Bijli Vibhag Ko Application Kaise Likhe: नमस्कार दोस्तों, आपका स्वागत हैं एक नए आर्टिकल में। आज इस आर्टिकल में हम जानेंगे की विद्युत विभाग को Prarthna Patra अथवा Shikayat Patra कैसे लिखें। अक्सर हमनें देखा हैं हमें विद्युत विभाग से लेकर कोई न कोई शिकायत रहती ही है।

आज के इस लेख में हमनें आपके लिए बिजली विभाग के लिए अलग-अलग एप्लीकेशन के प्रारूप दिए हैं। जैसे नया बिजली का कनेक्शन लेने, बिजली का बिल अधिक जाने के कारण उसमें संसोधन और बिजली मीटर बदलने के पत्र (letter) का प्रारूप शामिल हैं।
हम उम्मीद करते हैं, आपको इससे जरुर मदद मिलेगी।
Bijli Vibhag Ko Application Kaise Likhe
विषय सूची
बिजली मीटर बदलने हेतु एप्लीकेशन
Bijli Meter Change Application in Hindi
राहुल शर्मा
पता : __________
दिनांक : __________
बिजली बिल अधिक आने पर शिकायत पत्र
सेवामें,
उपभियनता, विधुत निगम
जयपुर, राजस्थान
विषय: बिजली बिल अधिक आने पर शिकायत पत्र।
महोदय जी,
मेरा नाम रमेश कुमार है मैं वार्ड नंबर 12 का निवासी हूं। पिछले महीने से मेरे घर का बिजली का बिल उपयोग से अधिक आ रहा हैं। जिस वजह से मेरे घर का आर्थिक बजट बिगड़ रहा हैं और साथ ही मुझे आर्थिक रूप से अधिक हानि हो रही हैं।
मेरी आशंका हैं कि ऐसा बिजली के मीटर ख़राब होने के कारण हो रहा हैं, क्योंकि पहले मेरा बिल कभी भी इतना नहीं आता था जितना इस बार आया हैं।
अत: महोदय आपसे निवेदन हैं कि मेरे घर का मीटर जितना जल्द हो सके बदवाने की कृपा करें।
धन्यवाद
दिनांक
निवेदक
रमेश कुमार
बिजली कटौती कम करने का शिकायत पत्र
सेवामें,
मुख्य अभियंता
जोधपुर विधुत निगम
जोधपुर, राजस्थान
विषय: बिजली कटौती कम करने बाबत।
माननीय महोदय,
निवेदन है कि मेरा नाम राकेश वर्मा हैं ने मैं वार्ड नंबर 13 का निवासी हूं। श्रीमान आपको सूचित करना चाहता हूँ कि पिछले कुछ दिनों से हमारे वार्ड में बहुत ही अधिक विद्युत कटौती हो रही है, जिस कारण वार्ड के निवासियों को बहुत ही अधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं।
अत: महोदय जी, आपसे निवेदन हैं कि आप जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान कर वार्डवासिओं को राहत प्रदान करने की कृपा करें। इसके लिए हम समस्त वार्ड वासी आपके आभारी रहेंगे।
धन्यवाद
दिनांक: …………….
प्रार्थी
राकेश वर्मा
बिजली बिल में संशोधन हेतु एप्लीकेशन
सेवामें,
मुख्य अभियंता
गुजरात राज्य विधुत मंडल
अहमदाबाद
विषय – बिजली बिल में संशोधन हेतु।
माननीय महोदय,
मेरा नाम राहुल मेहरा है, मैं वार्ड नंबर 21 का निवासी हूं। महोदय मेरा आपसे निवेदन हैं कि मेरे घर का बिजली का बिल इस बार मीटर में दिखाई गयी रीडिंग से बहुत अधिक आया हैं। मेरे ख्याल से ऐसा बिजली मीटर में तकनिकी खराबी के कारण हुआ है।
मेरे मीटर की राडिंग 300 यूनिट हैं, लेकिन बिजली का बिल 500 यूनिट दिखाया गया हैं। अत: महोदय आपसे निवेदन हैं कि मेरे घर का का बिजली के बिल में जल्द से जल्द संसोधन करने की कृपा करें, ताकि मैं तय तारीख से पहले बिल का भुगतान कर सकूं।
दिनांक: …………..
धन्यवाद
प्रार्थी
राहुल मेहरा
इसे भी पढ़ें
- बैंक खाते में नाम बदलने के लिए आवेदन पत्र
- जॉब इस्तीफ़ा/छोड़ने के लिए एप्लीकेशन
- फीस माफी के लिए प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र
- आवेदन पत्र और प्रारूप
- बैंक अकाउंट ट्रांसफर एप्लीकेशन