Home > Featured > ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट कैसे बनवाएं?

ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट कैसे बनवाएं?

इस लेख में EWS प्रमाण पत्र क्या है, EWS प्रमाण पत्र कौन बनवा सकता है, EWS प्रमाणपत्र लाभ, EWS प्रमाण पत्र दस्तावेजों की आवश्यकता, EWS Certificate Kaise Banaye आदि के बारे में विस्तार से जानेंगे।

हमारे भारतीय समाज में कई जाति वर्ग के लोग रहते हैं और प्राचीन काल में उनके साथ होते आ रहे शोषण के कारण ही संविधान में निर्माण के समय ही एसटी, ओबीसी, एससी वर्ग के लोगों के लिए आरक्षण निर्धारित कर दिए गए थे।

लेकिन आज कॉन्पिटिशन इतना ज्यादा बढ़ चुका है कि सामान्य वर्ग के लोगों के लिए भी रोजगार पाना बहुत मुश्किल हो चुका है।

EWS Certificate Kaise Banaye

ऐसे में सामान्य वर्ग में जो लोग आर्थिक रूप से कमजोर है, उन्हें भी कुछ सहायता मिले इसके लिए सरकार की तरफ से एक नया कानून जारी किया गया।

जिसके अंतर्गत अब सामान्य वर्ग के लोग भी विभिन्न क्षेत्रों में आरक्षण प्राप्त कर सकते हैं। जिसके लिए उनके पास ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट होना जरूरी है।

क्योंकि यही सर्टिफिकेट सामान्य वर्ग के लोगों को आर्थिक रुप से कमजोर होने का प्रमाण देता है, जिसके आधार पर वे छूट प्राप्त कर सकते हैं।

तो चलिए इस लेख के माध्यम से जानते हैं कि ईडब्ल्यूएस प्रमाणपत्र के जरिए कितनी छूट निर्धारित की गई है, कौन-कौन लोग इस सर्टिफिकेट के लिए पात्र हैं और EWS सर्टिफिकेट कैसे बना सकते हैं।

ईडब्ल्यूएस (EWS) का फुल फार्म

EWS का फुल फॉर्म इकोनॉमिकली वीकर सेक्शन (Economical weaker section) होता है। हिंदी में इसका अर्थ आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग है।

ईडब्ल्यूएस क्या है? (EWS Certificate in Hindi)

ईडब्ल्यूएस कानून को भारत सरकार के द्वारा 20 जनवरी 2019 को जारी किया गया। साल 2019 को भारतीय संविधान 103 वे संविधान संशोधन अधिनियम के अंतर्गत अनुच्छेद 15 और 16 में खंड 6 शामिल किया गया, जिसमें सामान्य वर्ग में आने वाले आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को विभिन्न क्षेत्रों में 10% आरक्षण देने का प्रावधान किया गया।

इससे पहले केवल एससी, एसटी और ओबीसी श्रेणी में आने वाले लोगों को ही आरक्षण मिलता था। लेकिन अब सामान्य वर्ग का कोई भी व्यक्ति जो आर्थिक रूप से कमजोर है, वह इसका प्रमाण देकर आरक्षण प्राप्त कर सकता है।

आर्थिक रूप से कमजोर होने के प्रमाण के लिए उसके नाम से एक सर्टिफिकेट जारी किया जाएगा, जिसे EWS certificate कहा जाता है।

इस सर्टिफिकेट में उस संबंधित व्यक्ति के घर की सालाना आय और उसके संपत्ति के बारे में विवरण होता है।

EWS certificate का उद्देश्य

सरकार के द्वारा ईडब्ल्यूएस प्रमाणपत्र जारी करने का मुख्य उद्देश्य समाज में सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर लोगों की सहायता करना है।

पहले एससी, एसटी और ओबीसी कैटेगरी वाले लोगों को विभिन्न क्षेत्रों में आरक्षण मिलते आ रहा था। लेकिन कई ऐसे लोग हैं, जो सामान्य श्रेणी में आते हैं और गरीबी रेखा के नीचे आते हैं, जिनके लिए दो पल की रोटी भी जुटा पाना मुश्किल है।

ऐसे में सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने, सरकारी नौकरियों में छूट पाने इत्यादि का मौका उन्हें नहीं मिल पाता था।

इस भेदभाव को खत्म करने एवं सभी को उसके फाइनेंसियल स्टेटस के आधार पर आरक्षण मिले इस उद्देश्य को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने इस कानून को पारित किया है।

ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट के लिए आय की गणना

ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट बनाने के लिए आय की गणना परिवार के सभी सदस्यों के आयु की गणना का योग करके किया जाएगा। जैसे माता-पिता का आय, भाई-बहन का आय।

अगर घर में माता-पिता एक से अधिक व्यवसाय चलाते हैं तो प्रत्येक व्यवसाय से सालाना जितनी इनकम जनरेट होती है, उसकी भी गणना की जाएगी।

अगर घर किराए पर दिया है तो किराए से आने वाले आय की भी गणना होगी।

ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट के फायदे

  • ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र का सबसे बड़ा लाभ है कि इस प्रमाण पत्र के जरिए अब सामान्य वर्ग के लोग भी सरकारी नौकरियों में 10% का आरक्षण प्राप्त कर पाएंगे।
  • सामान्य श्रेणी के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग में आने वाले छात्र शिक्षा के लिए विशेष प्रकार की छूट इसर्टिफिकेट के जरिए प्राप्त कर पाएंगे।
  • अगर किसी विद्यालय में दाखिला लेने में आर्थिक रूप से परेशानी आ रही है तो वे ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र के जरिए संबंधित संस्था में एडमिशन फीस में छूट प्राप्त करके दाखिला ले सकते हैं।
  • जिन विद्यालयों कॉलेजों में दाखिला के लिए एंट्रेंस एग्जाम होता है और ऐसे में अगर किसी बच्चे का नंबर कम है तो वे ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट के जरिए आरक्षण प्राप्त करके दाखिला ले सकते हैं।
  • ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट के जरिए समाज के सामान्य वर्ग में आने वाले आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को भी सरकारी नौकरी प्राप्त करने का अवसर मिलेगा।

ईडब्ल्यूएस के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट चाहिए?

ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट बनाने के लिए आवेदक को कुछ निश्चित दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ती है चाहे वह किसी भी राज्य के हैं।

निम्नलिखित दस्तावेज सामान्य तौर पर ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट (ews banwane ke liye documents) बनाने के लिए महत्वपूर्ण है:

  • आवेदक का पासपोर्ट साइज का फोटो
  • आवेदक का आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • बैंक स्टेटमेंट
  • पैन कार्ड

ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट आवेदन करने के लिए पात्रता

अगर कोई भी सामान्य वर्ग श्रेणी में आने वाला व्यक्ति ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट के लिए आवेदन करना चाहता है तो उसे पहले उन्हें इसके लिए तय की गई पात्रता मापदंड के बारे में जानकारी होना जरूरी है।

EWS certificate बनाने के लिए जो शर्तें निर्धारित है, वह इस प्रकार है:

  • EWS Certificate के आवेदन करने के लिए आवेदक की वार्षिक आय 800000 से कम होनी चाहिए। अगर इससे अधिक होती है तो वे इस सर्टिफिकेट के लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं।
  • EWS certificate का लाभ केवल सामान्य वर्ग के लिए आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए है। ऐसे में अनुसूचित जाति, जनजाति लोगों के लिए यह सर्टिफिकेट जारी नहीं किया जाता है।
  • जिस व्यक्ति के ग्रामीण या पहाड़ी इलाके में 5 एकड़ से कम आवासीय भूमि है, वे इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • जो लोग शहर में रहते हैं और उनके पास शहर में केवल 200 वर्ग गज से कम रहने योग्य भूमि है तो वे भी इस सर्टिफिकेट के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • आवेदक जिस राज्य से है, उस संबंधित राज्य का उसके पास मूल निवास प्रमाण पत्र होना जरूरी है।

ऑफलाइन ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट कैसे बनाएं?

कुछ-कुछ राज्यों में ऑफलाइन माध्यम में ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट बनता है या फिर जिन लोगों को ऑनलाइन माध्यम में ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट के आवेदन में दिक्कत हो रही है तो वे ऑफलाइन माध्यमिक में EWS certificate बनवा सकते हैं।

इसके लिए उन्हें अपने जिला मजिस्ट्रेट/अपर जिला मजिस्ट्रे/कलेक्टर/अतिरिक्त उपायुक्त/तहसीलदार/उप-विभागीय अधिकारी में से किसी भी अधिकारी ऑफिस में जाकर ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट  के आवेदन के लिए आवेदन फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं।

आवेदन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी को सही-सही भरने के बाद फॉर्म के साथ आवश्यक सभी दस्तावेजों को अटैच करके अधिकारी ऑफिस में जमा कर देना है।

आपके दस्तावेज और आवेदन का सत्यापन होने के बाद कुछ सप्ताह में आपका एडब्ल्यू सर्टिफिकेट बनकर आ जाएगा।

ऑनलाइन ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट कैसे बनाएं?

EWS certificate ऑफलाइन के साथ ऑनलाइन भी आवेदन कर सकते हैं। लगभग सभी राज्यों में ews registration के लिए ऑनलाइन सुविधा भी दी जा रही है, जिसके लिए ऑफिसियल वेबसाइट भी जारी की गई है।

यहां पर हम उदाहरण के लिए बिहार राज्य का EWS Online Apply की प्रक्रिया देखते हैं:

  • सबसे पहले आपको क्रोम ब्राउज़र में जाना है और वहां rtps सर्च करना है। सबसे पहले आपको जो वेबसाइट दिखेगी, उस वेबसाइट पर आपको क्लिक करके होम पेज पर पहुंचना है।
  • वेबसाइट के होम पेज पर पहुंचने के बाद आपको वहां पर बहुत सारे अलग-अलग सेक्शन दिखाई देंगे। आपको थोड़ा नीचे “लोक सेवाओं का अधिकार की सेवाएं” वाले सेक्शन पर आना है।
  • इस सेक्शन में आपको चार अलग-अलग विकल्प दिखाई देंगे, आपको पहला विकल्प “सामान्य प्रशासन विभाग” पर क्लिक करना है।
  • जैसे ही आप इस पर क्लिक करेंगे, आपके सामने कुछ और विकल्प खुलकर आ जाएंगे। जिसमें जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र का भी विकल्प दिखाई देगा।आपको यहां सबसे नीचे वाले विकल्प “आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए आया और संपत्ति प्रमाण पत्र का निर्गमन” लिखे हुए विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • जैसे ही आप इस विकल्प पर क्लिक करेंगे, आपको तीन और ऑप्शन दिखाई देंगे:
    • अंचल स्तर पर
    • अनुमंडल स्तर पर
    • जिला स्तर पर
  • सबसे पहले आपको अंचल स्तर पर आवेदन करना होगा। उसके बाद ही आप आगे अनुमंडल और जिला स्तर का EWS certificate बनवा पाएंगे।
  • अंचल स्तर पर क्लिक करने के बाद EWS certificate के आवेदन के लिए आवेदन फॉर्म खुलकर आ जाएगा।
  • आवेदन फॉर्म में आपको सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक दर्ज करना है। यहां आपको अपने परिवार का कुल आय भी लिखना होगा और उसके बाद आपको अपना एक सेल्फ अटेस्टेड फोटो ऑनलाइन अपलोड करना होगा।
  • अब I agree पर क्लिक करना है और फिर अंत में कैप्चा कोड डालकर सबमिट पर क्लिक करना होगा।
  • इस तरह आपके EWS certificate के ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी, जिसका रसीद आप डाउनलोड कर सकते हैं।

इस तरह उपरोक्त हमने बिहार राज्य के निवासियों के लिए ews प्रमाण पत्र बनाने की प्रक्रिया के बारे में बताया।

आप जिस भी राज्य के हैं, वह अपने राज्य के ews प्रमाण पत्र के लिए जारी की गई ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर सर्टिफिकेट के लिए आवेदन कर सकते हैं।

प्रत्येक राज्यों के अनुसार EWS certificate बनाने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट की लिंक हमने आगे दी है।

उस लिंक पर क्लिक करके अपने संबंधित राज्य के वेबसाइट पर जा सकते हैं, जहां पर उन्हें EWS certificate के आवेदन के लिए विकल्प मिल जाएगा।

EWS Form Online

ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट बनाने के लिए ews form की आवश्यकता रहती है। यह फॉर्म नीचे पीडीऍफ़ के रूप में शेयर कर रहे हैं, जिन्हें आप डाउनलोड करके प्रिंट करवा सकते हैं।

राज्य की EWS Certificate के लिए अधिकारिक लिंक

राज्यEWS certificate के लिए आधिकारिक लिंक
उत्तर प्रदेशedistrict.up.gov.in
राजस्थानsje.rajasthan.gov.in
मध्य प्रदेशmpedistrict.gov.in
दिल्लीedistrict.delhigovt.nic.in
महाराष्ट्रmahaonline.gov.in
उत्तराखण्डeservices.uk.gov.in
नागालैण्डedistrict.nagaland.gov.in
मणिपुरeservicesmanipur.gov.in
हरियाणाsaralharyana.gov.in
मेघालयmegedistrict.gov.in
अरूणाचल प्रदेशeservice.arunachal.gov.in
गुजरातdigitalgujarat.gov.in
छत्तीसगढedistrict.cgstate.gov.in
असमedistrict.assam.gov.in
झारखण्डjharsewa.jharkhand.gov.in
मिजोरमedistrict.mizoram.gov.in
हिमाचल प्रदेशedistrict.hp.gov.in
आंध्र प्रदेशap.meeseva.gov.in
पंजाबeservices.punjab.gov.in
तेलंगानाmeeseva.telangana.gov.in
केरलedistrict.kerala.gov.in
त्रिपुराedistrict.tripura.gov.in
पश्चिम बंगालedistrict.wb.gov.in
तमिलनाडुtnedistrict.tn.gov.in
बिहारserviceonline.bihar.gov.in
कर्नाटकnadakacheri.karnataka.gov.in
उड़ीसाedistrict.odisha.gov.in

FAQ

EWS सर्टिफिकेट कितने साल के लिए वैलिड रहता है?

EWS certificate की वैलिडिटी केवल 1 वर्ष के लिए ही रहती है। प्रत्येक वर्ष इसका रिन्यू कराना पड़ता है।

कितने दिनों में EWS certificate बनकर आ जाता है?

EWS certificate बनने में कम से कम 15 दिनों का समय लगता है। लेकिन कुछ कुछ राज्य में ज्यादा समय भी लगता है जैसे बिहार में EWS certificate ऑनलाइन आवेदन करने पर 21 दिनों का समय बनने में लगता है।

EWS सर्टिफिकेट के लिए कौन आवेदन कर सकता है?

EWS certificate के लिए सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोग आवेदन कर सकते हैं।

EWS certificate बनवाने पर कितना आरक्षण प्राप्त होता है?

EWS certificate बनवाने पर सामान्य वर्ग के लोगों को 10% का आरक्षण प्राप्त होता है।

EWS certificate क्या होता है?

EWS certificate सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए जारी किया जाता है, जिसके अंतर्गत उन्हें विभिन्न सरकारी क्षेत्रों में 10% का आरक्षण प्राप्त होता है।

EWS certificate बनाने के लिए कितना शुल्क लगता है?

EWS certificate बनाने के लिए कोई शुल्क नहीं लगता। लेकिन अगर आप किसी दलाल के माध्यम से सर्टिफिकेट बनवाते हैं तो आपको ₹1000 से ₹2000 लग सकता है।

EWS certificate कैसे बनवाएं?

EWS certificate बनवाने के लिए प्रत्येक राज्य इससे संबंधित ऑफिशल वेबसाइट जारी की है। संबंधित राज्य की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर EWS certificate के लिए आवेदन कर सकते हैं।

निष्कर्ष

उपरोक्त लेख में आपने EWS Certificate Kaise Banaye, EWS certificate के लिए कौन आवेदन कर सकता है, EWS certificate बनाने के लिए आवश्यक दस्तावेज तथा EWS certificate  बनाने की ऑनलाइन और ऑफलाइन प्रक्रियाओं के बारे में जाना।

हमें उम्मीद है कि आज के इस लेख के माध्यम से EWS certificate संबंधित सभी जानकारी आपको मिल गई होगी।

यदि यह लेख आपको पसंद आई हो तो इसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए अन्य लोगों के साथ भी जरूर शेयर करें ताकि जिन लोगों को इस सर्टिफिकेट के बारे में नहीं पता वह भी EWS certificate कैसे बनवाएं उससे संबंधित जानकारी प्राप्त कर सके।

यह भी पढ़े

जन आधार कार्ड कैसे बनाएं?, पूरी जानकारी

पैन कार्ड कैसे बनाएं?, पूरी जानकारी

मोबाइल नंबर पोर्ट कैसे करें?, पूरी जानकारी

ईमेल आईडी कैसे बनाएं?

Rahul Singh Tanwar
Rahul Singh Tanwar
राहुल सिंह तंवर पिछले 7 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। इनको SEO और ब्लॉगिंग का अच्छा अनुभव है। इन्होने एंटरटेनमेंट, जीवनी, शिक्षा, टुटोरिअल, टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन अर्निंग, ट्रेवलिंग, निबंध, करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान जैसे विविध विषयों पर कई बेहतरीन लेख लिखे हैं। इनके लेख बेहतरीन गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं।

Related Posts

Leave a Comment