Home > Status > बेटी के लिए जन्मदिन शुभकामनाएं संदेश

बेटी के लिए जन्मदिन शुभकामनाएं संदेश

Birthday Wishes for Baby Girl in Hindi: नमस्कार दोस्तों, क्या आप अपनी बिटिया के लिए जन्मदिन बधाई संदेश शायरी खोज रहे हैं तो आप बिलकुल सही जगह पर आये है। यहां पर हमने अच्छे-अच्छे बेटी के लिए जन्मदिन बधाई संदेश शेयर किये है। आप इन जन्मदिन बधाई संदेश को अपने सोशल मीडिया पर शेयर करके अपनी प्यारी बिटिया को जन्मदिन की बधाई दे सकते हैं।

Birthday Wishes for Baby Girl in Hindi

बेटी को जन्मदिन की शुभकामनाएं – Birthday Wishes for Baby Girl in Hindi

Birthday Shayari in Hindi for Baby Girl

जन्मदिन के ये ख़ास लम्हें मुबारक,
आँखों में बसे नए ख्वाब मुबारक,
जिंदगी जो लेकर आई है आपके लिए आज
वो तमाम खुशियों की हंसीं सौगात मुबारक।

ऐ-खुदा, मैं तेरा शुक्रिया बार-बार करता हूँ,
अपनी बिटिया से मैं बहुत प्यार प्यार करता हूँ।
रखना तू उसे सलामत, जब तक ये चाँद तारे हैं,
बस यही दुआ मैं तुझसे हज़ार बार करता हूँ।

Happy Birthday Baby Girl

हम बहुत ही खुशनसीब है जो हमें
तुम्हारा जैसी बेटी मिली
जन्मदिन की बहुत बधाई हो मेरी परी।

हर राह आसन हो,
हर राह पे खुशिया हो,
हर दिन ख़ूबसूरत हो,
ऐसा ही पूरा जीवन हो,
यही हर दिन मेरी दुआ हो,
ऐसा ही तुम्हारा हर जन्मदिन हो।

Birthday Wishes for Daughter in Hindi

बेटी, तुम मेरी जिंदगी की मिठास हो
तुम्‍हारी मुस्‍कुराहट ही मेरी ताकत है
तुम हंसती हो तो जहान हंसता है
यूं ही हंसती, मुस्‍कुराती रहो,
जिंदगी की मिठास हमेशा बनी रहे।

तमन्नाओं से भरी हो ज़िंदगी,
ख्वाहिशों से भरा हो हर पल,
दामन भी छोटा लगने लगे,
इतनी खुशियां दे आपको आने वाला कल
जन्मदिन की शुभकामनाएं।

Happy Birthday Wishes for Kids in Hindi

दुवाओं में तुम्हें रब से मांगा था मैंने,
तुम्हारी एक मुस्कान सारे ग़म काफूर कर देती है।
मेरी राजकुमारी आज का दिन तुम्हारे लिए
खुशियों की सौगात लाए।
जन्मदिन की बहुत बहुत शुभकामनाये बिटिया।

फूलो सा महकता रहे हमेशा जीवन तुम्हारा,
खुशियां चूमे कदम तुम्हरे बहुत सारा प्यार और
आशीर्वाद हमारा HAPPY BIRTHDAY BITIYA.

Read Also: लड़के के लिए जन्मदिन की शुभकामनाएं

जन्मदिन की शायरी व स्टेटस

नन्हीं-नन्हीं, प्यारी-प्यारी है मेरी बेटी,
घर के कोने-कोने की रोशनी है मेरी बेटी।
खुशनसीब हूँ मैं जो आँगन में है मेरी बेटी,
हमारी तमाम खुशियों की जननी है मेरी बेटी।

दर्द और गम से तुम अंजान रहो
खुशियों से तुम्‍हारी पहचान रहे
हमारे तो दिल की सिर्फ इतनी सी दुआ है
तुम्‍हारे चेहरे पर हमेशा एक मुस्कान हो।

Birthday Status in Hindi for Daughter

तुम्हारा जन्मदिन हर बार कुछ खूबसूरत
यादों को भी साथ लेकर आता है।
जिंदगी में हमेशा यूँही मुस्कुराते रहना।
सफलता हर पल तुम्हारे कदमों में हो।
तुम्हारे जन्मदिन पर बस यही दुआ है मेरी।
हेप्पी बर्थडे मेरी परी

जैसे खिले फूल बगिया में,
तुम आ खिली मेरे अंगना में,
महके जैसे खुशबू फूलों की,
जीवन मेरा महकाती खुशबू बिटिया की।

बच्ची को जन्मदिन की शुभकामनाएं

दुआएं खुशिया मिले आपको,
खुदा से रहमत और प्यार मिले आपको,
आपके होठों पर बनी रहे हमेशा मुस्कान
इतनी खुशिया मिले आपको।
“Happy Birthday”

बेटा, तुम कितनी भी बड़ी हो जाओ किंतु
हमारे लिये तो तुम हमेशा प्रिय एवं
Cutie Baby Girl ही रहोगी।
भगवान तुम्हारी सारी इच्छाये पुरी करें।
Happy Birthday to you Beta

Birthday Wishes for Baby Girl

सारे जहां की खुशियाँ हम आप पर लुटा दें,
जिस राह से आप गुज़रे वहां फूल बिछा दें,
होंगीं विदा आप जब भी मेरे आँगन से “बेटी”
तमन्ना है यही, ज़मीं से लेकर पूरा आसमां सजा दें।
Happy Birthday Beta

सजती रहे खुशियों की महफ़िल,
हर ख़ुशी सुहानी रहे,
आप ज़िन्दगी में इतनी खुश रहे,
की हर ख़ुशी आप की दीवानी रहे।
जन्मदिन मुबारक

Birthday Message SMS Quotes for Little Baby in Hindi

जीवन के रास्ते हमेशा गुलज़ार रहें
चेहरे पर आपके सदा ही मुस्कान रहे
देता है दिल यह दुआ आपको
ज़िन्दगी में हर दिन खुशियों की बहार रहे।
जन्मदिन मुबारक़

पलकों को आंसुओं की भनक न कभी लगने देंगें,
ग़मों को तेरी खबर न कभी लगने देंगें,
इसी तरह मुस्कुराये मेरी बच्ची हमेशा,
तेरी खुशियों को किसी की नज़र न कभी लगने देंगें।
बिटिया को जन्मदिन की बहुत बहुत शुभ कामनाये।

Happy Birthday Status in Hindi

ऐसी क्या दुआ दूँ आपको,
जो आपके लबों पर ख़ुशी के फूल खिला दे
बस ये दुआ है मेरी,
सितारों सी रौशनी खुदा आपकी तकदीर बना दे।
जन्मदिन मुबारक हो बेटी।

मैं लिख दू तुम्हारी उम्र चाँद सितारों से
मैं मनाऊ जन्मदिन तुम्हारा फूल बहारों से,
ऐसी खूबसूरती दुनिया से लेकर आऊ मैं,
कि सारी महेफ़िल सज जाये हसीं नजारों से
जन्मदिन कि ढेर सारी शुभकामनाये प्यारी गुड़ियां।

Birthday Wishes Status in Hindi

स्वास्थ्य, सफलता, बड़ों का आशीर्वाद और प्यार रहे,
आपके जीवन में खुशियां बेशुमार रहें,
है आपके जन्मदिन पर बस दुआ यही,
आप की उम्र चांद तारों-सी बरकरार रहे।
Happy Birthday To My Beautiful Angel

राह संघर्ष की जो चलता है,
वो ही संसार को बदलता हैं,
जिसने रातों से है जंग जीती..
सुबह सूर्य बनकर वही चमकता है।
मेरे बहादुर बेटी को जन्मदिन की शुभकामना।

Birthday Wishes in Hindi for Baby Girl

दुआ है आना तुम्हारा हमारी जिन्दगी में
मांगा सिर्फ तुम्हें है हर बन्दगी में
तुम्हारी हंसी से दिन मेरा होता है शुरू
हर पल हर दम तुमसे ही खुश‍ियां मेरी होती हैं शुरू।
Happy Birthday To My Beautiful Daughter

तुम्हारी सूरत की तरह तुम्हारा
दिल भी खूबसूरत है।
तुम फिक्रमंद हो हर किसी के लिए।
ऊपरवाला तुम्हारी झोली में
दुनिया भर की खुशियां भर दे।
Very Happy Birthday Beta

Read Also: भाई के लिए जन्मदिन की बधाई सन्देश

Janamdin Mubarak Shayari

ईश्वर की अनुकम्पा से ये सौभाग्य मिला,
एक नन्हीं सी परी का मुझे साथ मिला,
यही साथ चाहिए मुझे, जब-जब मैं इस दुनिया में आऊं,
तूं मेरी बेटी बने और मैं तेरा पापा कहलाऊं।
Happy Birthday My Beautiful Daughter

गुजरी हुई जिंदगी को कभी याद ना कर,
तकदीर में जो लिखा है उसकी फरियाद ना कर,
जो होगा वो होकर रहेगा,
तु कल की फिकर में अपनी आज की हंसी बर्बाद ना कर।
Wish you a very Happiest Birthday Beta

जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं

तेरी खुशियों को थोड़ा विस्तार दे सकूं,
सबसे ज़्यादा तुझे प्यार दे सकूं,
है ख्वाहिश मेरी तेरे जन्मदिन पर बिटिया,
जैसा तू चाहे तुझे वैसा संसार दे सकूं।
जन्मदिन मुबारक हो मेरी बच्ची

जिंदगी के हर मोड़ पर मैं तुम्हारे साथ हूँ।
किसी मोड़ पर तुम्हारी मंजिल का सफर न थमे।
बस यही दुआ है।
जन्मदिन बहुत बहुत मुबारक हो प्यारी बेटी।

Happy Birthday Wishes In Hindi

तेरे चेहरे पे यूँ ही
ये मुस्कुराहट खिलती रहे,
तु कदम रखे जहाँ
साथ तेरे खुशीयाँ चलती रहे।
आपको जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई।

अपनी अच्छाइयों से तुमने सदा हमारा मान बढ़ाया।
हमारी दुआएँ हर पल तुम्हारे साथ हैं।
जीवन के सफर में तुम्हारा हर ख्वाब पूरा हो,
इस खास दिन बस यही दुआ है मेरी।
Happy Birthday Beta Love you

उम्र भर मैं तुझको बेपनाह प्यार दूं,
जन्मदिन है बेटी तेरा, मैं क्या उपहार दूं।
कहते हैं, जीवन और खुशी सबसे अनमोल है इस जहां में,
आ मैं तुझ पर अपनी ज़िंदगी और सारी खुशियाँ वार दूं।
Happy Birthday to you. God’s always bless you.

ज़िंदगी की कुछ खास दुआए लेलो हमसे
जन्मदिन पर कुछ नजराने ले लो हमसे
भर दे रंग जो तेरे जीवन के पलो में
आज वो हसी मुबारक बाद ले लो हमसे।
Wish you a very Happy Birthday Beta

रब ना करे कभी तुम्हें खुशियों की कमी हो
तुम्हारे क़दमों के नीचे फूलों की ज़मीन हो
आँसू ना हो तुम्हारी आँखों में कभी
अगर हो तो वो खुशियों की नमी हो।
Happy Birthday Papa ki Princess.

Read Also

Rahul Singh Tanwar
Rahul Singh Tanwar
राहुल सिंह तंवर पिछले 7 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। इनको SEO और ब्लॉगिंग का अच्छा अनुभव है। इन्होने एंटरटेनमेंट, जीवनी, शिक्षा, टुटोरिअल, टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन अर्निंग, ट्रेवलिंग, निबंध, करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान जैसे विविध विषयों पर कई बेहतरीन लेख लिखे हैं। इनके लेख बेहतरीन गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं।

Related Posts

Leave a Comment