Home > Hindi Quotes > ट्रुथ ऑफ़ लाइफ कोट्स

ट्रुथ ऑफ़ लाइफ कोट्स

Truth of Life Quotes in Hindi

Truth of Life Quotes in Hindi

न मांग कुछ जमाने से ये देकर फिर सुनाते है
किया एहसान जो एक बार वो लाख बार जताते है

जिंदगी में बेशक हर मौके का फायदा उठाओ,
मगर किसी के हालात और मजबूरी का नही।

तूफान में कश्तियां
और घमंड में हस्तियां डूब जाती है

एक बार अगर किसी इंसान पर से
भरोसा उठ जाये तो फिर वो
जहर खाये या कसम
कोई फर्क नहीं पड़ता

जिंदगी का सबसे ज़ोरदार थप्पड़
भरोसा मारता हैं।

किसी के पैरों में गिरकर प्रतिष्ठा पाने के बदले
अपने पैरों पर चलकर कुछ बनने की ठान लो

अगर ज़िंदगी में कुछ बुरा हो तो सब्र रखना ,
क्योंकी रोने के बाद हंसने का मजा ही कुछ अलग आता है।

मिली थी जिंदगी किसी
के काम आने के लिए,
पर वक्त बीत रहा है कागज
के टुकड़े कमाने के लिए

Truth of Life Quotes in Hindi
Truth of Life Quotes in Hindi

जब जल गंदा हो तो उसे हिलाते नहीं
बल्की शांत छोड़ देते है
जिससे गंदगी अपने आप निचे बैठ जाती है
इसी प्रकार जीवन में परेशानी आने पर
बेचैन होने के बजाय शांत रहकर
विचार करे हल जरूर निकलेगा

यही जज्बा रहा तो मुश्किलों का हल भी निकलेगा
जमीं बंजर हुई तो क्या वहीं से जल भी निकलेगा
ना हो मायूस ना घबरा अंधेरों से मेरे साथी
इन्हीं रातों के दामन से सुनहरा कल भी निकलेगा

ट्रुथ ऑफ़ लाइफ कोट्स इन हिंदी

अगर जिंदगी में भरोसा खुद पर हो तो ताकत बन जाती है,
और वही भरोसा दूसरो पर हो तो कमज़ोरी बन जाती है।

देर से बनो पर जरूर कुछ बनो,
क्योंकि लोग वक्त के साथ खैरियत नहीं हैसियत पूछते है..

पेड़ कभी डाली काटने से नहीं सूखता,
पेड़ हमेशा जड़ काटने से सूखता है,
उसी तरह व्यक्ति अपने कर्म से नहीं,
बल्कि अपनी सोच और गलत व्यवहार से हारता है।

ज़िन्दगी में हमेशा एक बात
ध्यान रखना; जो चीज़
कमा सकते हो उसे दूसरों से
मांगना बंद करो..

लोग समझते है मुझमे घमंड आ गया है
बदलाव आ गया है लोगो को नजर अंदाज़
करना शुरू करदिया है पर ऐसा कुछ नहीं है
बस मैंने लोगो को समझना छोड़ दिया है
लोगो के पीछे भागना छोड़ दिया है
कोई बात करे तो ठीक ना करे तो भी ठीक

कमबख्त ज़िन्दगी भी तब मेहरबान हुई
जब “वक्त” मेरे खिलाफ था

खुद को एक सोने के सिक्के जैसा बनाइये ,
जो अगर नाली में भी गिर जाए तो भी कीमत कम नहीं होती|

आजाद रहिये विचारों से लेकिन
बंधे रहिये संस्कारों से
छोटी सी जिंदगी है
हसकर जियो
क्यों की लौटकर सिर्फयादें
आती है
वक्त नहीं।

शीशे, यादें, सपने, रिश्ते कब कहाँ कैसे टूट जाए
किसी को कुछ पता नहीं।

मरने का डर जीने के डर से पैदा होता है.
जो इंसान पूरी तरह जीता है वो किसी भी वक़्त मरने के लिए तैयार रहता है

Read Also: अच्छी और सच्ची बातें

ज़िन्दगी स्टेटस हिंदी

इज्जत हमेशा इज्जतदार लोग ही करते है
जिनके पास खुद इज्जत नहीं है
वो किसी दुसरे को इज्जत क्या देंगे

जिंदगी आसान हो जाती है; जब
जीवनसाथी समझदार होने के
साथ-साथ; समझने वाला भी मिल
जाता है..

भरी हुई जेब आपको कई गलत रास्तों पर ले जा सकती है,
लेकिन खाली जेब आपको जिंदगी के कई मतलब समझाती है…

ज़िंदगी में अगर कभी बुरा दिन आये तो ,
इतना हौसला जरूर रखना की दिन बुरा है ज़िंदगी नहीं।

गुरुर में इंसान कभी नही दिखता
जैसे छत पर चढ़ जाओ तो अपना ही मकान नही दिखता

हीरे को परखना है तो अँधेरे का इंतजार करो
धूप में तो काँच के टुकड़े भी चमकने लगते हैं

जिंदगी में एक दोस्त ऐसा जरूर होना
चाहिये जो आपकी सुन सके और वो आपको
सुना सके क्योकि दोस्ती ही ऐसा रिश्ता है
जिसमे कोई दिवार नहीं होती बल्की
एक दूसरे के लिए खुला दिल होता है

चल ज़िन्दगी ! नई शुरुआत करते हैं।
जो उम्मीद औरों से की थी
वो अब खुद से करते हैं।

बहुत मुश्किल है उस शख्स को गिराना
चलना जिसे ठोकरों ने सिखाया होता है

मन वो सफ़ेद कपडा हैं जिसे जिस रंग में
डुबो दोगे उस पर वही रंग चढ़ जायेगा।

Truth Quotes in Hindi

तुम्हे रोकने के लिए हज़ारो लोग आएंगे
पर रुकने का विचार मन मे एक बार भी नही आना चाहिए

मैदान में हारा हुआ इंसान फिर से जीत सकता है
लेकिन
मन से हारा हुआ इंसान कभी नहीं जीत सकता
“मन के हारे हार है और मन के जीते जीत”

भरोसा रखना उस रब पर
जो यहां तक लाया है
आगे भी ले जायेगा

कदर किया करो उनकी
जो तुम्हारे बुरे रवैये के बाद भी
तुमसे अच्छे से बात करते है

पढ़ने वालों की कमी हो गयी है
आज इस ज़माने में
वरना मेरी ज़िन्दगी का हर पन्ना,
पूरी किताब है।

ज़िन्दगी की थकान में गम हो गए वो लफ्ज़
जिसे सुकून कहते है

जो आपकी बात सुनते समय
इधर उधर देखे उस पर कभी
विश्वास मत करो

इंसान खुद की गलती पर
अच्छा वकील बनता है
और दुसरो की गलती पर
सीधा जज बन जाता है

अच्छा इंसान बनने के लिए ;
कपड़े नहीं
सोच बदलनी पड़ती है.

चाय सी बना दी है जिंदगी मैंने
उबले जा रही है स्वाद की चाह में।।

Status for Life in Hindi

भीख और सीख
ठोकरें खा कर ही मिलती है

दोस्त को दौलत की निगाह से मत देखो ,
वफा करने वाले दोस्त अक्सर गरीब हुआ करते हैं।

जैसे हम चीज़ो को देखते है,
वैसे ही वो हमे दिखती है सोच बदलती है चीज़े नही।

कदम,कसम और कलम
हमेशा सोच समझ कर ही उठानी चाहिए

जिंदगी में कठिनाइयां आयें तो उदास ना होना
क्यूंकि कठिन रोल अच्छे एक्टर को ही दिए जाते हैं!!

परवाह करने वाले ढूंढिये
इस्तेमाल करने वाले तो
खुद आपको ढूंढ लेंगे

हम हमेशा खुश रहते है
क्योंकि हमें पता है
हमे मनाने वाला कोई नहीं है

दरवाज़ा छोटा ही रहने दो
अपने मकान का;
जो झुक के आ गया समझो
वही अपना है.

अजीब तरह से
गुजर रही है जिन्दगी..
सोचा कुछ, किया कुछ
हुआ कुछ, मिला कुछ..

किसी पेड़ के कटने का किस्सा ना होता,
अगर कुल्हाड़ी के पीछे लकड़ी का हिस्सा ना होता
उफ़ ये अपने

Life Shayari Hindi

फिक्र है सबको खुद को सही साबित करने की,
जैसे ये ज़िंदगी, ज़िंदगी नहीं, कोई इल्जाम है।

किसी की सलाह से रास्ते जरूर मिलते है
पर मंजिल तो दोस्तो खुद की मेहनत से ही हासिल होती है

अगर आप किसी का अपमान कर रहे हैं
तो वास्तव में आप अपना सम्मान खो रहे हैं

आजकल लोग समझते कम
समझाते ज्यादा है
तभी तो मामले सुलझते कम
उलझते ज्यादा है

हमेशा जोड़ने की कोशिश कीजिए
तोड़ने की नहीं
संसार में सुई बनकर रहिये कैंची बनकर नहीं
सुई २ को १ कर देती है
और
कैंची १ को २ कर देती है

जिन्दगी आपको
वो नही देगी जी तुम्हे चाहिए.
जिंदगी आपको
वो देगी जिसके तुम काबिल हो.

ज़िन्दगी में सब मिले
ये ज़रूरी नही
बस जितना मिले
उसकी कद्र किया करो..!

भरोसा तो खैर
सांसों का नहीं होता,
और लोग इंसान पर कर लेते है….

कहते हैं बुरा वक़्त सबका आता हैं,
कोई निखर जाता हैं, कोई बिखर जाता हैं।

ज़िन्दगी की असली खूबसूरती ये नही की आप कितने खुश है,
जिंदगी की असली खूबसूरती तो ये है कि दूसरे “आप “से कितने खुश हैं।

Bitter Truth of life quotes in Hindi

ये जीवन है साहब
उलझेंगे नही तो सुलझेंगे कैसे
और बिखरेंगे नही तो निखरेंगे कैसे

जब कोई काम नहीं कर रहे हो तो घडी की तरफ देखो
और जब कोई काम कर रहे हो तो घडी की तरफ मत देखो

साथ उसका दो जिसे
तुम्हारी जरुरत है
उसका नहीं जिसे
तुम्हारी क़द्र नहीं

मेरी जिन्दगी मुझे
ऐसे मोड़ पे लाकर खड़ा कर चुकी है
की मजबुरी है
जीने की और चाहत है मरने की

किसी में इतनी कमियाँ भी मत
निकालिए कि..
वो आपको अपनी जिंदगी से ही
निकाल दे..

सपने को पाने के लिए समझदार
नहीं पागल बनना पड़ता है

मीठे लोगों से मैंने मिलकर जाना,
कड़वे लोग अकसर सच्चे होते है।

एक टूटी-सी ज़िंदगी को समेटने की चाहत थी,
न खबर थी उन टुकड़ों को ही बिखेर बैठेंगे हम।

एक उम्र गुस्ताखियों के लिये भी नसीब हो,
ये ज़िंदगी तो बस अदब में ही गुजर गई।

कुछ कर गुजरने के लिए मौसम नही मन चाहिए
साधन सभी जुट जाएंगे संकल्प का धन चाहिए

Truth Of Life Quotes In Hindi

पानी की बूंद जब समुन्दर में होती है तब उसका कोई अस्तित्व नहीं होता
लेकिन जब वो बूँद पत्ते पर होती है तो मोती की तरह चमकती है
आपको भी जीवन में ऐसा मुकाम हासिल करना है जहाँ मोती की तरह चमको
क्योंकि भीड़ में पहचान दब जाती है

जो दिल में है उसे कहने की हिम्मत रखो
और जो दुसरो के दिल में है
उसे समझने की समझ रखो
रिश्ते कभी नहीं टूटेंगे

बहुत सी गलतियां हुई
ज़िन्दगी में, लेकिन जो
गलतियां लोगों को पहचानने
में हुई उसका दुःख सबसे
ज्यादा होता है।

मदद करने के लिए केवल
धन की जरुरत नहीं होती
उसके लिए एक अच्छे
मन की जरुरत होती है

कुछ लोग दुनिया के डर से अपने फैसले बदल देते है,
कुछ लोग अपने एक फैसले से पूरी दुनिया बदल देते है…

दूसरों को जानना ज्ञान है,
स्वयं को जानना आत्मज्ञान है

थोड़ी मस्ती थोड़ा सा ईमान बचा पाया हूँ,
ये क्या कम है मैं अपनी पहचान बचा पाया हूँ,
कुछ उम्मीदें, कुछ सपने, कुछ महकती यादें,
जीने का मैं इतना ही सामान बचा पाया हूँ।

ज़िन्दगी हो या व्हाट्सप्प,
देखने वाले तो सिर्फ और सिर्फ स्टेटस देखते है।

झूठी शान के परिंदे ही फड़फड़ाते है
बाज की उड़ान में कभी आवाज़ नही होती

सपने वो नहीं है जो हम नींद में देखते है,
सपने वो है जो हमको नींद नहीं आने देते।

Zindagi Status Hindi

ज़िन्दगी एक किताब है और ऐसे हजारों पन्ने हैं
जो मैंने अभी तक नहीं पढ़े हैं.

अब पहले जैसी ना रही ज़िंदगी बस सोचते सोचते गुज़र रही है,
मौज तो बचपन में थी यारों अब तो कामयाबी के फ़िकरों में निकल रही है।

वो लोग अक्सर बदल जाते है
जिन्हे हम हद से ज्यादा
वक्त और इज्जत
देने लगते है

जब सोच में
मोच आती है,
तब हर रिश्ते में
खरोच आती है।

कुछ बात तो हैं अच्छाई में हैं जो अकेले ही लड़ती हैं,
अन्धकार जितना भी गहरा हो,
आगे बढ़ती हैं,
और आखिर कार सच का सवेरा लाती हैं।

जीवन में तीन मंत्र हमेशा याद रखो
(1) आनंद में वचन मत दीजिये
(2) क्रोध में उत्तर मर दीजिये
(3) दुःख में निर्णय मत लीजिये

जैसा आप सोचते हो
वैसे हम नहीं है और
जैसे हम हैं
वैसा आप सोच भी नहीं सकते

खुद पर भरोसा करने का
हुनर सिख लो सहारे कितने भी सच्चे हो
एक दिन साथ छोड़ ही आते है

कितना भी पकड़ो फिसलता जरूर है ,
ये वक्त है साहब बदलता जरूर है।

अगर जिंदगी में सुकून चाहते हो तो
लोगों की बातों को दिल से लगाना छोड़ दो

Hindi Quotes About Life And Love

जीवन में जो लोग साथ रह कर छल करे
धोखा दे चुगली करे बातो को गलत तरीके से
किसी के सामने रखे उन का साथ
छोड़ देना बेहतर होता है

वक्त ने चुप रहना सीखा दिया
और हालात ने
सब कुछ सहना सीखा दिया

चाय और चरित्र
जब भी गिरते हैं,
दाग जरूर लगता

दुनिया की सबसे सस्ती
चीज़ है-मशवरा
एक से मांगो तो हज़ार देते
हैं और दुनिया की सबसे
महंगी चीज़ है-मदद
हज़ार से मांगो तो एक
शयरो की डायरी

गलत को गलत और सही को सही
कहने की हिम्मत रखता हूँ
तभी आज कल
मैं रिश्ते कम रखता हूँ

आजाद रहिये विचारो से
लेकिन बंधे रहिये संस्कारो से

जीवन के हर मोड पर सुनहरी यादों को रहने दो,
जुबां पर हर वक्त मुस्कराहट रहने दो,
यही अंदाज है जीने का,
ना रहो उदास और ना किसी को रहनो दो…

जिंदगी में 2 लोगो से हमेशा दूर रहेना,
(1) busy और (2) घमण्डी
क्योंकि busy अपनी मर्जी से बात करेगा,
और घमंडी अपने मतलब से याद करेगा

वक्त पर अपनी गलती ना मानना एक
और गलती करना है

जहा अपनी कदर नहीं होती
वहा जाना बंद कर दो
चाहे किसी का घर हो
या किसी का दिल

Read Also: महापुरुषों के सर्वश्रेष्ठ सुविचार

Quotes on truth of life in hindi

हमारे संस्कार
हमें झुकना सिखाते है
मगर किसी की
अकड़ के आगे नहीं

सपने देखो और उन्हें पूरा करो,
आंखों में उम्मीद के ख्वाब भरो
अपनी मंज़िल खुद तय करो,

हम अपनी ग़लतियों के लिए बहुत अच्छे वक़ील बन जाते हैं ;
और दूसरों की ग़लतियों के लिए बहुत अच्छे न्यायाधीश

सनेह में ही ताकत है समर्थ को झुकाने
की वरना सुदामा में कहा ताकत थी
श्री कृष्ण से पैर धुलवाने की

दुनिया में सब का व्यवहार
अलग होता है,
आंखें तो सबकी ही एक जैसी होती है
पर सबके देखने का
अंदाज अलग होता है.

खुद से हमेशा
प्यार करिए साहब,
चाहे आपसे
कोई प्यार करे या ना करे

लाइफ में सबसे बड़ी खुशी
उस काम को करने में है
जिसे लोग कहते है
तुम नहीं कर सकते

मनुष्य को धोखा मनुष्य नहीं देता है
बल्की वो उम्मीदे धोखा दे जाती है
जो वो दुसरो से रखता है

धैर्य रखिये …
आसान बनने से पहले सभी चीजें कठिन होती हैं.

जिंदगी ऐसी ना जियो..
कि लोग ‘फरियाद’ करे
बल्की ऐसी जियो..
कि लोग तुम्हे ‘फिर-याद’ करे

ज़िन्दगी शायरी

संसार में सबसे “ताकतवर”
व्यक्ति वोही है जो “धोखा”
खाने के बाद भी लोगों
की “भलाई” करना नहीं
छोड़ता.!!

वक्त हर वक्त को बदल देता है
सिर्फ वक्त को थोड़ा वक्त दो

खुद का माइनस- पोइन्ट
जान लेना
जिंदगी का सबसे बड़ा
+प्लस पोइन्ट है

ज़िन्दगी बहुत छोटी है इसलिये उस इंसान के साथ ज्यादा वक़्त बिताओ
जो आपको हर वक़्त ख़ुशी और प्यार देना चाहता हो।

जितना डर कोरोना से लग रहा है,
अगर उतना डर कर्म से लगने लगे
तो दुनिया अपने आप स्वर्ग बन जाएगी।

अकेले होना और
अकेले रोना इंसान को
बहुत मजबूत बना देता है

ज़िंदगी में इतनी तेजी से आगे दौड़ो कि लोगों की बुराई के धागे
आपके पैरों में ही आकर टूट जाएं।

ज़िन्दगी को कभी बेकार मत समझना
क्योंकि बन्द पड़ी घड़ी भी दिन
में दो बारी सही समय बताती है।

खुलकर उड़ने का शौक हमें भी है
जिंदगी में, पर घर की जिम्मेदारियों
ने जकड़ रखा है ..

जिन्दगी की राहों में मुस्कराते रहो हमेशा,
उदास दिलों को हमदर्द तो मिलते हैं, हमसफ़र नहीं।

Status in Hindi for Life

लोगो से डरना छोड़ दो
इज्जत ऊपरवाला देता है
लोग नहीं

अपने हक़ की लड़ाई खुद ही लड़नी पड़ती है
कभी कभी दुसरो के इंतज़ार में
बहुत देर हो जाती है ज़िंदा रहना है
तो फिर हालात से नहीं डरना चाहि

जिंदगी को क्या कोसे हम,
सपने तो साला अपनो ने कुचले है….

बड़ी खूबसूरत सी ख्वाब थी जिंदगी
किसी की नजर लगी और टुकड़ों में बट गई।।

अब ना किसी का दिल दुखायेंगे
अब ना किसी पर हक़ जताएंगे

मेहनत इतनी खामोश से करो कि
आने वाली सफलता शोर मचा दे।

इन्सान सफल तब होता है…?
जब वो दुनियां को नहीं,
बल्की खुद को बदलना शुरू
कर देता है…!!!

एक दूसरे के लिये जीने
का नाम ही जिंदगी है,
इसलिये वक़्त उन्हें दो जो
तुम्हे चाहते हो दिल से !!

इंतजार मत करो जितना तुम सोचते हो
जिंदगी उससे कहीं ज्यादा तेजी से भाग रही है।

जिंदगी में खुश रहना
चाहते हो तो सबसे….
सबसे पहले उन्हें भूल जाओ,
जो आपको भूल गए हैं।

लाइफ कोट्स हिंदी

रुकावटें तो जिंदा इंसान के लिए हैं
वरना मैयत के लिए तो सब रास्ता छोड़ देते हैं।

जिंदगी जीना आसान नहीं होता
बिना संघर्ष के कोई महान नहीं होता
जब तक न पड़े हथौड़े की चोट
पत्थर भी भगवान नहीं होता..

जहां कदर मिली वहां
दिल गया, फिर लोग
कहते हैं इंसान बदल
गया..

पूरी दुनिया
नफरतों में जल रही है.
फिर भी न जाने कैसे ठंड
लग रही है..!

दुनिया की हर चीज ठोकर
लगने से टूट जाती है।
एक कामयाबी ही है,
जो ठोकर खाकर ही मिलती है।।

जिंदगी की हर तपिश को मुस्कुरा
कर झेलिए,धूप कितनी भी तेज हो समंदर सूखा नही करते।

जिंदगी की पिच में जरा ध्यान से
खेलना। सबसे करीब खडे लोग
ही स्टम्पिंग करते हैं….

जीना है तो उस दीपक की तरह जियो जो
एक राजा के महल में उतनी ही रोशनी देता है

पराये लोग ही इस जीवन में
सम्बन्ध निभा देते है..
अपने तो एक दूसरे की
हैसियत,
नापने में लगे रहते हैं।।जितनी एक गरीब के झोपड़ी में।

जिंदगी ने एक बात तो सिखा दी…
हम किसी के लिए, हमेशा के लिए
Special नहीं रह सकते..!!

Life Quotes in Hindi

सही मायने में जिंदगी एक खेल है,
यह आप पर निर्भर है कि,आप खिलाड़ी बनना चाहते हैं या खिलौना

जिंदगी एक सर्कस में तनी हुई रस्सी है,
अगर संतुलन नही हुआ तो रस्सी से गिरना निश्चित।

बे-फिजूल की जिंदगी का
सिलसिला खत्म..
अब से जैसी दुनिया
उसी तरह के हम.

आदमी दुःख में
काम आना चाहिए
खुशी में तो हिजड़े भी
नाचने आ जाते हैं

ज़िन्दगी जब भी मुझे लगा मैंने तुझे पढ़ लिया,
लेकिन न जाने क्यों कम्बख़्त तूने एक और पन्ना खोल दिया

ज़िन्दगी में हमें ऐसे हुनर भी आज़माना चाहिए,
जहा अपनो से हो जंग तो कई बार हार भी जाना चाहिए।

इंसान
बिना मुहर्त का
पैदा होता हैं।
और बिना मुहर्त के
मर भी जाता है,
फिर सारी जिंदगी
शुभ मुहर्त के पीछे
क्यू भागता हैं.

हँसते रहा करो.. उदास रहने से
कौनसी जिंदगी की परेशानियां
सही हो जाएगी..

जिंदगी ऐसे जियो कि खुद को पसंद आ जाए,
दुनिया वालों की पसंद तो पल भर में बदलती है

मै अकेला हूं,
मै सब कुछ नहीं कर सकता,
इसका मतलब यह थोड़ी कि,
मैं कुछ भी नहीं कर सकता।

वो जो शोर मचाते है भीड़ में भीड़ ही बनकर रह जाते हैं,
वही पाते हैं जिंदिगी में सफलता
जो सख़ामोशी से अपना काम कर जाते हैं

जिंदगी में Tension मेरे पीछे
ऐसे पड़ी है,
जैसे उसका पहला प्यार मै ही हूँ

जीवन में आपको
रोकने-टोकने वाला कोई हैं,
तो उसका अहसान मानिए,
क्योंकि जिन बागों में माली नहीं होते,
वो बाग जल्दी ही उजड़
जाते हैं..!

सीढ़ियां उन्हें मुबारक हो जिन्हे छत तक जाना है,
मेरी मंजिल तो आसमान है इसलिए रास्ता मुहे खुद बनाना है।

अपनी गलतियों से सीखो दूसरों की गलतियों से सीख लो,
क्योकि समय कम है और लक्ष्य बड़ा।

एक अच्छी सूरत और ज्यादा पैसा
इंसान को बहोत ज्यादा घमण्डी
बना देता हैं..
ऊपर वाले का शुकर हैं हमारे पास
दोनों नहीं हैं…

Read Also

Rahul Singh Tanwar
Rahul Singh Tanwar
राहुल सिंह तंवर पिछले 7 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। इनको SEO और ब्लॉगिंग का अच्छा अनुभव है। इन्होने एंटरटेनमेंट, जीवनी, शिक्षा, टुटोरिअल, टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन अर्निंग, ट्रेवलिंग, निबंध, करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान जैसे विविध विषयों पर कई बेहतरीन लेख लिखे हैं। इनके लेख बेहतरीन गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं।

Related Posts

Leave a Comment