बस पूछना था यूँ ही ये जो नींद चुराते हो मेरी उसका करते क्या हो।
अपने हसीन होंठों को किसी परदे में छुपा लिया करो, हम गुस्ताख लोग हैं नज़रों से चूम लिया करते हैं।
छोटी सी लिस्ट है मेरी ख़्वाहिशों की, पहले भी तुम और आख़िरी भी तुम।
तू मेरी “सोनी” में तेरा “महिवाल” आओ करे इस प्यार मे “धमाल”
यू तो दिल और नियत से तो साफ है हम, बस शब्दो में थोड़ी शरारत लिए फिरते है हम।
तू ज़िद्द मेरी में टाइमटेबल तेरा।
जानलेवा है उसका सावला रंग… और मै शौकिन भी कड़क चाय का हूँ।
flirt shayari
रब ना करे कि इश्क़ की कमीं कभी किसी को सताये, लो कर लो जी भर के प्यार, हम तुम्हारे लिए ही हैं आये।
सुन पगली>>> ”मोहब्बत तो सभी करते हैं आओ Baby हम शादी करते हैं।”
उसकी जुल्फों ने कुछ यु झटका कर होश हमारा उड़ा के रख दिया, दिल जो पत्थर सा था काटकर उसने उसमे भी एक घर कर दिया।
वक्त सा था वो, कभी मिला ही नहीं।
यूं कातिल नजरों से मुझे मत देख, कही तुम्हारी आंखो में खो ना जाऊं, तुम्हारे प्यार के नशे मे पगली, जागते जागते कही सो ना जाऊं।
सुनो, पटाखों की आवज तो क्षणिक होती हैं पर ये जो तुम लिपस्टिक लगाकर होठो को आपस में मिला के प्प प्प की आवाज करती हो न ऐ आवाज़ मेरे कानों में कई दिनों तक गूंजती है।
flirting shayari in hindi
इस कडी धूप में भी तुम रोमानी महक लाती हो, जब भी तूम छत पे कपडे सुखाने आती हो।
सुना है तुम्हारे दिल में बहुत सारा प्यार भरा पड़ा है… अगर हो सके तो थोड़ासा हमंसे बाटलो… अच्छा लगेगा।
मेरे इश्क की तू कर ले चाहे जितनी आजमाइश, तू ही मेरा इश्क तू ही मेरी पहली और आख़िरी ख्वाहिश।
Flirt Shayari in Hindi
जलता हैं हमसे ये ज़माना, क्यूँकि पगली… *मे तेरा दीवाना तू मेरी दीवानी।
सितम सारे हमारे छाँट लिया करों, नाराजगी से अच्छा है डांट लिया करों।
धड़कने मेरी बेचैन रहती है आजकल, क्योंकि तेरे बिना ये धड़कती कम और तड़पती ज्यादा है।
लत तेरी ही लगी है, नशा सरेआम होगा, हर लम्हा जिन्दगी का सिर्फ तेरे नाम होगा।
दिल से आपका ख्याल जाता नहीं, आपके सिवा कोई याद आता नहीं।
मुझे तो तुमसे नाराज़ होना भी नहीं आता, ना जाने तुमसे कितनी मोहब्बत कर बैठा हूँ मैं।
इस आर्टिकल में हमने फ़्लर्ट शायरी और स्टेटस (Flirt Shayari in Hindi) का सबसे बेहतरीन कलेक्शन आपके साथ शेयर किया है। उम्मीद है आपको हमारा यह फ़्लर्टशायरी और स्टेटस का आर्टिकल पसंद आया होगा।
आपको हमारा यह कलेक्शन कैसा लगा यह हमें नीचे कमेंट करके जरुर बताएं। आप इस शायरी के जरिये अपनी इस भावना को व्हाट्सएप, फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लॅटफॉर्म पर शेयर जरुर करें।
राहुल सिंह तंवर पिछले 7 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। इनको SEO और ब्लॉगिंग का अच्छा अनुभव है। इन्होने एंटरटेनमेंट, जीवनी, शिक्षा, टुटोरिअल, टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन अर्निंग, ट्रेवलिंग, निबंध, करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान जैसे विविध विषयों पर कई बेहतरीन लेख लिखे हैं। इनके लेख बेहतरीन गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं।