Home > Lifestyle > बिजली विभाग को पत्र कैसे लिखे?

बिजली विभाग को पत्र कैसे लिखे?

Bijli Vibhag Ko Application Kaise Likhe: नमस्कार दोस्तों,जैसा की आप सब जानते हो की बिजली विभाग देश का एक महत्वपूर्ण विभाग है। आये दिन ज्यादातर लोगों को बिजली विभाग से छोटी मोटी समस्या होती रहती है। अगर आपको बिजली के संबंधित कोई भी फरियाद हो, तो आप बिजली विभाग को उस फरीयाद के अनुसार शिकायती प्रार्थना पत्र लिख सकते है।

इस आर्टिकल में हमने बिजली विभाग को एप्लीकेशन कैसे लिखे हिंदी में (bijli vibhag ko application kaise likhe hindi me), Bijli Vibhag Ko Prarthna Patra अथवा Shikayat Patra कैसे लिखें आपके साथ शेयर किया है। जिसके माध्यम से आपको अलग अलग फरियाद पर एप्लीकेशन लिखने में काफी मदद मिलेगी।

Bijli Vibhag Ko Application Kaise Likhe

बिजली विभाग को पत्र कैसे लिखे | Bijli Vibhag Ko Application Kaise Likhe

विद्युत विभाग को अलग अलग फरियाद पर एप्लीकेशन यानि कि फरियादी पत्र लिखे जाते है, जैसे की:

  1. बिजली मीटर बदलने हेतु एप्लीकेशन
  2. बिजली बिल अधिक आने पर शिकायत पत्र
  3. कटौती कम करने का शिकायत पत्र
  4. बिजली बिल में संशोधन हेतु एप्लीकेशन
  5. बिजली का तार ठीक करने के लिए बिजली बोर्ड  के अधिकारी को पत्र

अगर आप बिजली विभाग को हिंदी में बिजली शिकायत का पत्र लिखना चाहते हो तो आप निम्नलिखित बातों का ध्यान जरूर रखें।

  • बिजली शिकायत का पत्र हमेशा सफ़ेद कागज में ही लिखिए।
  • अपना पूरा पता और मोबाइल नंबर एप्लीकेशन में जरुर लिखें।
  • अपना नाम, बिजली विभाग का नाम और अपना कंस्यूमर नंबर लिखना न भूले।
  • एप्लीकेशन में जितना हो सके उतना कम शब्दों में पॉइंट टू पॉइंट जानकारी लिखें।
  • बिजली के संबंधित जिस विषय में फरियाद हो उसे एप्लीकेशन में उल्लेख जरूर लिखें करें, ताकि संबंधित डिपाटमेंट उस एप्लीकेशन पर जल्द से जल्द काम कर सके।

बिजली विभाग को एप्लीकेशन कैसे लिखे | Bijli Vibhag Application In Hindi

हमने यहाँ पर अलग अलग फरियाद के संबंधित हिंदी में बिजली शिकायत का पत्र के नमूने आपके साथ शेयर किये है, जिसकी सहायता से आपको बिजली विभाग को एप्लीकेशन लिखने में काफी आसानी रहेगी।

बिजली-विभाग-को-पत्र-कैसे-लिखे

बिजली मीटर बदलने हेतु एप्लीकेशन | Bijli Meter Change Application in Hindi

सेवामें,
मुख्य अभियंता
जयपुर विधुत विभाग,
 
____________जयपुर
 
विषय: खराब मीटर बदलने के लिए आवेदन पत्र
 
महोदय,
 
मैं राहुल शर्मा निवासी सिन्धी कॉलोनी जयपुर, वार्ड नंबर…… हैं। महोदय विषयान्तर्गत निवेदन हैं कि पिछले महीने से मेरे घर का बिजली मीटर ख़राब हो गया हैं, जिसका मीटर नंबर XXXXXX हैं। इसको लगाये हुए करीब 5 माह से अधिक हो गये हैं। लेकिन वर्तमान में बिजली के उपयोग के अनुसार रीडिंग नहीं हैं (आप यहाँ अपनी अन्य समस्या लिख सकते हैं, जैसे बिल में मीटर की रीडिंग सही नहीं आना)
 
अत: महोदय आपसे अनुरोध हैं कि विद्युत विभाग का कोई कर्मचारी भेजकर मेरे घर का मीटर बदलवाने की कृपा करें।
 
निवेदक
राहुल शर्मा
पता : __________
दिनांक : __________

बिजली बिल अधिक आने पर शिकायत पत्र

सेवामें,
उपभियनता, विधुत निगम
जयपुर, राजस्थान

विषय: बिजली बिल अधिक आने पर शिकायत पत्र।

महोदय जी,

मेरा नाम रमेश कुमार है मैं वार्ड नंबर 12 का निवासी हूं। पिछले महीने से मेरे घर का बिजली का बिल उपयोग से अधिक आ रहा हैं। जिस वजह से मेरे घर का आर्थिक बजट बिगड़ रहा हैं और साथ ही मुझे आर्थिक रूप से अधिक हानि हो रही हैं।

मेरी आशंका हैं कि ऐसा बिजली के मीटर ख़राब होने के कारण हो रहा हैं, क्योंकि पहले मेरा बिल कभी भी इतना नहीं आता था जितना इस बार आया हैं।

अत: महोदय आपसे निवेदन हैं कि मेरे घर का मीटर जितना जल्द हो सके बदवाने की कृपा करें।

धन्यवाद

दिनांक

निवेदक

रमेश कुमार

बिजली कटौती कम करने का शिकायत पत्र

सेवामें,
मुख्य अभियंता
जोधपुर विधुत निगम
जोधपुर, राजस्थान

विषय: बिजली कटौती कम करने बाबत।

माननीय महोदय,

निवेदन है कि मेरा नाम राकेश वर्मा हैं ने मैं वार्ड नंबर 13 का निवासी हूं। श्रीमान आपको सूचित करना चाहता हूँ कि पिछले कुछ दिनों से हमारे वार्ड में बहुत ही अधिक विद्युत कटौती हो रही है, जिस कारण वार्ड के निवासियों को बहुत ही अधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं।

अत: महोदय जी, आपसे निवेदन हैं कि आप जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान कर वार्डवासिओं को राहत प्रदान करने की कृपा करें। इसके लिए हम समस्त वार्ड वासी आपके आभारी रहेंगे।

धन्यवाद

दिनांक: …………….

प्रार्थी
राकेश वर्मा

बिजली बिल में संशोधन हेतु एप्लीकेशन

सेवामें,
मुख्य अभियंता
गुजरात राज्य विधुत मंडल
अहमदाबाद

विषय – बिजली बिल में संशोधन हेतु।

माननीय महोदय,

मेरा नाम राहुल मेहरा है, मैं वार्ड नंबर 21 का निवासी हूं। महोदय मेरा आपसे निवेदन हैं कि मेरे घर का बिजली का बिल इस बार मीटर में दिखाई गयी रीडिंग से बहुत अधिक आया हैं। मेरे ख्याल से ऐसा बिजली मीटर में तकनिकी खराबी के कारण हुआ है।

मेरे मीटर की राडिंग 300 यूनिट हैं, लेकिन बिजली का बिल 500 यूनिट दिखाया गया हैं। अत: महोदय आपसे निवेदन हैं कि मेरे घर का का बिजली के बिल में जल्द से जल्द संसोधन करने की कृपा करें, ताकि मैं तय तारीख से पहले बिल का भुगतान कर सकूं।

दिनांक: …………..

धन्यवाद

प्रार्थी
राहुल मेहरा

बिजली का तार ठीक करने के लिए बिजली बोर्ड के अधिकारी को पत्र

सेवा में,

मुख्य महोदय
गुजरात राज्य विधुत मंडल
अल्कापुरी, अहमदाबाद

विषय – बिजली का तार ठीक करने के हेतु।

मान्यवर,

सविनय निवेदन है की, मैं महेश राजपूत ,अल्कापुरी का निवासी हूँ। इस पत्र के माध्यम से आपको अवगत करना चाहता हूँ की हमारी कॉलोनी में बिजली के तार काफी पुराने हो चुके है। मुझे आशंका है कि अगर बिजली के तारो को सही समय में नहीं बदला गया तो कोई गंभीर हादसा हो सकता है।

जर्जर झूलते बिजली के तार कॉलोनी के लिए मुसीबत बन गया है। काफी पुराने होने के कारण इन तारो में लोड उठाने की क्षमता बिलकुल नहीं है।

अत: श्रीमान से नम्र निवेदन है की हमारी कॉलोनी में बिजली के पुराने तारो को बदलने की कृपया करे।

धन्यवाद

दिनांक: …………..

भवदीय
महेश राजपूत
अल्कापुरी, अहमदाबाद

.

अस्थाई बिजली कनेक्शन के लिए बिजली विभाग को एप्लीकेशन 

सेवा में,
श्रीमान असिस्टेंट इंजीनियर,
महाराष्ट्र विधुत मंडल,
मुंबई, महाराष्ट्र

विषय – अस्थाई बिजली कनेक्शन के के हेतु।

मान्यवर महोदय,

मेरा नाम नितीश कुमार है। मेरे गाँव का नाम सीतापुर है और यहाँ पर मेरा एक मकान है। कुछ अनिवार्य संजोग की वजह से मुझे अपने पूरे सहपरिवार के साथ यहां पर 6 महीने तक रहना है। इसीलिए सिर्फ 6 महीनों के लिए अस्थायी बिजली कनेक्शन के लिए आपसे अनुरोध कर रहा हूँ। 

आप से निवेदन है की आप जल्द से जल्द बिजली का कनेक्शन करने का कृपा करें।

धन्यवाद
दिनांक: …………..

आपका विश्वासु
नितीश कुमार
मुंबई, महाराष्ट्र

bijli office me application kaise likhe
Image: bijli office me application kaise likhe

अंतिम शब्द

इस आर्टिकल में हमने बिजली विभाग को पत्र कैसे लिखे ( Bijli Vibhag Ko Application Kaise Likhe) इस विषय पर संक्षिप्त में आपके साथ पूरी माहिती शेयर की है। उम्मीद है आपको बिजली विभाग को एप्लीकेशन कैसे लिखे हिंदी में पसंद आया होगा। इस आर्टिकल के संबंधित कोई भी सुचना हो, तो हमें कमेंट बॉक्स में जरुर बताएं। आर्टिकल को शेयर जरुर करें।

इसे भी पढ़ें

Rahul Singh Tanwar
Rahul Singh Tanwar
राहुल सिंह तंवर पिछले 7 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। इनको SEO और ब्लॉगिंग का अच्छा अनुभव है। इन्होने एंटरटेनमेंट, जीवनी, शिक्षा, टुटोरिअल, टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन अर्निंग, ट्रेवलिंग, निबंध, करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान जैसे विविध विषयों पर कई बेहतरीन लेख लिखे हैं। इनके लेख बेहतरीन गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं।

Related Posts

Leave a Comment