Home > How to > Airtel customer care से कैसे बात करें?

Airtel customer care से कैसे बात करें?

Airtel customer care se baat karne ka number ( Airtel Customer care से बात करने का नंबर): नमस्कार दोस्तों, आपने कई बार अपने मोबाइल की समस्याओ को लेकर अपने मोबाइल की सिम के सेवा प्रदाता से बात की होगी।

ऐसे आपको कई बार यह समस्या आई होगी, कई बार आपका फ़ोन नहीं लगा होगा या फिर कई बार आपको Airtel Customer Care नंबर नही मिला होगा। 

Airtel Customer Care se Baat Karne ka Number
Image : Airtel Customer Care se Baat Karne ka Number

अगर आप भी इस समस्या से जूझ रहे हैं तो यह लेख आपके लिए काफी फायदेमंद होने वाला हैं। इस लेख में आपको इसी प्रकार की कुछ सहायता के बारे में बताया जाएगा ताकि आपको आसानी से Airtel customer care se baat karne ka number मिल सके। 

Airtel Customer care number

दोस्तों अगर बात करे Airtel Customer Care की तो आपको इस बात की जानकारी देते चले की Airtel कंपनी ने अपने Customer केयर नंबर कई अलग अलग कार्यो और विभाग के लिए अलग अलग नंबर जारी कर रखा हैं। वैसे तो आप 198 पर कॉल कर के किसी भी कंपनी के कस्टमर केयर से बात कर सकते हैं। 

Airtel कंपनी ने और भी नंबर जारी किये हुए हैं जिनके नंबर यहाँ आगे बताये जा रहे हैं। यहा बताये गये आर्टिकल में जो नंबर बताये हैं वो एयरटेल की हेल्प सेण्टर से लिए गये है। 

सामान्य नंबर 

अगर आप एयरटेल के कस्टमर केयर से सीधे बात करना चाहते हैं तो आप इस नंबर 0141-4444121 पर कॉल कर सकते हैं। इस नंबर पर अगर कॉल नहीं लगी तो आप फिर 198 पर भी कॉल कर सकते है। इस नंबर पर आपको 24X7 सेवा दी जाती हैं। इस नंबर के बारे में आपको एयरटेल की वेबसाइट पर से भी पता चल जाएगा। 

अगर आप किसी राज्य विशेष के लिए कस्टमर केयर नंबर जानना चाहते हैं तो भी आप 198 पर या 0141-4444121 पर कॉल कर सकते हैं।

Read Also: एयरटेल PUK कोड कैसे खोले?

बैलेंस चेक करे

Airtel कस्टमर केयर नंबर से बात नहीं करे और आप अपनी सिर्टेल सिम के बैलेंस की जानकारी लेना चाहते हैं तो आप एयरटेल के लिए जारी किये गये USSD कोड *121# पर कॉल कर सकते हैं। 

आसानी से केयर कस्टमर केयर को कॉल

एयरटेल कस्टमर केयर को अपनी समस्याओ के बारे में बताने के लिए आप इन्हें 121 पर भी कॉल कर सकते हैं। वैसे इस नंबर पर आपको कई प्रकार की और जानकारी मिल जाती हैं जैसे बिज़नस और franchises से जुडी जानकारी इतियादी. 

Social Media के जरिये करे बात

अगर आप सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे ट्विटर इतियादी का इस्तेमाल करते हैं तो यह आपके लिए काफी आसन हो जाता हैं की आप उन्हें सीधे की मेसेज भेज सकते हैं। आप ट्विटर पर Airtel कंपनी को सीधे ही मेसेज कर सकते हैं। इसके बाद आपको वहा से आपकी समस्स्याओ से जुड़ा समाधान मिल जाता हैं। 

सोशल मीडिया के जरिये आप सीधे उनसे बात कर सकते हैं। हमारे हिसाब से यह तरीका काफी आसान माना जाता हैं। 

Airtel Thanks एप्लीकेशन के जरिये करे संपर्क

Airtel ने हाल ही में अपनी एक एप्लीकेशन भी लांच की हैं जहा पर आप एयरटेल की सिम से जुड़े प्लान और Benifits भी देख सकते हैं। उसी एप्लीकेशन में आपको कांटेक्ट का भी आप्शन मिलता हैं। उस आप्शन के जरीय आप इनसे संपर्क कर सकते हैं। 

Website के जरिये करे संपर्क

एयरटेल से संपर्क करने के लिए एक और नया तरीका हैं जो आपको बता रहे है। आप इनकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इनसे संपर्क कर सकत हैं। इनकी वेबसाइट पर आपको कई तरह के ऑफर भी मिल जाते हैं। इन ऑफर्स से आप ऑनलाइन रिसर्च भी कर सकते हैं। 

Airtel Center से संपर्क करे

एयरटेल ने अपने ग्राहकों की सुविधा के लिए देश के हर शहर और गाँव में एक कस्टमर सेल्फ केयर सेण्टर खोला हुआ हैं. इस एयरटेल केयर सेण्टर को Airtel Store के नाम से भी जाना जाता हैं. इन Airtel Center से आप भी आसानी से संपर्क कर सकते हैं. कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर आप अपने नजदीकी Airtel Store पर जा सकते हैं.

राज्यवार नंबर की सूची

राज्यवार कस्टमर केयर नंबर की सूची इस प्रकार हैं।

CirclePhone No।
Delhi9810198101
UP East9935199351
UP West9897098970
Punjab9815098150
Haryana9896098960
Himachal Pradesh9816098160
J&K9906099060
Kolkata9831098310
West Bengal9933099330
Bihar9934099340
Shillong9862098620
Assam9954099540
Orissa9937099370
Kerala9895198951
Karnataka9845098450
Andhra Pradesh9849098490
TN / Chennai9894198941
Madhya Pradesh9893098930
Mumbai9892098920
Maharashtra9890098900
Gujarat9898098980
Rajasthan9950099500
Airtel customer care se baat karne ka number

इन सभी राज्यों के अनुसार एयरटेल के Circle बने हुए हैं। आप अपने सर्किल के आगे दिए गए नंबर पर इन्हें कॉल कर सकते हैं। 

निष्कर्ष

मैं उम्मीद करता हूं कि आपको मेरे द्वारा दी गई यह जानकारी Airtel customer care se baat karne ka number काम आई होगी। यदि आपको इस जानकारी Airtel customer care se baat karne ka number से जुड़ा कोई सवाल या सुझाव हो तो कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

Read Also

Rahul Singh Tanwar
Rahul Singh Tanwar
राहुल सिंह तंवर पिछले 7 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। इनको SEO और ब्लॉगिंग का अच्छा अनुभव है। इन्होने एंटरटेनमेंट, जीवनी, शिक्षा, टुटोरिअल, टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन अर्निंग, ट्रेवलिंग, निबंध, करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान जैसे विविध विषयों पर कई बेहतरीन लेख लिखे हैं। इनके लेख बेहतरीन गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं।

Related Posts

Leave a Comment