Home > Lifestyle > जॉब इस्तीफ़ा/छोड़ने के लिए एप्लीकेशन

जॉब इस्तीफ़ा/छोड़ने के लिए एप्लीकेशन

नमस्कार दोस्तों, इस पोस्ट में हमने जॉब से इस्तीफ़ा देने के लिए एप्लीकेशन (Resignation Letter Format in Hindi) शेयर किये हैं। इन Resignation Letter में आप अपनी आवश्यकता अनुसार बदलाव कर सकते हैं।

Resignation Letter Format in Hindi

तो आइये जानते हैं कुछ नौकरी से त्यागपत्र (Best Resignation Letter) हिंदी में।

नौकरी से इस्तीफ़ा के लिये लेटर कैसे लिखें – Resignation Letter Format in Hindi

शिक्षक पद से त्यागपत्र (Resignation Letter in Hindi for Teacher) – 1

सेवा में,
श्री मान प्रधानाध्यापक जी
श्री विवेकानंद स्कूल
कुंज विहार, लखनऊ

विषय: शिक्षक पद से इस्तीफा देने हेतु।

महोदय

सविनय नम्र निवेदन है कि मेरा नाम रमेश कुमार है और मैं आपके विद्यालय में कक्षा 6 से 10 तक गणित विषय का शिक्षक हूं। मैं पिछले 3 साल से आपके विद्यालय में अपनी सेवा दे रहा हूं। अब मेरा चयन सरकारी विभाग में हो गया है। इसलिए मैंने आपके विद्यालय के शिक्षक पद से इस्तीफ़ा देने का निर्णय लिया है।

मैंने अपने इस 3 साल में आपसे और आपके विद्यालय से बहुत कुछ सिखा है। लेकिन अब मैं अपनी सेवाएँ सरकारी विभाग में देना चाहता हूँ।

अतः आपसे मेरा निवेदन हैं कि आप मुझे अपने विद्यालय के शिक्षक पद से मुक्त करने का कष्ट करें। आपके निरंतर मेरे सहयोग के लिए मैं आपको धन्यवाद देता हूँ। साथ ही आपके विद्यालय निरंतर आगे बढ़े ऐसी मेरी कामनाएँ हैं।

धन्यवाद

आपका विश्वसनीय
रमेश कुमार-_______
शिक्षक-_______
श्री विवेकानंद स्कूल, लखनऊ
दिनांक-_______
हस्ताक्षर-_______

जॉब छोड़ने के लिए एप्लीकेशन (Resign Application in Hindi) – 2

सेवा में,
श्रीमान मैनेजर महोदय
सोहिल सीमेंट एजेंसी
जयपुर, राजस्थान

विषय :- नौकरी से इस्तीफे देने हेतु।

महोदय ,
सविनय निवेदन है कि मैं विकास शर्मा है आपके एजेंसी में जूनियर इंजी. के पद पर कार्यरत हूँ। यहां पर जो काम करवाया जाता है वो मुझे बहुत पसंद है। लेकिन यहां का वेतन मेरे हिसाब से सही नहीं है। इस वेतन से मेरे परिवार का खर्चा निकालने में मुझे बहुत परेशानी आ रही है और इसके साथ ही मेरे पिता की भी तबियत सही नहीं रहती तो आधा वेतन उनकी दवाइयों में निकल जाता हैं।

इस समस्या को देखते हुए मैंने आपकी एजेंसी में काम नहीं करने का निर्णय लिया है। मैंने आपकी इस एजेंसी में लगातार 2 सालों तक काम किया है। मुझे यहां पर बहुत कुछ सिखने को मिला है और बहुत सारी नई चीजों का अनुभव हुआ है।

अतः आप मेरा आपसे निवेदन है कि आप मेरा इस्तीफ़ा स्वीकार करें। मैं आपकी एजेंसी की नए शिखर पर पहुंचने की शुभकामनाएं देता हूँ।

धन्यवाद

आपका विश्वासी
विकास शर्मा-_______
जूनियर इंजी.-_______
दिनांक-_______
हस्ताक्षर-_______

Resign Letter in Hindi for Company – 3

सेवा में,
Chif Manager
Shri Ram Mobile Pvt. Ltd.
Mumbai

विषय: पद से इस्तीफ़े के सम्बन्ध में।

महोदय,
सविनय नम्र निवेदन हैं कि मैं आपकी कम्पनी में मुख्य सहायक के पद पर कार्यरत हूं। मैंने आपकी कम्पनी में 4 साल तक लगातार काम किया है। अब मैं इस पद से इस्तीफ़ा देने जा रहा हूं।

जैसा कि कम्पनी की नीति के अनुसार एक महीने पहले कम्पनी को सूचित करना होता है। इसलिए मैं इस पत्र के माध्यम से आपको सूचित कर रहा हूँ।

अतः मेरा आपसे निवेदन हैं कि आप मेरा इस्तीफ़ा स्वीकार करें और मुझे इस कम्पनी से मुक्त करें। आपकी कम्पनी हमेशा नए कीर्तिमान छुए ऐसी मेरी कामना है।

धन्यवाद

आपका विश्वासी
सोहिल वर्मा-_______
मुख्य सहायक-_______
Shri Ram Mobile Pvt. Ltd.
Mumbai
दिनांक-_______
हस्ताक्षर-_______

Resignation Letter Format in Hindi for Company – 4

सेवा में,

श्रीमान मुख्य मैनेजर
(कंपनी का नाम)
(शहर का नाम)

विषय: पद से इस्तीफ़ा देने के सम्बन्ध में।

महोदय,

सविनय नम्र निवेदन है कि मेरा नाम सुनील शर्मा है। मैं आपकी कम्पनी के सहायक मैनेजर के पद पर पिछले 3 वर्षों से लगातार अपनी सेवाएँ दे रहा हूँ। मुझे आपकी कम्पनी काम बहुत पसंद और मैंने यहां पर बहुत कुछ सिखा है। लेकिन हाल ही में मेरा चयन एक अन्य कम्पनी में हो गया है, जहाँ पर मुझे कुछ नया सिखने को मिलेगा।

मुझे आपकी कम्पनी में काफी नई पहचान मिली है और जरूरत से भी ज्यादा मैंने सिखा है। लेकिन अब मैं आपकी कम्पनी से इस्तीफ़ा देना चाहता हूँ।

अतः आपसे मेरा निवेदन हैं कि आप मेरा इस्तीफ़ा स्वीकार करें। मैं आपकी कम्पनी आगे बढ़ते रहने के लिए शुभकामनाएं प्रेषित करता हूँ।

सधन्यवाद

आपका विश्वसनीय
सुनील शर्मा-_______
सहायक मैनेजर-_______
मोबाइल नंबर-_______
दिनांक-_______
हस्ताक्षर-_______

Resignation Letter Word Format in Hindi – 5

सेवा में,
श्रीमान प्रधानाध्यापक,
सरस्वती विद्यालय,
देहरादून

विषय: शिक्षक पद से इस्तीफ़ा देने के सम्बन्ध में।

महोदय

सविनय निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय में शिक्षक पद पर पिछले 4 वर्षों से अपनी सेवाएँ दे रहा हूँ। मेरे कुछ व्यक्तिगत समस्याएं आ जाने के कारण मैं अपने पद से इस्तीफ़ा देने का निर्णय लिया है। मैंने आपके विद्यालय से बहुत कुछ सिखा है।

अतः मेरा आपसे निवेदन है कि आप मेरा यह इस्तीफ़ा स्वीकार करें और मुझे इस पद से मुक्त कर दें। मैं आपके विद्यालय के अच्छे भविष्य के लिए कामना करता हूँ।

धन्यवाद

आपका विश्वनीय
श्रवण कुमार-_______
शिक्षक, सरस्वती विद्यालय,
देहरादून
दिनांक-_______
हस्ताक्षर-_______

Resignation Letter लिखते समय ध्यान देने योग्य बातें

  • आप जिस कम्पनी या स्कूल/कॉलेज से Resign दे रहे हैं, उससे पहले यह सुनिश्चित कर लें कि यह आपके लिए सही है या नहीं।
  • Resignation Letter में अपने कम्पनी में कितने समय तक काम किया है, वो जरूर लिखे।
  • Resignation Letter आप अपने बॉस को स्वयं देने जाएं और उनसे एकांत में बैठकर बात करें।
  • Resign देने के बाद अपने सहकर्मियों से मिलने जरूर जाएं।
  • कार्यालय में किसी से मनमुटाव हुआ हो तो उनसे माफ़ी मांगकर जरूर जाएं।

हम उम्मीद करते हैं कि हमारे द्वारा शेयर किये गये ये Resignation Letter Format in Hindi आपके काम आये होंगे। यदि आपका इस Application in Hindi से सम्बंधित कोई सवाल है तो हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हमारे फेसबुक पेज को लाइक जरूर कर दें।

Read Also

Rahul Singh Tanwar
Rahul Singh Tanwar
राहुल सिंह तंवर पिछले 7 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। इनको SEO और ब्लॉगिंग का अच्छा अनुभव है। इन्होने एंटरटेनमेंट, जीवनी, शिक्षा, टुटोरिअल, टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन अर्निंग, ट्रेवलिंग, निबंध, करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान जैसे विविध विषयों पर कई बेहतरीन लेख लिखे हैं। इनके लेख बेहतरीन गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं।

Related Posts

Leave a Comment