Birthday Wishes for Nanad in Hindi: क्या आप अपनी ननद के जन्मदिन के लिए बधाई संदेश खोज रही है तो आप बिलकुल सही जगह पर आई है। हमने यहां पर बहुत ही सुंदर सुंदर ननद के जन्मदिन पर शायरी और स्टेटस शेयर किये है। आप इन जन्मदिन शायरी को अपनी ननद को भेजकर, उन्हें जन्मदिन की बधाई दे सकती है।

ननद को जन्मदिन की शुभकामनाएं – Birthday Wishes for Nanad in Hindi
Happy Birthday Wishes for Nanad in Hindi
आप इस घर की रौनक हैं
आप से रोशन हर खुशी है,
हम सबका ये अच्छा नसीब है,
कि आप जैसी स्वीट ननद साथ में है।
Happy Birthday My Nanad
तमन्ना करते हो आप जिन खुशियों की,
वह खुशियां आपके क़दमों में हो,
ईश्वर आपको वह सब हक़ीक़त में दे,
जो सोचा आपने सपनों में हो!
मेरी ननंद को वेरी हैप्पी बर्थडे
नणद को बर्थडे की बधाई
घर की रौनक हो आप,
घर की शान हो आप
जन्मदिन में मांगी यही है दुआ,
यूं ही सदा खुश रहो आप।
हैप्पी बर्थडे टू यू ननद जी।
मैं हूं आपसे दूर, थोड़ी सी मजबूर,
पर दिल से दुआ करती हूं,
आपके इस शुभ दिन पर,
आपको मिले खुशियां भरपूर।
जन्मदिन मुबारक हो ननद जी
रहे लबों पर हंसी,
आए खुशियों की बहार,
प्यारी ननद के जीवन में
ये दिन आए बार-बार।
Happy Birthday Nanad In Hindi
खुशियों के इस मौके पर क्या दूं उपहार तुम्हें,
दुआओं की पोटली में बांधकर भेज रही हूं प्यार तुम्हें।
Wish You Wonderful Birthday Nanad Ji
रिश्तो का ख्याल रखना तो मैंने आपसे ही सीखा है
की कैसे आपने माँ, पापा और मेरा ख्याल रखा है।
हैप्पी बर्थडे मेरी ननंद
भगवान से क्या मांगू आपके वास्ते,
हमेशा भरे रहे खुशियों से आपके रास्ते।
हैप्पी बर्थडे टू माय ननद!
आज हमारे घर यह शुभघड़ी है आई,
हैप्पी बर्थडे टू ननद जी!
इस बर्थडे की खुशियां मनाओ
ननद जी तुम बड़ी धूमधाम से,
नाचो खुशी में इतना कि
गिरो जमीन पर धड़ाम से!
Happy Birthday Message for Nanad in Hindi
मेकअप में लगती है जो मिस इंडिया सी,
वो है मेरी प्यारी-प्यारी ननद जी,
मुस्कुराकर मुझे कहती हैं हेल्लो जी,
लेकिन, नाक है उनकी थोड़ी टेढ़ी सी।
हैप्पी बर्थडे ननद जी!
खुशियों का पिटारा,
मेरे घर का सितारा,
ननद को मुबारक हो
ये जन्मदिन प्यारा।
दुआ है मेरी इस जन्मदिन पर
आप हो जाओ फनी,
आज से हर रोज हम पर,
लुटाओ अपनी सारी मनी।
जन्मदिन मुबारक हो ननद
खुशियां रहें हरी भरी,
न आए जीवन में कोई कमी,
बनी रहे होठों पर मुस्कान,
न आए आंखों में नमी।
हैप्पी बर्थडे ननद जी!
ऐसी क्या दुआ दूँ आपको,
जो आपके लबों पर ख़ुशी के फूल खिला दे,
बस ये दुआ है मेरी,
सितारों सी रौशनी खुदा आपकी तकदीर बना दे।
जन्मदिन मुबारक हो ननद
दिल में है प्यार, लबों पर हंसी,
आप हम सबके दिलों में हैं बसी।
Wish You Great Birthday Nanad
Nanad Birthday Status for Whatsapp & Facebook
हर राह आसान हो, हर राह पे खुशियाँ हो,
हर दिन खुबसूरत हो, यही हर दिन मेरी दुआ हो,
ऐसा तुम्हारा हर जन्मदिन हो।
Happy Birthday Lovely Nanad
आज का दिन आपके लिए ढेरों खुशियां लाए,
जीवन में आप यश और तरक्की पाएं,
प्यारी ननद को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं।
मुबारक हो तुमको यह जन्मदिन तुम्हारा,
जो मांगो तुम रब से वो मिल जाये तुम्हें सारा,
दुखो की कभी काली रात ना आये,
खुशियों से भर जाये घर का आँगन सारा,
मुबारक हो तुमको यह जन्मदिन तुम्हारा।
HAPPY BIRTHDAY NANAD JI
आज का दिन है सबसे खूबसूरत,
क्योंकि आज जमीं पर एक फरिश्ता था आया,
ये तो हमारा नसीब अच्छा है कि
खुदा ने उसे हमारे घर का सदस्य बनाया।
Happy Wala Birthday Nanad Ji
Read Also: [50+ Best] Birthday Shayari For Lover
Birthday Wishes for Nanad
फूलों ने अमृत का जाम भेजा है,
सूरज ने गगन से सलाम भेजा है,
मुबारक हो आपको आपका जनम दिन,
तहे-दिल से हमने ये पैगाम भेजा है
मेरी ननंद को वेरी हैप्पी बर्थडे
मेरे जीवन में एक कमी थी,
न मेरी कोई दोस्त न बहन थी,
आपके आने से मेरे जीवन में पूरी हुई ये कमी,
आप रहो सदा खुश, न आए कभी आंखों में नमी।
मेरी प्यारी ननद को सालगिरह की मुबारकबाद!
आप के जनम दिवस पर आप आज,
ख़ूब प्यार पायें, आप के जनम दिवस पर आप आज,
ख़ूब मस्ती करे, आप के जनम दिवस पर आप आज।
Happy Birthday My Nanad
जीवन के रास्ते हमेशा गुलज़ार रहें,
चेहरे पर आपके सदा ही मुस्कान रहे,
देता है दिल यह दुआ आपको ज़िन्दगी में
हर दिन खुशियों की बहार रहे जन्मदिन मुबारक़
मुस्कान आपके होंठो से कभी जाये नहीं,
आंसू आपके पलकों पे कभी आये नहीं,
पूरा हो आपका हर ख्वाब,
और जो पूरा न हो वो ख्वाब कभी आये नहीं
Wish You Great Birthday Nanad
आपके इस खास दिन पर हम यही दुआ देते हैं
आपका जीवन खुशहाली और संपन्नता से भर जाए,
खुशनसीबी है हमारी जो हमने आपको पाया है,
उम्मीद करते हैं आप जैसी ही भाभी सबके घर आए।
Happy Birthday My Nanad
जन्मदिन के ये ख़ास लम्हें मुबारक,
आँखों में बसे नए ख्वाब मुबारक,
जिंदगी जो लेकर आई है आपके लिए आज
वो तमाम खुशियों की हंसीं सौगात मुबारक।
Happy Wala Birthday Nanad Ji
Nanad Ke Liye Birthday Wishes In Hindi
यारो सुन लो जरा भाभी का है ये कहना,
उनको तो हमेशा भैया के दिल में है रहना।
हैप्पी बर्थडे ननद जी!
यूं तो जन्मदिन हर किसी के लिए खास होता है,
जब बात हो मेरी भाभी की,
तो ये दिन सबसे लाजवाब होता है।
जन्मदिन ढेरों शुभकामनाएं ननद जी!
तोहफा मैं तुझे आज मेरा दिल ही देता हूँ,
ये हसीन मोका गवाना नहीं चाहता हूँ,
अपने दिल की बात तुम्हारे सामने बतलाता हूँ
और तुम्हारे जन्म दिन की शुभ कामनाये देता हूँ।
जन्मदिन मुबारक हो ननद
प्यारी ननद आपको जन्मदिन मुबारक हो,
मेरी यही दुआ है कि आपका हर सपना साकार हो।
भगवान करे आपका बर्थडे पहले वाले सभी बर्थडे से भी अच्छा हो
और आपकी सारी मनोकामनाएं पूरी हों
Wish You Wonderful Birthday Nanad Ji
बहन क्या होती है मुझे नहीं पता था,
अब मुझे इस खूबसूरत रिश्ते का एहसास हुआ।
आप यूं ही सदा खुश रहें, प्यारी ननद।
आपको जन्मदिन की खूब सारी बधाई।
आपकी सौम्यता, दयालुता और मुस्कान
मुझे ऐसा महसूस कराती है
जैसे दुनिया में कोई चिंता नहीं है।
ननद जी आपको जन्मदिन की लाखों करोड़ों मुबारकें।
खुदा बुरी नज़र से बचाए आप को,
चाँद सितारों से सजाए आप को,
गम क्या होता है ये आप भूल ही जाओ,
खुदा ज़िन्दगी मे इतना हँसाए आप को।
Happy Birthday Lovely Nanad
Nanad Ke Liye Birthday Shayari In Hindi
कोई दोराय नहीं कि आप हो दुनिया की सबसे प्यारी ननद।
आपके होने से ही है घर में खुशियां और रौनक सारी,
जन्मदिन की आपको बधाइयां ढेर सारी।
मेरी ननंद को वेरी हैप्पी बर्थडे
आज है हैप्पी बर्थडे तुम्हारा,
यही दुआ है हमारी,
मुस्कुराता हो जहां तुम्हारा।
Happy Birthday Lovely Nanad
मेरे जीवन में आपने खूबसूरती भर दी,
इस घर में आपने खुशियों से रोशनी कर दी,
आप हो हम सब के दिल की चाबी,
जन्मदिन मुबारक हो मेरी प्रिय ननद जी।
मेरी प्यारी ननद जी इस खूबसूरत दिन की ढेरों बधाई!
ईश्वर बचाए बुरी नजर से आपको,
रहे दामन दुआओं से भरा आपका,
हर पल मिले खुशियां आपको,
जिंदगी का हर पल हो खूबसूरत आपका।
मेरी ननंद को वेरी हैप्पी बर्थडे
घर की खुशियां आपने बढ़ाई
हम खुशनसीब हैं जो,
आप हमारे जीवन जीवन का हिस्सा है,
Happy Wala Birthday Nanad Ji
Read Also: बेटी के लिए जन्मदिन शुभकामनाएं संदेश
Happy Birthday Status for Nanad in Hindi
जन्मदिन के ये ख़ास लम्हें मुबारक,
आँखों में बसे नए ख्वाब मुबारक,
जिंदगी जो लेकर आई है आपके लिए आज,
वो तमाम खुशियों की हंसीं सौगात मुबारक
Happy Birthday Lovely Nanad
तू खुश रहे खुदा करे मेरा दिल यही दुआ करे,
तेरे होंठ मुस्कुराएं सदा तेरी आँख सदा हँसा करे,
आँगन तेरा सदा खुशियों से भरा रहे,
बहार सदा तेरी ही गली रहे,
बस यही दुआ मेरी तेरे लिए रहे।
जन्मदिन मुबारक हो ननद
ईश्वर का मैं शुक्रगुजार हूं कि आप मेरी जिंदगी में हैं।
मेरी हर खुशी का ख्याल रखने वाली दुनिया की
सबसे प्यारी ननद को जन्मदिन की खूब सारी बधाई।
इस दुनिया में कुछ ही लोग मेरे दिल के करीब हैं,
आप मेरी जिन्दगी में हैं और ये मेरा नसीब है।
Happy Birthday My Nanad
हेलो ननद जी, भगवान आप पर ऐसे ही दया दृष्टि बनाये रखे
और आपके जन्मदिन को एक स्पेशल दिन बना दे।
हैप्पी बर्थडे ननद
इश्क़ से भरी लाइफ मिले आपको
खुशियों से भरे पल मिले आपको,
कभी किसी मुसीबत का सामना न करना पड़े
ऐसा प्यार भरा कल मिले आपको
Happy Wala Birthday Nanad Ji
मैं हूं भाभी आपकी,
आप हो ननद मेरी,
मैं सहेली भी हूं आपकी,
आप हो सखी प्यारी।
हैप्पी बर्थडे ननद जी!
Happy Birthday Wishes for Nanad in Hindi
मेरी गलतियों को भैया से छुपाने
के लिए आपका शुक्रिया ननद जी।
Happy Birthday Lovely Nanad
गमों से आप रहें अनजान,
होठों पर बनी रहे सदा मुस्कान।
Happy Wala Birthday Nanad Ji
आपकी कदर करते है हम,
हर वक़्त आपकी लम्बी उम्र की दुआ करते है हम,
आज वो दिन आया है जिस दिन का
हर साल इन्तजार करते है हम।
Happy Wala Birthday Nanad Ji
खुशियों के समंदर का हर मोती आपको नसीब हो
आपके चाहने वाले सदा आपके करीब हों।
जन्मदिन मुबारक हो ननद!
दुनिया की खुशियाँ आपको मिल जायें,
अपनों से मिलके आपका मन खिल जाये,
चेहरे पर दुःख की कभी शिकन भी न हो,
आपके जन्मदिन पर मेरी दिल से शुभकामनाएं।
मेरी ननंद को वेरी हैप्पी बर्थडे
खुदा की रहमतों की आप पर बारिश हो
हर ख्वाहिश हो पूरी, हर दुआ कुबूल हो,
मेरी स्पेशल ननद जी को जन्मदिन की बधाई हो।
तुम हो हमारे पास तो बना हमारा जीवन खास,
तुमने सींचा है इस घर को खुशियों से,
हमें है ये एहसास।
हैप्पी बर्थडे डियर ननद जी!
आपके दिल की हर ख्वाहिश हो पूरी,
न रहे कभी कोई भी खुशी अधूरी।
ननद जी को हैप्पी बर्थडे!
Happy Birthday Quotes for Nanad in Hindi
हम आपके दिल में रहते हैं
प्यार है आपसे, ये दिल से कहते हैं,
जन्मदिन पर खुशियां मिलें ढेरों आपको,
सच्चे दिल से यही दुआ करते हैं।
Happy Birthday Lovely Nanad
बिजली की तरह चमक जाती हो,
आप बिना मौसम मुझपर बरस जाती हो,
बूढ़ी होने का नाम नहीं ले रहीं हो,
कौन सी चक्की का आटा खाती हो।
यूं ही खूबसूरत रहना जन्मदिन मुबारक हो!
जन्मदिन मुबारक हो ननद
आपकी याद हमारे दिल में रहती है,
आपसे जिंदगी गुलजार होती है,
जब बिजी आए मेरा फोन तो समझ लेना,
आपकी बहन से मेरी बात होती है!
जन्मदिन मुबारक हो ननद जी!
आपसे रोशन है मेरा मायका,
आप हो इस घर की रानी,
आपके जन्मदिन पर दुआ है मेरी
आपको मिले जीवन में खुशियां सारी।
ननद है मेरी बहुत प्यारी
लगती है सब घर वालों को बहुत दुलारी,
आया है जन्मदिन ननद का
बधाईयां हो आपको इसकी ढेर सारी
Happy Wala Birthday Nanad Ji
Read Also: बेटे के लिए जन्मदिन की शुभकामनाएं
Birthday Shayari for Nanad in Hindi
मेरा मायका है मुस्कुराता, तुम्हारी मुस्कान से,
तुम्हारे प्यार के कारण ही मैं यहां आती हूं शान से।
जन्मदिन मुबारक हो ननद
सफलता के मार्ग पर नाम हो आपका
आसमान की सीमा पर मुकाम हो आपका,
खुशियां और कामयाबी मिले इतनी
कि सारा जहाँ हो आपको
मेरी ननंद को वेरी हैप्पी बर्थडे
ज़िन्दगी के कठिनायीं झकझोर न दें आपको,
ऊपर वाले का आशीर्वाद पूर्ण है आपको!
खूबसूरती आपकी आसमान को छू ले,
खूबसूरती आपकी आसमान को छू ले,
ऊपर वाला खुशियों और सेहत से लबालब करे आपको!
Wish You Wonderful Birthday Nanad Ji
आपके दिल में बस एक कोना चाहिए,
आप हैं हमारे जीवन में तो,
न चांदी चाहिए न सोना चाहिए।
जन्मदिन मुबारक हो ननद जी!
Read Also