Home > Featured > ई-रूपी (E-Rupi) क्या है और यह कैसे काम करता है?

ई-रूपी (E-Rupi) क्या है और यह कैसे काम करता है?

E Rupi Kya Hai: नमस्कार दोस्तों! आज हम आप सभी लोगों के माध्यम से बताने वाले हैं, एक ऐसे एप्लीकेशन के बारे में इसे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने स्वयं निर्देशित करके कैशलेस और कांटेक्ट लेस भुगतान को करने के लिए बनवाया है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने इस कैशलेस और कांटेक्ट लेस भुगतान एप्लीकेशन को डिजिटल इंडिया को विकसित करने के लिए शुरू किया है।

अब तो आप जान ही गए होंगे कि हम किस एप्लीकेशन की बात कर रहे हैं, जी हां दोस्तों! आपने बिल्कुल सही समझा हम बात कर रहे हैं e-RUPI एप के बारे में।

भारत सरकार ने डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देने के लिए ही इस डिजिटल वाउचर एप्लीकेशन को शुरू किया है। यह एप्लीकेशन प्रधानमंत्री के द्वारा शुरू किया गया है, जिसके कारण मार्केट में आते ही इसके डाउनलोडर्स की होड़ ही लग गई।

E Rupi Kya Hai
Image: E Rupi Kya Hai

आज हम अपने इस महत्वपूर्ण लेकर माध्यम से आप सभी लोगों को बताने वाले हैं, ऑनलाइन पेमेंट एप्लीकेशन E-RUPI के बारे में, तो चलिए शुरू करते हैं।

ई रूपी क्या है?, इसके फायदे और कैसे काम करता है? | E Rupi Kya Hai

ई रूपी क्या है?

ई रूपी एक ऐसा कैशलेस माध्यम है, जिसे भारत के लिए लांच किया गया है। इसके माध्यम से देश के सभी लोग भुगतान विकल्प प्रक्रिया को चुन पाएंगे और बड़ी ही आसानी से ऑनलाइन पेमेंट भी कर पाएंगे। ई रूपी कैशलेस भुगतान की शुरुआत प्रधानमंत्री मोदी ने एक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए की है, अतः यह पूर्ण रूप से सिक्योर है।

ई रूपी को मार्केट में लॉन्च होते हैं, ज्यादा से ज्यादा लोगों को इसका सदस्य बनते हुए देखा गया और इसका एक प्रमुख कारण यह है कि यह पूर्ण रूप से सिक्योर और नेशनल एप्लीकेशन है।

ई रूपी को कब और किसके द्वारा लांच किया गया?

यदि हम बात करें, ई रूपी एप्लीकेशन के डाउनलोड के विषय में तो ई रूपी एप्लीकेशन को वर्ष 2021 में 2 अगस्त को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के निरीक्षण में शुरू किया गया था। इस एप्लीकेशन के विषय में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने स्वयं एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया और इस एप्लीकेशन के सारे फीचर्स के बारे में बताया।

यह एप्लीकेशन प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के निरीक्षण में शुरू किया गया है, जिसके कारण यह काफी ज्यादा सेफ है, अतः यह अब तक बहुत ही ज्यादा लोगों के द्वारा डाउनलोड किया जा चुका है।

ई रूपी एप्लिकेशन को कैसे डाउनलोड करें?

यदि आप यूपी एप्लीकेशन को डाउनलोड करना चाहते हैं, तो आपको नीचे बताया गया कुछ महत्वपूर्ण स्टेप्स को फॉलो करने होंगे।

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन में गूगल प्ले स्टोर ओपन कर लेना है।
  • अब आपको सर्च बॉक्स में ई रूपी लिखकर सर्च कर देना है।
  • आप जैसे ही सर्च करते हैं, तो आपके सामने बहुत से एप्लीकेशन देखने को मिल जाएंगे, जहां से आपको ई रूपी एप्लीकेशन को सेलेक्ट कर लेना है।
  • अब आपको इंस्टॉल के बटन पर क्लिक कर देना है।
  • इंस्टॉल के बटन पर क्लिक करते हैं, यह एप्लीकेशन डाउनलोड हो जाएगा।

ई रूपी एप्लीकेशन में कैसे लॉगिन हो सकते हैं?

  • ई रूपी एप्लीकेशन में लॉगिन होने के लिए सबसे पहले आपको इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करना होगा।
  • डाउनलोड करते ही आपको इस एप्लीकेशन को ओपन कर लेना है।
  • एप्लीकेशन को ओपन करने के बाद आपको अपना बैंक अकाउंट से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करना है।
  • आपको इस बात का ध्यान रखना है कि बैंक अकाउंट से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर आपके मोबाइल फोन में होना चाहिए।
  • अपना मोबाइल नंबर इंटर करने के बाद आपको सेंड ओटीपी के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी दे दिया जाता है।
  • आपको इस ओटीपी को भरना होता है।
  • ओटीपी भरने के बाद आपको इस एप्लीकेशन में लॉगिन कर दिया जाता है।

कैसे काम करता है ई रूपी एप्लीकेशन

यदि आप ई रूपी एप्लीकेशन का उपयोग करना चाहते हैं तो आपको इस एप्लीकेशन में अपना बैंक अकाउंट ऐड करना होता है, आप उसी नंबर से बैंक अकाउंट ऐड कर सकते हैं, जो आपके मोबाइल फोन में इंसर्ट सिम कार्ड से रजिस्टर हो। चलिए शुरू करते हैं, इस एप्लीकेशन में बैंक अकाउंट रजिस्टर्ड करने का तरीका।

  • सबसे पहले आपको इस एप्लीकेशन को ओपन कर लेना है।
  • अब आपको व्यू बैंक अकाउंट बैलेंस के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • अब आपको यहां पर एड बैंक अकाउंट का ऑप्शन देखने को मिल जाएगा।
  • आपको साधारणतया इसी ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने बहुत से बैंक के नाम आ जाते हैं, यहां से आपको अपने बैंक अकाउंट को सेलेक्ट करना है।
  • आप जैसे ही बैंक अकाउंट सिलेक्ट करते हैं तो आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के साथ एक वेरीफिकेशन प्रोसेस होती है।
  • आपको इस वेरीफिकेशन प्रोसेस में सबसे पहले आपका चुने गए बैंक में बैंक अकाउंट सर्च किया जाता है।
  • जैसे ही बैंक अकाउंट सर्च हो जाता है, आपको मैसेज वेरिफिकेशन और ऐसे ही और भी प्रोसेस देखने को मिलेंगे।
  • यह सभी प्रोसेस जैसे ही पूरे हो जाते हैं, आपको आपका बैंक अकाउंट देखने को मिल जाएगा।
  • अपने बैंक अकाउंट की सभी गतिविधियों को सुरक्षित करने के लिए आपको यूपीआई पासवर्ड लगाना होता है।
  • पासवर्ड का चयन करने के बाद आपकी यह वेरिफिकेशन पूरी हो जाती हैं।
  • आप इन सभी गतिविधियों को पूरा करने के बाद इस एप्लिकेशन का उपयोग करने के लिए सक्षम हो जाते हैं और किसी भी पेमेंट को बड़ी आसानी से कर सकते हैं।

कैसे जारी किया जाएगा ई रूपी का वाउचर?

ई रूपी सिस्टम एनपीसीआई के अंतर्गत तैयार किया गया है, जिसके माध्यम से एप्लीकेशन में बहुत से बैंकों को जोड़ा गया है। ई रूपी के मदद से संबंधित बैंकों से जारी कर्ताओं के रूप में उपयोगकर्ताओं को इसका प्रमुख हिस्सा बनाया जाएगा। आप सभी लोगों को इस प्रणाली के माध्यम से मातृ एवं शिशु कल्याण योजनाओं इत्यादि के उन्मूलन एवं दवाओं के उपयोग के लिए कुछ सहायता प्रदान की जाएगी, जो कि सीधे लाभार्थी तक पहुंचेगी।

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के द्वारा दिए गए बयान में यह कहा गया है कि कोई भी व्यक्ति इस प्रणाली का उपयोग आयुष्मान भारत, प्रधान मंत्री जन आरोग्य योजना, उर्वरक सब्सिडी इत्यादि के रूप में भी उपयोग कर सकता है।

ई रूपी डिजिटल पेमेंट का क्या उपयोग है?

  • ई रूपी का उपयोग वैलनेस सेवाओं की लीक प्रूव डिलीवरी करने के लिए भी किया जा सकता है।
  • इसका उपयोग उर्वरक सब्सिडी, टीवी उन्मूलन कार्यक्रम, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, मातृ एवं बाल कल्याण योजना, आयुष्मान भारत इत्यादि के वितरण के लिए भी उपयोग किया जा सकता है।
  • इसका उपयोग निजी क्षेत्र के कर्मचारी कल्याण और कारपोरेशन सामाजिक के लिए भी किया जाता है, अर्थात इसकी शुरुआत किसी व्यक्ति विशेष के लिए नहीं की गई है।
  • आप सभी लोग इस एप्लीकेशन के माध्यम से अपनी यूपीआई आईडी जनरेट कर सकते हैं और उसी के माध्यम से किसी भी क्षेत्र में पेमेंट कर सकते हैं।
  • ई रूपी का उपयोग किसी अन्य एप्लीकेशन के क्यूआर कोड को स्कैन करके भी किया जा सकता है, जो कि इस का सबसे महत्वपूर्ण फीचर्स है।

ई रूपी एप्लीकेशन के क्या लाभ हैं?

  • ई रूपी एप्लीकेशन के माध्यम से आप किसी भी क्यूआर कोड या किसी भी यूपीआई आईडी के माध्यम से पेमेंट कर सकते हैं।
  • इस एप्लीकेशन के माध्यम से आपको भारत सरकार द्वारा निश्चित की गई कुछ योजनाओं के लाभ भी प्राप्त हो जाएंगे।
  • इस योजना का उपयोग करके आप कहीं भी नगदी रकम को ले जाने से बच सकते हैं।
  • सभी लोग इस डिजिटल एवं कैशलेस एप्लीकेशन का उपयोग करके आए दिन हो रही चोरियों से बच सकते हैं।
  • इस एप्लीकेशन को प्रधानमंत्री के निरीक्षण में शुरू किया गया है, इसलिए यह एप्लीकेशन पूर्ण रूप से सुरक्षित है, अतः आपको इस ऐप का उपयोग करने से किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं होगी।
ई रूपी का उपयोग करने के लिए क्या हमें कोई शुल्क देना होता है?

जी नहीं या पूर्ण रूप से फ्री और सुरक्षित है।

ई रूपी एप्लीकेशन को कब और किसके द्वारा शुरू किया गया?

2 अगस्त वर्ष 2021, प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के द्वारा।

ई रूपी क्या होता है?

ऑनलाइन पेमेंट एप्लीकेशन।

ई रूपी मैं कैसे लॉगिन हो सकते हैं?

इसके लिए लेख को अंतर्गत पढ़ें।

ई रूपी एप्लीकेशन उपस्थित है?

गूगल प्ले स्टोर और एप्पल स्टोर।

निष्कर्ष

हम आप सभी लोगों से उम्मीद करते हैं, कि आप सभी लोगों का मेरे द्वारा लिखा गया यह महत्वपूर्ण लेख “ई रूपी क्या है?, इसके फायदे और कैसे काम करता है? (E Rupi Kya Hai)” अवश्य पसंद आया होगा, तो कृपया इसे शेयर करें और यदि आपके मन में किसी भी प्रकार का कोई सवाल है, तो कमेंट बॉक्स में अवश्य बताएं।

Read Also

Rahul Singh Tanwar
Rahul Singh Tanwar
राहुल सिंह तंवर पिछले 7 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। इनको SEO और ब्लॉगिंग का अच्छा अनुभव है। इन्होने एंटरटेनमेंट, जीवनी, शिक्षा, टुटोरिअल, टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन अर्निंग, ट्रेवलिंग, निबंध, करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान जैसे विविध विषयों पर कई बेहतरीन लेख लिखे हैं। इनके लेख बेहतरीन गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं।

Related Posts

Leave a Comment