Home > Featured > दिल्ली से हरिद्वार कितने किलोमीटर है?, किराया व घूमने की जगह

दिल्ली से हरिद्वार कितने किलोमीटर है?, किराया व घूमने की जगह

भारत में हिंदुओं के साथ पवित्र स्थानों में से एक माना जाने वाला हरिद्वार भारत के उत्तरी राज्य उत्तराखंड में पहाड़ों के बीच स्थित एक पवित्र तीर्थ स्थल है। हरिद्वार का अर्थ होता है हरि यानी भगवान तक पहुंचने का रास्ता। इसी धार्मिक महत्व के कारण भारत में हरिद्वार बहुत ही लोकप्रिय स्थान है।

पौराणिक कथाओं के अनुसार कहा जाता है कि हरिद्वार में ही भगवान शिव ने अपनी जटा खोलकर गंगा नदी को मुक्त किया था। गंगा नदी उत्तराखंड के गोमुख से 253 किलोमीटर तक बढ़ने के बाद हरिद्वार से ही वह मैदानी भाग में प्रवेश करती है।

इसीलिए इस जगह को गंगाद्वार भी कहा जाता है और यहां साल भर भक्त आते हैं और गंगा के पवित्र जल में स्नान करते हैं।

यहां पर दिल्ली से हरिद्वार कितने किलोमीटर है (delhi se haridwar ki duri), दिल्ली से हरिद्वार कैसे जाएं, दिल्ली से हरिद्वार जाने का किराया, हरिद्वार घूमने कब जाएं? हरिद्वार में घूमने की जगह आदि के बारे में बताया है।

दिल्ली से हरिद्वार कितने किलोमीटर है? (Delhi Se Haridwar Kitne Kilometre Hai)

दिल्ली से हरिद्वार की सड़क दूरी करीबन 242 किलोमीटर (NH334) है। बस से हरिद्वार पहुंचने में तकरीबन 6 घंटे का समय लगता है। रेलगाड़ी से दिल्ली से हरिद्वार पहुंचने का समय 4 घंटा लगते है।

अपने निजी वाहन से 4 से 5 घंटे में हरिद्वार पहुंच सकते हैं। वहीं विमान के जरिए हरिद्वार पहुंचने में करीब 40 मिनट से 1 घंटे का समय लगता है।

दिल्ली से हरिद्वार कैसे जाएं?

दिल्ली से हरिद्वार पहुंचने के लिए परिवहन के कई साधन मौजूद हैं। आप बस, टैक्सी, ट्रेन या फ्लाइट किसी का भी चयन कर सकते हैं।

RedBus, UTC और UPSRTC जैसी बस से दिल्ली से हरिद्वार की सीधी सुविधा देती है। तकरीबन 6 घंटे के अंदर आप बस के जरिए दिल्ली से हरिद्वार पहुंच जाएंगे।

यदि आप दिल्ली से हरिद्वार ट्रेन मार्ग के जरिए जाना चाहते हैं तो हरिद्वार का अपना निजी रेलवे स्टेशन भी है। आप दिल्ली रेलवे स्टेशन से हरिद्वार रेलवे स्टेशन के लिए टिकट बुक कर सकते हैं।

दिल्ली से हरिद्वार विमान मार्ग से जाने के लिए आप दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से फ्लाइट ले सकते हैं।

हरिद्वार का सबसे नजदीकी एयरपोर्ट जॉली ग्रांट एयरपोर्ट, देहरादून है, जो देहरादून से 41 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। इंदिरा गांधी हवाई अड्डे से आपको हरिद्वार के इस एयरपोर्ट के लिए हर दिन आसानी से फ्लाइट मिल जाएगी।

दिल्ली से हरिद्वार जाने का किराया

दिल्ली से हरिद्वार जाने का खर्चा आपके वहां जाने के माध्यम पर निर्भर करता है। दिल्ली से हरिद्वार जाने के लिए बस, टैक्सी, ट्रेन या फ्लाइट सब कुछ उपलब्ध है और सबका किराया अलग-अलग किराया है।

अगर आप बस से हरिद्वार जाते हैं तो बस से हरिद्वार जाने का किराया लगभग 200 से 300 रुपए हो सकता है। ट्रेन से जाने का खर्चा लगभग ₹200 से ₹500 तक लगता है। यह सिटिंग और स्लीपर कंपार्टमेंट पर निर्भर करता है।

यदि आप फ्लाइट से जाते हैं तो फ्लाइट से एक तरफ का किराया लगभग ₹4000 से ₹5000 रूपये अलग-अलग फ्लाइट के अनुसार हो सकता है।

भारत के चार धाम का इतिहास, सम्पूर्ण जानकारी आदि के बारे में विस्तार से जानने के लिए यहां क्लिक करें।

हरिद्वार घूमने कब जाएं?

हरिद्वार घूमने के लिए वैसे तो साल भर यहां पर पर्यटक आते जाते हैं। लेकिन हरिद्वार घूमने का सबसे अच्छा समय सितंबर और नवंबर के बीच या फिर मार्च से जून के बीच माना जाता है।

क्योंकि इस महीने के दौरान हरिद्वार का मौसम काफी सुहावना होता है और यहां उपस्थित दर्शनीय स्थलों की यात्रा करने और अन्य गतिविधियों के लिए यह समय बिल्कुल अनुकूल माना जाता है।

जुलाई से अगस्त महीने के बीच हरिद्वार की यात्रा करने से बचना चाहिए। क्योंकि इस दौरान यहां पर काफी ज्यादा बारिश होती है, जिससे यात्रा का आनंद बिगड़ सकता है।

हरिद्वार में घूमने की जगह

  • हर की पौड़ी: हर की पौड़ी हरिद्वार के पांच मुख्य पवित्र स्थलों में से एक है, जिसे ब्रह्म कुंड के नाम से भी जाना जाता है। पौराणिक कथाओं के अनुसार इस जगह पर एक समय भगवान शिव और भगवान विष्णु प्रकट हुए थे। इस घाट का निर्माण राजा विक्रमादित्य ने अपने भाई की याद में करवाया था। हर 12 वर्षों के बाद इसी जगह पर कुंभ मेले का आयोजन होता है। इस घाट पर गंगा मंदिर और हरिचरण मंदिर भी है।
  • मनसा देवी मंदिर: मनसा देवी को समर्पित यह मंदिर हरिद्वार में बिलवा पर्वत के शीर्ष पर स्थित है। यहां पर पर्यटक केवल केबल कार या ट्रेकिंग करके पहुंचते हैं।
  • चिल्ला वन्यजीव अभ्यारण्य: हरिद्वार के लोकप्रिय पर्यटन स्थल में से एक चिल्ला वन्य जीव अभ्यारण है, जो गंगा नदी के पूर्वी तट पर 249 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में फैला हुआ है। इसकी स्थापना 1977 में की गई थी । इस अभ्यारण में हाथी, भालू, बाघ, छोटी, बिलियां जैसे विभिन्न प्रकार के पशु पंछी है।
  • क्रिस्टल वर्ल्ड: गंगा की पावन धरती पर 18 एकड़ भूमि पर बना क्रिस्टल वर्ल्ड हरिद्वार में बेस्ट एंटरटेनमेंट डेस्टिनेशन है, जहां पर 18 से भी अधिक रोमांचकारी जल संबंधित गतिविधियों का आनंद ले सकते हैं।
  • भारत माता मंदिर हरिद्वार: हरिद्वार में सप्त सरोवर में स्थित इस मंदिर को मदर इंडिया टेंपल के नाम से भी जाना जाता है और यह भारत की एकमात्र भारत माता की मंदिर है, जिसका निर्माण स्वामी सत्यमित्रानंद गिरी ने किया था। यह 180 फीट ऊंचा 8 मंजिला मंदिर है। यह मंदिर हमारे देश की स्वतंत्रता में योगदान दिए उन सभी देश भक्त स्वतंत्रता सेनानियों को समर्पित है।
  • सप्तऋषि आश्रम: हरिद्वार में स्थित सप्त ऋषि आश्रम हरिद्वार का सबसे प्रसिद्ध आश्रम है। माना जाता है कि यहां पर सात महान ऋषि विश्वामित्र, जमदग्नि, भारद्वाज, कश्यप, गौतम, वशिष्ठ और अत्रि ध्यान किया करते थे। इसी जगह पर गंगा नदी अपने धाराओं को 7 भागों में विभाजित कर लेती हैं।

FAQ

दिल्ली से हरिद्वार के लिए कौन सा रूट बेहतर है?

एनएच 334 से दिल्ली से हरिद्वार तक की यात्रा करें तो इनके बीच की दूरी 242 किलोमीटर तक है, जो एक बेहतर रूट है।

दिल्ली से हरिद्वार तक कितने टोल हैं?

दिल्ली से हरिद्वार तक कुल 5 टोल है।

हरिद्वार रेलवे स्टेशन से हर की पौड़ी कितना दूर है?

हरिद्वार रेलवे स्टेशन से हर की पौड़ी 2 किलोमीटर दूर है। यहां तक पहुँचने के लिए आपको टैक्सी आसानी से मिल जाएगी या आप पैदल भी जा सकते हैं।

हरिद्वार में सबसे बड़ा मंदिर कौन सा है?

हरिद्वार में सबसे बड़ा मंदिर वैष्णो देवी मन्दिर है।

निष्कर्ष

इस तरह उपरोक्त लेख में आपने दिल्ली से हरिद्वार कितने किलोमीटर है? (delhi to haridwar distance), दिल्ली से हरिद्वार तक का किराया और दिल्ली से हरिद्वार जाने के माध्यम आदि के बारे में विस्तार से जाना है।

हमें उम्मीद है कि यह लेख आपके लिए जानकारी पूर्ण रहा होगा। यदि यह लेख आपको पसंद आया हो तो इसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए अन्य लोगों के साथ भी जरूर शेयर करें।

यह भी पढ़े

भारत के पड़ोसी देश के नाम व उनकी राजधानी, पूरी जानकारी

जोशीमठ का इतिहास और इसका महत्व

मां वैष्णो देवी की यात्रा कैसे करें? पूरी जानकारी

अमरनाथ यात्रा का इतिहास और सम्पूर्ण जानकारी

Rahul Singh Tanwar
Rahul Singh Tanwar
राहुल सिंह तंवर पिछले 7 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। इनको SEO और ब्लॉगिंग का अच्छा अनुभव है। इन्होने एंटरटेनमेंट, जीवनी, शिक्षा, टुटोरिअल, टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन अर्निंग, ट्रेवलिंग, निबंध, करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान जैसे विविध विषयों पर कई बेहतरीन लेख लिखे हैं। इनके लेख बेहतरीन गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं।

Related Posts

Leave a Comment