Home > Lifestyle > बैंक अकाउंट ट्रांसफर एप्लीकेशन कैसे लिखे?

बैंक अकाउंट ट्रांसफर एप्लीकेशन कैसे लिखे?

नमस्कार दोस्तों, आज हम इस पोस्ट में बैंक अकाउंट ट्रांसफर करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे (Bank Account Transfer Application) के बारे में सीखने वाले हैं।

कई बार हमारा अपने जॉब से ट्रांसफर हो जाता है या फिर हम कहीं दूसरी जगह पर रहने के लिए चले जाते हैं। इस बीच हमें अपने बैंक के खाते का स्थान्तरण वहां की ब्रांच में करना पड़ता है।

बैंक का अकाउंट ट्रांसफर करवाने के लिए स्थानांतरण आवेदन पत्र लिखकर बैंक को देना होता है, जिससे कि बैंक कर्मचारी हमारे खाते को वहां के बैंक में ट्रांसफर कर सके, जहां पर हमें करवाना हैं।

इस पोस्ट में हमने 2 Bank Account Transfer के लिए Application लिखी हैं। जिसमें सिर्फ आपको अपनी जानकारी जैसे नाम, ख़ाता संख्या, पता, बैंक का नाम आदि ही बदलना पड़ेगा।

Bank Account Transfer Application

यहां पर लिखी गई बैंक अकाउंट ट्रांसफर Application हिंदी का आप सभी बैंकों के लिए कर सकते हैं जैसे HDFC Bank, ICICI Bank, SBI Bank, Yas Bank, Axis Bank आदि।

बैंक खाता ट्रांसफर करने के लिए आवश्यक जानकारी

बैंक खाता स्थानांतरण आवेदन पत्र में अपना नाम, मोबाइल नंबर, खाता नंबर, ब्रांच का नाम जैसी जानकारी लिखना बहुत ही जरूरी है।

Bank Account Transfer Application के साथ आपको अपनी खाता पासबुक, ATM Card, पहचान के लिए कोई एक दस्तावेज़ (आधार कार्ड, पहचान पत्र आदि) जरूर लगावें।

आपको जिस ब्रांच में खाता ट्रांसफर करना है, उस ब्रांच की पूरी जानकारी प्राप्त कर लें।

बैंक खाता ट्रांसफर करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे – Bank Account Transfer Application in Hindi

आवेदन पत्र – 1

सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया,
प्रताप नगर, जोधपुर

विषय – बचत खाता दूसरी शाखा में स्थानांतरित करने हेतु आवेदन।

महोदय,
सविनय नम्र निवेदन है कि मैं रमेश कुमार और मेरा खाता आपकी शाखा स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया, शाखा प्रताप नगर, जोधपुर में है। अभी मेरा स्थान्तरण जयपुर में हो गया है, जिसके कारण में अपने खाते से नियमित लेनदेन करने में असमर्थ हूँ। आप मेरा खाता गाँधी नगर, स्टेट बैंक ऑफ़ इण्डिया, जयपुर के ब्रांच में स्थान्तरण करवा दें, जिससे कि मैं अपने खाते का लेनदेन नियमित रूप से कर सकूं।

मेरे खाते की जानकारी निम्न है:
नाम-
खाता नंबर (A/C No.)-
CIF No.- (CIF No. आपकी बैंक पासबुक में लिखा होगा)
मोबाइल नंबर-
पता-

अतः आपसे मेरा निवेदन है कि आप मेरा बचत खाता जल्दी ही यहां से ट्रांसफर करवाने की कृपा करें। इसके लिए आपका आभरी रहूँगा।
धन्यवाद

आपका विश्वासी
रमेश कुमार
दिनांक
हस्ताक्षर

आवेदन पत्र – 2

सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
ICICI बैंक, महावीर नगर,
जोधपुर, राजस्थान

विषय – अपना बचत खाता ट्रांसफर करवाने हेतु।

महोदय,
सविनय निवेदन हैं कि मेरा नाम सुनील है और मेरा आपकी बैंक मैं पिछले 2 वर्षों से बचत खाता चल रहा है। मैं आपकी सर्विस से बहुत खुश हूँ। लेकिन अब मैं हमेशा के लिए दिल्ली में रहने के लिए जा रहा हूँ। इसलिए आप मेरा खाता वहां की ब्रांच में ट्रांसफर कर दें।

अतः आपसे मेरा निवेदन हैं कि आप मेरा बचत खाता जल्द से जल्द स्थान्तरण करवावें।

धन्यवाद

नाम-
खाता नंबर (A/C No.)-
CIF No.- (CIF No. आपकी बैंक पासबुक में लिखा होगा)
मोबाइल नंबर-
पता-

आपका विश्वासी
सुनील
दिनांक
हस्ताक्षर

Bank Account Transfer Application
Bank Account Transfer Letter
एक बैंक से दूसरी बैंक में खाता ट्रांसफर में कितने दिनों तक का समय लगता है?

एक बैंक से दूसरी बैंक में खाता ट्रांसफर में 4 से 5 दिनों तक का समय लग सकता है।

एक बैंक से दूसरी बैंक में खाता ट्रांसफर में कितना खर्चा लगता है?

सभी बैंकों का अपने अनुसार चार्ज लिया जाता हैं।

खाता ट्रांसफर होने पर पुराने एटीएम और पासबुक का क्या करना होता है

पुराने एटीएम और पासबुक को पहले वाली बैंक में जमा कराना होता है।

Read Also: बिजली विभाग को पत्र

हमने यहां Bank Account Transfer Application in Hindi लिखना सीखा है। उम्मीद करते हैं आपको यह पसंद आया होगा। इन्हें आगे शेयर जरूर करें। हमारा फेसबुक पेज लाइक जरूर करें।

Rahul Singh Tanwar
Rahul Singh Tanwar
राहुल सिंह तंवर पिछले 7 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। इनको SEO और ब्लॉगिंग का अच्छा अनुभव है। इन्होने एंटरटेनमेंट, जीवनी, शिक्षा, टुटोरिअल, टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन अर्निंग, ट्रेवलिंग, निबंध, करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान जैसे विविध विषयों पर कई बेहतरीन लेख लिखे हैं। इनके लेख बेहतरीन गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं।

Related Posts

Leave a Comment