Home > Featured > अर्शिफा खान का जीवन परिचय

अर्शिफा खान का जीवन परिचय

Arishfa Khan Biography in Hindi: नमस्कार दोस्तों, आज हमने यहां पर अर्शिफा खान के बारे में विस्तार से बताया है। अर्शिफा खान ने अपने बचपन से टीवी जगत में अपनी अच्छी पहचान बनाई है। अर्शिफा कई टीवी धारावाहिक के माध्यम से अपने अभिनय की कला को सबके सामने लाई है।

Arishfa Khan Biography in Hindi

आज हम इस लेख में मॉडल, एक्टर, फैशन ब्लॉगर, टिकटोक स्टार, यूट्यूब स्टार अर्शिफा की विकी, बायोग्राफी, उम्र और शिक्षा आदि के बारे में विस्तार से बता रहे है। तो आप हमारे इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े। आपको यहां पर अर्शिफा से जुड़ी बहुत सी बातें जानने को मिलेगी।

अर्शिफा खान का जीवन परिचय (जन्म, परिवार, बॉयफ्रेंड, करियर, टीवी शो, और नेटवर्थ) | Arishfa Khan Biography in Hindi

अर्शिफा खान का संक्षिप्त परिचय (Arishfa Khan Short Biography in Hindi)

नामअर्शिफा खान
उपनामअर्शु
जन्म और स्थान3 अप्रैल 2003, शाहजहाँपुर (उतरप्रदेश)
शिक्षारेयान इंटरनेशनल स्कूल
परिवारअर्शी नाज़ (माता), अरिशा खान (बहन)
उम्र19 वर्ष
स्टेटसअविवाहित
पेशामॉडल, एक्टर, फैशन ब्लॉगर, टिकटोक स्टार, यूट्यूब स्टार
नागरिकता और धर्मभारतीय (नागरिकता), इस्लाम (धर्म)
शौकपढ़ाई करना, पेंटिंग करना, डांस करना, सिंगिंग करना, पेंटिंग करना
डेब्यूछल-शेह और मात (2012), कलर्स टेलीविजन

अर्शिफा खान कौन है?

अर्शिफा खान एक्टर और यूट्यूब स्टार है। अर्शिफा ने अपने करियर में कई नामी धारावाहिको में काम करने के साथ ही कई विज्ञापनों में अपना जवला दिखाया है। अर्शिफा खान मॉडल, फैशन ब्लॉगर, टिकटोक स्टार भी है, जो मुंबई में अपने परिवार के साथ रहती है।

अर्शिफा खान का परिवार (Arishfa Khan Family)

अर्शिफा खान का जन्म भारत के एक मुस्लिम परिवार में 3 अप्रैल 2003 को उतरप्रदेश के शाहजहाँपुर में हुआ। ये एक मध्यमवर्गीय परिवार से है और इनके परिवार का फ़िल्म इंडस्ट्री से सम्बन्ध नहीं है। जब अर्शिफा छोटी थी तब इनका परिवार उतरप्रदेश से मुंबई आ गया और अर्शिफा की परवरिश मुंबई में ही हुई।

अर्शिफा के पिता का नाम के बारे में अभी तक सार्वजनिक रूप से किसी को पता नहीं है और इनकी माताजी का नाम अर्शी नाज़ (Arshi Naaz) है। अर्शिफा के परिवार में छोटी बहन भी जिसका नाम अरिशा खान है। अर्शिफा को अपने परिवार वाले प्रेम से अर्शु के नाम से पुकारते हैं।

इन्टरनेट पर उपलब्ध विभिन्न स्त्रोतों के अनुसार अर्शिफा ने अपनी स्कूली शिक्षा रेयान इंटरनेशनल स्कूल (Ryan International School) से पूरी की है। अर्शिफा के कॉलेज की शिक्षा की बात करें तो अभी तक कोई ऑफिसियल जानकारी उपलब्ध नहीं है। अर्शिफा खान को जानवरों से बहुत प्रेम है और इनके पास एक कुत्ता भी है, जिसे वो प्यार से शैडो नाम से पुकारती है।

यह भी पढ़े: अवनीत कौर का जीवन परिचय

अर्शिफा खान का करियर (Arishfa Khan Career)

बात करें अर्शिफा के करियर की तो अर्शिफा का शुरूआत से ही अच्छा प्रदर्शन रहा है और कई अभिनेत्रियों को टक्कर भी दी है। अर्शिफा ने 2012 मात्र अपनी 9 वर्ष की उम्र में टीवी जगत की शुरूआत की थी। अर्शिफा का पहला धारावाहिक का नाम छल-शेह और मात था जो कलर्स चैनल पर प्रसारित होता था। इस सीरियल से अर्शिफा को कुछ खास पहचान नहीं मिल सकी।

इस धारावाहिक के बाद अर्शिफा ने कई और धारावाहिक में काम किया जिनमें वीर की अरदास वीरा (स्टार प्लस), जीनी और जूजू (सब टीवी 2012), उतरन (कलर्स टीवी), पापा बाय चांस (स्टार भारत), ये हैं मोहब्बतें (स्टार प्लस 2013) आदि मुख्य है। इन सभी धारावाहिक में अर्शिफा का अच्छा प्रर्दशन देखने को मिला।

इन सभी धारावाहिक में वीर की अरदास वीरा धारावाहिक से अर्शिफा को बहुत अच्छी पहचान मिली। इस सीरियल में अर्शिफा ने गुंजन नाम की एक लड़की का रोल अदा किया था। इस रोल से अर्शिफा ने बहुत लोगों का दिल जीत लिया और हर घर में पहचान बनाने में सफल हुई।

Arishfa Khan Career
Arishfa Khan Career

सभी धारावाहिक में अर्शिफा का अच्छा प्रदर्शन रहने के साथ ही अर्शिफा कुछ विज्ञापनों में भी दिखाई दी है। अर्शिफा ने अपने फ़िल्म जगत की शुरूआत संजय दत्त की फ़िल्म साहेब बीबी और गैंगस्टर 3 से की है, जिसमें अर्शिफा का अभिनय देखने योग्य है। वहां पर अर्शिफा ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है और कई सुर्खियाँ बटोरी।

आपको बता दें अर्शिफा सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले कार्यक्रम क्राइम पेट्रोल के कुछ एपिसोडस में भी अपनी कला को बटोर चुकी है।

इन सभी के अलावा अर्शिफा बहुत सारे पंजाबी और हिंदी एल्बम सोंग में भी दिखी है, जो काफ़ी पॉपुलर सोंग्स है। इन सोंग्स से अर्शिफा को बहुत पॉपुलैरिटी मिली। YouTube पर Arishfa Khan Song “Yaara” को 360M से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके है।

धारावाहिककिरदारचैनल
छल-शेह और मात (2012)गीतांजलि (गिन्नी)कलर्स टीवी
एक वीर की अरदास वीरा (2012)गुंजनस्टार प्लस
जीनी और जूजू (2012)झुंझनुसब टीवी
उतरन
ये हैं मोहब्बतें (2015)वीनीस्टार प्लस
पापा बाय चांस (2018)गुरनीत चटवालस्टार भारत
मेरी दुर्गा (2017)आरतीस्टार प्लस
Arishfa Khan Photo
Arishfa Khan Photo

अर्शिफा खान सोशल मीडिया (Arshifa Khan Social Media)

टिकटोक स्टार अर्शिफा खान अपने सोशल मीडिया पर भी बहुत ज्यादा सक्रिय है। यहां पर भी अर्शिफा के फैन फोल्लोविंग कम नहीं है। यहां पर फैन्स अर्शिफा को बहुत प्यार देते है। वह अपने फैन्स के साथ हमेशा से जुड़ी रही है। हर दिन अपने नए नए फोटोज और वीडियोस अपने सोशल मीडिया पर अपलोड करती रहती है।

आपको बता दे कि अर्शिफा को Tik Tok Star Arshifa Khan के नाम से भी जाना जाता हैं। टिकटोक पर अर्शिफा के 26 मिलियन से भी ज्यादा फॉलोवर्स हो गये थे।

Instagram पर भी अर्शिफा का जलवा TikTok से कम नहीं है। यहां पर भी अर्शिफा के 29 मिलियन ज्यादा लोग फोल्लो करते हैं और अर्शिफा के फेसबुक पेज पर 13M से भी ज्यादा फॉलोवर्स है।

इन सभी सोशल मीडिया के साथ अर्शिफा YouTube भी अपने फैन्स के साथ जुड़ी हुई है। यहां पर उनका खुद का एक चैनल है जिसका नाम Arshifa Khan है। यहां पर वह अपने से जुड़े वीडियोस अपलोड करके अपने फैन्स का मनोरंजन करती है। आपको बता दें कि YouTube पर अर्शिफा के 2 मिलियन से भी ज्यादा सब्सक्राइबर है।

Arishfa Khan InstagramClick Here
Arishfa Khan FacebookClick Here
Arishfa Khan YouTubeClick Here
Arshifa Khan Social Media
Arshifa Khan Social Media

अर्शिफा खान बॉयफ्रेंड और अफेयर्स (Arishfa Khan Boyfriend)

अर्शिफा खान ने अभी तक शादी नहीं की है और सोशल मीडिया की अफवाहों की बात करें तो अर्शिफा ने एक बार Danish Zehen यूट्यूब स्टार के साथ रिलेशनशिप में होने की बात की थी।

Arishfa Khan Biography in Hind

इसके अतिरिक्त टिक टॉक स्टार लकी डांसर के साथ भी अर्शिफा खान का नाम जोड़ा गया था और यह दोनों साथ में मिलकर कई सारे म्यूजिक वीडियो में भी काम किए हैं।

अर्शिफा खान की शारीरिक बनावट (Physical Stats)

शारीरिक बनावट की बात करें तो अर्शिफा अभी तक 17 वर्ष की हो चुकी है और इनके आँखों और बालों का रंग गहरा भूरा है। शरीर का वजह लगभग 50 किलो है और ऊंचाई 5’7″ फीट है।

अर्शिफा खान से जुड़े विवाद

आजकल सोशल मीडिया और जितने भी टीवी स्टार हैं लाइमलाइट में आने के बाद कोई ना कोई विवाद से हर एक्टर और एक्ट्रेस को कभी ना कभी घिरना पड़ता है। वैसे बात करें अर्शिफा खान की तो अर्शिफा खान से जुड़े बहुत सारे विवाद तो नहीं है लेकिन इनसे जुड़ा एक विवाद है, जो सोशल मीडिया स्टार दानिश जहन से संबंधित है।

दानिश जहन की मौत के बाद अर्शिफा खान ने सोशल मीडिया पर अपना दुख जताते हुए एक विडियो पोस्ट किया था और वह काफी ज्यादा वायरल भी हुआ था। उस वायरल वीडियो के कारण अर्शिफा खान काफी सुर्खियों में आ गई थी, जिसके बाद दानिश जहन के भाई ने इसे एक पब्लिसिटी स्टंट बताया था।

अर्शिफा खान की नेटवर्थ

अर्शिफा खाना काफी सफल अभिनेत्री है। अर्शिफा ने बहुत छोटी उम्र से ही धारावाहिक में काम करना शुरू कर दिया था। आज यह एक पॉप्युलर अभिनेत्री बन चुकी है जिस कारण आज एक कई नामी ब्रांड का प्रमोशन भी करती है, जिसके लिए काफी ज्यादा चार्ज भी लेती है। अर्शिफा के कमाई का जो मुख्य स्त्रोत है, वह धारावाही है। क्योंकि धारावाही में यह प्रत्येक एपिसोड की फीस ₹45 हजार से ₹50 हजार के लगभग लेती हैं और बड़े-बड़े कंपनियों के प्रोडक्ट का एडवर्टाइजमेंट भी करती हैं।

एक अभिनेत्री के अतिरिक्त अर्शिफा खान सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर भी है। सोशल मीडिया पर इनके लाखों में फॉलोअर्ष है। इंस्टाग्राम पर ये कई सारे प्रोडक्ट का इनस्पॉन्सरशिप लेती है, जिसके लिए काफी चार्ज करती हैं। अर्शिफा खान का यूट्यूब पर भी खुद का एक चैनल है, उस पर भी इनके लाखों सब्सक्राइबर हैं और वहां से भी अर्शिफा हर महीने लाखों रुपए कमाती हैं।

इस तरह धारावाही, यूट्यूब और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए अर्शिफा खान हर महीने ₹5 लाख से भी ज्यादा कमा जाती हैं। बात करें इनके अब तक की कुल संपत्ति की तो 2022 में इनके पास 7 करोड़ रुपए से भी ज्यादा की संपत्ति है।

स्पष्टीकरण: यहाँ पर बताई गई नेटवर्थ कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार है। इसकी सटीकता की पुष्टि हम नहीं करते।

अर्शिफा से जुड़े कुछ तथ्य (Facts About Arishfa Khan)

  1. अर्शिफा की पसंदीदा अभिनेत्री दीपिका पादुकोण और अभिनेता सलमान खान है।
  2. अर्शिफा को पढ़ाई करना, पेंटिंग करना, डांस करना, सिंगिंग करना, पेंटिंग करना आदि पसंद है।
  3. अर्शिफा को कई बार शूटिंग के दौरान पढ़ाई करते हुए देखा गया है।
  4. अर्शिफा को पशुओं से अधिक प्रेम है।
  5. अर्शिफा खान को चाइनीज खाना बहुत पसंद है। इन्हें बिरयानी खाना भी बहुत पसंद है।
  6. अर्शिफा खान को ब्लैक रंग बहुत पसंद है।
  7. अर्शिफा खान को अपने खाली समय में कार्टून देखना बेहद पसंद है, वह अभी भी डोरेमोन कार्टून को पसंद करती है।
  8. अर्शिफा खान को बैडमिंटन खेलना पसंद है।

FAQ

अर्शिफा खान का बॉयफ्रेंड कौन है?

फिलहाल तो अर्शिफा खान का कोई बॉयफ्रेंड नहीं है। लेकिन कुछ समय पहले टिकटोक स्टार लकी डांसर के साथ इनका नाम जोड़ा गया था और कई सारे म्यूजिक वीडियो में भी यूं दोनो साथ नजर आ चुके हैं।

अर्शिफा खान के भाई का क्या नाम है?

अर्शिफा खान का कोई भी भाई नहीं है, इनकी बस एक बहन है। इनकी बहन का नाम अरिशा खान है, जो इनके कई वीडियो में नजर आ चुकी है।

अर्शिफा खान कहां तक पढ़ी है?

अर्शिफा खान ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा मुंबई के रेयान इंटरनेशनल स्कूल से पूरी की है। अभी भी वह अपनी स्नातक की शिक्षा पूरी कर रही है।

अर्शिफा खान कौन-कौन से टीवी प्रोग्राम में काम कर चुकी है?

अर्शिफा खान ने बहुत सारे टीवी शो में काम किया है। इन्होंने सबसे पहले छल शह और मात धारावाहिक में गीतांजलि का किरदार निभाई थी। उसके बाद भी इन्होंने एक वीर की अरदास वीरा, जीनी और जूजू, उत्तरण, यह है मोहब्बतें, पापा बाय चांस, मेरी दुर्गा जैसे कई धारावाहिकों में काम कर चुकी है। क्राइम पेट्रोल के भी कई सारे एपिसोड में यह दिख चुकी है।

यह है मोहब्बते धारावाहिक अर्शिफा खान ने किसका किरदार निभाया था?

स्टार प्लस पर साल 2015 से प्रसारित ये है मोहब्बते धारावाहिक में अर्शिफा खान ने वीना का किरदार निभाया था।

अर्शिफा खान की कमाई का मुख्य स्त्रोत क्या है?

अर्शिफा खान काफी पॉपुलर अभिनेत्री है। यह कई सारे धारावाहिक में काम कर चुकी है और अभी भी कई सारे धारावाहिक में काम करती हैं। बात करें इनकी कमाई के मुख्य स्त्रोत की तो धारावाहि, एडवर्टाइजमेंट और सोशल मीडिया इनके कमाई का मुख्य स्त्रोत है।

निष्कर्ष

हम उम्मीद करते हैं कि हमारे द्वारा शेयर की गई यह जानकारी अरिश्फा खान का जीवन परिचय हिंदी में (Arishfa Khan Biography in Hindi) आपको पसंद आई होगी। इसे आगे शेयर जरूर करें और यदि आपको कोई त्रुटी दिखे या कोई सुझाव हो तो कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

यह भी पढ़े

Rahul Singh Tanwar
Rahul Singh Tanwar
राहुल सिंह तंवर पिछले 7 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। इनको SEO और ब्लॉगिंग का अच्छा अनुभव है। इन्होने एंटरटेनमेंट, जीवनी, शिक्षा, टुटोरिअल, टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन अर्निंग, ट्रेवलिंग, निबंध, करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान जैसे विविध विषयों पर कई बेहतरीन लेख लिखे हैं। इनके लेख बेहतरीन गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं।

Related Posts