Home > Shayari > फ़्लर्ट शायरी

फ़्लर्ट शायरी

रोमांस के शुरुआत के दौर में अपने क्रश का दिल जीतने के लिए थोड़ा किया हुआ फ़्लर्ट आपके रिश्ते और प्रगाढ़ बनाता है।

फ़्लर्ट करने के लिए आप शब्दों का सहारा ले सकते हो, जिससे आप अपने दिल की बात अपने प्रियतम से आसानी से बता सकते हो।

flirt Shayari in hindi

इस आर्टिकल में हम आपके लिए फ़्लर्ट शायरी और स्टेटस (Flirt Shayari in Hindi) का सबसे बेहतरीन कलेक्शन लेकर आये है।

फ़्लर्ट शायरी और स्टेटस के इस कलेक्शन के जरिये आप अपने प्रियजनों के साथ कोई भी शायरी सोशल मीडिया पर शेयर करके आसानी से अपने दिल की बात बता सकते हो।

फ़्लर्ट शायरी और स्टेटस | Flirt Shayari in Hindi

मेरी जिन्दगी मेरी जान हो तुम,
मेरे सुकून का दूसरा नाम हो तुम।

Flirt Shayari

आज मौसम में अजीब सी बात है,
बेकाबू से हमारे खयालात हैं,
जी चाहता है चुरा लूँ आप को आपसे,
पर मम्मी कहती है चोरी करना पाप है।

सांवला रंग, गरम मिज़ाज, मीठी आवाज, कडक तेवर
तुम अपना नाम बदल के चाय क्यों नही रख लेते।

इश्क़ को रहने दीजिये ज़नाब,
Flirt कीजिये सुकून मिलेगा।

जब तुम आईने के पास जाते हो?
तो आइना कहता है?
ब्यूटीफुल ब्यूटीफुल

flirting shayari in hindi

जो भी पसंद हो उससे I love you केहना,
कगार वो ग़ुस्से में में आ जाये तोह दरना मट,
राखि निकलना और कहना
प्यारी बहना मिलती रेहना।

मेरी हर ख़ुशी हर बात तेरी हैं,
सांसों में छुपी ये हयात तेरी हैं
दो पल भी नहीं रह सकते तेरे बिन
धड़कनो की धड़कती हर आवाज़ तेरी हैं।

जादू सीख रही हूँ ।
एक शहजादे को कब्जे मे करना है

डूब के तेरी आँखों में पल भर के लिए,
हसरत है तेरी हो जाने की हर पल के लिए।

Flirt Shayari in Hindi

तुम दूर सही मजबूर सही,
पर याद तुम्हारी आती है
जब साँस वहां पर लेटी हो,
तो बदबू यहां तक आती है।

ये जिद्द है मेरी…
क़ि तुम्हें जीत लूँ
औऱ
ये भी जिद्द है मेरी
क़ि तुम पर…सब कुछ हार जाऊँ।

Read Also: लव स्टेटस और शायरी

फ्लर्टिंग शायरी

तुझे प्यार किया है, कभी प्यार होता है,
तेरे प्यार में आता है मारता है।
फ़िर भी तू ना मिलि से कोई गम नहीं,
यह सूत्र दूसरी पे भी कोशिश कर सकत हूँ।

सफर वहीं तक है जहां तक तुम हो,
नजर वहीं तक है जहां तक तुम हो,
हजारों फूल देखे हैं इस गुलशन में मगर,
खुशबू वहीं तक है जहां तक तुम हो।

Yes i am selfish,
क्योंकि मैं नहीं चाहता की
तुम्हे मेरे अलावा कोई उस नजर से देखे।

कर दे नजरे करम मुझ पर,
मैं तुझपे एतबार कर दूं,
दीवाना हूं तेरा ऐसा
कि दीवानगी की हद को पार कर दूं।

करनी है खुदा से दुआ की,
तेरी मोहब्बत के सिवा कुछ न मिले,
जिन्दगी में तू मिले सिर्फ तू,
या फिर जिन्दगी न मिले।

कॉफी वाले तो सिर्फ फ्लर्ट करते हैं,
मोहब्बत करनी हो तो चाय वालों से मिलना।

Flirt Shayari

आंसू तेरे निकले और आँखें मेरी हो,
दिल तेरा धड़के और धड़कन मेरी हो,
खुदा करे हमारी दोस्ती इतनी गहरी हो,
की नौकरी तुम करो और सैलरी मेरी हो।

तुझे देखने का जुनून और भी गहरा होता है
जब तेरे चेहरे पे ज़ुल्फ़ों का पहरा होता है।

मेरी साँसों पर नाम बस तुम्हारा है,
मैं अगर खुश हूँ तो ये एहसान तुम्हारा हैं।

जोरदार मजाकिया फ्लर्ट शायरी

छुप गया बदलि में जाके,
चांद भी शरमा गया
छुप गया बदलि में जाके,
चांद भी शरमा गया
और आपको देखा तो,
भूतों को पसीना आ गया।

कॉफ़ी वाले तो सिर्फ Flirt करते है,
मोहब्बत करनी हो तो चाय वालो से मिलना।

Flirt Shayari Hindi

वक्त मेरा हो ना हो
मैं हर वक्त तेरा हूं।

फ्लर्ट शायरी इन हिंदी

तरसती नज़रों की प्यास हो तुम,
तड़पते दिल की आस हो तुम,
बुझती ज़िंदगी की साँस हो तुम,
फिर कैसे ना कहूँ कुछ खास हो तुम।

जबसे मैं तुमसे मिला हूँ,
तब से खुद से बिछड़ गया हूँ।

बस इतना है तुमसे कहना,
हमेशा मेरे ही होकर रहना।

Flirt Shayari

आख़िर कैसे छोड़ दू
आपसे मोहब्बत करना,
माना तुम किस्मत में नहीं,
पर दिल में सिर्फ तुम ही हो।

जब जब घिरे बादल तेरी याद आयी,
जब झूम के बरसा सावन तेरी याद आयी,
जब-जब में भीगा तेरी याद आयी,
अब रहा नहीं जाता, छतरी लौटा दे भाई

दिमाग खराब है तेरे लिए

तेरे नाम की हम दिन रात आहें भरते हैं,
कैसे कहें कि तुझको कितना प्यार करते हैं।

ख़ूबसूरत लड़कियां देख कर फिसल जाता हूँ,
पर तुझे देख कर संभल भी तो जाता हूँ।

Flirt Shayari

ना ही ज़रुरत है सितारों की,
ना ही ज़रुरत है फालतू यारों की,
एक दोस्त चाहिए आपके जैसा,
जो वाट लगा दे हज़ारों की।

flirt shayari hindi

क्यों किसी से इतना प्यार हो जाता है,
एक पल का इंतज़ार भी दुश्वार हो जाता है,
लगने लगते है अपने भी पराये ,
और एक अजनबी पर ऐतबार हो जाता है।

“जादू“ सीख रहा हु,
एक शहजादी
को कब्जे में करना है।

मिलकर भी क्या करेंगे तुमसे,
ख़ामोशी मेरी वहां भी
बरकरार रहती है।

देखने के लिए सारी
कायनात भी कम हे।
चाहने के लिए
एक चेहरा भी बहुत है।

उसे मेरी आँखें पसन्द है
और मुझे असकी आँखों में मेरे
नाम का काजल।

Read Also: कन्फेशन शायरी

Flirt Shayari in Hindi

“आखें खोलू तो चेहरा तुम्हारा हो,
बंद करू तो सपना तुम्हारा हो,
मर भी जाऊ तो कोई गम नहीं,
बस “कफ़न” के बदले,
“आँचल” तुम्हारा हो”

जनाब जो इतना हसीन बनके आओगे,
हम सँभलते रह जायेंगे,
तुम फ़िरसे फिसलाओगे।

तुमसे मिल कर हो गया ज़िन्दगी से प्यार,
अब हमें छोड़ कर मत जाना यार,
बिन तेरे हम जी न पाएंगे,
तुम न होगे तो हम उल्लू किसे बनाएंगे

जब मुझे प्यार होगा तो
दिल में घंटी नही।
चारों दिशाओं ??में शंख बजेगा

Flirt Shayari in Hindi

flirt shayari to impress a girl

आप और आपकी हर बात मेरे लिए ख़ास है,
यहीं शायद प्यार का पहला एहसास है।

आज कल तुम मुस्कुराती बहुत हो,
मेरे दिल को भाति बहुत हो,
दिल कहता है ले जाऊं तुम्हें डिनर पे,
पर सुना है तुम ख़ाति बहुत हो!

तुम्हारा था,
तुम्हारा हु ,
तुम्हारा ही रहूंगा
पता नही,,,,
ये MESSAGE कब
आएगा,,

खुदा करे वो लम्हें कभी खत्म न हो,
जिस लम्हें में तुम मुस्कुरा रही हो।

प्यार तो करते नहीं तुम … ,
दुआ करो मुझे कोई और पटा ले

हमें सीने से लगाकर हमारी सारी कसक दूर कर दो,
हम सिर्फ़ तुम्हारे हो जाए हमें इतना मजबूर कर दो।

कभी गुस्सा नहीं किया मुझ पर !
ऐसे तो तुम मुझे बिगाड़ दोगे !

छोटी – मोटी बातों पर भी नखरे दिखाती है
कुछ इस तरह वो हमसे इश्क फ़रमाती है

मिल रहे हो न खो रहे हो तुम,
दिन ब दिन बेहद दिलचस्प हो रहे हो तुम।

कभी दूर हो कभी पास हो तुम,
मेरी नमकीन सी ज़िन्दगी में मिठास हो तुम।

Flirt Shayari Hindi

जोरदार मजाकिया फ्लर्ट शायरी

मैं एक मामूली सा ख्याल हुँ
कभी आऊँ तो मुस्कुरा देना

दोस्त पूछते है तुमने ऐसा उसमें क्या देखा,
मैंने कहा उसको देखने के बाद कुछ और नहीं देखा।

मेरे प्यार की साधारण सी परिभाषा है
कुछ तूम मान लो
कुछ मै मान लूं
हम यूँ ही गुनगुनाते रहे
और ये सफर तय कर ले

हर सोच में बस एक ख्याल तेरा आता है,
लब जरा से हिलते नहीं कि नाम तेरा आता हैं।

कुछ और हो तो टोक देना मुझे!
फिलहाल मैं,
इश्क समझ रहा हूँ।

जब बात निकली है दिल से,
तो दूर तलक जाएगी,
तू बस ठहर जा कुछ पल,
तुझे तो मितवा की तलब लग जाएगी।

उसे पसंद है ‘Chocolate’
और मुझे बच्चो की तरह खाना उसका।

कभी यूँ भी आओ हमसे मिलने,
कि ये दिल्लगी भूल जाओ,
और बस दिल लगा बैठो।

Flirt Shayari in Hindi

Read Also: गर्ल इम्प्रेस शायरी

Flirt Shayari in Hindi

बस पूछना था यूँ ही
ये जो नींद चुराते हो मेरी
उसका करते क्या हो।

अपने हसीन होंठों को
किसी परदे में छुपा लिया करो,
हम गुस्ताख लोग हैं
नज़रों से चूम लिया करते हैं।

छोटी सी लिस्ट है मेरी ख़्वाहिशों की,
पहले भी तुम और आख़िरी भी तुम।

तू मेरी “सोनी”
में तेरा “महिवाल”
आओ करे इस प्यार
मे “धमाल”

यू तो दिल और नियत से तो साफ है हम,
बस शब्दो में थोड़ी शरारत लिए फिरते है हम।

तू ज़िद्द मेरी
में टाइमटेबल तेरा।

जानलेवा है उसका सावला रंग…
और
मै शौकिन भी कड़क चाय का हूँ।

Flirt Shayari in Hindi

flirt shayari

रब ना करे कि इश्क़ की कमीं कभी किसी को सताये,
लो कर लो जी भर के प्यार,
हम तुम्हारे लिए ही हैं आये।

सुन पगली>>>
”मोहब्बत तो सभी करते हैं
आओ Baby हम शादी करते हैं।”

उसकी जुल्फों ने कुछ यु झटका
कर होश हमारा उड़ा के रख दिया,
दिल जो पत्थर सा था काटकर
उसने उसमे भी एक घर कर दिया।

वक्त सा था वो,
कभी मिला ही नहीं।

यूं कातिल नजरों से मुझे मत देख,
कही तुम्हारी आंखो में खो ना जाऊं,
तुम्हारे प्यार के नशे मे पगली,
जागते जागते कही सो ना जाऊं।

सुनो,
पटाखों की आवज तो क्षणिक होती हैं
पर ये जो तुम लिपस्टिक लगाकर होठो को आपस में
मिला के प्प प्प की आवाज करती हो न ऐ
आवाज़ मेरे कानों में कई दिनों तक गूंजती है।

flirting shayari in hindi

इस कडी धूप में भी
तुम रोमानी महक लाती हो,
जब भी तूम छत पे कपडे सुखाने आती हो।

सुना है तुम्हारे दिल में बहुत सारा
प्यार भरा पड़ा है…
अगर हो सके तो थोड़ासा
हमंसे बाटलो…
अच्छा लगेगा।

मेरे इश्क की तू कर ले चाहे जितनी आजमाइश,
तू ही मेरा इश्क तू ही मेरी पहली और आख़िरी ख्वाहिश।

Flirt Shayari

Flirt Shayari in Hindi

जलता हैं हमसे ये ज़माना,
क्यूँकि पगली…
*मे तेरा दीवाना तू मेरी दीवानी।

सितम सारे हमारे छाँट लिया करों,
नाराजगी से अच्छा है डांट लिया करों।

धड़कने मेरी बेचैन रहती है आजकल,
क्योंकि तेरे बिना ये धड़कती कम
और तड़पती ज्यादा है।

लत तेरी ही लगी है,
नशा सरेआम होगा,
हर लम्हा जिन्दगी का सिर्फ तेरे नाम होगा।

दिल से आपका ख्याल जाता नहीं,
आपके सिवा कोई याद आता नहीं।

मुझे तो तुमसे नाराज़ होना भी नहीं आता,
ना जाने तुमसे कितनी मोहब्बत कर बैठा हूँ मैं।

इस आर्टिकल में हमने फ़्लर्ट शायरी और स्टेटस (Flirt Shayari in Hindi) का सबसे बेहतरीन कलेक्शन आपके साथ शेयर किया है। उम्मीद है आपको हमारा यह फ़्लर्ट शायरी और स्टेटस का आर्टिकल पसंद आया होगा।

आपको हमारा यह कलेक्शन कैसा लगा यह हमें नीचे कमेंट करके जरुर बताएं। आप इस शायरी के जरिये अपनी इस भावना को व्हाट्सएप, फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लॅटफॉर्म पर शेयर जरुर करें।

Read Also

Rahul Singh Tanwar
Rahul Singh Tanwar
राहुल सिंह तंवर पिछले 7 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। इनको SEO और ब्लॉगिंग का अच्छा अनुभव है। इन्होने एंटरटेनमेंट, जीवनी, शिक्षा, टुटोरिअल, टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन अर्निंग, ट्रेवलिंग, निबंध, करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान जैसे विविध विषयों पर कई बेहतरीन लेख लिखे हैं। इनके लेख बेहतरीन गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं।

Related Posts

Leave a Comment