Home > Biography > धीरज धूपर का जीवन परिचय

धीरज धूपर का जीवन परिचय

Dheeraj Dhoopar Biography in Hindi: नमस्कार दोस्तों, आज हम आपके सामने फिर से प्रस्तुत हुए हैं, भारतीय टेलीविजन इंडस्ट्री के एक ऐसे अभिनेता को लेकर के जो वर्तमान समय में 100 से भी अधिक ब्रांड के लिए ऐड कर चुके हैं और अपने हैंडसम लुक और अच्छी पर्सनालिटी के कारण सोशल मीडिया पर काफी छाए हुए हैं। सबसे पहले इन्होंने जी टीवी पर प्रसारित किए जाने वाले धारावाहिक कुंडली भाग्य के माध्यम से भारतीय टेलीविजन इंडस्ट्री में अपना पदार्पण किया था।

अब आप तो समझ गए होंगे कि हम किसकी बात कर रहे हैं। जी हां, आपने बिल्कुल सही अनुमान लगाया हम बात कर रहे हैं, भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने अभिनेता धीरज धूपर के बारे में। धीरज धूपर ने अब तक बहुत से धारावाहिक में काम किया है और इनके सभी धारावाहिक काफी हिट भी हुई है। धीरज धूपर बहुत ही ज्यादा हैंडसम है, जिसके कारण इन्हें रोमांटिक और एक्शन से भरपूर धारावाहिकों में ही अधिक रोल दिया जाता है।

Dheeraj Dhoopar Biography in Hindi
Image: Dheeraj Dhoopar Biography in Hindi

आज हम आप सभी लोगों को अपने इस महत्वपूर्ण लेख के माध्यम से धीरज धूपर के जीवन परिचय (Dheeraj Dhoopar Biography in Hindi) के बारे में विस्तारपूर्वक से जानकारी प्रदान करने वाले हैं। आज हम आप सभी लोगों को धीरज धूपर कौन है? धीरज धूपर का जन्म कब और कहां हुआ था? धीरज धुपर का पारिवारिक संबंध कैसा है? धीरज धुपर को प्राप्त शिक्षा और धीरज धूपर का कैरियर इत्यादि के विषय में बड़े ही विस्तार पूर्वक से चर्चा करने वाले हैं। यदि आप धीरज धुपर के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो कृपया हमारे द्वारा लिखी गई इस लेख को अवश्य पढ़ें।

धीरज धूपर का जीवन परिचय | Dheeraj Dhoopar Biography in Hindi

धीरज धूपर के बारे में संक्षिप्त जानकारी

नामधीरज धूपर
जन्म20 December 1984
 जन्म स्थानदिल्ली
माता का नामज्ञात नहीं
पिता का नामसुशील धूपर
भाई2
बहनसैला धूपर
धर्महिंदू
पत्नी/गर्लफ्रेंडविन्नी अरोरा
पेशाअभिनेता
उम्र37 वर्ष

धीरज धूपर कौन है?

धीरज धूपर भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के एक जाने-माने कलाकार हैं। धीरज धूपर ने बहुत से धारावाहिक में काम किया है। धीरज धूपर 100 से भी अधिक ऐड कर चुके हैं। धीरज धुपर उपलब्धियों को बहुत ही कम समय में प्राप्त किया है। इन सभी के अलावा धीरज धूपर एक मॉडल भी है, जिन्होंने बहुत से कमर्शियल ऐड में मॉडल के रूप में काम किया है।

धीरज धुपर बहुत ही हैंडसम लुक और अच्छे बॉडी फिटनेस वाले व्यक्ति हैं। धीरज धुपर ने जिस भी धारावाहिक में अपना रोल प्ले किया है, उस धारावाहिक को लोगों के द्वारा काफी पसंद किया गया है और मुख्य रूप से धीरज धूपर के द्वारा निभाए गए किरदार को।

धीरज धूपर का जन्म कब और कहां हुआ था?

धीरज धूपर का जन्म 20 दिसंबर 1984 ईस्वी में हुआ था, इनका जन्म भारत की राजधानी नई दिल्ली में हुआ था। इन्होंने अपना पूरा बचपन अपनी जन्मस्थली दिल्ली में व्यतीत किया। दिल्ली से इन्होंने बहुत कुछ सीखा और एक्टिंग के तरफ आकर्षित हो गए। इन्होंने अपने करियर को फिल्मी दुनिया में बनाना चाहा, जिसके लिए मुंबई निकल पड़े।

मुंबई आते ही कुछ समय के परिश्रम के बाद इन्होंने बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी एक जगह बना ली। धीरज धूपर धारावाहिक में ऐक्टिंग और मॉडलिंग करने लगे।

धीरज धूपर का पारिवारिक संबंध

जैसा कि हमने अब तक जाना धीरज धूपर का जन्म दिल्ली में हुआ था। इनका जन्म दिल्ली में रहने वाले एक मध्यम वर्गीय परिवार में हुआ था। धीरज धूपर के परिवार में इनके साथ साथ के माता-पिता भी रहते हैं। धीरज धूपर के माता के विषय में इंटरनेट पर अब तक किसी भी प्रकार की कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है, परंतु इनकी माता एक ग्रहणी थी, जो कि अपने परिवार को काफी अच्छे से सजोए हुई थी।

धीरज धूपर के पिता का नाम सुशील धूपर है। सुशील धूपर के बारे में भी इंटरनेट पर कोई विशेष जानकारी उपलब्ध नहीं है। धीरज धूपर के साथ-साथ इनके घर में दो भाई और एक बहन रहती है। इनके भाई के विषय में इंटरनेट पर कोई विशेष जानकारी उपलब्ध नहीं है, परंतु इनकी बहन का नाम शैला धूपर है।

धीरज धूपर का प्रारंभिक जीवन

जैसा कि हम सभी लोग ने अब तक जाना, कि धीरज धूपर एक मध्यमवर्गीय परिवार से संबंध रखते हैं, जिसके कारण इन्होंने अपने प्रारंभिक जीवन में बहुत सी परेशानियों का सामना किया। धीरज धूपर का पारिवारिक संबंध उनके माता-पिता से काफी अच्छा था।

धीरज धूपर के माता पिता ने सदैव इनको प्रोत्साहन किया और इन्हें काफी अच्छी शिक्षा में प्राप्त करवाई, परंतु इनका रुझान भारतीय टेलीविजन इंडस्ट्री की तरफ हो गया था, जिसके कारण इन्होंने अपने करियर के रूप में भारतीय टेलीविजन को ही चुना।

धीरज धूपर को प्राप्त शिक्षा

धीरज धूपर ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा अपनी जन्मस्थली दिल्ली के एक विद्यालय से प्राप्त की थी। इतना ही नहीं इसके अलावा इन्होंने दिल्ली में ही रहकर अपने कॉलेज की पढ़ाई को भी पूरा किया। धीरज धूपर ने स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। यदि हम बात करें धीरज धूपर के एजुकेशन क्वालिफिकेशन के बारे में तो इन्होंने फैशन डिजाइनिंग में डिप्लोमा हासिल की है।

धीरज धूपर की शारीरिक बनावट

जैसा कि हमने आपको ऊपर बताया कि धीरज धूपर बहुत ही हैंडसम और अच्छी पर्सनालिटी वाले व्यक्ति हैं, अतः इनकी ऊंचाई 5 फीट 10 इंच और इनका वजन लगभग 66 से 70 किलोग्राम के आसपास है।

हम बात करें इनके शारीरिक माप की तो इनके छाती का माफ 40 इंच, इनके कमर का साइज 32 इंच और यही बात करेंगे बाइसेप्स की तो इनका बायसेप 13 इंच का है। धीरज धूपर की आंखों और बालों का कलर काला ही है।

धीरज धूपर का व्यक्तिगत जीवन

धीरज धूपर की गर्लफ्रेंड थी, जिसका नाम विन्नी अरोरा था। धीरज धुपर और विन्नी अरोरा एक दूसरे से बहुत प्यार करते थे, अतः अपने प्यार को साबित करने के लिए इन्होंने एक दूसरों के साथ विवाह भी कर लिया। धीरज धूपर ने 16 नंबर वन 2016 को विन्नी अरोड़ा के साथ मुंबई में विवाह किया था।

धीरज धूपर का करियर

धीरज धूपर ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत एक मॉडल के रूप में किया था। धीरज धुपर ने बहुत से टीवी ऐड में मॉडल के तौर पर कार्य किया। इन्होंने अपने मॉडलिंग करियर को इतने अच्छे से प्रिपेयर किया और अच्छे तरीके से विज्ञापनों के लिए एक्टिंग की। इन्हीं टीवी विज्ञापनों के बात से धीरज धूपर के भारतीय टेलीविजन इंडस्ट्री में करियर की शुरुआत हुई।

धीरज धूपर को सबसे पहले वर्ष 2009 में कलर्स टीवी की तरफ से एक धारावाहिक में काम करने का ऑफर मिला। कलर्स टीवी पर प्रसारित किए जाने वाले इस टीवी धारावाहिक का नाम “माता पिता के चरणों में स्वर्ग” था। यही वह पहला धारावाहिक था, जिसके माध्यम से धीरज धूपर को फिल्म इंडस्ट्री में अभिनय करने का मौका मिला था और इसी धारावाहिक के कारण शुरू हुई थी, धीरज धूपर के करियर की शुरुआत।

इस धारावाहिक के बाद धीरज धूपर को बहुत से टेलीविजन धारावाहिक की तरफ से ऑफर्स आने लगे। इस धारावाहिक के बाद धीरज धूपर ने बहुत ही मशहूर धारावाहिक में काम किया, इस धारावाहिक का नाम “ससुराल सिमरन का” था। इस धारावाहिक में इन्होंने प्रेम भारद्वाज की भूमिका निभाई थी, धीरज धूपर की इस भूमिका को लोगों के द्वारा काफी सराहनीय माना गया।

धीरज धूपर ने मशहूर रियलिटी शो “सा रे गा मा पा” के ग्रैंड फिनाले एपिसोड को होस्ट भी किया था, इतना ही नहीं इसके साथ साथ धीरज धुपर में “डांस इंडिया डांस 7” को भी होस्ट किया। इन रियलिटी शो को होस्ट करने के बाद धीरज धूपर एक कुशल होस्ट भी बन गए।

इन सब के बाद उन्होंने वर्ष 2019 में ज़ी टीवी पर प्रसारित किए जाने वाले सबसे मशहूर धारावाहिक में काम किया। इस धारावाहिक का नाम “कुंडली भाग्य” था। इस धारावाहिक में धीरज धूपर को लूथरा का किरदार निभाने को मिला था, धीरज धूपर के द्वारा निभाए गए इस किरदार को लोगों के द्वारा काफी सराहना मिली और धीरज धूपर काफी प्रसिद्ध हुए।

Read Also

धीरज धूपर के बारे में कुछ इंटरेस्टिंग फैक्ट

  • वर्तमान समय में धीरज धुपर सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा पॉपुलर हो चुके हैं।
  • धीरज धुपर इंस्टाग्राम सोशल मीडिया इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक मिलियन से भी ज्यादा फॉलोअर्स है।
  • धीरज धुपर सोशल मीडिया पर सदा एक्टिव रहते हैं और अपने जीवन में घटित होने वाली सभी घटनाओं को इंस्टाग्राम और अपने अन्य सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करते हैं।
  • धीरज धूपर को क्रिकेट खेलना काफी पसंद है, धीरज धूपर अपने स्कूल क्रिकेट टीम के कैप्टन भी रह चुके हैं।
  • धीरज धुपर का ऐसा कहना है कि शाहरुख खान ही उनके जीवन के रोल मॉडल है। धीरज धुपर को शाहरुख खान और उनकी फिल्में काफी ज्यादा पसंद है।
  • धीरज धुपर सिंगिंग रियलिटी शो “सा रे गा मा पा” में जज भी रह चुके हैं।
  • धीरज धूपर को जैकेट पहनने का काफी ज्यादा शौक है, अतः इनके पास वर्तमान समय में लगभग 50 से भी अधिक जैकेट हैं।

धीरज धूपर सोशल मीडिया

Dheeraj Dhoopar InstagramClick Here
Dheeraj Dhoopar FacebookClick Here
Dheeraj Dhoopar TwitterClick Here
धीरज धूपर कौन है?

अभिनेता।

धीरज धूपर की पहली धारावाहिक कौन सी थी?

माता पिता के चरणों में स्वर्ग।

धीरज धुपर का विवाह कब हुआ था?

16 नवंबर 2016

धीरज धूपर को प्रसिद्धि किस शो से मिली?

“सा रे गा मा पा” शो के जज और “ससुराल सिमरन का” धारावाहिक से।

धीरज धूपर को कौन सा स्पोर्ट सबसे ज्यादा पसंद है?

क्रिकेट।

निष्कर्ष

हमें उम्मीद है कि आपको हमारे द्वारा लिखा गया, यह महत्वपूर्ण लेख “धीरज धूपर का जीवन परिचय (Dheeraj Dhoopar Biography in Hindi)” काफी पसंद आया होगा। अतः यदि आपको वाकई में हमारा यह लेख पसंद आया हो तो कृपया इसे अवश्य शेयर करें। यदि आपके मन में इस लेख को लेकर किसी भी प्रकार का कोई सावल या फिर सुझाव है तो कमेंट बॉक्स में अवश्य बताएं।

Read Also

Rahul Singh Tanwar
Rahul Singh Tanwar
राहुल सिंह तंवर पिछले 7 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। इनको SEO और ब्लॉगिंग का अच्छा अनुभव है। इन्होने एंटरटेनमेंट, जीवनी, शिक्षा, टुटोरिअल, टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन अर्निंग, ट्रेवलिंग, निबंध, करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान जैसे विविध विषयों पर कई बेहतरीन लेख लिखे हैं। इनके लेख बेहतरीन गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं।

Related Posts

Leave a Comment