिया बाँट के हर जघा
आज का दिन बप्पा के नाम हो जाए…
Happy Ganesh Chaturthi
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाये |

“मक्की की रोटी, नीबू का अचार;
सूरज की किरणें, खुशियों की बहार;
चाँद की चांदनी, अपनों का प्यार;
मुबारक हो आपको, गणपति का त्योहार।
गणेश चतुर्थी की शुभकामनायें!”

ओम गण गणेश नाई नमः:
श्री सिद्धी विनायक नमो नमः
अष्टविनायक नमो नमः: गणपत बप्पा मौर्य !!

Read Also: गणेशा कोट्स

गणेश जी का स्टेटस (ganpati status in hindi)

ॐ श्रीम गम सौभाग्य
गणपतये वर्वर्द सर्वजन्म में वषमान्य नमः॥

जय गणेश, जय गणेश, जय गणेश देव
गणपती बाप्पा मोरया, मंगलमुर्ती मोरया !!!
ॐ गम गणपतये नमः॥
ॐ गं गणपतये नमः॥
Happy Ganesh Chaturthi

Ganesh Chaturthi Status in Hindi

“गणेश जी का रूप निराला है,
चेहरा भी कितना भोला भाला है,
जिसे भी आती है कोई मुसीबत,
उसे इन्ही ने संभाला है।
गणेश चतुर्थी की शुभकामनायें!”

अभी हमारे बीच ना आएंगे तेरे पापा..
क्योंकि अब सब संभाल लेंगे गणपती बप्पा !!

ॐ एकदन्ताय विद्धमहे,
वक्रतुण्डाय धीमहि, तन्नो दन्ति प्रचोदयात्॥

सुखा करता जय मोरया, दुख हरता जय मोरया।
भगवान श्री गणेश की कृपा, बनी रहे आप हर दम,
हर कार्य में सफलता मिले,
जीवन में न आये कोई गम!
गणेश चतुर्थी की शुभ कामनाएं!
Happy Ganesh Chaturthi

गणनायकाय गणदेवताय गणाध्यक्षाय धीमहि ॥

दिल से जो भी मांगोगे मिलेगा,
ये गणेश जी का दरबार है!
देवों के देव वक्रतुंडा महाकाया को,
अपने हर भक्त से प्यार है!
गणेश चतुर्थी की शुभ कामनाएं!
Happy Ganesh Chaturthi

“नए कार्य की शुरूआत अच्छी हो,
हर मनोकामना सच्ची हो,
गणेश जी का मन में वास रहे,
इस गणेश चतुर्थी आप अपनों के पास रहें।।
गणेश चतुर्थी की शुभकामनायें!”

नवभिस्तन्तुभिर्युक्तं त्रिगुणं देवतामयम् ,
उपवीतं मया दत्तं गृहाण परमेश्वर ॥

विघ्नहर्ता,मंगलकर्ता सब के जीवन
में नूतन उत्साह का संचार करें;
समस्त विपत्तियों से आप सबके परिवार की रक्षा करें;
सारी बुराइयो से दूर रख कर आप हमें अपने चरणों में स्थान दे।
।। गणपति बाप्पा मोरया ।।
।। मंगल मूर्ति मोरया ।।

Ganesh Chaturthi Status in Hindi

“रूप बड़ा निराला गणपति मेरा बड़ा प्यारा,
जब कभी भी कोई आए मुसीबत,
मेरे बप्पा ने पल में हल कर डाला।।
गणेश चतुर्थी की शुभकामनायें!”

ओम गं गणपतये नमो नमः
श्री सिद्धी विनायक नमो नमः ॥

“एक दो तीन चार;
गणपति जी की जय जय कार;
पांच छ: सात आठ;
गणपति जी है सबके साथ!
गणेश चतुर्थी की शुभकामनायें!”

आज से “GM” मतलब
“Ganpati Bappa Morya”
और “GN” मतलब
“Ganeshay Namah”

Read Also: गणपती बाप्पा स्टेटस

गणपति बप्पा आये हैं;
साथ खुशहाली लाये हैं;
गणपति जी के आशीर्वाद से;
हमने सुख के यह गीत गाये हैं।
गणेश चतुर्थी की शुभ कामनायें!

“आते बड़ी धूम से गणपति जी,
जाते बड़ी धूम से गणपति जी,
आखिर सबसे पहले आकर
हमारे दिलों में बस जाते हैं गणपति जी।।
गणेश चतुर्थी की शुभकामनायें!”

आपका और खुशियों का
जनम जनम का साथ हो,
आपकी तरक्की की
हर एक की जुबान पर बात हो

“गणेश चतुर्थी पर खाद, गोबर,
कागज़ या मिट्टी से बनी बप्पा की
मूर्तियाँ घर लायें और पर्यावरण बचाएं!”

सभी ग्रुप वालों को सूचना है की ग्रुप में गणपती बिठाए जाएगे
कृपया चंदा मेरे मोबाइल नंबर पर रिचार्ज से जमा करे।
गणपती मंड़ल आपका आभारी
गणपति बाप्पा मौर्या

भक्ति गणपति। शक्ति गणपति।
सिद्दी गणपति, लक्ष्मी गणपति
महा गणपति, देवो में श्रेष्ठ मेरे गणपति
हैप्पी गणेश चतुर्थी

“रासायनिक मुक्त गणेश प्रतिमा का
उपयोग करके जल और
वायु प्रदूषण को बचाएं।”

आज की आरती में हमारे प्यार के 3 गवाह होंगे,
एक में, एक तू और एक गणपती बाप्पा।।

“एक महान गणेश चतुर्थी है
और इसे पर्यावरण के
अनुकूल तरीके से मनाएं।”

Ganesh Chaturthi Status in Hindi

तेरे मेरे शादी के बीच में ना आएंगे तेरे पापा,
क्योंकि अब सब संभाल लेंगे गणपती बाप्पा।

सिद्धिविनायक मजपुढे मी पाहिला
गौरीनंदन मजसमोर मी देखिला
तव कर स्पर्श्प्रसाद लाभों मजला
यास्तव सर्वस्व रे अर्पिता मी तुजला
दिशाहीन भरकटलेल्या सकलाना
संमार्गावारी चालवी तूच गजानना
तव दिव्व्य शुन्दप्रहरे श्रीगाज्वंदाना
क्षणात दूर करी अवधी विगने नाना

“रासायनिक मिट्टी का उपयोग न करें
और प्रकृति के साथ गणेश चतुर्थी मनाएं।”

हे गणपति बाप्पा बस आज
इतनी सी Wish मेरी पूरी करना की,
जब भी में तेरी पूजा करू तो,
मेरे बगल में सिर्फ वो खड़ी रहे
गणपति बाप्पा मोरिया

जय गणेश जय गणेश जय गणेश देवा,
माता जाकी पार्वती पिता महादेवा

Ganesh Chaturthi Status in Hindi

पार्वती माँ के लाडले बाबा
शिव के दुलारे ये हैं गणपति हमारे।।

Read Also

गणेश विसर्जन स्टेटस

गणेश जी के सभी संस्कृत श्लोक

गणेश मंत्र और उनका हिन्दी अर्थ

गणेश चतुर्थी की पौराणिक एवं प्रचलित कथा

Rahul Singh Tanwar
Rahul Singh Tanwar
राहुल सिंह तंवर पिछले 7 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। इनको SEO और ब्लॉगिंग का अच्छा अनुभव है। इन्होने एंटरटेनमेंट, जीवनी, शिक्षा, टुटोरिअल, टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन अर्निंग, ट्रेवलिंग, निबंध, करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान जैसे विविध विषयों पर कई बेहतरीन लेख लिखे हैं। इनके लेख बेहतरीन गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं।