Home > Lifestyle > बैंक खाते में नाम बदलने के लिए आवेदन पत्र

बैंक खाते में नाम बदलने के लिए आवेदन पत्र

Bank me Name Change Application in Hindi: नमस्कार दोस्तों, आज हमने इस पोस्ट में लिखा है कि यदि आपके बैंक खाते में नाम परिवर्तन करवाना हो तो शाखा प्रबंधक को बैंक में नाम बदलवाने के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखते हैं?

कई बार हमारी कुछ छोटी-छोटी गलतियों के कारण हमारे बैंक खाते में नाम गलत हो जाता है। जिसे बाद में परिवर्तन करवा पड़ता है। हर किसी के मन में यह सवाल आता है कि बैंक अकाउंट नाम कैसे बदले?

इसके लिए हमने Application for Name Change in Bank Account in Hindi के कुछ नमूने लिखे है। आप इन नमूनों में आपनी आवश्यकता के अनुसार परिवर्तन करके अपने लिए आवेदन पत्र तैयार कर सकते हैं। आप अपने अनुसार इन प्रार्थना पत्र को और भी बेहतर तरीके से लिख सकते हैं।

Bank Me Name Change Application

यदि आपके बैंक खाता पासबुक में जो नाम है वह नाम आपके आधार कार्ड या पैन कार्ड से नहीं मिल रहा है तो आप उसके लिए भी इन Aavedan Patra का प्रयोग कर सकते हैं। यह Aavedan Patra पर सभी बैंक के लिए मान्य होंगे। आप किसी भी बैंक के लिए इनका प्रयोग कर सकते हैं।

बैंक खाते में नाम चेंज करवाने की क्या प्रकिया है?

नीचे दिए गए आवेदन पत्र में अपना सही विवरण (जो परिवर्तन करवाना है) जो सरकारी दस्तावेज़ में हो वह भरकर अपने सम्बंधित बैंक में जाना होगा। इसके सत्यापन के लिए आपको अपने कुछ सरकारी दस्तावेज़ (फोटोकॉपी या फिर मूल) साथ में लेकर जाने होंगे।

फिर आपको इस प्रार्थना पत्र और दस्तावेज़ को बैंक के कर्मचारी को सौंप देना है। आपका विवरण सही होने पर आपका नाम बदल दिया जायेगा।

Bank Me Name Change Application को कैसे लिखें?

आवेदन पत्र – 1

सेवा में,

शाखा प्रबंधक महोदय
कोटक महिंद्रा बैंक
जवाहर नगर, जयपुर

विषय :- बैंक पासबुक में नाम बदलने हेतु आवेदन पत्र।

महोदय,
सविनय निवेदन है कि मेरा नाम अमित गोस्वामी है और मैं आपकी बैंक का पिछले दो वर्षों से खाताधारक हूँ। मेरा खाता संख्या (यहां पर अपना खाता संख्या लिखे) है। मेरे बैंक खाते में मेरा नाम “अमित” है। जबकि मेरे बाकि सभी सरकारी दस्तावेज़ में मेरा नाम “अमित गोस्वामी” है। आगे कुछ समस्या नहीं आये इसके कारण मैं अपने बैंक के खाते में अपना नाम सरकारी दस्तावेज़ के अनुसार करवाना चाहता हूँ।

बदलाव करने का विवरण
गलत नाम – अमित
सही नाम – अमित गोस्वामी

अतः मेरा आपसे निवेदन है कि आप जल्दी ही मेरे बैंक खाते में मेरा नाम मेरे सरकारी दस्तावेज़ के अनुसार करवाएं। इसके लिए मैं आपका आभारी रहूँगा।

धन्यवाद

संलग्न दस्तावेज (आधार कार्ड या पैन कार्ड जिसकी आप फोटोकॉपी साथ देते हैं)

आपका खाताधारक
नाम – अमित गोस्वामी
पता -****
बैंक अकाउंट नंबर -****
हस्ताक्षर -****
दिनांक -****

Bank me Name Change Application in Hindi

आवेदन पत्र – 2

जब किसी लड़की की शादी हो जाती है तो उसके नाम के पीछे सरनाम बदल जाता है। तो उसके लिए आप निम्न नमूने में अपने अनुसार परिवर्तन करके आवेदन पत्र लिख सकते हैं।

सेवा में,

श्रीमान शाखा प्रबंधक
भारतीय स्टेट बैंक
कबीर नगर, लखनऊ

विषय – बैंक खाते में नाम परिवर्तन हेतु आवेदन पत्र।

महोदय,
सविनय निवेदन है कि मेरा नाम कविता कुमारी है और मैं आपकी बैंक की 5 वर्षों से खाताधारक हूँ। लेकिन पिछले महीने मेरी शादी हो गई है और मेरा नाम बदल गया है। मेरे खाते में नाम कविता कुमारी है और परिवर्तित नाम कविता जोशी है।

पुराना नाम – कविता कुमारी
परिवर्तित नाम – कविता जोशी

अतः मेरा आपसे निवेदन है कि आप मेरे बैंक खाते में जल्द ही नाम परिवर्तन करवाएं। इसके लिए मैं आपकी आभारी हूँ।

धन्यवाद

भवदीय
नाम – कविता जोशी
खाता संख्या -****
मोबाइल नं. -****
हस्ताक्षर -****
दिनांक -****

आवेदन पत्र – 3

सेवा में,

श्रीमान शाखा प्रबंधक
भारतीय स्टेट बैंक
कबीर नगर, लखनऊ

विषय – बैंक खाते में नाम परिवर्तन हेतु आवेदन पत्र।

महोदय,
सविनय निवेदन है कि मेरा नाम सुनील कुमार है और मैं आपकी बैंक की 3 वर्षों से खाताधारक हूँ। अब मैंने अपना नाम बदलकर नितेश कुमार कर लिए है। इसके लिए मैंने सभी क़ानूनी कारवाही भी पूरी कर ली है और अपने आधार कार्ड, पैन कार्ड और राशन कार्ड आदि में भी अपना नाम बदलवा दिया है।

अब मैं अपना नाम अपनी बैंक में भी बदलवाना चाहता हूँ। जिससे मेरे को आगे कोई समस्या नहीं आये।

पुराना नाम – सुनील कुमार
बदला हुआ नाम – नितेश कुमार

अतः मेरा आपसे निवेदन है कि आप मेरे बैंक खाते में जल्द ही नाम परिवर्तन करवाएं। इसके लिए मैं आपकी आभारी हूँ।

धन्यवाद

संलग्न दस्तावेज (आधार कार्ड या पैन कार्ड जिसकी आप फोटोकॉपी साथ देते हैं)

भवदीय
नाम – नितेश कुमार
खाता संख्या -****
मोबाइल नं. -****
हस्ताक्षर -****
दिनांक -****

हम उम्मीद करते हैं कि हमारे द्वारा शेयर की गई यह “बैंक खाते में नाम बदलने के लिए आवेदन (Bank me Name Change Application in Hindi)” आपको पसंद आई होगी। इसे आगे शेयर जरूर करें। यदि आपका इससे जुड़ा कोई सवाल है तो हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हमारे फेसबुक पेज को लाइक जरूर कर दें।

Read Also

Rahul Singh Tanwar
Rahul Singh Tanwar
राहुल सिंह तंवर पिछले 7 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। इनको SEO और ब्लॉगिंग का अच्छा अनुभव है। इन्होने एंटरटेनमेंट, जीवनी, शिक्षा, टुटोरिअल, टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन अर्निंग, ट्रेवलिंग, निबंध, करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान जैसे विविध विषयों पर कई बेहतरीन लेख लिखे हैं। इनके लेख बेहतरीन गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं।

Related Posts

Leave a Comment