Fake Love Status In Hindi: प्यार हमारे जीवन का एक खूबसूरत अहसास है, जिसकी तुलना किसी से नहीं की जा सकती। प्यार हर किसी के जीवन के लिए जरूरी होता है। यह हर किसी के नसीब में नहीं होता है, जिसे नसीब होता है, उसकी जिन्दगी मुकम्मल हो जाती है।
जब हम किसी से सच्चा प्यार करते है तो हमें हर जगह उसी की परछाई दिखाई पड़ती है, हर जगह उसी का ख्याल आता है, उसी के बारे में सोचने में अपना पूरा समय निकाल देते है। इस तरह हम उसके कब बहुत करीब आ जाते हैं पता ही नहीं चलता और जब वह हमें छोड़ कर चला जाता तो हम पूरी तरह से टूट जाते हैं। जिस समय जो दर्द का होता है, वह दर्द बाकि दर्द से काफी ज्यादा होता है।
यहाँ पर हम झूठा प्यार शायरी (jutha pyar shayari), झूठा प्यार स्टेटस आदि शेयर कर रहे हैं, जिन्हें आपने सोशल मीडिया पर शेयर करके अपने दिला का हाल बयाँ कर सकते हैं।
झूठा प्यार स्टेटस (Fake Love Status In Hindi)
आँखों में रहा दिल में उतर कर नहीं देखा
कश्ती के मुसाफिर ने समंदर नहीं देखा
पत्थर मुझे कहता है मेरा चाहने वाला
मैं मोम हूँ उसने मुझे छू कर नहीं देखा
इस दुनिया मे जरूरी नहीं जिसे तुम चाहो वो तुम्हारा हो,
जीने के लिए तुम्हें उसी का सहारा हो,
कश्तियाँ टूट जाया करती हैं,
ज़रूरी तो नही होता कि हर कश्ती को किनारे हो
fake love shayari
****
वो हम पर हर इल्ज़ाम लगाते हैं,
वो हर ख़ता हमे बताते है,
हम तो बस चुप रहतें है क्योंकि,
वो हम पे अपना हक जताते हैं।
Fake Love Status In Hindi
मुस्कुराने का दिखावा कर लीजिए साहब
अगर आपने ज़माने को अपने आंसू दिखा दिए
तो आपके आंसू
इस ज़माने के हंसने की वजह बन जाएंगे
Read Also: एक तरफा प्यार स्टेटस
fake love quotes in hindi
दिन हुआ है, तो रात भी होगी,
मत हो उदास, उससे कभी बात भी होगी।
वो प्यार है ही इतना प्यारा,
ज़िंदगी रही तो मुलाकात भी होगी
****
jhutha pyar shayari
नकली मुस्कान के पीछे मत पड़ो,
क्योंकि आप नहीं जानते कि,
वे अपनी “नकली मुस्कान”
के पीछे क्या छिपा रहे हैं।
मुझे तुम्हारी परवाह थी
लेकिन तुमने कभी मेरी परवाह नहीं की,
और मुझे लगता था कि हम
अपना पूरा “जीवन” एक साथ बिताएंगे।
आइने में अक्सर जो अक्स नज़र आता है,
खुद से लड़ता हुआ एक शख़्स नज़र आता है,
वो किसी बात पे खुद से खफा लगता है,
नाकाम मोहब्बत का नक्श नजर आता है।
Read Also: अलोन स्टेटस
jhuta pyar shayari
अकेले चलते हुए भी (आपके इर्द-गिर्द बहुत
सारे लोग और तमाम चीजें होने के बावजूद)
आपके ख्यालों में सिर्फ वही शख्स रहता है |
“बहुत गुरुर था इस नासमझ
“दिल” को तुम्हारी “मोहब्बत” पर,
कमबख्त “बेवफाई” झेल
नहीं पाया और “टूट” कर बिखर गया”
Nakhre Status In Hindi
जब आप अपना पसंदीदा Song सुनते है
तो आप अपने प्यार को Miss करते है |
ऐसा लगता है कि वो गाना आपके लिए बनाया गया है |
“हजारों आशिक “मोहब्बत” की खातिर,
मोहब्बत के “रास्ते” पर फना हो गए,
मेरी “मोहब्बत” में न जाने क्या
कमी रह गयी, कि वो “बेवफा” हो गए”
कितना बुरा लगता है
जब बादल हो और बारिश ना हो,
जब आंखे हो और ख़्वाब ना हो,
जब कोई अपना हो और कोई पास ना हो।”
fake love shayari in hindi
खुद रो कर भी सभी को हंसा कर आया हूँ
मैं अपने दिल के दर्द को शायरी में सुना कर आया हूँ
और मुझे पाने की चाहत वो ही नहीं रखती
जिसके लिए मैं महफिलों को ठुकराकर आया हूँ
झूठा प्यार शायरी इन हिंदी
Read Also: ब्रेकअप स्टेटस फॉर गर्लफ्रेंड
अगर आप अपने पार्टनर की
बेवकूफियों पर गुस्सा होने
की जगह उन्हें पसंद करने लगें,
तो इसका मतलब हुआ कि
आप उसे प्यार करते हैं।
किसी इंसान को सिर्फ अपने “फायदे”
के लिए इस्तेमाल न करें,
क्योंकि आप नहीं जानते कि, जब उसे
“असलियत” का पता चलेगा,
तो उसे कितना दुख होगा।
दोस्ती करना उतना ही आसान है,
जितना मिट्टी पर मिट्टी से मिट्टी लिखना
पर
दोस्ती निभाना उतना ही मूश्कील है,
जितना पानी पर पानी से पानी लिखना।
झूठे प्यार की शायरी
अपने पार्टनर के लिए अगर आप
समय समय पर कुछ न कुछ सरप्राइज प्लान करती हैं,
तो इसका मतलब है
कि वो आपकी लाइफ बहुत ही स्पेशल है।
अब ना मैं वो हूँ, ना बाकी हैं ज़माने मेरे
अब ना मैं वो हूँ, ना बाकी हैं ज़माने मेरे
फिर भी मशहूर हैं, शहरों में फ़साने मेरे
*****
सच्चा प्यार करने वाले एक-दुसरे
को देखकर बहुत दुखी होते है,
और वे एक-दुसरे के दुःख को दूर
करने की सोचते ही नहीं बल्कि कोशिश करते है |
Read Also: मतलब की दुनिया में कोई किसी का नहीं होता शायरी
Fake Love Status In Hindi
आदतन तुम ने कर दिए वादे
आदतन हम ने ऐतबार किया
तेरी राहो में बारहा रुक कर
हम ने अपना ही इंतज़ार किया
अब ना मांगेंगे जिंदगी या रब
ये गुनाह हम ने एक बार किया
jhoota pyar shayari
वो बात क्या करें जिसकी कोई खबर ना हो,
वो दुआ क्या करें जिसका कोई असर ना हो,
कैसे कह दे कि लग जाय हमारी उमर आपको,
क्या पता अगले पल हमारी उमर ना हो।
jhuta pyar status
चले जा ए जाने वाले आज तुझे
तेरे हाल पर छोड़ दिया हमने,
अगर मुझ से ज्यादा तुझे कोई
चाहे तो उसे मेरा सलाम कहना
****
Read Also: हार्ट ब्रोकन स्टेटस
Fake Love Status In Hindi
fake love status in hindi
तुझे भूलकर भी न भूल पाएंगे हम,
बस यही एक बादा निभा पाएंगे हम,
मिटा देंगे खुद को भी जहाँ से लेकिन,
तेरा नाम दिल से ना मिटा पायेंगे हम
****
कभी ग़म तो कभी तन्हाई मार गयी,
कभी याद आ कर उनकी जुदाई मार गयी,
बहुत टूट कर चाहा जिसको हमने,
आखिर में उनकी ही बेवफाई मार गयी।
दिल में हर राज़ दबा कर रखते है,
होंटो पर मुस्कुराहट सजाकर रखते है,
ये दुनिया सिर्फ खुशी में साथ देती है,
इसलिए हम अपने आँसुओ को छुपा कर रखते है।
Read Also: इग्नोर स्टेटस
Fake Love Status In Hindi
कभी कागज पर “एक-लाइन”
तक लिखने से “डर” लगता था,
लेकिन तुम्हारी “बेवफाई” ने
आज मुझे “हजारों पन्नों” का शायर बना दिया”
मुझे इश्क है बस तुमसे नाम बेवफा मत देना,
गैर जान कर मुझे इल्जाम बेवजह मत देना,
जो दिया है तुमने वो दर्द हम सह लेंगे मगर,
किसी और को अपने प्यार की सजा मत देना ।।
झूठा प्यार शायरी
थी मोहब्बत हमे उनसे इतनी,
ना जाने क्या कमी पड़ गयी,
वो चली गयी ये बोलकर हमसे,
तेरी मोहब्बत में बेईमानी भर गयी
चल मेरे हमनशीं अब कहीं और चल,
इस चमन में अब अपना गुजारा नहीं,
बात होती गुलों तक तो सह लेते हम,
अब काँटों पे भी हक हमारा नहीं।
बिछड़ कर आप से हमको ख़ुशी अच्छी नहीं लगती,
लबों पर ये बनावट की हँसी अच्छी नहीं लगती,
कभी तो खूब लगती थी मगर ये सोचते हैं हम,
कि मुझको क्यों मेरी ये ज़िन्दगी अच्छी नहीं लगती।
हम उम्मीद करते हैं कि हमारे द्वारा शेयर की गई यह झूठा प्यार शायरी आपको काफी पसंद आये होंगे, इन्हें आगे शेयर जरुर करें। आपको यह कैसे लगे, हमें कमेंट बॉक्स में जरुर बताएं।
Read Also








