Home > Hindi Quotes > अकेलापन कोट्स

अकेलापन कोट्स

मानव एक सामाजिक प्राणी है। इसलिए समाज में वह एक दूसरे से किसी न किसी बंधन से जुड़ा हुआ है।

लेकिन कभी-कभी जीवन में ऐसी परिस्थति पैदा हो जाती है, जिसकी वजह से वो अकेला पड़ जाता है।

माना कि अकेले रहना आत्मनिरीक्षण और आत्म-प्रतिबिंब का समय हो सकता है लेकिन अकेलापन कभी-कभी व्यक्ति को अंदर से खा जाता है।

ऐसे में अपनी भावनाओं को व्यक्त करने और उन्हें अन्य लोगों के साथ शेयर के लिए वो शब्दों का सहारा ढूंढता है। अगर आप भी अलोन स्टेटस इंटरनेट पर ढूंढ रहे है तो आप बिलकुल सही जगह पर है।

Alone Quotes in Hindi

इस आर्टिकल में हम आपके लिए अकेलापन पर सुविचार (lonely quotes) का सबसे बेहतरीन कलेक्शन लेकर आये है।

अकेलापन पर सुविचार के इस कलेक्शन के जरिये आप अपने प्रियजनों के साथ कोई भी शायरी सोशल मीडिया पर शेयर करके आसानी से अपने दिल की बात बता सकते हो।

अकेलापन पर सुविचार (Alone Quotes in Hindi)

अपनो ने अकेला इतना कर दिया,
कि अब अकेलापन ही अपना लगता है।

सच्चा इश्क़ करने वाले लोगो की
किस्मत में बस दूरियाँ लिखी होती है.

अकेलेपन का मजा ही अलग है
मैंने खुद को पा लिया तेरे राह देखते देखते…

चाहे जितना भी, किसी को
अपना बना लो,
वो एक दिन आपको, गैर महसूस
करा ही देते हैं!

एक भावना होती है इस बात में भी
जब कोई अपना आकर कह दे,
मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता.

मुझे गिरे हुए पत्तों ने
सिखाया है….
बोझ बन जाओगे तो
अपने भी गिरा देंगे।।।

चुप रहना सही समझा मैंने अब,
क्युकी आगे की ज़िन्दगी में
यूँ लफ़्ज़ों को दुखी नहीं करना.

प्यार तो किस्मत से मिलता है
रोने से कोई अपना नहीं बनता है !

अकेला होकर भी
अकेला नहीं हूँ मैं,
कुछ यूँ सहारा दिया है
तेरी यादो ने मुझे।

बहुत भीड हो गई है
लोगों के दिलों में,
इसलिए आजकल हम
अकेले ही रहते हैं।

Alone Quotes in Hindi

अकेले कोट्स

अगर आपको हर किसी
का साथ पसंद होता है,
तो दुनिया के सबसे
अकेले व्यक्ति आप है।

बुरा नहीं हूँ मैं मेरी भी कुछ कहानी है,
टूट चुका हूँ मैं, अपनो की मेहरबानी हैं।

दुखों का बोझ अब
अकेले नहीं सम्भलता है,
कहीं वो मिलती अगर तो
उससे लिपट के रो लेते।

आज परछाही से पूछ ही लिया
हमने क्यों चलते हो मेरे साथ,
उसने ने भी हंसकर कहा
और कोन है तेरे साथ।

अगर मैं मर जाऊ तो…
रोना मत
ये सोचकर खुश हो जाना
कि जिन्दगी से एक
Tension चलागया।

लोगो ने मुझे परख बहुत,
लेकिन किसी ने भी समझा नहीं.

सपने में जीते थे, उसने हकीकत दिखाई,
अपना बना के असलियत दिखाई।

मैने आज तक हर रिश्ते दिल
से और सच्चाई से निभाये हैं।
लेकिन मिला कुछ भी नहीं
आंसुओ के सिवा.

ज़िन्दगी का आनंद ले लो यारो,
वर्ना लोग तो तुम्हारा आनंद ले ही रही है.

बस आंखों ने रोना छोड़ा है
दिल तो आज भी रोता है।

बदली नहीं हूँ मैं मेरी भी
कुछ कहानी है…
बुरी बन गई हूँ अपनों की
मेहरबानी है…!!

Alone Quotes

akele quotes in hindi

अच्छा नहीं लगता खुद की
याद दूसरो को बार-बार दिलवाना,
अगर हमारी इम्पोर्टेंस होगी तो खुद याद कर लेंगे.

बढ़ती हुई समझदारी जीवन
को मौन की तरफ ले जाती है…

जो मेरे बिना खुश हैं,
मै उसे क्यों परेशान करू.!

नया रिश्ता होता है तो सभी
बहाने ढूंढ़ते है बात करने के लिए,
और रिश्ता जब पुराना होने लगता है
तो सभी बहाने ढूंढ़ते है दूर होने के.

इंसान का अकेलापन हर किसी से नहीं,
अपने ही जैसे किसी दूसरे का
साथ पाकर खत्म होता है।

शब्द मन जज़्बात,
एक एक करके सब
खामोश हो गए।

अकेला हूं आपका साथ चाहिए थोड़ी
ढेर ही सही पर आपका हाथ चाहिए,
दोरत सभझो या ढूश्मन पर
निभाने वाला कोई खास चाहिए।

तन्हा रातें कुछ इस
तरह से डराने लगी मुझे,
मैं आज अपने पैरों की
आहट से डर गया।

इंसान अकेलेपन का नहीं,
किसी के साथ का शिकार बनता है।

अक्सर अकेलेपन से वही गुजरता है
जो जिंदगी में सही फैसलों को चुनता है।

Alone Quotes in Hindi

akele quotes

कुछ लम्हे अब अकेले
बिताना सीख रहा हूंँ।
सबके लिए हमेशा रहना
का हुनर अब महगा पड़
रहा है।

अकेले ही गुज़रती है ज़िन्दगी,
लोग तसल्लियां तो देते हैं पर साथ नहीं।

हम जिसके झूठ का मान रख रहे थे
वो हमें बेवकूफ समझ रहे थे !

कई बार ये जिंदगी
ऐसे मोड़ पर लेकर खड़ा कर देती हैं
की अगर बातें बोल दी जाये
तो रिश्ते मर जाते हैं।
और अगर दिल में रख ली जाये
तो इंसान खुद मर जाता है…

Alone Quotes in Hindi

माना कि मैं अकेला होग्या हूँ तेरे बिना,
पर तेरी यादो का पहरा आज
भी दिल को तस्सली दे देता है.

जब दिल भर जाये तब खूबियां भी
कमियाँ लगने लगती है साहब !

आज इतना अकेला महसूस
किया खुद को….
जैसे लोग दफना के चले गए
हो…..।।

बहाने मत बनाओ मुझे सब पता है,
मजबूरियां भी तब याद आती है,
जब दिल भर जाता है.

दिलों में खोट जुबां से प्यार करते हैं
बहुत से लोग दुनिया में बस यही प्यार करते हैं।

मैंने अपनी ख़ामोशी से,
कई बार सुकून खरीदा है।

Alone Quotes Hindi

akela quotes in hindi

ना साथ है kisi का ना सहारा है कोई,
ना हम kisi के हैं ना हमारा है कोई.

दुश्मन तो कोई भी नहीं है
फिर भी बहुत परेशां हुई,
नहीं समजह में आ रहा की जखम
भी अपने ही दे रहे है इस बात से हैरान हूँ.

रोना बहुत आसान है लेकिन अपने
अंदर दर्द छुपा कर मुस्कुराना बहुत मुश्किल है।

मैंने सबसे ज्यादा धोखा
अपनी अच्छाई से खाया है,
सामने वाले को वैसा ही मान
लिया जैसा दिखा, लेकिन बाद
में पता चला कि यहां लोग
रावण से भी ज्यादा चेहरे लिए
फिरते हैं !

Read Also: सैड स्टेटस

सजा किस बात की दे रहे हो मुझे बोलो तो,
मोहोब्बत की तुमसे इस लिए,
या फिर सच्ची की इस लिए.

बुरी नहीं हूं मैं बस कुछ
लोगों को अच्छी नहीं लगती।

मैंने आज़ाद कर दिया…!
हर वो रिश्ता हर वो इंसान
जो सिर्फ अपने मतलब के
लिए मेरे साथ था..!”

दूसरों की फ़िक्र खुद से ज्यादा
करने वाले लोग ही अक्सर
अकेले रह जाते है.

आज के जमाने में इज्जत तो सबको
चाहिए लेकिन लोग वापस देना भूल जाते हैं !

कमाल है ना…
आंखें तालाब नहीं है फिर भी
भर आती हैं,
और इंसान मौसम नहीं है फिर भी
बदल जाता है!

Alone Quotes

अकेले रहना कोट्स

गलती हमारी यह रह गयी कि हमने सभी
को खुद से ज्यादा जरूरी समझ लिया.

आपकी अच्छी आदतें ही आपके
अकेलेपन की सच्ची साथी है।

कुछ खामोश कुछ गुमशुदा से हैं,
हम आज तेरे बिन खुद से जुदा जुदा से हैं हम।

दिल तो करता हैं
की रूठ जाऊँ कभी बच्चों की तरह,
फिर सोचता हूँ
कि मनाएगा कौन।

आप सबसे ज़्यादा अकेले तब होते है,
जब आप किसी का साथ पाने
की कोशिश में होते है।

तन्हा रातें कुछ इस
तरह से डराने लगी मुझे,
मैं आज अपने पैरों
की आहट से डर गया।

मेरा साथ छोड़ जाने वालों ने
मुझे इतना तो सीखा दिया
कि मुझमें भी अकेले चलने की हिम्मत है।

सच्ची मोहब्बत करने वाले
को सब फालतू समझते है,
खुश उनके साथ ही होते है
जो उन्हें फालतू समझते है.

Alone Quotes Hindi

दुनिया आज भी मेरी दीवानी है
और एक हम है,
कि उनके इंतज़ार में
तन्हा बैठे रहते है।

जिक्र से नहीं फिक्र से पता चलता है
इस दुनिया में कौन अपना है कौन पराया है।

अब ना किसी का दिल दुखायेंगे
अब ना किसी पर हक़ जताएंगे
अब यूही खामीश रहकर
ये दी पल की जिंदगी बिताएंगे।

akele rehna quotes

इतना तो मुझे भी पता था की लोग बदलते है,
गलती मुझसे ये हुई कि मेने
तुम्हे उन लोगो में नहिओ गिना.

बुरा वही बनता है
जो अच्छा बनकर टूट चुका होता है।

एक बात बोलू…
कभी किसी से बात करने की
आदत मत डालना,
क्योंकि
जब वो बात करना छोड़ देता है
तो जीना मुश्किल हो जाता है

आवाज नहीं होती दिल के टूटने की लेकिन
तकलीफ बहुत होती किसी के बिछड़ने की।

काश कोई मेरा भी होता
जो कहता मत रोया कर,
तेरे रोने से मुझे भी तकलीफ होती है॥

हर बात का जवाब दिया जाता है,
लेकिन जो एक रिश्ते की वैल्यू
तक को नहीं समझ पाये वो जवाब को क्या समझे गा.

जो आपके सपनों का मूल्य नहीं समझता हो
उसके सामने मौन रहना ही बेहतर है।

हर वक्त ऑनलाइन रहने
वाले लोग असल जिंदगी में
बहुत अकेले होते है…

Alone Quotes in Hindi

अकेलेपन पर विचार

प्यार करो तो सच्चा,
वरना अकेले ही अच्छा।

अकेले रहना इतना भी मुश्किल नहीं है।
कभी भीड़ से निकल कर उस
भीड़ को जरा देखिये तो सही।

सच कहा था
किसी ने तन्हाई में जीना सीख लो,
मोहब्बत जितनी भी
सच्ची हो साथ छोड़ ही जाती है

अकेलापन कोई बीमारी नहीं
बल्कि मन की सर्वश्रेष्ठ अवस्था है।

कुछ कर गुजरने की
चाह में कहाँ-कहाँ से गुजरे,
अकेले ही नजर आये
हम जहाँ-जहाँ से गुजरे।

हम अंजुमन में
सबकी तरफ देखते रहे,
अपनी तरह से कोई
हमें अकेला नहीं मिला।

एक नयी चोट दे जाता है जो भी कोई आता है,
माना की मैं बहुत मजबूत हूँ,
लेकिन मेरा दिल तो पत्थर का नहीं है.

बचपन में भूतों से डर लगता था,
और अब अपने लोगों से।

Alone Quotes in Hindi

खामोशी को चुना है
क्योंकि बहुत कुछ सुना है।
मैंने

आंखों से गिरा आंसू और नजरों से घिरे
लोग जिंदगी में कभी वापस नहीं उठ पाते !

नफ़रत तो नहीं है
पर अब किसी से बात करने का
दिल नहीं करता….

काश मैं तुम्हें अनदेखा करता
जिस तरह से तुम मुझे अनदेखा करते थे।

टूटे हुए कांच की तरह हो गई है हम,
किसी को चूक ना जाए इसीलिए
लोगों से दूर हो रहे हैं हम।

किसी को धोखा देकर
मत सौचो की वो कितना
बैबकूफ है.
ये सोचो की उसे तुम पर
कितना भरोसा था..

कभी भी अपनी ख़ुशी को दूसरे में मत खोजो,
इससे आपको लगेगा कि कोई भी इसे अपने
आप में नहीं खोजता है जब आप अकेले रह जाते हैं
तब भी आप ख़ुशी महसूस करेंगे ”

akele rehna quotes in hindi

दिल लगाना बड़ी बात नहीं बल्कि
दिल से निभाना बड़ी बात होती है।

ज़रा सी वक़्त ने करवट क्या ली।
गैरों की लाइन में सबसे
आगे अपनों को पाया हमने।

Alone Quotes Hindi

पास आकर सब दूर चले जाते हैं,
अकेले थे हम, अकेले ही रह जाते हैं।

अकेलापन आपस में
बात करने से नहीं,
एक दूसरे की बात
सुनने से ही दूर होती है।

जयादा लगाव ना रख मुझ से,
मेरे दुश्मन कहते है,
मेरी उम्र छोटी है डर मौत का
नहीं तेरे अकेलेपन का है।

नहीं था,
पर रुककर भी क्या करते,
जब तू ही हमारा नहीं था।

आपको खुद के अकेले होने का उतना
गम नहीं होता, जितना किसी को
किसी के साथ देख कर होता है।

हम तो आज भी अकेले नहीं रहते,
हमारे अकेलेपन ने हमें अपना बना लिया है;

किसी ऐसे व्यक्ति को भूलना मुश्किल है
जिसने आपको याद करने के
लिए इतना कुछ दिया हो।

alone suvichar

गलतियां करना गलत नहीं है
लेकिन किसी के साथ गलत करना गलत है!

कितनी जल्दी दूर हो जाते हैं
वो लोग जिन्हें हम
जिंदगी समझ कर कभी
खोना नहीं चाहते..।

Read Also: एक तरफा प्यार स्टेटस

इस दुनिया में अरबों लोग हैं, लेकिन कभी-कभी
आपको वास्तव में सिर्फ एक की जरूरत होती है।

अकेले जीना सीख जाता है इंसान
जब उसे पता लग जाता है की
अब साथ देने वाला
कोई नहीं है।

बेहतर है कि चुपचाप किसी को याद
करने के बजाय उन्हें जाने दें
और बस कुछ ना कहे।

अकेले रहना सीख
लिया है,मैंने…
अब तुम अपने Time
का अचार डालों…

जब आप अकेले बैठते हैं …
आप अपने अतीत के साथ बैठते हैं

अकेलेपन से सीखी है
मगर बात सच्ची है
दिखावे की नजदीकयों से
हकीकत की दूरियाँ अच्छी है….

loneliness quotes

आप कितनी भी कोशिश कर लें,
कुछ लोग कभी नहीं बदलेंगे।

किसी को कितना भी अपना
क्यों न मान लो
एक दिन लोग बुरा साबित कर ही
देते हैं…

कभी-कभी मैं दिखावा करता हूं कि मुझे परवाह नहीं है।
लेकिन वास्तव में, मैं कभी भी किसी
और की तुलना में अधिक देखभाल करता हूं।

रिश्तों का अहसास
जो इंसान आपको
रोता हुआ छोड़ दे,
यकीन मानिए वो कभी
आपका नहीं हो सकता

अक्सर दो इंसान साथ आकर एक-दूसरे
का अकेलापन नहीं, सिर्फ अपना-अपना
अकेलापन दूर करना चाहते है।

भीड़ तन्हाइयों का मेला है,
यहाँ हर आदमी अकेला है|

आज फ़िर तेरी याढ़ आयी,
जब बीन मॉसम बारिश आयी।

अकेला होने का सबसे
बड़ा फायदा ये है कि,
आपको कोई चोट नहीं
पहुंचा सकता।

सच ये कड़वा है की अगर कोई
आपके साथ है,
तो वह आपकी कीमत लगा चूका है।

मत किया कर ऐ दिल
किसी से मोहब्बत इतनी,
जो लोग बात नहीं करते,
वो प्यार क्या करेंगे।

alone life quotes

तुम पर मरनें से
बेहतर था
हम किसी हादसे में
मर जाते।

तुम तो मुझसे पूछा करते थे
कि इतने उदास क्यों हो?
आज अकेला छोड़कर चले गए।

अकेला वह नहीं जो अकेला दिख रहा है।
अकेला वह है जो किसी के साथ
रहकर अकेलापन महसूस कर रहा है।

Alone Quotes in Hindi

मैं आपको देखकर नफरत करता हूं
क्योंकि आप उन भावनाओं को वापस लाते हैं
जिन्हें मैंने भूलने की बहुत कोशिश की थी।

अनुभव कहता है
खामोशियाँ ही
बेहतर है.
शब्दो से लोग
रूठते बहुत है।

अकेलापन एक बुरी
कंपनी से बेहतर है।

जिन्दगी भी उन्हेरलाती है….
जिनके पास आंसू पोछने वाला
कोई नहीं होता।।I

मुझे आशा है कि आप हमेशा उन सभी महान
यादों को याद करेंगे जिन्हें हमने बनाया है,
क्योंकि मैं करूँगा।

feeling alone quotes

दोहरे चरित्र में जी नहीं पाता,
इसलिए अकेला नज़र आता हूँ!

हम व्यक्ति को भूल सकते हैं
लेकिन यादें हमेशा के लिए वहाँ रहती हैं

रात को अकेले में रोकर सोना और
सुबह उठकर किसी को महसूस ना
होने देता, ज़िन्दगी ये हुनर भी सीखा
देती है।

Read Also: ब्रेकअप ऐटिटूड स्टेटस

किसी को याद करना उन्हें प्यार करने का एक हिस्सा है,
अगर आप कभी अलग नहीं होते हैं
तो आप कभी नहीं जान पाएंगे कि
आपका प्यार वास्तव में कितना मजबूत है।

आज परछांई से पूछ ही लिया,
क्यों चलती हो……मेरे साथ

सिर्फ इसलिए कि हम करीब नहीं हैं,
इसका मतलब यह नहीं है
कि मुझे आपकी परवाह नहीं है।

आदत थी मेरी सबसे
हंसकर बोलना,
मेरा शौक ही मुझे बदनाम
कर गया.

quotes on loneliness

अकेले रहने का मजा ही अलग है
ना किसी की जरूरत और ना किसी से कोई उम्मीद!

सबको दिलासा देने वाला शख्स,
अपने दुखों में हमेशा अकेला होता है!

ज़िन्दगी भी उन्हीं को
रुलाती है
जिनके पास
आंसू पोछने वाला
कोई नहीं होता।

इंसान सिर्फ एक कारण
से अकेला पड़ जाता हैं,
जब उसके अपने ही उसे
गलत समझने लगते हैं।

अगर आपका साथ हर
किसी को पसंद आ जाता है,
तो हो सकता है
की आप एक उम्दा अभिनेता है।

ज़िन्दगी में मंज़िले तो मिल ही जाती हैं।
लेकिन वो लोग नहीं मिलते
जिन्हें दिल से चाहा हो।

इस तरह से लोग रूठ
गये मुझसे,
जैसे मुझसा बुरा दुनिया
में कोई और नहीं।

हजारों महफिलें हैं
और लाखों मेले हैं,
पर जहाँ तुम नहीं
वहाँ हम अकेले हैं।

मुझे परवाह नहीं है कि मुझसे पहले कौन था,
जब तक मुझे पता है कि मेरे दौरान कोई नहीं है।

बड़े कमाल के लोग हैं इस दुनिया में
अपने बनकर दिलों को जोड़ लेते है
जी भरकर करते हैं सवारी रिश्तों की
जब मन भर जाता हैं तो छोड़ देते है।

क्षमा करें, यह हमेशा पर्याप्त नहीं है
कभी-कभी आपको वास्तव में बदलना पड़ता है।

एक बार, मैं तुम्हारे साथ प्यार में
पड़ने के लिए काफी बेवकूफ था।

ये दुनिया कहने को तो अपनो का मेला है..
ध्यान से देखो तो यहां हर शख्स अकेला

Alone Quotes in Hindi

जब वह आपको नजरअंदाज करती है,
तो आपको उससे सबसे ज्यादा बात
करने की जरूरत होती है।

अकेले ही तय करने होते हैं कुछ
सफर, जिन्दगी के हर
सफर में हमसफ़र नहीं होते..!

कुछ दिन मैं आपके बारे में सोचना बंद नहीं कर सकता,
और दूसरे दिन मुझे आश्चर्य होता है
कि मैं अपना समय क्यों बर्बाद कर रहा हूं।

उन लोगों को कभी मत भुलाना
जिन्होंने आप का साथ
तब दिया, जब आपके पास
कोई नहीं था..!!

अंधेरे में एक दोस्त के साथ चलना
प्रकाश में अकेले चलने से बेहतर है।

Read Also: मजबूर शायरी

आपके आस पास इंसानों का होना
आपका अकेलापन दूर नहीं करता।
यकीं नहीं होता तो भीड़ में
चलकर देख लीजिए।

जिन्हें पता होता हैं
कि अकेलापन क्या होता हैं,
ऐसे लोग दुसरो के लिए
हमेशा हाज़िर रहते हैं।

किसी का साथ भी
अकेलापन दे कर जाता है।

मुझको मेरे अकेलेपन
से अब शिकायत नहीं है,
मैं पत्थर हूँ मुझे खुद से
भी मुहब्बत नहीं है।

अकेले रहकर जिसे
अकेलेपन का एहसास ना हो,
उसने अपने भीतर खुद को ढूंढ लिया है।

अजब पहेलियाँ हैं
हाथों की लकीरों में,
सफ़र ही सफ़र लिखा हैं
हमसफ़र कोई नहीं।

आप खुद को भी
अपने लायक नहीं समझते,
तभी तो खुद को अकेला पाते है।

उसने‬ कहा तुम सबसे ‪‎अलग‬ हो, ‪‎
सच‬ कहा और कर दिया
मुझे सबसे अलग।

अगर एक नज़रिये से देखें तो हर एक
इंसान अकेला ही है। जो साथ दिखते है
वो दरअसल समझौता कर चुके है।

नफरत सी हो गई है, इस
जिंदगी से…अब बस
आखिरी…दिन का इंतजार है

हर बार जब आप मेरी उपेक्षा करते हैं,
तो मुझे आपके द्वारा भेजे गए सभी
मेसेज पर पछतावा होता है।

इतना बदल लिया खुद को
की फर्क ही नही पड़ता अब..
चाहे कोई बात करो

मेरी मुस्कुराहट से ही मोहब्बत थी उसे,
इसीलिए तो जाते-जाते उसे भी साथ ले गयी.

बहुत बुरा लगता है जब
हमसे घण्टों बात करने वाले
के पास आजकल मिनट का
वक्त नहीं है….

अजीब सा हाल है दिल का इन दिनों,
ख़ुशी महसूस नहीं होती,
और बुरा कुछ लगता ही नहीं.

उसने भी हंसके कहा,
और कौन है……. तेरे साथ..!

अब छोड़ दिया मैने उसका इंतजार करना,
जब दिन गुजार सकता है
तो उसके बिना ज़िन्दगी भी गुज़र जायेगी.

स्टेशन जैसी हो गयी है
ज़िन्दगी, जहां लोग तो
बहुत है, पर अपना कोई
नहीं..

मौका मिला तो शिकायत जरूर करेंगे किस्मत से,
वाही लोग ही क्यों छोड़ कर जाते है
जिन्हे हम दिल से चाहते है.

वो दिन नहीं वो रात नहीं
वो पहले जैसे जज़्बात नहीं,
होने को तो हो जाती है बात अब भी
मगर इन बातों में वो बात नहीं…

Alone Quotes in Hindi

मैं जो हूँ मुझे रहने दे
हवा के जैसे बहने दे
तन्हा सा मुसाफिर हूँ
मुझे तन्हा ही तू रहने दे

कल तक मुझे, आज़
उनको मेरा ना होना खलता है,
क्योंकि अब मुझे
अकेलापन बड़ा अच्छा लगता है।।

जिन्दगी मे और कुछ
मेरा हो या ना हो ,,,
लेकिन गलती हमेसा
मेरी ही होती हैं !!

क्या फर्क पड़ता हूँ
अब कोई साथ हो या ना हो
क्योंकि की जीन्दगी
तो अब अकेले में जीनी हैं

बहुत ख़ुश हूं मै अपने अकेलेपन से,
क्योंकि उन महफिलों से तो अच्छा है मेरा अकेलापन
जहां सब अपने होकर भी अपने नहीं है।।

बेखबर इस दुनिया से भटक रहे हम अकेले,
ख्वाहिशें सब की पूरी कर रह गए हम अकेले…”!!

Read Also: ख़ामोशी पर शायरी

खफा नहीं किसी से बस्
अब अंदाज़ बदल लिया है।
कुछ लोग जो अब तुक खास थे,
उन्हें आम कर दिया है।

अकेली रात बोलती बहुत है
लेकिन सुन वही सकता है
जो खुद भी अकेला हो

बहुत अजीब लगता है,
सबके होते हुए भी किसी का
साथ ना होना..!

अकेलेपन मै वो भी उदास है
अकेलेपन में मै भी उदास हूं
माना गलती मेरी है
मगर अभी भी तू ही मेरी खास है।
तू ही मेरी आस है।

जो लड़के दिल के सच्चे होते हैं.., वो
हमेशा अकेले होते हैं…!

बाँटने हमारा अकेलापन
ये यादें ती आ जातीं हैं।
पर गम ती इन आँखी का है ज़नाब,
जी तुम्हें देखनें के लिए
तरसती रह जातीं हैं..!

तू अकेला है सफ़र पे
कैसे मान लिया तूने?
तेरी माँ हमेशा
तुझ पे निगाहें रखती है…
तेरी माँ हथेली में हमेशा दुआऐं रखती हैं..

रिश्तों को बचाइए
क्योंकि
आज इंसान इतना अकेला
हो गया है कि
कोई फोटो लेने वाला भी
नही..!
सेल्फी लेनी पड़ती है,
जिसे लोग फैशन कहते है।

Alone Quotes in Hindi

अगर बेवफा होते तो
भीड़ में होते
वफादार हैं इसलिए
अकेले हैं।

कितने शौक से छोड़ दिया तुमने
बात करना
जैसे सदियो से तेरे ऊपर
कोई बोझ थे हम

बचपन में अंधेरे से
डर लगता था.
आज उसी अंधेरे में
शुकुन मिलता है.

तेरे सिवा कोई नहीं था मेरा
शायद
इसी बात का
फायदा उठाया तूने

इस आर्टिकल में हमने अकेलापन पर सुविचार (Alone Quotes in Hindi) का सबसे बेहतरीन कलेक्शन आपके साथ शेयर किया है।

उम्मीद है आपको हमारा यह अकेलापन पर सुविचार का आर्टिकल पसंद आया होगा। आपको हमारा यह कलेक्शन कैसा लगा, यह हमें नीचे कमेंट करके जरुर बताएं।

आप इस शायरी के जरिये अपनी इस भावना को व्हाट्सएप, फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लॅटफॉर्म पर शेयर जरुर करें।

Read Also

धोखा स्टेटस

दिल को छूने वाली शायरी

धोखेबाज शायरी

भरोसा शायरी

Rahul Singh Tanwar
Rahul Singh Tanwar
राहुल सिंह तंवर पिछले 7 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। इनको SEO और ब्लॉगिंग का अच्छा अनुभव है। इन्होने एंटरटेनमेंट, जीवनी, शिक्षा, टुटोरिअल, टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन अर्निंग, ट्रेवलिंग, निबंध, करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान जैसे विविध विषयों पर कई बेहतरीन लेख लिखे हैं। इनके लेख बेहतरीन गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं।

Related Posts

Leave a Comment