Home > Upsarg > अति उपसर्ग से शब्द, अर्थ और वाक्य में प्रयोग

अति उपसर्ग से शब्द, अर्थ और वाक्य में प्रयोग

हिंदी व्याकरण का उपसर्ग काफी महत्वपूर्ण हिस्सा है। उपसर्ग शब्द या शब्दांश के पहले जुड़कर किसी भी शब्द के अर्थ में परिवर्तन ले आते हैं।

छोटी कक्षाओं में काफी बार अति उपसर्ग से शब्द बनाइए जैसे प्रश्न पूछे जाते हैं। यहां पर 40 से अधिक अति उपसर्ग से शब्द जानेंगे।

ati upsarg se shabd
ati upsarg se shabd

इसके साथ ही अति उपसर्ग से बने शब्द का मूल शब्द जानने के साथ अति उपसर्ग से बने शब्द का वाक्य प्रयोग भी जानेंगे।

उपसर्ग किसे कहते हैं? इसके भेद और उदाहरण आदि के बारे में विस्तार से जानने के लिए यहां क्लिक करें।

अति उपसर्ग से शब्द (Ati Upsarg Se Shabd)

अति उपसर्ग का अर्थ ‘अधिक (बाहुल्य)’ होता है। चलिए अब अति उपसर्ग से बने शब्द जानते हैं:

अति उपसर्ग से शब्दमूल शब्द
अतिक्रमणक्रमण
अतिकालकाल
अतिवृष्टिवृष्टि
अत्यंतअंत
अतिरिक्तरिक्त
अतिकायकाय
अत्याचारआचार
अत्यधिकअधिक
अतिशीघ्रशीघ्र
अतिकरुणकरुण
अत्युत्तमउत्तम
अतिकथनकथन
अतिशयशय
अतिरंजितरंजित
अतिक्रामकक्रामक
अतिदानदान
अतिजीवीजीवी
अतिक्रांतक्रांत
अतिदिष्टदिष्ट
अतिभारभार
अतिमर्शमर्श
अतिगतिगति
अतिदर्शीदर्शी
अतिग्रहग्रह
अतिप्रसंगप्रसंग
अतिप्राकृतप्राकृत
अतिदेशदेश
अतिरूपरूप
अतिपतनपतन
अतिरक्तचापरक्तचाप
अतिमात्रमात्र
अतिनिद्रनिद्र
अतियोगयोग
अतिवादीवादी
अतिचारचार
अतिवक्तावक्ता
अतिउदारवादीउदारवादी
अतिशेषशेष
अतिरोगरोग
अतिमानमान
अतिव्यापीव्यापी
अतिसंधिसंधि
अतिविस्तारविस्तार

प्रत्यय किसे कहते हैं? परिभाषा, भेद और उदाहरण आदि के बारे में विस्तार से जानने के लिए यहां क्लिक करें।

अति उपसर्ग से बने शब्द का अर्थ और वाक्य प्रयोग

  • अतिशय – अतिशय का अर्थ होता है आवश्यकता से अधिक। जब हम किसी पर अतिशय विश्वास करते हैं तो हमें धोखा मिलता है, इसीलिए हमारे बड़े बुजुर्ग हमें किसी पर भी अतिशय विश्वास करने के लिए मना करते हैं।
  • अतिरिक्त- अतिरिक्त का मतलब होता है जरूरत से ज्यादा। जब किसी के पास जरूरत से ज्यादा यानी कि अतिरिक्त पैसे आ जाते हैं, तो वह किसी को भी नीचा दिखाने से पीछे नहीं हटता है।
  • अतिक्रमण- अतिक्रमण का अर्थ होता है उचित मर्यादा या सीमा से आगे बढ़ना। हमारे भारतीय जवान हमेशा सीमा पर हमेशा तैनात रहते हैं। अतिक्रमण को रोकने के लिए, ताकि दूसरे देश के लोग हमारी देश की सीमा से आगे ना बढ़ पाए।
  • अत्यंत- अत्यंत का अर्थ होता है बहुत ज्यादा। जो लोग हद से ज्यादा यानी कि अत्यंत ज्ञानी होते हैं, उनकी प्रसिद्धि पूरे विश्व में फैली होती है, उनके ज्ञान से बहुत सारे लोगों के जीवन में काफी परिवर्तन आता है।
  • अतिशीघ्र- अतिशीघ्र का अर्थ होता है जल्द से जल्द। मोहन के बॉस ने उससे उसके काम को खत्म करने के लिए अतिशीघ्र कहा है।

अन्य महत्वपूर्ण उपसर्ग से बने शब्द

अव उपसर्ग से शब्दपरा उपसर्ग से शब्दकम उपसर्ग से शब्द
स उपसर्ग से शब्दसु उपसर्ग से शब्दअन उपसर्ग से शब्द
उत् उपसर्ग से शब्दअनु उपसर्ग से शब्दकु उपसर्ग से शब्द
Rahul Singh Tanwar
Rahul Singh Tanwar
राहुल सिंह तंवर पिछले 7 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। इनको SEO और ब्लॉगिंग का अच्छा अनुभव है। इन्होने एंटरटेनमेंट, जीवनी, शिक्षा, टुटोरिअल, टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन अर्निंग, ट्रेवलिंग, निबंध, करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान जैसे विविध विषयों पर कई बेहतरीन लेख लिखे हैं। इनके लेख बेहतरीन गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं।

Related Posts

Leave a Comment