Home > Status > यूपीएससी मोटिवेशनल शायरी

यूपीएससी मोटिवेशनल शायरी

UPSC Motivational Shayari in Hindi

यूपीएससी मोटिवेशनल शायरी (UPSC Motivational Shayari in Hindi)

UPSC Motivational Quotes in Hindi

अगर आप 1000 बार भी असफल हुए हैं तो
एक बार और दुगुनी जोश से प्रयास करे।
हम असफल तभी होते हैं
जब अपना 100% नहीं देते।

जो मेहनत पे भरोसा करते हैं
वो किस्मत की बात कभी नही करते”

हम तो आशिकी मे चूर थे,
खुशनसीब हूँ मै,
क्योकि मेरी आशिकी U. P. S. C है ।

सपना है देश को बदलना है
बदलाव के लिए मुझे बुराई से लड़ना है
फैसला कर लिया upsc पास कर जाना है
IAS बन कर अपना कर्तव्य निभाना है।

अपनी कमजोरियों को अपनी ताकत बनाओ,
फिर आईएएस का सपना आँखों में सजाओ.

UPSC Motivational Shayari in Hindi

आज तेरे लिए वक्त का इशारा है,
देखता ये जहां सारा है,
फिर भी तुझे रास्तों की तलाश है,
आज फिर तुझे मंज़िलो ने पुकारा है।

किस्मत सिर्फ मेहनत
से बदलती हैं, बैठ कर सोचते
रहने से नहीं।

मुश्किल तो बहुत आएंगी upsc क्लियर करने में
लेकिन मेरा जज़्बा भी काम मत समझना मुश्किलें
हर मन जाएँगी लेकिन मेरा जज़्बा नहीं होशला
इतना है की दिमाग में बस यही रहता है करना
है तो बस upsc.

U. P. S. C के Exam का बस इतना सा फसाना है,
कागज की Copy बारिश का जमाना है,
फिर से दर्द है आँखो मे नमी है,
फिर आग का दरिया है फिर डूब के जाना है।

अगर आप जिद्दी हो तो
आप अपने हर सपने को,
सच्चाई में बदल सकते हो।

आईएएस शायरी

आज सोच ही रहा था की छोड़ देता हूँ
UPSC की तैयारी पर आज सुबह ही
माँ का फ़ोन आया पूछ रही थी IAS
बाबू कब आ रहे हो घर फिर दिल
आवाज आई आज से मेहनत दुगनी।

यादे तेरी तड़पाती है, तस्वीर तेरी रूलाती है,
कुछ माँ के लाड़ले ब्रेकअप के बाद टूट जाते है,
और हम जैसो मे U. P. S. C क्लीयर करने की आग लग जाती है।

खुल जायेंगे सभी रास्ते तू रुकावटों से लड़ तो सही,
सब होगा हासिल तू अपने जिद्द पर अड़ तो सही.

उस पार उतरने की उम्मीद बहुत कम है
कश्ती भी पुरानी है, तूफ़ा को भी आना है,
फिर मरने की तमन्ना इस दिल में जगी है,
इक खंजर फिर upsc के हाथों में थमाना है,

हम UPSC वाले है साहब टूटते है
उठते है लड़ते है हारते है
और फिर जित भी जाते हैं

सही वक्त पर
पीए गए कड़वे घूट
अक्सर
जिंदगी मीठी कर दिया
कटते हैं.

अगर IAS का सपना आखों में बसाये हो,
जिन्दगी की हर राह में ठोकर ही ठोकर खायें हो,
तो छोटी बड़ी हर ख्वाहिश को कुर्बान कर देना
ये जिन्दगी आईएएस की तैयारी के नाम कर देना.

सुना है जिंदगी इम्तेहान लिया करती है दोस्तों…..
यहाँ तो इम्तेहानो ने ज़िन्दगी ले रख्ही है….

हीरे को परखना है तो
अँधेरे का इंतजार करी,
धूप में तो काँच के दुकड़े
भी चमकने लगते हैं ।

मुझे तो बस IAS ही बनना है
महान लक्ष्य के लिए मेहनत करो
फिर देखो जो लोग तुम्हे खोएंगे
वो जीवन भर रोयेंगे।

आईएएस मोटिवेशनल शायरी

जिन्होंने आपका संघर्ष देखा है सिर्फ वही,
आपके संघर्ष की कीमत जानते हैं…
औरों के लिए तो आप सिर्फ
किस्मत वाले हैं…!!

जीवन में जब भी मुसीबत आये तब मुस्कुराया करो,
कितना बड़ा लक्ष्य है मुस्कुराकर तकलीफों को बताया करो.

कुछ इस तरह से किया upsc ने मेरे ज़ख्मों का इलाज.
की मरहम भी लगाया तो काँटों की नोक से…

पहले pre फिर mains, फिर interview ने जान ली…
किश्तों में ख़ुदकुशी का मज़ा हमसे पूँछिये

अगर मेज – कुर्सी पे 10 घंटे बैठ के पड़ने के
लिए मोटिवेशन की कमी लग रही है तो एक
बार किसी की बात को दिल लेकर देखो तो
साहब तुम्हारी कसम आग से पूरी दुनिया
भभक न उठे तो कहना।

हाँ चुना है मैने बहुत कठिन सफर,
गुमनाम सी हो जाती है जिन्दगी इस सफर मे,
समुन्द्र की तरह गहरा है ये U. P. S. C का सफर,
माना मेहनत बेइंतिहा माँगा है ये सफर,
पर हीरे जैसा ताउम्र सफर भी देता है ये U. P. S. C।

जिंदगी कभी भी आसान नहीं होने वाली
आपको ही मजबूत बनना पड़ेगा।

मत छेड़ किस्सा-ऐ-उल्फत बहुत लंबी
कहानी है दुनिया से हम आज भी नहीं
हरे बस अब IAS बनने की ठानी है।

जीवन में जितना बड़ा संघर्ष होता है,
जिन्दगी में उतना ही ज्यादा हर्ष होता है.

क्यों करोगे ना अपने माँ-बाप
का सपना पूरा कलेक्टर
साहब / साहिबा

आईएएस मोटिवेशनल कोट्स

RESULT देखते रहे हम एतबार होने तक
सहमे से देखते रहे ख्वाबों को उनके फरार
होने तक और इतनी गज़ब की खेली upsc
ने वो scaling की बाज़ी की हम अपनी
जीत समझते रहे अपनी हार होने तक.

जीने का असली मजा तो तब है
दोस्तो
जब दुश्मन भी तुमसे हाथ मिलाने
को बेताब रहे।

ऐसे बुरे वक़्त को मत याद करो जो निराश कर दे,
ऐसे अच्छे वक़्त को याद करो जो विश्वास भर दे.

कितनी बार क़त्ल हुए public service commisono से हम
कभी खंजर बदल गए, कभी कातिल बदल गए

अगर जिंदगी में सुकून चाहते हो तो
Focus अपने काम पर करो लोगों की
बातो पर नहीं..

छू ले आसमान ज़मीन की तलाश न कर,
जी ले ज़िंदगी खुशी की तलाश न कर,
तकदीर बदल जाएगी खुद ही मेरे दोस्त,
मुस्कुराना सीख ले वजह की तलाश ना कर।

तू रख यकीन बस अपने इरादों पर,
तेरी हार तेरे हौसलों से तो बड़ी नहीं होगी।

यदि अंधकार से लड़ने का संकल्प कोई कर लेता है,
तो एक अकेला जुगनू भी सब अन्धकार हर लेता है।

कैसे करें इस upsc पे भरोसा अब हम
जहाँ से होती है बरसात, वहीँ से बिजलियाँ गिराई जाती हैं…….

सिर्फ मरी हुई मछली को ही
पानी का बहाव चलती हैं
जिस मछली में जान होती है
वह अपना रास्ता खुद बनती हैं।

Read Also: विश्वास पर शायरी

IAS Motivational Status in Hindi

कुछ students थे दीवाने से,upsc पे वो मरते थे….
books उठा के, चश्मा लगा के…library से वो गुज़रते थे….
कुछ पढना था शायद उनको, पर जाने किससे डरते थे….
पास कैसे होते हैं? मुझसे वो पूंछा करते थे….

मुझे यह सत्य पता है एक दिन मरना है,
लेकिन उससे पहले कुछ बड़ा करना है.

बुरा मत मानना सारे रिश्तों को भुला रहा हूँ,
आईएएस की तैयारी के लिए प्रयागराज जा रहा हूँ.

किताबें खुली हो या बंद…पढ़ना कुछ दिल पहले ही होता है….
कैसे कहूँ मैं ये यारा, ये exam कैसा होता है….

IAS की तैयारी में समय की कीमत को समझे,
जो समय की कीमत को समझते है वही सफल होते है.

यादें तेरी तरपति है तस्वीर तेरी रुलाती है
कुछ माँ के लादले ब्रेकअप के बाद टूट
जाते है और हम जैसो मैं UPSC क्लियर
करने की आग लग जाती है।

आईएएस की तैयारी घर वालों का दिल रखने के लिए मत करो,
इसकी तैयारी अपने जिन्दगी का एक अहम मकसद बनाकर करो.

लोग कहते हैं दिल लगा के पढाई करो….
..लोगों को कौन समझाए दिल लगाने के बाद पढाई कहाँ होती है….

जितनी जल्दी आप अपने जीवन
की जिम्मेदारी लेगें, उतनी ही
जल्दी आप सफल होंगे।

समुन्दर जितना SYLLABUS है….
नदी जितना पढ़ते हैं
तालाब जितना याद होता है
बाल्टी जितना लिख के आते हैं
चुल्लू भर marks आते है
जिसमें हम डूब जाते हैं

UPSC Status for Whatsapp

जल को बर्फ़ में बदलने में वक्त लगता है,
सूरज को निकलने में वक्त लगता है,
किस्मत को तो हम बदल नही सकते,
लेकिन अपने हौसलो से किस्मत बदलने में वक्त लगता है।

बेहतर से बेहतर कि तलाश करो,
मिल जाये नदी तो समंदर कि तलाश करो,
टूट जाता है शीशा पत्थर कि चोट से,
टूट जाये पत्थर ऐसा शीशा तलाश करो।

रात मे अंधेरा था, दिन में उजाला था,
सपने मे एक महल देखा था,
वह मसूरी का LBSNAA था।

मुसीबतें रूई से भरे थैले की
तरह होती हैं; देखते रहोगे तो
बहुत भारी दिखेगी और
उठा लोगे तो एकदम हल्की हो
जायेगी..

इश्क, मोहब्बत, प्यार से हट कर मेरी जिन्दगी है,
सबका तो सोना, बाबू, चाँद धोखा देते है,
पर मुझे तो U. P. S. C ने लूटा है।

IAS की तैयारी में हर विद्यार्थी को इतना परिश्रम करना चाहिए,
कि किस्मत में सफलता ना लिखी हो तो किस्मत लिखने वाले
को अफ़सोस हो कि इस विद्यार्थी के किस्मत में सफलता क्यों
नही लिखा.

आंखों, में
नींद बहुत है पर सोना नहीं है,
यही समय है कुछ करने का इसे
खोना नहीं है।

जंग में कागज़ी अफ़रात से क्या होता है,
हिम्मतें लड़ती हैं तादाद से क्या होता है।

ज़िन्दगी बहुत हसीन है,
कभी हंसाती है, तो कभी रुलाती है,
लेकिन जो ज़िन्दगी की भीड़ में खुश रहता है,
ज़िन्दगी उसी के आगे सिर झुकाती है

आईएएस की तैयारी एक तपस्या के समान है,
बहुत सी उर्वसी इस तपस्या को भंग करने आएँगी.
इसलिए अपने इच्छाओं को नियंत्रित रखे और
आपको केवल आपका लक्ष्य दिखना चाहिए.

आईएएस एग्जाम मोटिवेशन इन हिंदी

अकेले रहने में कभी मत डरना,
क्योंकि बाज हमेशा अकेले उड़ता है और
कबूतर झुंड में!!

आईएएस की तैयारी करने वाले के संघर्ष को
यह समाज नही समझ सकता है. अगर आप
सफल हो गये तो आपके संघर्ष की कहानी सुनाएगा
और आप असफल हो गये तो आपको ताने भी मारेगा.

जिंदगी में कभी किसी अपने का साथ मत छोड़ना,
जिंदगी में कभी किसी का दिल मत तोड़ना,
बस जिंदगी तो उसे ही कहते हैं,
जो एक पल में सारा जहां जी लेते हैं।

नजर को बदलो तो नजारे बदल जाते हैं,
सोच को बदलो तो सितारे बदल जाते हैं
कश्तियां बदलने की जरूरत नहीं,
दिशा को बदलो तो किनारे
खुद-ब-खुद बदल जाते हैं।

सुबह सवेरे सातो दिन बस तू ही,
तू दिखती है मसूरी की Training
मुझे अब सपनो मे भी दिखती है ।

बिना संघर्ष कोई महान नही होता,
बिना कुछ किये जय जय कार नही होता,
जब तक नहीं पड़ती हथोड़े की चोट,
तब तक कोई पत्थर भी लोगों के लिए भगवान नही होता

एक ये UPSC
और एक तुम
और ये चाय
हाए रब्बा
तीनो से एक जैसी मोहब्बत

जो अपनी नजर में IAS
बनने का सपना सजा लेते है,
उनकी नजर में तकलीफों और कठिनाईयों
की कोई औकात नही होती है.

अगर मेहनत करने से कतराते हो,
तो दम किस बात का दिखाते हो,

U. P. S. C तू जब से मेरी जिन्दगी मे आयी है,
मैने अपनी रातो की नींद भी गवाई है,
अब तो सब कुछ मैने बस तुझको ही माना है,
मुद्दतो के बाद मैने किसी को इतना जाना है।

IAS Status Hindi

UPSC अगर तुम विशाल पर्वत की तरह
और तुम्हारा विस्तार समुन्दर की तरह
विस्तृत और गहरा है तो क्या हमारे
हौसले भी दशरथ मांझी की तरह ही
है जब तक तोड़ेंगे नहीं तब तक छोड़ेंगे नहीं।

जीतने से पहले जीत
और हारने से पहले हार
कभी नहीं माननी चाहिए

बहुत से आये बहुत से गये,
ना जाने कितने लोगो ने तुझसे युद्ध लड़ा,
ऐ U. P. S. C जरा सम्भल कर,
अबकी बार तेरा पाला मुझसे पड़ा।

यही बात युवा लड़कियों की प्रेरणा बन गई,
एक लड़की फिर आईएएस टॉपर निकल गई.

इस धरती माँ का हर कर्ज चुकाना है,
IPS बनकर इमानदारी से फर्ज निभाना है.

लोग कहते है U.P.S.C बहुत बड़ा लक्ष्य है,
अरे जनाब अब कैसे बताऊँ
आपको की U.P.S.C अब लक्ष्य नही जिन्दगी है मेरी।

किसी को कमजोर मत समझना,
क्योंकि 5 रूपये का पेन भी,
5 करोड़ का चेक लिखने के
काम आता हैं।

हौसला देती रहीं मुझको मेरी बैसाखियाँ,
सर उन्ही के दम पे सारी मंजिलें होती रहीं।

जो आईपीएस बनने की ठानते है,
वो कब किसी का कहा मानते है.

वक्त बुरा हो तो मैहनत करना
और वक्त अच्छा हो
तो किसी की मदद करना..

Motivational Shayari for Students in Hindi

आंधियों को जिद है जहां बिजलियां गिराने की,
मुझे भी जिद है, वही आशियां बसाने की
हिम्मत और हौंसले बुलंद है,
खड़ा हूँ अभी गिरा नही हूँ,
अभी जंग बाकी है और मै हारा भी नही हूँ।

अपने सपनों से प्यार
करने वालों को अक्सर रात में
नींद नहीं आती.

जिन्दगी में डर सबको लगता है,
पर हर कोई लक्ष्य के पीछे भगता है.

जब कई जन्मों का पूण्य फलता है,
तब कोई घर में आईएएस बनता है.

जो Ratta मारेगा वो सिर्फ Exam पास
करेगा जो टॉपिक को समझकर पड़ेगा वो
दुनिया पर राज करेगा।

ज़िंदगी जब जख्म पर दे जख्म तो हँसकर हमें,
आजमाइश की हदों को आजमाना चाहिए।

किसी को कोई फर्क नही पड़ता कि आप
किस हालात में जी रहे है, आपको खुद ही
अपने हालात बदलने होंगे।

साल नया है, जोस नया है,
पर लक्ष्य मेरा पुराना है,
नाम है उसका U. P. S. C
क्रेक करके दिखाना है।

इन निगाहों में मन्ज़िले हैं,
सामने कठिन रास्ते हैं बहुत,
लेकिन मैं हर मुश्किल से उलझ गया,
और मैं सबसे आगे निकल गया।

कोई भी Permanent साथ देने
वाला नहीं है, अगर जिंदगी में आगे
बढ़ना है तो अकेले चलना सीख लो।

Read Also: कॉलेज शायरी और स्टेटस

IAS Motivational Status in Hindi

लक्ष्य तो बहुत देखा लेकिन U. P. S. C जैसा नही मिलता,
कुछ तो खास बात है की ये U. P. S. C सबको नही मिलता।

खुद के ऊपर विश्वास रखो साहब!
फिर देखना एक दिन ऐसा आएगा
घड़ी दूसरे की होगी और समय आपका।

पतझड़ हुए बिना पेड़ों पर नए पत्ते नहीं आते,
कठिनाई और संघर्ष सहे बिना अच्छे दिन नहीं आते।

देर रात तक सिर्फ chating करने वाले
नहीं जागते बल्कि कुछ सिरफ़िरे
अपना करियर बनाने के लिए भी जागते है.

जबसे आया है U. P. S. C का सपना,
तब से मेरी गायब है
कुछ भी करना पड़ेगा U. P. S . C. के लिए सब कायम है।

न हमसफ़र न किसी हमनशीं से निकलेगा,
हमारे पाँव का काँटा हमीं से निकलेगा।

मुझे अभिमान है इसका
कि मैं हूं अंग वर्दी का,
बड़ी किस्मत से मिलता है।
ए खाकी रंग वर्दी का।

मै तो पैदा हुआ हूँ U. P. S. C के लिए,
और U. P. S. C को हासिल कर के रहूंगा
ये खुद से वादा है मेरा।

कोशिश” आखरी सांस तक
करनी चाहिए, या तो
“लक्ष्य”
हासिल होगा या तो
“अनुभव”

हम भी दरिया हैं, हमें अपना हुनर मालूम है,
जिस तरफ़ भी चल पड़ेगे, रास्ता हो जाएगा।

IAS Inspiration Status

जिनमे अकेले चलने का
हौसला होता है,
एक दिन उसके पिछे ही
काफ़िले होते हैं।

मुझे मेरे लक्ष्य से
ज्यादा खूबसूरत और
कुछ नहीं लगता.!!

तकदीर बदल जाती हैं
अगर जिन्दगी का कोई मकसद हो
वरना जिन्दगी तो कट ही जाती हैं
तकदीर को इल्जाम देते देते।

हौसले के तरकश में
कोशिश का वो तीर जिंदा रखो
हार जाओ चाहे जिन्दगी में सब कुछ,
मगर फिर से जीतने की

झूठा अपनापन तो हर कोई जताता है,
वो अपना ही क्या जो पल पल सताता है,
यकीं न करना हर किसी पर क्यूंकि,
करीब कितना है कोई यह तो वक्त बताता है।

जब रात को सब लोग सो जाते है,
लेकिन मेरी आँखे खुली रहती है,
किताबो से जुड़ी रहती है,
क्योकि मुझमे नशा है U. P. S. C का।

पढ़ाई कोई दिन मे नही होती दिन मे तो कोचिंग होती है,
पढ़ाई रात जो जागकर होती है,
जो U. P. S. C का बन्दा हाजिर करती है।

उम्मीद जिन्दा रखो!
कोई लड़की के पीछे पागल हैं तो कोई
पैसों के, लेकिन जिंदगी उसकी बनी
जो सपनो के पीछे पागल हैं!!

इस दुनिया मे नमुमकिन कुछ भी नही,
हम वो सब कर सकते हैं जो हम सोच सकते हैं
और हम वो सब सोच सकते हैं जो हमने कभी नही सोचा।

देखते हैं ये जिंदगी हमें कब तक भटकाएगी
किसी दिन तो कोशिशें हमारी रंग लाएंगी,
उस रोज हम आराम से बैठेंगे अपने कमरे में
और कामयाबी बहार कड़ी दरवाजा खटखटाएगी।

आईएएस शायरी

मुश्किल तो बहुत आयेगी UPSC क्लीयर करने मे
लेकिन मेरा जज्बा भी कम मत समझना
मुश्किल हार मान जायेगा मेरा जज्बा नही
हौसला इतना है कि दिमाग मे बस यही रहता है करना है
तो बस UPSC

दिन रात पढ़कर जो दुख सहते है,
आँखो मे हमेशा सपने रहते है,
कई बार तो लोग इन्हे पागल भी कहते है,
लेकिन लोग एक दिन U. P. S. C
क्रैक करते है।

चलता रहूँगा पथ पर
चलने में माहिर बन जाऊंगा..
या तो मंजिल मिल जायेगी
या अच्छा मुसाफिर बन जाऊंगा

दुआ है कि कामयाबी के हर शिखर पे
आपका नाम होगा,आपके हर कदम पर
दुनिया का सलाम होगा, हिम्मत से मुश्किलों
का सामना करना, हमारी दुआ है कि
वक़्त भी आपका गुलाम होगा…

छोटे थे तब मामा के घर जाने की जिद्द थी,
लेकिन अब तो LBSNAA जाने की जिद्द है।

सबसे बेहतर रंग की तलाश थी
महफिल मे हमने
खाकी बता के समा बांध दिया।

अगर आपकी किस्मत लिख सकते हम,
तो हर खुशी आपके हिस्से में लिख देते हम,
जो मोड़ आपको आपकी मन्ज़िल दिलाये,
उस रुख को आपकी तरफ मोड़ देते हम।

नही पूछेगा कल तेरी खेरीयत कोई भी
सब तेरी औकात पर प्रश्न उठाएंगे
इसलिए आज ले ले फैसला की खुद को
ऊंचाईयों तक ले जाएँगे.

कैसा डर है जो दिन निकल गया
अभी तो पूरी रात बाकी है,
यूँ ही नहीं हिम्मत हार सकता मैं
अभी तो कामयाबी से मुलाकात बाकी है।

जो पाना चाहते हों
उसके सपने ही मत देखते रहो
उठो कर्म करो
आर सपने सच करो

UPSC Whatsapp Status

माना की तेरे लक्ष्म की दोड़ में लोग हजार है
पर पा लेगा तू लक्ष्य को
अगर तुझे तेरे सपने से प्यार हैं
हौसला बना ही लिया ऊँची उड़ान का
तो कद नापना बेकार है आसमान का.

इस वर्दी का जूनून उनसे पूछो
जो अपने परिवार से अलग होकर,
कुछ सपने लेकर दिल्ली आते है ।

जो मुस्कुरा रहा है, उसे दर्द ने पाला होगा,
जो चल रहा है उसके पाँव में ज़रूर छाला होगा,
बिना संघर्ष के चमक नहीं मिलती,
जो जल रहा है तिल-तिल, उसी दीए में उजाला होगा…

हीरा तो सभी हैं..
पर चमकता वही है
जो तराशने की
हद से गुजरता है..!

इस दुनिया में कोई खुशियों की चाह में रोता है,
कोई गमो की पनाह में रोता है,
अजीब ज़िन्दगी का सिलसिला है,
कोई भरोसे के लिए रोता है,
कोई भरोसा करके रोता है।

अरे नौकरियाँ तो बहुत है
लेकिन मैने I A S को चुना क्योकि मै जिद्दी हूँ।

जब पढ़ने मे मन न लगे तो बस इस सितारे
वाली वर्दी को देख लेना और याद करना वो
कथन – “मेरा बेटा I P S बनेगा”

U. P. S. C के I A S का कहना है
की Distraction पर इल्जाम मत लगाओ
अपने Focus को बेहतर करो

अगर आप सोते समय पैसे नहीं कमाते
हो तो आपको मरते दम तक काम
करना पड़ेगा।

कभी भी भगवान के भरोसे मत
बैठो क्या पता वह आपके भरोसे बैठे हो।

UPSC Shayari

चढेगी वर्दी लगेंगे सितारे
डुनिया देखेगी
इमारे भी नज़ारें
ये जिन्दगी है मेरे दोस्त
मुश्किल दौर तो आएगा
पर जीतेगा वहीं
जो मुश्किलों में भी मुख्कुराएगा।

21 की उम्र में जब सब अपने GF की
तलाश में व्यस्थ थे तब में एक जिम्मेदार
बैठा बनने में व्यस्थ था।

भूल के ऐशो–आराम, जो पढ़ाई मे मन लगाओगे,
एक दिन ऐसा भी आयेगा, जब IPS बन जाओगे।

UPSC बनना तेरी खुद की, खुद से जन्ग है
तेरे साथ कोई हो, या ना हो
लेकिन Book हमेशा तेरे साथ हो

क्या लाजवाब जिन्दगी है UPSC परिक्षार्थियो का यहाँ
की जीने का तो सवाल ही नही मरने के बात भी
किताबो मे दफन होगा शरीर और पन्ने होंगे कफन वहाँ भी

सिर्फ 90 दिन लगा कर म्हणत कर लो
यकीं मनो तुम बाकि लोगों से बहुत
आगे निकल जाओगे। तुम्हारा अगला
एक साल बहुत अलग होगा।

Read Also

Rahul Singh Tanwar
Rahul Singh Tanwar
राहुल सिंह तंवर पिछले 7 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। इनको SEO और ब्लॉगिंग का अच्छा अनुभव है। इन्होने एंटरटेनमेंट, जीवनी, शिक्षा, टुटोरिअल, टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन अर्निंग, ट्रेवलिंग, निबंध, करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान जैसे विविध विषयों पर कई बेहतरीन लेख लिखे हैं। इनके लेख बेहतरीन गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं।

Leave a Comment