Home > Status > दिवाली पर स्टेटस

दिवाली पर स्टेटस

दिवाली का त्यौहार भारत के सभी त्यौहारों में से एक विशेष त्यौहार हैं। यह पूरे भारत में बड़े धूमधाम से मनाया जाता हैं। इस दिन सभी लोग एक दूसरे को बधाइयाँ देते हैं और ख़ुशी मनाते हैं। आज हम यहां पर दिवाली स्टेटस (Diwali Status in Hindi) शेयर कर रहे हैं, जिससे आप भी अपने दोस्तों, रिश्तेदारों को बधाइयाँ दे सकते हैं।

diwali-status-in-hindi

दिवाली के अवसर पर बेहतरीन स्टेटस | Diwali Status in Hindi 2022

Diwali Special Status

इस दिवाली पर हमारी दुआ है कि
आपका हर सपना पूरा हो, दुनिया के ऊँचे मुकाम आपके हो।

Diwali Status in Hindi

Diwali Status in Hindi

मेरा यही अंदाज ज़माने को खलता हैं की
मेरा दिया हवा के खिलाफ क्यों जलता हैं।

Diwali Status in Hindi

जगमग जगमग दीप जल उठे, द्वार-द्वार आए दीपावली।
दीपावली के इस पावन अवसर पर
आपको एवं आपके परिवार को हार्दिक शुभकामनाएँ।

रोशन हो दीपक और सारा जग जगमगाऐ लिये
साथ सीता मैया को राम जी हैं आऐ
हर शेहर यूँ लगे मानो अयोधया हो
आओ हर द्वार हर गली हर मोड़ पर हम दीप जलाएँ।।
॥ॐ॥ दीपावली की शुभकामनाएँ।

Diwali Status in Hindi

Read Also: दीपावली क्यों मनाई जाती है? कारण और महत्व

दिवाली स्टेटस इन हिंदी (Deepawali Status Hindi)

आपका एवें आपके परिवार का हर दिन हर पल शुभ हो
और आप उत्तरोत्तर प्रगति पथ पर अग्रसर रहे।
दीपावली महापर्व पर ऐसी शुभकामनाये।।

क्या भरोसा मोबाईल का, बैटरी का, चार्जर का, नेटवर्क का, बेलेन्स का,
इन्टरनेट का, लाईफ का, टाईम का, इसलिए Advance में Happy Diwali.

वो कोई और दिये होते हैं जो हवाओं से बुझ जाते हैं,
हमने तो जलने का हुनर भी तूफ़ानों से सीखा हैं।

दिवाली स्टेटस

मैं प्रार्थना करती हूँ भगवान् से कि वो आपको शान्ति, शक्ति,
सम्पत्ति, स्वरूप, सयम, सादगी,
सफ़लता, समृद्धि, संस्कार, स्वास्थय, सम्मान,
सरस्वती और स्नेह दे।
शुभ दीपावली।।

हरदम खुशियाँ हो साथ, कभी दामन ना हो खाली,
हम सभी की तरफ से, आपको।
शुभ दीपावली।।

Diwali Status in Hindi

लक्ष्मी जी विराजें आपके द्वार…
सोने चांदी से भर जाए आपका घर-बार…
जीवन में आयें खुशियाँ आपार…
शुभकामनाएं हमारी करें स्वीकार।

Diwali Status in Hindi

आँखो से आँसूओं की जुदाई कर दो, दिल से ग़मों की विदाई कर दो,
अगर दिल ना लगे कहीं तो, आ जाओ मेरे घर
और मेरे घर की सफाई कर दो… और याद रहे यह Offer दिवाली तक ही है।

तू पटाखा है किसी और का,
तुझे फोड़ता कोई और है।

Status on Diwali in Hindi

दुआ करो के सलामत रहे मेरी हिम्मत,
ये एक चिराग कई आँधियों पे भारी हैं।

हम आपके लिए खास हो,
लक्ष्मी माता का आपके घर में वास हो
।।ॐ महलक्ष्म्यै नमः।।

दीयों की रौशनी से झिलमिलाता आँगन हो,
पटाख़ों की गूँजो से आसमान रोशन हो,
ऐसे आये झूम के यह दिवाली,
हर तरफ खुशियों का मौसम हो।

Diwali Status in Hindi

Diwali Status in Hindi

बुरा ना मानो होली है… यह कह कर किसीने मुझ पर रंग फेंक दिया था…
आज ‘बुरा ना मानो दिवाली है’ यह कहकर मैंने उस पर **बम** फेंक दिया
आज पूरा मोहल्ला मुझे ढूंढ रहा है…

दीपोत्सव पर ढेरो शुभकामनाएं।।

इन सूरज के तीखे उजालों में मेरा क्या काम, मैं तो दिया हूँ,
अँधेरी रातों को रोशन करूँगा।

दीपावली में दीयों का दीदार,
बड़ों का दुलार और सबको प्यार।। Happy Diwali।।

दीपावली स्टेटस (dipawali status)

दीपावली के शुभ अवसर पर याद आपकी आए,
शब्द-शब्द जोड़ कर देते तुम्हें बधाई।

“दीवाली के इस मंगल अवसर पर, आप सभी की मनोकामना पूरी हों,
खुशियाँ आपके कदम चूमे, इसी कामना के साथ आप सभी को दिवाली की ढेरों बधाई।”

Diwali Status in Hindi

एक बार थाम कर तो देखो मेरा हाथ,
लोग महफ़िलो में चिरागों की तरह जल जायेंगे।

दीयों की रौशनी से झिलमिलाता आँगन हो,
पटाख़ों की गूँजो से आसमान रोशन हो,
ऐसे आये झूम के यह दिवाली,
हर तरफ खुशियों का मौसम हो।
।।卐 शुभ दीपावली 卐।।

Diwali Status in Hindi

देवी महालक्ष्मी की कृपा से, आपके घर में हमेशा उमंग और आनंद की रौनक हो।
इस पावन मौके पर आप सबको दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएँ।

दीपावली में दीयों का दीदार,
बड़ों का दुलार और सबको प्यार।।
Happy Diwali

Read Also: दिवाली पर बेहतरीन शायरी

Happy Diwali Status in Hindi

शेर छुपकर ‘शिकार’ नहीं करते। अपने कभी खुलकर ‘वार’ नहीं करते।
‘हम’ वो “किंग हैं” जो हैप्पी दिवाली कहने के लिए, दिवाली के दिन का ‘इंतज़ार’ नहीं करते।
हैप्पी दिवाली

सुख संपत्ति घर आवे
शुभ दीपावली।

हथेलियों पर जगमगाया हैं मोहब्बत का दिया,
जिसमें शामिल हैं मेरे ख़्वाब और तेरे अहसास।

हर घर में हो उजाला, आए ना रात काली,
हर घर मे मने खुशिया, हर घर मे हो दिवाली। Happy Diwali

दीपावली के स्टेटस (diwali ke status)

“है रौशनी का त्यौहार, लाये हर चेहरे पर मुस्कान, सुख और समृधि की बहार,
समेट लो सारी खुशियाँ, अपनों का साथ और प्यार
इस पावन अवसर पर आप सभी को दीवाली का प्यार..”

इश्क के सफर में रोशनी की कमी ना होने दी,
हुआ जब भी अंधेरा तेरी यादों का दीया जला दिया मैने।

दीपावली में दीयों का दीदार,
बड़ों का दुलार और सबको प्यार।
Happy Diwali

दीप जलते जगमगाते रहे, हम आपको आप हमें याद आते रहें।
जब तक ज़िन्दगी है दुआ है हमारी, आप चाँद की तरह जगमगाते रहे।
Happy Diwali

Diwali Status in Hindi

दीपावली की शुभकामना सन्देश (Deepawali Shubhkamna Sandesh)

फूल की शुरुआत कली से होती है.. जिन्दगी की शुरुआत प्यार से होती है
प्यार की शुरुआत अपनों से होती है.. अपनों की शुरुआत आपसे होती है।।
ॐदिवाली की हार्दिक शुभकामनाएँॐ।।

“ये रोशनी का पर्व है दीप तुम जलाना; जो हर दिल को अच्छा लगे ऐसा गीत तुम गाना;
दुःख दर्द सारे भूलकर सबको गले लगाना; ईद हो या हो दिवाली बस खुशियों से मनाना।।
हैप्पी दिवाली

खूब मीठे मीठे पकवान खाएं, सेहत मैं चार चाँद लगायें,
लोग तो सिर्फ चाँद तक गए हैं, आप उस से भी ऊपर जाएँ
दीवाली की शुभकामनायें

Diwali Status in Hindi

खुशियाँ हों overflow, मस्ती कभी न हों low,
दोस्ती का सरुर छाया रहे, ऐसा आये आपके लिए दिवाली का त्यौहार।

दिवाली के स्टेटस (happy diwali hindi status)

मुझे सहल हो गईं मंज़िलें वो, हवा के रुख भी बदल गए,
तेरा हाथ हाथ में आ गया, कि दिये राह में जल गए।

Diwali Status in Hindi

देवी महालक्ष्मी की कृपा से
आपके घर में हमेशा उमंग और आनंद की रौनक हो
इस पावन मौके पर आप सबको दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएँ।।

Read Also: दि‍वाली पर कविता

Whatsapp Status for Diwali in Hindi

दीपावली की हार्दिक-हार्दिक शुभकामनाएं
माँ लक्ष्मी की कृपा सदा आप पर रहे।
Happy Diwali

दीये से दीये को जला कर दीप माला बनाओ,
अपने घर आंगन को रौशनी से जगमगाओ,
आप और आप के परिवार की दीवाली शुभ और मंगलमय हो।

“जगमग थाली सजाओ, मंगल दीपो को जलाओ,
अपने घरों और दिलों मैं आशा की किरण जगाओ, खुशियाँ और समृधि से भरा हों आपका जीवन,
इसी कामना के साथ शुभ दीपावली”।

Diwali Status in Hindi

दीपावली स्टेटस इन हिंदी (happy diwali status hindi)

आपको और आपके समस्त परिवार को दीपावली के
पावन पर्व पर हमारी ओर से हार्दिक शुभकामनाएँ!!

Diwali Status in Hindi

अपने हाथो से दिवाली के दिये हम जलाएंगे,
साथो जनम एक दूजे का साथ निभाएंगे..।।

मैं माचिस तुम पटाखा,
अगर हम दोनों मिल जाए तो डबल धमाका
Happy Diwali

हर घर में हो सदा, माँ लक्ष्मी का डेरा; हर शाम हो सुनहरी,
और महके हर सवेरा।
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएँ।

Read Also: दिवाली पर बधाई सन्देश संस्कृत में

diwali status hindi

आई आई दिवाली आई, साथ मे कितनी खुशियाँ लायी,
धूम मचाओ मौज मनाओ, आप सभी को दिवाली की बधाई।

Diwali Status in Hindi

“दीपक की रोशनी, मिठाइयों की मिठास; पटाको की बौछार, धन की बरसात,
हरपल हर दिन आपके लिए लाये, ‘दीपावली’ का त्योहार!
शुभ दीपावली!”

शुभ दीपावली संदेश (Happy Diwali Messages in Hindi Font)

मैं चिराग हूँ तेरी मोहब्बत का,
तू रौशनी हैं मेरी ज़िन्दगी की।

दीपावली का यह प्यारा त्योहार… जीवन में लाये खुशीयाँ अपार
लक्ष्मी जी विराजे आपके द्वार
शुभ कामना करें हमारी स्वीकार।
Happy Diwali।

दिए की रोशनी से सब अन्धेरा दूर हो जाए..दुआ है
कि जो चाहो वो खुशी मनज़ूर हो जाए।।
ॐ दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएँ ॐ

diwali ka status

“अपने मन के मन्दिर मे उजाले भर के देखें हम, सजा कर दीप खुशियों के रौशनी कर के देखें हम,
चलो अब मिलजुल कर साथ सब मुस्कुराये हम
भुला कर शिकवे इस मन के दीवाली ख़ुशी से मनायें हम।
दिवाली की शुभ कामनायें

Diwali Status for Whatsapp in Hindi

दीपक का प्रकाश हर पल आपके जीवन मैं एक नयी रौशनी दे,
बस यही शुभकामना है हमारी आपके लिए दीवाली के इस पवन अवसर पर
शुभ दीवाली

Diwali Status in Hindi

राष्ट्रहित का गला दबा कर, छेद ना करना थाली में,
मिट्टी वाले दिए जलाना, अबकी बार दीवाली में।।

कुमकुम भरे कदमों से आये लक्ष्मी जी आपके द्वार,
सुख सम्पति मिले आपको अपार, दीपावली की शुभकामनाएँ करें स्वीकार।

Funny Diwali Status Facebook

दीप जलते रहे मन से मन मिलते रहे गिले सिकवे सारे मन से निकलते रहे
सारे विश्व मे सुख-शांति की प्रभात ले आये ये दीपो का त्योहार खुशी की सोंगात ले आये।

“पल पल सुनहरे फूल खिले; कभी ना हो, कांटो का सामना; जिंदगी आपकी खुशियों से भरी रहे;
यही है, इस दीपावली, पर हमारी दिल से ‘शुभकामना’!
शुभ दीपावली!”

“दिवाली पर्व है, खुशियों का, उजालो का, लक्ष्मी का!
इस दीपावली पर आपकी जिंदगी खुशियों से भरी हो;
दुनिया उजालो से रोशन हो; और घर पर माँ लक्ष्मी का आगमन हो!
शुभ दीपावली!”

गरीबों के बच्चे भी खाना खा सके त्योहारों में,
तभी तो भगवान् खुद बिक जाते हैं बाज़ारों में।

Diwali Status in Hindi

दिवाली स्टेटस हिंदी (Diwali 2 line status in Hindi)

तुम्हारी आँखें पटाखा, तुम्हारे होंठ राकेट
तुम्हारे कान चरखड़ी, तुम्हारी नाक फुलझड़ी
तुम्हारा स्टाइल अनार, तुम्हारी शख्सियत bomb
SMS करो जल्दी वरना I am coming with aggarbatti

श्री राम जी आपके घर सुख की बरसात करें
दुखों का नाश करें प्रेम की फ़ुलझड़ी और अनार आपके घर को रोशन करें
रोशनी के दिये आपकी ज़िन्दगी में खुशीयाँ लाये।
Happy Diwali!

Diwali Status in Hindi

Diwali Hindi Status in Hindi

“रोशन हो जाए घर आपका, सज उठे आपकी पूजा की थाली,
दिल में यही उमंग है मेरे, खुशियाँ लाए आपके लिए ये दीवाली”

Diwali Status in Hindi

Read Also: दिवाली पर अनमोल विचार

दिवाली पर जश्न के लिए शायरी

आई हैं दीवाली देखो, संग लाई खुशिया देखो,
यहाँ वहाँ जहाँ देखो, आज दीप जगमगाते देखो।

एक दुआ माँगते हैं हम अपने भगवान से…चाहतें हैं
आपकी खुशी पूरे ईमान से
सब हसरतें हो पूरी आपकी और आप मुस्कराओ दिलो-जान-से॥

लक्ष्मी आएगी इतनी की सब जगह नाम होगा, दिन रात व्यपार बड़े इतना अधिक काम होगा,
घर परिवार समाज में बनोगे सरताज, ये ही कामना है हमारी आप के लिए।
दिवाली की ढेरो शुभकामनाएं।

Diwali Status in Hindi

धन लक्ष्मी से भर जाये घर हो वैभव अपार खुशियो के दीपो से सज्जित हो सारा संसार
आंगन आये बिराजे लक्ष्मी करे विश्व सत्कार मन आंगन मे भर दे
उजाला दीपो का त्योहार.!

“धनतेरस’ में आप धनवान हो
‘रूपचौदास’ में आप रूपवान हो; ‘दिवाली’ में आपका जीवन जगमगाता हो
‘भाईदूज’ पर रिश्तों में मिठास हो…
शुभ दीपावली!”

झिलमिल रौशनी जगमग शाम
Have a lots of masti and धूम-धाम।

दिवाली विशेस इन हिंदी

दीपक की रौशनी, पटाखों की आवाज, सूरज की किरणे, खुशियों की बोछार,
चन्दन की खुशबु, अपनों का प्यार,
मुबारक हो आप को दिवाली का त्यौहार।

मैं अपना मन सिर्फ पूजा, अर्चना, आरती, श्रद्धा, उपासना और प्रार्थना में लगाना चाहता हूं!
आपके पड़ोस में कोई रहती है, तो बताओ!
शुभ दीपावली!

सफ़लता आपके कदम चूमती रहे, खुशियाँ आपके आस पास घूमती रहें
यश इतना फ़ैले कि कस्तूरी भी शरमा जाए, लक्ष्मी की कृपा इतनी हो कि पड़ौसी भी देखते रेह जाएँ। Happy Diwali!

दीप से दीप जले तो हो दीपावली उदास चेहरे खिलें
तो हो दीपावली बाहर की सफाई तो हो चुकी बहुत दिल से दिल मिले तो हो दीपावली।

Diwali Status in Hindi

झिलमिलते दीपों की आभा से प्रकाशित ये दीवाली आपके घर
आँगन में धन धान्य सुख सम्रिधि और ईश्वर का अन्नत आशीर्वाद लेकर आए..!

दीपावली में दीपों का दीदार हो
और खुशियों की बौछार हो।
शुभ दीपावली।

Diwali Status in Hindi

लक्ष्मी आएगी इतनी की सब जगह नाम होगा,
दिन रात व्यपार बड़े इतना अधिक काम होगा, घर परिवार समाज मैं बनोगे सरताज,
ये ही कामना है हमारी आप के लिए।
दिवाली की ढेरो शुभकामनाएं*

Whatsapp Status on Diwali in Hindi

दिवाली के इस मंगल अवसर पर, आप सभी की मनोकामना पूरी हों,
खुशियाँ आपके कदम चूमे,
इसी कामना के साथ आप सभी को दिवाली की ढेरों बधाई।

Diwali Status in Hindi

“कोयल को आवाज ‘मुबारक’; आवाज को सुर ‘मुबारक’; सुर को संगीत ‘मुबारक’
और आपको हमारी तरफ से
दिवाली मुबारक!”

“जब तक नकली मावा, नकली घी की मिठाई वाली खबरें न्यूज़ में नहीं आ जाती,
तब तक लगता ही नही है की दिवाली आने वाली है।
काश, आपको प्रदुषण-रहत और मिलावट-रहत दिवाली की बक्शीश हो!”

रात थी काली, लाइफ थी खाली, फिर सब कुछ बदला
जो आयी दिवाली।

Read Also: दीपावली पर बधाई सन्देश

Diwali Status in Hindi for WhatsApp

मैं प्रार्थना करती हूँ भगवान से कि वो आपको शान्ति, शक्ति, सम्पत्ति,
स्वरूप, संयम, सादगी, सफ़लता, समृद्धि, संस्कार, स्वास्थय,
सम्मान, सरस्वती और स्नेह दे। शुभ दीपावली।

“स्वर्ग लोक से माता लक्ष्मी, ब्रम्ह लोक से, ब्रम्हा जी, कैलाश से, शिव जी
और पृथवी से मेरी तरफ से
दिवाली मुबारक!”

“हरियाणा और महाराष्ट्र के लोग अगर सस्ते पठाखे ख़रीदना चाहते हों तो
Congress, NCP, INLD और Shiv Sena के आफिस से सम्पर्क करें।
शुभ दीपावली।”

इस दिवाली पर ये प्रण ले
कि ज्ञान का प्रकाश फेलायेंगे, सबको करेंगे शिक्षित
और अज्ञान का अँधेरा मिटायेंगे..।।

Diwali Status in Hindi

Diwali Status in Hindi

दिवाली तुम भी मनाते हो, दिवाली हम भी मनाते हैं, बस फर्क सिर्फ इतना है कि हम दियें जलाते हैं
और तुम दिल जलाते हो!
शुभ दीपावली!

“आज ढाई-तीन बजे के बाद उन लोगो को टेंशन शुरू हो जायेगा
जिन्होंने कहा था कि
Payment दिवाली बाद दे दूंगा!”

*मिठास* रिश्तों की बढ़ाये तो कोई बात बने,
*मिठाईयां* तो हर साल मीठी ही बनती हैं।

डरती हैं उजालो से रात,
चाहे हो कितनी भी काली जलाकर प्रेम का दीपक,
मनाएं अपनी दिवाली..।।

दिए की रौशनी से सब अँधेरा दूर हो जाए,
दुआ है की आप जो चाहो वो ख़ुशी मंजूर हो जाए।

Diwali Status in Hindi

दिवाली आ रही है रौशनी छा रही है,
छोडो सब प्रोब्लेम्स ज़िन्दगी मुस्कुरा रही है।

त्याग दो सब ख्वाहिशें कुछ अलग करने के लिए
‘राम’ ने खोया बहुत कुछ ‘श्री राम’ बनने के लिए!

भगवान का दिया हुआ सब कुछ हैं, दौलत है,
शोहरत है, ईज्जत है, पर दीपावली की छुट्टी नहीं हैं।

<

मैं दिया हूँ, मेरी फितरत हैं उजाला करना
और वो समझते हैं मजबूर हूँ जलने के लिए।

Diwali Status in Hindi

जब जरुरत हो तभी जलाओ अपने आप को,
उजालो में दीयों की अहमियत नही होती हैं दोस्त।

उनकी रोशनी से बहुत शिकायत थी हमें,
याद आते हैं वो दिये अब बुझ जाने के बाद।

जलाये जो दिये, तो अँधेरे बुरा मान बैठे,
छोटी सी जिंदगी है साहब किस-किस को मनाएँगे हम।

जलते दीयों की रोशनी में खुदको जलता पाया हैं,
तुझसे जुदा होकर, रूह को भी मैंने जुदा होता पाया हैं।

Diwali Status in Hindi

मैंने खाया हैं चिरागों से इस कदर धोखा,
मै जल रहा हूँ सालों से मगर रौशनी नहीं होती।

ज़िन्दगी में तेरी यादों को भुला दूं कैसे,
रात बाकी हैं, दीयों को बुझा दूं कैसे।

Diwali Status English

If u want to become a great man in the world. Spend your life like a Diwali Diyas.

This Diwali lets all dedicate to the Lights more than the noise.

The festival of Diwali signifies the importance of Light, in every individual’s life.

May you all attain the inexhaustible spiritual wealth of the Self. Happy Deepavali.

This diwali. UN-Available.!

You are invited to the festival of this world and your life is blessed.

May the festival of lights brighten up you and your near and dear ones lives.

Blast away your day ‘coz it’s Diwali and have a crackling time.

May this Diwali be as bright as ever. Happy Deepavali 2019

May this Diwali bring you the utmost in peace and prosperity.

May you all prosper gloriously on the material as well as spiritual planes.

On this diwali, I am sending you a diya of my love, I hope you will keep it lighted forver.

The festival of lights is just around the corner wish you all a Very Happy Diwali.

Celebrate this years Diwali with a lot of Fun and frolic with your friends and relatives.

Before you light up your candles and diyas, allow me to wish you a Happy ‪‎Diwali‬.

Test the light and get ready for Diwali night.

Diwali night is full of lights, may your life be filled with colors and lights of happiness.

May the blessings, prosperity and wealth grow in your life like the WhatsApp sharing. 

Let this diwali burn all your bad times and enter you in good times.

Lets fill our home with prayers and lights not with fumes and crackers. Happy Diwali.

Life is a Diwali festival only to the wise.

Rejoice on this blessed occasion by spreading joy with your friends and loved ones.

Have a crackling Diwali, May this season bring good luck and happiness to u.

The festival of light is full of delight. Let me double the charm of your diwali night.

May peace transcend the bridge. Happy Diwali 2019

हम उम्मीद करते हैं कि आपको यह Diwali Status in Hindi पसंद आयेंगे। Diwali Status in Hindi आगे अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ शेयर जरूर करें। आप सभी को दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं।

Read Also

देव दीपावली पर स्टेटस और शायरी

दिवाली पर लक्ष्मी जी और गणेश जी की साथ में पूजा क्यों की जाती है?

दिवाली पर निबंध

Rahul Singh Tanwar
Rahul Singh Tanwar
राहुल सिंह तंवर पिछले 7 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। इनको SEO और ब्लॉगिंग का अच्छा अनुभव है। इन्होने एंटरटेनमेंट, जीवनी, शिक्षा, टुटोरिअल, टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन अर्निंग, ट्रेवलिंग, निबंध, करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान जैसे विविध विषयों पर कई बेहतरीन लेख लिखे हैं। इनके लेख बेहतरीन गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं।

Related Posts