Home > Inspirational > एग्जाम की तैयारी कैसे करें?

एग्जाम की तैयारी कैसे करें?

परीक्षा की तैयारी कैसे करें (Exam Preparation Tips in Hindi): Exam यह नाम सुनते ही हर विद्यार्थी के मन में सनसनी फैल जाती है। अभी एग्जाम का समय चल रहा है और हर विद्यार्थी को इसकी चिन्ता है। कई बार होता है कि हम एग्जाम की तैयारी चाहे कितनी ही अच्छी क्यों न कर ले लेकिन हम परीक्षा में उतना नहीं लिख पाते जितनी हम मेहनत करते है।

फिर होता यह है कि हमें खुद के आत्मविश्वास पर ही संदेह होने लगता है। मैं आपको यह बताना चाहूंगा कि पढ़ाई करने की कला और परीक्षा देने की कला दोनों में बहुत अंतर है।

Exam Preparation Tips in Hindi

परीक्षाएं एक साल में 30 से 40 दिन होती है। इसलिए हम साल में बिंदास और चिंता रहित रहते है। पूरे साल दोस्तों के साथ रहना और अंत में जब परीक्षा का समय आता है तो सब दोस्तों के साथ परीक्षा की Tension को लेकर बातें करना।

आज हम इस लेख में हर विद्यार्थी के मन में आने वाले सवालों के कुछ उपाय जानेंगे। इन सवालों में मुख्य रूप से आने वाले सवाल परीक्षा में अच्छे नम्बर कैसे लायें?, परीक्षा में टॉप कैसे होगा?, एग्जाम की तैयारी कैसे करे? आदि है। इन सब सवालों के जवाब, यहां पर हम कुछ आसान से उपायों से करेंगे तो आप इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े।

परीक्षा की तैयारी कैसे करें – Exam Preparation Tips in Hindi


एक विद्यार्थी को इन दोनों पहलुओं पर बराबर ध्यान देना चाहिए। यदि आप अपना एग्जाम बेस्ट करना चाहते है तो मैं जो आपको टिप्स देना चाहूंगा यदि आप इन टिप्स पर अपना 100% देंगे तो मैं खुद दावा करता हूं कि इसमें से 10% आप पर भी सुधार जरूर होगा।

परीक्षा के तुरन्त पहले की पढाई पर निर्भर नहीं रहे

मेरा यह मानना है कि किसी काम को करने के लिए उस काम को उचित समय मिलना जरूरी है। यदि आप यह मानते है कि आप पूरे साल की पढाई परीक्षा के एक या दो दिन पहले कर लेंगे तो आप गलत है। पढाई को भी उचित समय मिलना जरूरी है। परीक्षा से पहले आप पुनरीक्षण को भी पर्याप्त समय दें।

खुद की परीक्षा

खुद की परीक्षा का मतलब है कि आपने जो कुछ भी याद किया है या पढ़ा है, उसके लिए आप एक Question Paper तैयार करें और उसका उतर बिना देखे लिखने का प्रयास करें। इससे आपका एग्जाम के लिए आत्मविश्वास बढ़ेगा। अपने दिए गये टेस्ट की कोपी जांचने में हो सके तो अपने टीचर या किसी दोस्त की सहायता लें।

मन की स्थिरता

कई बार ऐसा होता है कि जब हम पढ़ाई के लिए बैठते है तो हमारे मन में Movie, songs और Games जैसे कई काम आते हैं। जब हम अपने परिवार के साथ होते है तो हमें अपने दोस्तों की याद आती है और जब दोस्तों के साथ होते है, परीक्षा की चिंता रहती है।

ऐसा इसलिए होता है कि हमारा मन स्थिर नहीं है। मन को स्थिर करने के लिए हम योग की सहायता ले सकते है। योग का सहारा लेकर हम अपने मन पर स्थिरता पा सकते है।

परीक्षा और कठिनाई

एग्जाम और कठिनाइयां जीवन के ये वो दो अंग है जो हर किसी के जीवन में होती है। यह बात ध्यान देने लायक है कि कोई परीक्षा जीवन की आखिरी परीक्षा नहीं है। यदि हम एक परीक्षा से ही डर गये तो हमें अभी तक जीवन में कई परीक्षाओं का सामना करना है। आप यह मान के चलिए कि परीक्षा हमारे जीवन एक अहम हिस्सा है, जिससे हमारे व्यक्तित्व की पहचान होती है।

आखिरी शब्द

अंत में मैं यही बताना चाहूंगा कि आप परीक्षा को लेकर अच्छी मेहनत करेंगे तो आपको इसका परिणाम भी अच्छा ही मिलेगा। ऊपर बताये उपायों से थोड़ा समय तो लगेगा लेकिन इसका परिणाम भी बहुत ही बेहतर मिलेगा। जिनके अभी एग्जाम चल रहे है या आने वाले है, उनको मेरा “Best of Luck”

यदि आपको इस “परीक्षा की तैयारी कैसे करें (Exam Preparation Tips in Hindi)” से जुड़े कुछ सवाल है तो आप मुझे जरूर पूछे और आप परीक्षा को लेकर क्या सोचते है, कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। इस जानकारी को आगे शेयर जरूर करें।

Read Also

Rahul Singh Tanwar
Rahul Singh Tanwar
राहुल सिंह तंवर पिछले 7 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। इनको SEO और ब्लॉगिंग का अच्छा अनुभव है। इन्होने एंटरटेनमेंट, जीवनी, शिक्षा, टुटोरिअल, टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन अर्निंग, ट्रेवलिंग, निबंध, करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान जैसे विविध विषयों पर कई बेहतरीन लेख लिखे हैं। इनके लेख बेहतरीन गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं।

Related Posts

Leave a Comment